इस आर्टिकल में आप जानेंगे 15 Financial Mistakes के बारे जिसके वजह से एक इंसान कभी अमीर नही बन पाता।
दोस्तों जितना ज्यादा जरूरी है पैसे कमाना उतना ही ज्यादा जरूरी है पैसों को सही जगह लगाना, क्योंकि कई लोग पैसे तो कमा लेते हैं लेकिन वे अपने पैसों को सही जगह इस्तेमाल नहीं करते जिसके वजह से वे कभी अमीर नही बन पाते हैं तो दोस्तों अगर आप अमीर बनना चाहते हैं और चाहते हैं की आपका पैसा कभी खत्म ना हो तो आपको इन 15 Financial Mistakes से बचना होगा जो मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं।
15 Financial Mistakes in Hindi
1.लोगों को दिखाने के लिए चीजें खरीद लेना
कई लोग दूसरों को दिखाने के लिए या इंप्रेस करने के महंगी महंगी सामान खरीद लेते हैं जबकि उनको उस चीज की जरूरत भी नहीं होती, कई लोग तो ऐसे होते हैं जो पहले से अच्छा मोबाइल चला रहे होते हैं और अगर मार्केट में कोई नया फोन आ गया तो फट से उसे खरीद लेंगे या कोई नया मॉडल आ गया तो उसे ले आयेंगे, महंगी टीवी लेना, घड़ी लेना, ईयर फोन लेना, नए नए कपड़े खरीदना यानी की जो चीजें जरूरत भी नहीं होती फिर वे अपने शौक के लिए या दूसरों को दिखाने के फालतू की चीजें खरीदते रहते जिससे उनका पैसा सिर्फ कम होता और उससे कोई फायदा भी नही होता। इसीलिए दोस्तों अपना पैसा फालतू की चीजों में लगाने से अच्छा है उसे अपने पास रखिए और यदि खरीदें भी तो जरूरत की चीजें खरीदें, किसी को दिखाने के लिए या इंप्रेस करने के लिए अपने पैसे बर्बाद ना करें।
2. सेविंग अकाउंट में पैसे रखना
ज्यादातर लोग अपने पैसों को सेविंग बैंक अकाउंट में रखना ही पसंद करते हैं क्योंकि बैंक में यह पैसा सुरक्षित रहता है लेकिन दोस्तों अपना पूरा पैसा सेविंग बैंक अकाउंट में रखना सबसे बड़ी बेहकूफी है क्योंकि सेविंग अकाउंट का पैसा कभी बढ़ता नही है, साल भर में मुश्किल से 2-3% ही बढ़ता है इसलिए अगर आप अपना पूरा पैसा सेविंग अकाउंट में रखेंगे तो आपका पैसा कभी बढ़ेगा नही और आप कभी अमीर नही बन पाएंगे। दोस्तों मै ये नही कह रहा हूं की सेविंग अकाउंट में बिल्कुल भी पैसे मत रखिए, यहां पर मेरा कहने का मतलब ये है की सिर्फ अपने सेफ्टी के हिसाब से सेविंग अकाउंट में पैसे रखिए मान लीजिए कभी अचानक तबियत खराब हो गई या कुछ अन्य कामों के लिए अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए बस उतने के लिए पैसे बचा के रखिए बाकी अपने पैसों को स्टॉक में इन्वेस्ट करें या फिर किसी और काम में लगाएं जहां से आपको अच्छा रिटर्न मिल सके।
3. Fixed Deposit या Recurring Deposit में पैसे रखना
दूसरी गलती ज्यादातर लोग ये करते हैं की वे अपने कमाई का कुछ हिस्सा या पूरा पैसा Fixed Deposit में रखते हैं क्योंकि उनको लगता है की फिक्स डिपोजिट में पैसा सुरक्षित तो रहता ही है और साथ में इंटरेस्ट भी अच्छा मिलता है, लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है जो रेट आपको फिक्स डिपोजिट में मिलता है उससे ज्यादा तो भारत का Inflation Rate है। फिक्स डिपोजिट में आपको मुश्किल से 5-6% का रिटर्न मिलता है वहीं भारत की महंगाई दर की बात करें तो यह 2022 में 7.41% है। यानि की जो रिटर्न आपको फिक्स डिपोजिट से मिलता है उससे ज्यादा तो महंगाई बढ़ चुकी होती है यानी की वह आपका प्रॉफिट रिटर्न घाटे में गया, इसलिए आप ये गलती करने से बचें और अपने पैसों को अच्छे जगह लगाएं जो आपको अच्छी रिटर्न दे सके।
