डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के 10 फायदे | Direct Selling Business Ke Fayde

Benefits of direct selling business in hindi

दोस्तों अगर आप डायरेक्ट सेलिंग का फायदा जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Direct Selling Business Ke Fayde या Benefits of Direct Selling in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को 10 Benefits of Direct Selling in Hindi के बारे में बताने वाला हूं जो आपको डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में मिलता है, तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे टॉपिक पे आते हैं और Direct Selling Ke Benefits in Hindi के बारे में जानते हैं।

डायरेक्ट सेलिंग के 10 फायदे (Direct Selling Business Ke Fayde)

1.आप खुद के मालिक होते हैं

अगर आप डायरेक्ट सेलिंग कंपनी ज्वॉइन करते हैं तो आप उस कंपनी के  स्वतंत्र व्यापारी बनते हैं। आप खुद में एक बिजनेस ऑनर होते हैं, और अपना चेक खुद डिसाइड करते हैं कि आपको कितना कमाना है। 

2. कम पैसे से शुरु कर सकते हैं

सिर्फ direcr selling एकमात्र ऐसा बिजनेस हैं जिसको आप बहुत कम पैसों से स्टार्ट कर सकते हैं और अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं, इसके अलावा अगर आप कोई भी बिजनेस करेंगे तो आपको ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए बहुत अधिक पैसा लगाना पडेगा। 

3. इस बिजनेस को कोई भी कर सकता है

इस बिजनेस की सबसे बड़ी खूबी यही है कि इस बिजनेस को कोई भी कर सकता है, चाहें आप महिला हों या पुरुष, युवा हों या बुजुर्ग, चाहे गांव वाले हों या शहर के हर कोई इस बिजनेस में शामिल हो सकता है। इस बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा पढ़े लिखे होने की भी जरुरत नही है। इसमें आपके डिग्री कोई मायने नहीं रखता। 

4. समय की आजादी

इस बिजनेस में खुद के बॉस होते हैं इसमें आपको बोलने वाला कोई नही होता, आप जब चाहें काम करें जब चाहें न करें आपकी मर्जी, इस बिजनेस में आपको पूरा फ्रीडम मिलता है आप खुद के मालिक होते हैं।

5. देश-विदेश घूमने का मौका मिलता है

इस बिजनेस में आपको देश विदेश घूमने को मिलता है, हर डायरेक्ट सेलिंग कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को देश विदेश घूमने का मौका देती है, इसमें आपको कंपनी के तरफ से ट्रेवलिंग के लिए भेजा जाता है। 

6. आपके मेहनत का फल आपके नॉमिनी को भी मिलता है

इस बिजनेस को करने का एक सबसे बड़ा प्रमुख कारण यह भी है कि इसका जेनरेशन प्रॉफिट हमेशा मिलता रहता है, जिस दिन आप इस बिजनेस से रिटायरमेंट होंगे उस दिन से यह बिजनेस आपके जो नॉमिनी में होंगे उनको मिल जाएगा और उनको बिना कुछ किए पैसा जाता रहेगा। 

7. बना हुवा सिस्टम मिलता है

अगर आप कोई दूसरा बिजनेस करते हैं तो उसके लिए आपको प्लानिंग्स करने पड़ेंगे, सिस्टम बनाना पड़ेगा लेकिन इस बिजनेस में आपको सफल होने के लिए एक बना बनाया सिस्टम मिलता है जिसको आप फॉलो करके जल्दी कामयाब हो सकते हैं आपको ज्यादा अलग से दिमाग लगाने की जरुरत नही पड़ती। 

8. पैसिव इंकम मिलता है – इनकम दो तरह के होते हैं – 

  1. Active income
  2. Passive income

Active income मतलब होता यदि आप जबतक काम कर रहे होते हैं तभी तक आपको पैसे आएंगे और यदि आप काम करना बंद करते हैं तो वहां से आपको पैसे आना बंद हो जाएंगे। और passive income मतलब होता है यदि आप काम नही भी करेंगे तो भी आपको पैसे आते रहेंगे। और इस बिजनेस में आपको पैसिव इनकम मिलता है अगर आप काम नही भी करेंगे आपके बिजनेस पार्टनर रहेंगे तो उनसे आपको पैसिव इनकम मिलता रहेगा।

9. आपकी स्किल डेवलपमेंट होती है

आपको इस बिजनेस में बहुत कुछ सीखने को मिलता है जो कि आपको बाहर की लाइफ में कहीं नहीं मिलेगा। इस बिजनेस में आपकी पर्सनल ग्रोथ होती है, आपके बातचीत करने के तरीके में बदलाव आता है, आपको सेल्फ कॉन्फिडेंस आता है जिससे आप कहीं भी किसी भी स्टेज में आप फुल कॉन्फिडेंस के साथ स्पीच दे सकते हैं, आपको एक लीडर बनने का मौका मिलता है। जिससे आप एक अच्छे बिजनेसमैन बन सकते हैं और अपनी लाइफ में सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचते हैं।

10. बहुत सम्मान मिलता है

आप बाहर की लाइफ में चाहें जितना पैसा कमा लें अगर आपको सम्मान नही मिलता तो आपकी सफलता अधूरी है, वहीं इस बिजनेस में अगर आप एक अच्छे लीडर बनते हैं तो आपको राजा महाराजाओं जैसा सम्मान दिया जाता हैं। हर कोई आपकी रेस्पेक्ट करता है, जब भी कोई समारोह होता है आपको as a chief guest के रुप में सम्मान दिया जाता है।

तो दोस्तों ये थीं Direct Sale Ke 10 Benefits जो आपको इस बिजनेस में मिलता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Direct Selling Business Ke Fayde के बारे में बताया जिसमे आपने डायरेक्ट सेलिंग के 10 फायदे के बारे में जाना, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकी उन्हे भी इस 10 Benefits of Direct Selling in Hindi के बारे में जान सकें और उनको भी इससे मोटिवेशन मिले।

इसे भी पढ़ें

2 thoughts on “डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के 10 फायदे | Direct Selling Business Ke Fayde”

  1. मिलता है जो कि आपको बाहर की लाइफ में कहीं नहीं मिलेगा। इस बिजनेस में आपकी पर्सनल ग्रोथ होती है, आपके बातचीत करने के तरीके में बदलाव आता है, आपको सेल्फ कॉन्फिडेंस आता है जिससे आप कहीं भी किसी भी स्टेज में आप फुल कॉन्फिडेंस के साथ स्पीच दे सकते हैं, आपको एक लीडर बनने का मौका मिलता है। जिससे आप एक अच्छे बिजनेसमैन बन सकते हैं और अपनी लाइफ में सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचते हैं

    Reply
  2. Me awpl me direct selling ka kam kr rha hu kisi ko bhi kam ki jarurat ho to mujse se bat kre is bussness me system jitna achha hai wo or kisi bhi direct selling company me nhi hai ye aaj ke samay me top 5 company me aati hai or ye mukam sirf 9 salo me Kiya hai.
    Bat kre 2023 ki to pure world me es sal sabse jyada record bhi esi company ka hai
    Agar kisi ko bhi is company ya is bussness ya direct selling ke kam me Ruchi hai to mujse संपर्क करे।
    मोबाइल नंबर 9079740101

    Reply

Leave a Comment