3P In Direct Selling Company

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं 3P Kya Hota Hai या सर्च कर रहें हैं 3P in Direct Selling Company तो यह आर्टिकल आपके लिए है, आज इस आर्टिकल में मैं 3P Kya Hai के बारे में विस्तार से बताऊंगा तो दोस्तों अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

3P in network marketing company

3P in Direct Selling Company

दोस्तों 3P Ka Full Form – Profile, Product, Plan होता, यानी की यदि आपको किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे में जानना हो या उसमे ज्वाइन करना हो तो उस कंपनी के 3P के बारे में अच्छे से जान लें की उस कंपनी का 3P Kya Hai तभी उसमे ज्वाइन करें, 3P में आपको इन तीन चीजों को चेक करना है।

Profile

Product

Plan

1. Profile :- आपको कंपनी की प्रोफाइल के बारे में पूरा पता हो चाहिए जैसे

Leagality – यदि आपको कोई पर्सन अपने बिजनेस का प्लान दिखाने आता है तो हो सकता है वो कोई नया ज्वॉइन पर्सन हो या जिसको कंपनी की पूरी जानकारी न हो या हो सकता है कोई बड़ा लीडर हो जिसके पास आपको बातों से प्रभावित करने की छमता हो लेकिन किसी भी कंडीशन में आपको प्रभावित नही होना है पहले ये देखें की कंपनी कितने सालों से बिजनेस में है IDSA (Indian direct selling association) ya MCA (ministry of corporate affair) से मान्यता प्राप्त है या नही कंपनी सरकार को tax pay करती है या नही कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस कहा है और कैसा है आपको पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए।

Principle –  principle यानि कंपनी का सिद्धांत क्या है क्या वास्तव में ये कंपनी लोगो के आर्थिक उन्नति के लिए काम कर रही है या नही उस कंपनी की कल्चर कैसा है ये बात उस कंपनी के लीडर को देखकर पता चला जाएगा कंपनी के पास एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम या लोग है या नही या कंपनी को सिर्फ कुछ लोग ही चला रहे हैं आपको इन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

Education – बिना एजुकेशन के डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में आगे नही बढ़ा जा सकता अगर आपको अपने बिजनेस में ग्रोथ करना है तो एजुकेशन बहुत जरुरी है अगर आप किसी कंपनी में ज्वॉइन होना चाहते है तो आपको देखना होगा कि वहा का एजुकेशन सिस्टम कैसा है वहा सेल्स की ट्रेनिंग होती है या नही उस कंपनी में सिर्फ बेचना ही न सिखाया जाता हो बल्कि अपने पर्सनल स्किल डेवलपमेंट में और मेंटल डेवलपमेंट के बारे में भी ट्रेनिंग दिया जाना चाहिए।

Growth आप किसी कंपनी में जा रहे है वहा ग्रोथ हो रही या नही ये कंपनी कहा शुरू हुई थी और आज किस मुकाप पर है उस कंपनी में ज्वॉइन होने वाले लोग तरक्की कर रहे हैं या नही ये सब चीजें को भी आपको देखना होगा।

2. Product :- Direct Selling Business की सबसे खास बात यह है कि यहां कोई लागत नही लगती बल्कि अपने जरुरत के हिसाब से एक शॉपिंग करनी पड़ती है आपको ज्वाइनिंग से पहले इन बातों का ध्यान देना चाहिए कि आप जिस कंपनी के साथ जुड़ने जा रहे हैं उस उनके पास प्रोडक्ट क्या क्या है कुछ कंपनी हैं जो प्रोडक्ट के नाम पर खाली सपने बेंचते हैं

Things वस्तुएं न कि सेवाएं गारमेंट्स, एक्सेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एप्लायंस इत्यादि ऐसे सामान जिनको तुरंत खरीदा जा सके उनको प्रोडक्ट कहते हैं। Insurence, education flat का नक्सा या अपने पैसों को दुगना, तिगुना करने का आश्वासन ये सब सेवाएं या सर्विस कहलाती है क्योंकि इसका लाभ मिलने में आपको समय लगेगा और यदि आप किसी कारण छोड़ देते है तो उसका सारा प्रॉफिट कंपनी रखा लेगी।

Usefullness – आप रजिस्ट्रेशन के लिए जो प्रोडक्ट खरीद रहे हैं वो उपयोगी भी है या नही कुछ कंपनियों के पास सेलेक्टिव प्रोडक्ट होते है अगर प्रोडक्ट रेंज अच्छी हो तो सभी के लिए काम करना आसान हो जाता है।