4. Sharemarket में Investment ना करना
दोस्तों Sharemarket में इन्वेस्ट ना करने से आपका कितना नुकसान हो रहा है आप सोच भी नही सकते, मान लीजिए आज आपके दस लाख रुपए है और आपने उसे सेफ करके रखा हुआ है तो क्या वह बढ़ने वाला है? नही, लेकिन वहीं अगर आप उसे Sharemarket में इन्वेस्ट करते हैं तो आपका 10 लाख रुपए करोड़ों में बदल सकता है, पर इसके लिए आपको पहले Sharemarket के बारे में सीखना होगा एक सही स्टॉक में इन्वेस्ट करें जिससे नुकसान ना हो। दोस्तों यहां पर एक चीज का ध्यान देना बहुत जरूरी अपना पूरा पैसा Sharemarket में ना लगाएं बस अपने पूरे कमाई का 30% हिस्सा ही लगाएं बाकी 20% को सेफ करके रखें और बाकी 50% को अन्य कामों में इन्वेस्ट करें जहां से फायदा हो।
5. सही समय पर इन्वेस्ट ना करना
दोस्तों पैसों को सही जगह इन्वेस्ट करना तो जरूरी है ही लेकिन उतना ही जरूरी है उसे सही समय पर इन्वेस्ट करना, क्योंकि अगर आप समय पर इन्वेस्ट नही करेंगे तो इन्वेस्ट करने का कोई फायदा नही होगा, मान लीजिए स्टॉक मार्केट में एक अच्छी कंपनी का शेयर है जो की अभी 10 रुपए में मिल रही है लेकिन आपने सोचा की अगले महीने से उसमे इन्वेस्ट करूंगा लेकिन अगले महीना आते तक उस शेयर का दाम 15 रुपए हो गया तब तो अब उसे आपको ज्यादा दाम में खरीदना पड़ेगा, लेकिन वहीं अगर आपने उसे पहले ही खरीद लिया होता तो आपको वह कम दाम में मिल गया होता और 50% का प्रॉफिट भी हो गया होता। इसलिए दोस्तों सही समय पर अपने पैसों का इन्वेस्ट करें ना सिर्फ Sharemarket बल्कि कोई भी जगह हो अगर आप सही समय पर अपने पैसों को इन्वेस्ट करना सीख जाएंगे तो इससे आप अच्छा रिटर्न कमा पाएंगे।
6. Discount के चलते सामान खरीदना
डिस्वाउंट में कुछ लोग फालतू के सामान खरीद लेते हैं सिर्फ इसलिए क्योंकि वह प्रोडक्ट उन्हे सस्ता मिल रहा होता है लेकिन दोस्तों इसमें आपका ही नुकसान होता है क्योंकि डिस्काउंट में अक्सर आप वही चीजें खरीदते हैं जिसका आपको जरूरत भी नहीं होता। कंपनी या दुकान वाले अपने प्रोडक्ट पर डिस्काउंट देते ही इसीलिए हैं ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा सेल कर पाएं और इसी के जाल में आप फंस जाते हैं और आपको लगता है की ठीक ही तो है सस्ता मिल रहा है इसे खरीद ही लिया जाए, जबकि उस समय उस प्रोडक्ट की आपको जरूरत भी नहीं रहता है और आप बेवजह डिस्काउंट के चक्कर में उसे खरीद लेते हैं, इसलिए दोस्तों आप इस चीज से बच के रहें चाहे कोई भी सामान हो अगर वह आपके काम का नही है तो उसे बेवजह ना खरीदें और अपना पैसा बचाकर रखें।
7. Credit Card का सही इस्तेमाल ना करना
दोस्तों आपको भी पता है की क्रेडिट कार्ड फ्री का पैसा जैसा लगता है क्योंकि अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपके अकाउंट में पैसे नही भी रहते तो भी आप शॉपिंग कर सकते हैं या अपनी जरूरत की चीजें ले सकते हैं और इसी के वजह से कई लोग इसको गलत तरीके से इस्तेमाल करने लगते हैं और क्रेडिट कार्ड से पैसों का बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर लेते हैं जबकि देना तो उन्ही को है और जब बैंक में पैसा आता है तो क्रेडिट कार्ड का बिल कटने लगता है। इसलिए दोस्तों