नेटवर्क मार्केटिंग में जब आपका प्रॉस्पेक्ट बोले मेरे पास ज्वाइन करने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप उसे इस तरह मनाएं

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में जब आप किसी प्रॉस्पेक्ट को अपना बिजनेस प्लान दिखाते हैं तो ज्यादातर प्रॉस्पेक्ट की की समस्या होती है पैसों को लेकर या क‌ई प्रॉस्पेक्ट जानबूझकर पैसा नहीं लगाना चाहते जिसके वजह से क‌ई बार रिजेक्शन लग जाता है, तो इस ऑब्जेक्शन को कैसे हैंडल करना है आइए जानते हैं।

ज्वाइन करने के लिए मेरे पास पैसे नहीं है – Network Marketing Objection Handling

Prospect :- सर बिजनेस तो मुझे बहुत अच्छा लगा और मैं इस बिजनेस को करना चाहता हूं, लेकिन मेरे पास अभी पैसे नही है।

(यहां पर आपको उनका age पूंछना है)

You :- सर आपकी अभी Age कितनी होगी

Prospect :- 25, 30, 35 इत्यादि

(यहां आपको prospect की पैसों के समस्या के बारे में बताना है)

You :- सर अभी आपका Age 25+ हो रहा है और आप अभी 20,000 रुपए का अरेंज नहीं कर पा रहे जो कि अभी आपके लिए बहुत बड़ी प्रोब्लम है तो‌ आप मुझे ये बताइए इस बिजनेस को छोड़कर यहां से जाने के बाद बाहर आप अभी ऐसा कोनसा काम करेंगे जिससे आपको अगले 3 से 6 महीनों में आपको 20,000 rs की समस्या न हो।

(यहां पर prospect जो भी अपना बात रखेगा)

Prospect :- सर अभी तो confirm नही है पर हो सकता है कहीं job के लिए try करुं interview बगैरा दूंगा।

( यहां पर आपको बेरोजगारी के बारे में बताना है )

You :- सर आपको पता ही है हमारे देश में इस समय इतनी बेरोजगारी है किसी को‌ इतनी जल्दी job नही मिलती मै ये नही कहता आपको नही मिलेगी हो सकता है आपको मिल भी जाए पर क्या आपको लगता है यहां से जाने के बाद आपको confirm job मिलने वाली है।

Prospect :- सर confirm तो नही है।

( यहां पर आपको अपने या अपने सीनियर की कोई भी एक achivement की वैल्यू दिखाना है )

You :- सर मान लीजिए यदि आपको एक शानदार 50 लाख का घर आपको सिर्फ 20,000 rs में दिया जाए तो आप उसके लिए पैसे अरेंज कर लेंगे।

Prospect :- हां क्यों नहीं अगर कोई 50 लाख का घर 20,000 रुपए में मिलेगा तो कहीं से भी अरेंज कर सकता हूं।

( यहां prospect की 20,000 rs की capacity का पता चलेगा )

You :- इसका मतलब आप पैसे अरेंज कर सकते हैं लेकिन आप इस बिजनेस में नहीं लगा सकते या अभी भी आपको कोई doubts है कि इस बिजनेस में पैसे आते हैं या नहीं

Prospect :- Yes/No

You :- सर पैसे काम करने से आते हैं यहां भी आपको starting में काम करनी पड़ेगी आप काम करेंगे तो‌ पैसे जरुर आएंगे।

( यंहा आपको अपने कंपनी की Generation Income और Level Income की वैल्यू दिखाना है )

इस तरह से बात करने से आप प्रॉस्पेक्ट को Mony Collection करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – नेटवर्क मार्केटिंग के सभी सवालों का जवाब