Asort से पैसे कमाने के 6 तरीके | Asort Se Paise Kamane Ke Tarike

Asort इंडिया की सबसे तेजी से उभरती हुई direct selling कंपनी है और इसमें आज लाखों distributors काम कर रहे हैं इसका direct selling को देखने का नजरिया बाकी कंपनियों से काफी अलग है, asort काफी लंबे समय से direct selling में काम करता हुआ आ रहा है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। ज्यादातर direct selling कंपनियों में ये ऑप्शन रहता है कि आप सिर्फ नेटवर्क बनाकर और अपनी टीम के माध्यम से ही earning कर सकते हैं लेकिन आप asort के साथ मिलकर 6 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Asort Se Paise Kamane Ke Tarike

1. Network and Sales Partner :- इसमें आप asort के साथ सेलर पार्टनर बनके अपनी नेटवर्क और टीम को build करके पैसे कमा सकते हैं

2. Affiliate Partner :- आप asort का affiliate partner बनकर भी earn कर सकते हैं, इसके लिए आपको asort पर signup करना होगा उसके लिए आप ये रेफरल कोड – 3325199 यूज कर सकते हैं, साइनअप करने के बाद आप asort में उपलब्ध किसी भी प्रोडक्ट का लिंक लेकर कहीं भी शेयर कर सकते है जिससे अगर कोई आपके दिए हुए लिंक से purchase करेगा तो वहां से आप पैसे कमा सकते हैं।

3. Brand and Vendor Partner :- अगर आपका खुद का कोई brand या प्रोडक्ट है जिसे आप सेल करना चाहते हैं तो आप asort के साथ vendor पार्टनर भी बन सकते है और asort पर अपनी product सेल करवा सकते है।

4. Digital Content Creator :- अगर आप एक content creator हैं तो आप asort लिए content बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आप youtube और instagram का इस्तेमाल कर सकते हैं

5. Experience Host & Trainer :- इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से asort कम्युनिटी को कनेक्ट में रखना है जिसमे आप कम्युनिटी को ट्रेनिग देंगे जैसे basic business training, skill development, personality growth, entrepreneurship, networking, prospecting के बारे में बता सकते हैं। अगर आप इनमे से किसी भी skill को सिखा सकते हो तो आप उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

6. Bulk Business Partnar :- bulk business partner में आप asort के प्रोडक्ट पर काफी अच्छा डिस्काउंट पा सकते हैं, इसके लिए आप काफी क्वांटिटी में asort का product खरीद सकते हैं  जिसके लिए आप अलग अलग adress और पेमेंट method का यूज कर सकते हैं। ज्यादा मात्रा में समान लेने पर आपको काफी अच्छा डिस्काउंट मिल जाएगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Asort Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे में बताए जो की आप Asort कंपनी में जुड़ कर कमा सकते हैं।