Common Objections in Direct Selling Asort
Direct selling bussines में अधिकांश लोगों का ये सवाल रहता कि ‘अगर मुझसे नहीं हो पाया तो’ इस तरह के objections को handle करने के लिए आपको कुछ इस तरह से prospect से बात करनी है।
Common Objections in Direct Selling Asort
Prospect :- सर आपका bussines plan तो बहुत अच्छा है लेकिन अगर मुझसे ये नही हो पाया तो ?
( यहां आपको किसी भी bussines का example देना है )
You :- सर आप मुझे एक बात बताइए मान लीजिए मैं अभी एक shop खोलना चाहता हूं और सोंचु कि मुझे Shop खोलने से पहले ही मेरे customer आने लगे तो क्या ऐसा हो सकता है।
Prospect :- नही ऐसा तो नहीं हो सकता है।
You :- same यहां भी है bussines को करने के लिए पहले bussines को start करना पड़ेगा आपको पता है bussines में कोई fix payment नही होती है यंहा आप कम भी कमा सकते और unlimited भी कमा सकते हैं ये आपके ऊपर depend करता है। लेकिन job में आपको एक सीमित मात्रा में पैसे मिलते हैं चाहे आप कितना भी मेहनत क्यों न करें।
या फिर आपको कोई doubt है कि मेरे सेल करने पर भी पैसे मिलेंगे या नहीं
सर मैं आपको बता दूं कि हमारी कंपनी पिछले दस सालों से चल रही है और वहां जो वर्क करते हैं उनको पैसे मिलते होंगे तभी तो कर रहे हैं। बिना पैसों के कोई क्यों करेगा।
आप manpower बनाएंगे आपकी टीम से सेल होगी पैसा मिलेगा आपको इसमें सिर्फ एक बार काम करना है जब आपकी टीम बढ़ जाएगी कुछ अच्छे लोग आ जाएंगे उसके बाद उनको सिर्फ Guide करना आपको काम करने की जरूरत नहीं आप काम नहीं भी करेंगे तो भी आपको passive income आते रहेंगे। सिर्फ starting में मेहनत करनी है आपको patience रखना होगा।
हालांकि ये कहने में आसान होती है, लेकिन आप ही बताइए ऐसा कोनसा bussines है जिसमें starting में मेहनत नहीं लगती। यहां भी आपको starting में बस मेहनत करनी है फिर आप काम नहीं भी करेंगे तो भी पैसे आते रहेंगे।