Quality – कंपनी की प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी है लोग कहते है की डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की प्रोडक्ट्स महंगे होते हैं जो कि आधा सच है प्रॉडक्ट की प्राइस उनकी क्वालिटी पे डिपेंड करती है example – जैसे किसी दुकान में चावल की प्राइस 50 rs किलो भी मिल जाएंगे और 200 rs भी बस हमे ये देखना है कि 200 rs बोल के 20 rs वाली चावल न बेच दिया जाय इसके लिए इस कंपनी के प्रोडक्ट के रिव्यू देखे लें।

Re sell – वह कंपनी जो प्रोडक्ट बना रही है उसका सामान दुबारा बेचने योग्य है या नही क्योंकि अगर आपके प्रोडक्ट अच्छे होंगे और आपके एसोसिएट को पसंद आएंगे तो आप उन्हें दुबारा बेंच सकते हैं जिससे वह उसे उसे भी करेगा और उसका प्रचार भी करेगा।

3. Plan :- 3P में तीसरा P है प्लान यानी कंपनी का प्लान क्या है

Concept (विचारधारा) –  इस बात का ध्यान रखे कि वह कंपनी एक अच्छे जेनरेशन प्लान के साथ काम कर रही है या नही ऐसा न हो कि आपका फायदा एक लेवल पे जाके खतम हो जाए उस कंपनी में टीमवर्क की क्या अहमियत है इन सब बातो को भी आपको ध्यान में रखना होगा।

Payout –  कंपनी काम के हिसाब से पैसे देती है या नही team income, repurchase income, bonus income दिया जाता है या नही आपके काम का मेहनताना तुरंत मिल रहा है या नही कंपनी में अच्छी परफॉर्मेंस पे reword है या नही।

तो ये कुछ बाते हैं जो नई कंपनी ज्वाइन करने से पहले जान लेनी चाहिए तो सवाल ये आता है कि देखे कहा तो ये सब चीजें आजकल social media या youtube आदि पर आसानी से मिल जाते है या जो आदमी आपको प्लान दिखाने आता है उससे आप बेझिझक 3P के बारे में पूंछ सकते हैं ज्वाइन करना या नही करना आपकी मर्जी है जो यक्ति आपको प्लान दिखाने आता है और अगर वो किसी genuine mlm कंपनी के लिए काम करता है तो वो खुद ही ये सारी चीजें बता देगा और अगर वो अपनी बातों से ही बहलाने की कोशिश कर रहा है तो समझ लेना कि कोई scam या schem वाली कंपनी है। तो यदि आप किसी कंपनी को ज्वॉइन करना चाहते है तो सबसे पहले उस कंपनी की पूरी डिटेल्स जन लें तभी ज्वाइन करें। एक और important चीज आजकल हर यक्ति youtube और सोशल मीडिया पर अपनी बात रख सकता है। इसलिए इन माध्यमों पर पूरी सही, पूरी गलत या आधी सही आधी गलत हर तरह की जानकारी उपलब्ध है तो आप एक दो बार देखकर फैसला न लें बल्कि इस तरह से research करे जैसे आप कोई मोबाइल खरीदने के लिए online research करते हैं जल्दी से जल्दी 3P की पूरी जानकारी लें और यदि वह genuine कंपनी है तो तुरंत ज्वाइन करें। क्योंकि ये इंडस्ट्री आपका भाग्य बदल सकती है साथ ही किसी भी कंपनी के नए associate को भी ये बात ध्यान रखना चाहिए कि आप अपनी कंपनी की प्रोफाइल, प्रोडक्ट और प्लानिंग की पूरी रखें और अपने प्रॉस्पेक्ट या नए पर्सन को पूरी जानकारी देकर ही ज्वाइन करवाए।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना 3P Kya Hota Hai के बारे में, इसमें मैने आपको 3P in Direct Selling Company के बारे में विस्तार से बताया, अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की 3P Kya Hai दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें ताकि अन्य लोग भी 3P Kya Hota Hai के बारे में जान सकें।

नेटवर्क मार्केटिंग तथा डायरेक्ट सेलिंग से जुड़ी ऐसी ही आर्टिकल पढ़ने के लिए विजिट करें हमारे वेबसाइट www.asortpro.tech पर।

इसे भी पढ़ें 
 
 

Leave a Comment