Approval होने के बाद अधिकतर prospects की समस्या होती है पैसों को लेकर या कई prospects जानबूझकर पैसा नहीं लगाना चाहते जिसके वजह से कई बार rejection लग जाता है, तो कैसे उनको समझाना है यहां हम सीखेंगे।
Don’t Have Money Common Objection in Direct Selling
Prospect :- सर बिजनेस तो मुझे बहुत अच्छा लगा और मैं इस बिजनेस को करना चाहता हूं, लेकिन मेरे पास अभी पैसे नही है।
(यहां पर आपको उनका age पूंछना है)
You :- सर आपकी अभी age कितनी होगी
Prospect :- 25, 30, 35 इत्यादि
(यहां आपको prospect की पैसों के समस्या के बारे में बताना है)
You :- सर अभी आपका age 25+ हो रही है और आप अभी 25000 rs का अरेंज नहीं कर पा रहे जो कि अभी आपके लिए बहुत बड़ी प्रोब्लम है तो आप मुझे ये बताइए इस बिजनेस को छोड़कर यहां से जाने के बाद बाहर आप अभी ऐसा कोनसा काम करेंगे जिससे आपको अगले 3 से 6 महीनों में आपको 25000 rs की समस्या न हो।
(यहां पर prospect जो भी अपना बात रखेगा)
Prospect :- सर अभी तो confirm नही है पर हो सकता है कहीं job के लिए try करुं interview बगैरा दूंगा।
( यहां पर आपको बेरोजगारी के बारे में बताना है )
You :- सर आपको पता ही है हमारे देश में इस समय इतनी बेरोजगारी है किसी को इतनी जल्दी job नही मिलती मै ये नही कहता आपको नही मिलेगी हो सकता है आपको मिल भी जाए पर क्या आपको लगता है यहां से जाने के बाद आपको confirm job मिलने वाली है।
Prospect :- सर confirm तो नही है।
( यहां पर आपको अपने या अपने सीनियर की कोई भी एक achivement की वैल्यू दिखाना है )
You :- सर मान लीजिए यदि आपको एक शानदार 50 लाख का घर आपको सिर्फ 20000 rs में दिया जाए तो आप उसके लिए पैसे अरेंज कर लेंगे।
Prospect :- हां क्यों नहीं अगर कोई 50 लाख का घर 20000 में मिलेगा तो कहीं से भी अरेंज कर सकता हूं।
( यहां prospect की 25000 rs की capacity का पता चलेगा )
You :- इसका मतलब आप पैसे अरेंज कर सकते हैं लेकिन आप इस बिजनेस में नहीं लगा सकते या अभी भी आपको कोई doubts है कि इस बिजनेस में पैसे आते हैं या नहीं
Prospect :- Yes/No
You :- सर पैसे काम करने से आते हैं यहां भी आपको starting में काम करनी पड़ेगी आप काम करेंगे तो पैसे जरुर आएंगे।
( यंहा आपको GP और endless की वैल्यू दिखाना है )
इस तरह से बात करने से आप prospect को mony collection करवा सकते हैं।
Sir prospect bolta hai ki paise nhi hai to kya batana chahiye
Paisa invest karna padega kya ase bolte hai log