4 Bidden Rules in Network Marketing Business

4 Bidden Rules in direct selling business
इस आर्टिकल में आप जानेंगे 4 Bidden Rules in Network Marketing Business के बारे में।


1. No stop learning :- no stop learning का मतलब होता है कि आप कभी भी सीखना बंद न करें ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जो direct selling में new होते हैं उनको लगता है हमे सब पता है वो खुद को ओवर स्मार्ट समझते हैं उनको कुछ भी सिखाओ उनको लगता है उनको लगता है कि मुझे सब पता है और वो learning करना छोड़ देते हैं जबकि direct selling के अंदर आपको हर रोज कुछ नया सीखना पड़ता है जबतक आप कुछ नया नहीं सीखते तब तक आपका बिजनेस upgrade नही होता कहने का मतलब यही है कि अगर सीखना बंद तो जीतना बंद अगर आपको इस बिजनेस में बने रहना है तो आपको हमेशा सीखते रहना होगा कभी भी आपको learning नही छोड़नी है।
2. No Money lending :- no money lending का मतलब है कि आपको कभी भी किसी के साथ पैसों का लेनदेन नही करना हैं क्योंकि direct selling बिजनेस में बहुत सारे ऐसे पर्सन आते हैं जिनको हम जानते नही और उनसे दो चार दिन दोस्ती करने के बाद उनसे उधारी करना शुरु कर देते हैं जब लेनदेन शुरु कर देते हैं तो कहीं न कही हम उनसे ज्यादा पैसों का लेनदेन करने लगते हैं और एक दिन ऐसा आता है कि वो पर्सन इस बिजनेस को छोड़कर चला जाता है और हमारे पैसे फंस जाते हैं तो कभी भी आप किसी के साथ पैसों का लेनदेन न करे। यहां तक कि अपने डाउनलाइन को भी ज्यादा पैसे न दे अगर आप उनको पैसे देने लग जाएंगे तो वो आप पर पूरी तरह से निर्भर हो जाएंगे और अपने काम पे अच्छे से फोकस नही करेंगे।
Direct Selling E-books
3. No team deating :- आप कभी भी अपने टीम का deating न करें ये कब होता है जब किसी पर्सन का बिजनेस ज्यादा चलने लगता है वो जल्दी ग्रोथ कर लेते हैं तो उनका t-up होने लगता है वो हवा में उड़ने लग जाते हैं कि मेरे जैसा यहां कोई भी नही तो वो टीम deating करना शुरु कर देते हैं और उनका फोकस हट जाता है और जब उनका फोकस हटता है तो जितनी उनकी टीम होती है वो सब धीरे धीरे टीम deating करने लग जाते हैं और जब पूरी टीम ही deating करने लग जाते हैं तो बिजनेस धीरे धीरे low होने लगता है इसलिए कभी भी team deating न करें।
4. No cool team :- अगर आपने ऊपर तीन rules को फॉलो कर लिया तो कभी भी आपका टीम cool नही होने वाला है, आपके टीम में हमेशा हाइपरनेस होना चाहिए अगर उसके बाद भी नही हो रहा तो आप ये कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं – सबसे पहले आप अपनी टीम के लिए weekly meeting करें, होटल मीटिंग करे, रुम मीटिंग करें, कुछ गिफ्ट रख सकते है जिससे आपकी टीम कभी cool नही होगी हमेशा हाइपरनेस रहेगी और बिजनेस में भी ग्रोथ होगा।

3 thoughts on “4 Bidden Rules in Network Marketing Business”

Leave a Comment