क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तभी करें जब आपकी जरूरत हो ऐसा नही की कुछ भी खरीदने लग जाओ क्योंकि फिर पैसा तो आपको ही देना पड़ेगा इसलिए क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करना सीखें, आपको पता होगा की क्रेडिट कार्ड का बिल 40 से 45 दिन में आता है इसलिए इस दौरान आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालकर कम समय के लिए किसी अच्छे जगह इन्वेस्ट कर सकते हैं और जब उससे रिटर्न मिलेगा तो उससे आपको फायदा भी हो जाएगा और आप उसी से बिल भी दे सकते हैं इस तरह से आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा रहेगा और रिवार्ड पॉइंट भी मिलेगा। कहने का मतलब है की क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल फालतू के खर्चों के लिए ना करें बल्कि उन्ही पैसों को इन्वेस्ट करके उसी से प्रॉफिट कमाएं।
8. Financial Plan ना बनाना
अगर आपके पास कोई फाइनेंशियल प्लान नही होगा तो पैसा कब आएगा और कब जाएगा आपको पता भी नही चलेगा, आप एक तरफ से कमाते जाएंगे और एक तरफ से पैसा खर्च होता जाएगा इसलिए दोस्तों आप चाहे पैसे कमाते हों या ना कमाते हों पहले से ही अपना फाइनेंशियल प्लान बना के रखें ताकि जब आपके पास पैसा रहे तो उसे सही से इस्तेमाल कर सकें और आपको कोई नुकसान ना हो।
9. शादियों में बहुत ज्यादा पैसा खर्च करना
ज्यादातर लोग दूसरों को दिखाने के लिए या अपनी वाह वाही के लिए बड़ी धूम धाम से शादी करते हैं और खूब पैसा बहाते हैं ताकि लोग उनकी तारीफ करें और उनके बारे में अच्छा बोलें लेकिन फिर भी लोग कमियां निकालते ही है की उनकी शादी में खाना अच्छा नही बना था, ये नही हुआ था वो नही हुआ था और ना जाने क्या क्या कमियां निकालते रहते हैं, दोस्तों आप चाहें कितना भी पैसा खर्च कर लें लोग तो बोलेंगे ही इसलिए अच्छा है की फालतू के पैसा बहाने से नॉर्मल शादी करें, लोगों को खुश करने के लिए फालतू में पैसे ना उड़ाएं, बल्कि जो पैसा बचेगा उसे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए इस्तेमाल करें और अपनी जिंदगी खुशहाल जिएं।
10. Assets ना बनाना
दोस्तों Assets वो होता है जो आपको पैसे बनाकर दे और Liability वो होता है जिसमे आपके पैसे खर्च होते हैं कई लोगों को लगता है की घर या कार Assets है लेकिन दोस्तों ये एक Liability है क्योंकि घर हो या कार इनमे आपके पैसे लगते हैं ना की इनसे आपको कमाई होता है मान लीजिए आपने लोन लेकर घर खरीद लिया या कार खरीद लिया तो उसका EMI भी तो आपको ही देना पड़ेगा या घर की पेंटिंग या मरम्मत के लिए भी तो पैसे लगते रहते हैं, हां अगर आप घर रेंट पर दे रहें हैं या कार रेंट पर दे रहें हैं तो यह आपके लिए Assets हैं क्योंकि इससे आपको हर महीने किराए के रूप में पैसे मिलते रहते हैं। इसलिए दोस्तों आपको अपना ज्यादातर पैसा एसेट्स में लगाना चाहिए जिससे आपको जिंदगी भर कमाई होता रहे ना की लायबलिटी पर जिसमे आपका पैसा खर्च हो।
11. सस्ती चीजों में पैसा ना लगाएं
दोस्तों सस्ती चीजें और क्वालिटी चीजों में फर्क होता है और यह जरूरी नहीं की हर सस्ती चीज अच्छी हो, मान लीजिए आप मार्केट गए और वहां पर कोई ऐसी चीज खा ली जो सस्ते में मिल रहा था लेकिन वह खाना आपको नुकसान भी कर सकता है जिसके वजह से आपको अपने इलाज के लिए और पैसे लगाने पड़ सकते हैं यानी आपने सस्ते चीज के वजह से और पैसा बरबाद कर लिया, इसलिए दोस्तों सस्ती चीजें देखकर उसपर पैसा ना लगाएं उसकी क्वालिटी के बारे में भी जान लें ताकि उससे कोई नुकसान ना हो और आपका पैसा बरबाद ना जाए।
