5 Believe In Network Marketing Business

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं 5 Believe Kya Hai तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में मैं 5 Believe के बारे में विस्तार से बताऊंगा जिससे आप अच्छे से समझ जाएंगे की 5 Believe Kya Hota Hai तथा यह क्यों जरूरी है।
5 believe in direct selling business

5 Believe ni Network Marketing

1. Self Believe – self-believe का मतलब होता है खुद पर विश्वास करना। अगर हमे किसी भी काम में सफलता पानी है तो सबसे पहले हमे खुद पर आत्मविश्वास होनी चाहिए कि हम इस काम को कर सकते हैं। क्योंकि अगर हमे खुद पर ही भरोसा नही होगा तो हम किसी भी काम को पूरी लगन के साथ नही कर पाएंगे और यदि हम किसी भी काम में अपना मन नही लगाएंगे तो उसमे कभी हम कामयाब नही हो सकते, तो सबसे पहले तो हमे खुद पर भरोसा होना चाहिए की हम जो भी काम कर रहे हैं सही काम कर रहे हैं और उस काम को हम अच्छे से कर सकते हैं।

2. Upline Believe – Upline-believe का मतलब होता है अपने अपलाइन के ऊपर भरोसा क्योंकि आज अगर हम इस इंडस्ट्री में हैं तो सिर्फ अपने अपलाइन के बदौलत  हमे हमेशा अपने अपलाइन की बातों को मानना चाहिए क्योंकि हम जिस रास्ते पर चल रहे होते हैं वो उस रास्ते पर चल चुके होते हैं तो उनको पता होता है कि क्या गलत है और क्या सही और एक अपलाइन कभी भी नहीं चाहेगा कि उसका डाउनलाइन गलत रास्ते पर चले या उसको किसी भी तरह का कोई समस्या हो, हमको बस उनको फॉलो करना है और उनकी बातो को मानना है।

3. Product Believe – Product-believe का मतलब होता है हमे अपनी कंपनी की प्रोडक्ट पर भरोसा होना चाहिए क्योंकि हमे पता है कि हमारे कंपनी का प्रोडक्ट फैशन का प्रोडक्ट है जिसमे गारमेंट और एक्सेसोरिस आते जिनकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती जिससे ये सामान मार्केट में लॉन्ग टाइम तक चलते है और फैशन की प्रोडक्ट की डिमांड दिनों दिन बढ़ रही है तो हमे अपने प्रोडक्ट पर भरोसा होना चाहिए की हम एक यूजफुल प्रोडक्ट के साथ बिजनेस कर रहे हैं जिसकी डिमांड मार्केट मे हमेशा बनी रहती है ये कोई सीजनल प्रोडक्ट नही है इनको हम कभी भी सेल कर सकते हैं।

Direct Selling Books

4. System Believe – system-believe का मतलब होता है अपनी कंपनी की सिस्टम पर भरोसा क्योंकि हमारी कंपनी का टर्नओवर अगर दिनों दिन बढ़ रही है तो कहीं न कहीं उसमे सिस्टम का बहुत बडा हाथ है हमारी कंपनी मैट्रिक्स सिस्टम पर काम करती है जो की direct selling इंडस्ट्री का एक एडवांस सिस्टम है जिसमे कोई टारगेट या कोई रैंकडाउन नही होता जिसकी वजह से हर कोई इस बिजनेस को कर सकता है और अपनी लाइफ में success हो सकता है। साथ ही हमारी कंपनी का ट्रेनिंग सिस्टम भी बहुत अच्छा है जिसमे पूरे दस सिस्टम बताए जाते है जिसका प्रयोग हम अपनी बिजनेस को बढ़ाने में कर सकते हैं।

5. Company Believe – company-believe का मतलब होता अपनी कंपनी पर भरोसा क्योंकि अगर हमको अपनी कंपनी पर ही भरोसा नही होगा तो हम उसमे काम कैसे कर पाएंगे तो सबसे पहले तो हमे अपनी कंपनी पर भरोसा होना चाहिए इसका सबसे प्रमुख कारण है कंपनी का फिक्स लोकेशन और कंपनी का लीगल डॉक्यूमेंट्स जो की MCA की साइट पर रजिस्टर्ड है और हमारी कंपनी को गवर्नमेंट सरकार से डायरेक्ट सेलिंग बिसनेस करने के लिए अधिकार प्राप्त है।

3 thoughts on “5 Believe In Network Marketing Business”

Leave a Comment