12. पैसों के बारे में फैमिली के साथ Discuss ना करना
दोस्तों हाल ही में मैने एक किताब पढ़ी Rich Dad Poor Dad जो की दुनिया की बेस्ट सेलिंग किताब है इसमें बताया गया है की फैमिली को एक साथ में खाना खाना चाहिए और खाते समय सब लोग मिलकर पैसों के बारे में जरूर बात करें इससे बच्चे भी सीखते हैं की पैसे कैसे कमाया जाता है और उसे मैनेज कैसे किया जाता है जिससे उनको भी फाइनेंस की समझ होने लगती है, लेकिन ज्यादातर लोग अपने बच्चों के साथ या फैमिली के साथ में पैसों से संबंधित बातचीत नही करते जिसके वजह से बच्चे में भी पैसों के प्रति जागरूकता नही हो पाती और वे मनमानी पैसे खर्च करने लगते हैं, इसलिए दोस्तों आप इस चीज का ध्यान रखें, अपने फैमिली के साथ में खाना खाएं और साथ में पैसों के बारे में भी डिस्कस करें क्योंकि इससे बच्चों पर भी असर पड़ता है और वे पैसों को सही से इस्तेमाल करना सीख जाते हैं।
13. पैसा बचने के बाद इन्वेस्ट करना
कई लोग यह करते हैं की जब उनको सैलरी आती है या उनके पास पैसा रहता है तो पहले वे अन्य कामों में पैसा लगाएंगे या शॉपिंग में उड़ा देंगे उसके बाद जो पैसा बच जाएगा उसे इन्वेस्ट करेंगे और कई बार तो पहले ही पूरे पैसे खर्च हो जाते हैं जिससे वे इन्वेस्ट भी नही कर पाते, इसलिए दोस्तों अपने कमाई का एक फिक्स हिस्सा इन्वेस्ट के लिए पहले ही अलग कर दें और उसे इन्वेस्ट करें फिर उसके बाद जो बच जाएगा उसे खर्च करें।
14. सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करना
दोस्तों सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना गलत नही है लेकिन अगर आप इसका फायदा नही उठा रहें हैं तो यह आपके लिए नुकसान दायक है, यदि सोशल मीडिया से आपको कुछ फायदा ही नही हो रहा फिर भी आप उसमे दिनभर लगे रहते हैं तो इससे आपका टाइम भी बर्बाद होता और यह आपको फाइनेंशियल भी कमजोर करती है, इसलिए दोस्तों अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहें हैं तो उसका फायदा उठाना सीखिए और इससे पैसे कमाइए क्योंकि फालतू में इसमें टाइम देना आपके लिए कोई फायदेमंद नही होता।
15. Medical Insurance ना कराना
दोस्तों बीमारी एक ऐसी चीज है जो आपकी पूरी जिंदगी की कमाई एक बार में खत्म कर सकती है, इसलिए अपनी मेडिकल इंश्योरेंस करा के रखें क्योंकि क्या पता कल क्या हो जाए या कौनसी नई बीमारी आ जाए आपने हाल ही में देखा होगा Covid-19 महामारी ने लोगों का क्या हाल किया, और आगे पता नही कौनसी महामारी आ जाए लेकिन अगर आप मेडिकल इंश्योरेंस करा के नही रखेंगे तो आपकी पूरी कमाई अपने इलाज में लग सकती है इसलिए दोस्तों अपना मेडिकल इंश्योरेंस कराना ना भूलें।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना 15 Financial Mistakes in Hindi के बारे में, दोस्तों अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो ये 15 गलतियां कभी ना करें और अपने पैसों को सही जगह पर इस्तेमाल करें।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी इन 15 Financial Mistakes in Hindi के बारे में जान सकें।