Direct Selling बिजनेस में अपने टीम को हमेशा मोटिवेट रखने के 8 पॉवरफुल टिप्स | Team Ko Motivate Kaise Karen

Business me apne team ko motivate rakhne ke 8 tips

इस आर्टिकल में आप जानेंगे डायरेक्ट सेलिंग में अपने Team Ko Motivate Kaise Karen के बारे में।

किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का Growth उसके प्रोडक्ट्स के सेल्स पर निर्भर करती है और सेल्स का पूरा काम आपकी बनाई हुई टीम के द्वारा ही होता है, लेकिन उनको सेलिंग करने के लिए नए नए कस्टमर ढूंढने पड़ते हैं जिनमे से कुछ पॉजिटिव लोग भी मिलते हैं और नेगेटिव सोंच वाले लोग भी मिलते हैं तो ऐसे में अपनी टीम को मैनेज या मोटिवेट करने का जिम्मा आपके ऊपर ही होता है क्योंकि अगर आपकी टीम मोटिवेट रहेगी तभी वे इस बिजनेस को अच्छे से कर पायेंगे और सेल्स में ग्रोथ होगी। तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ 8 टिप्स के बारे में जानेंगे जिनको फॉलो करके आप अपनी टीम को हमेशा मोटिवेट रख सकते हैं। 

Team Ko Motivate Kaise Karen

1.ज्वाइंट मीटिंग करें

आप अपने टीम के साथ ज्वाइंट मीटिंग करें इसमें सीनियर जूनियर सभी को शामिल करें और सभी की प्रॉब्लम्स को सुनें की उन्हें बिजनेस में कहा दिक्कत हो रही है और क्या क्या परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं का समाधान बताएं की उनको किस तरह से काम करना चाहिए जिससे उनकी सेल्स बढ़ सके उनकी ग्रोथ को हमेशा इस बिजनेस के लिए हाइपर करके रखें, क्योंकि आपकी टीम के लीडर आप हैं आपके टीम को आपसे ही मोटिवेशन मिलती है, इसलिए अपने टीम में ज्वाइंट मीटिंग जरुर करें। 

2. पूरी मीटिंग में उत्साहित रहें

जब भी कोई मीटिंग हो इस दौरान आप हमेशा उत्साहित रहें जिससे आपको देखकर आपकी टीम भी उत्साहित रहेगी। ठीक उसी तरह जिस तरह से आप एक्शन मूवी देख के एनर्जेटिक हो जाते हैं, इमोशनल मूवी देख के इमोशनल हो जाते है, हॉरर मूवी देख के डर लगने लगता है। इसलिए अगर आप मीटिंग में उत्साहित रहेंगे तो आपको देखकर आपकी टीम भी उत्साहित रहेगी। 

3. सकारात्मक बात करें

जब भी मीटिंग करें उस दौरान हमेशा सकारात्मक बात करें, किसी भी तरह की कोई भी नकारात्मक बातें न करें, अगर मीटिंग के दौरान कोई भी सदस्य किसी भी तरह का नकारात्मक बात करता है तो उसकी बातों को जल्द खत्म कर फिर से माहौल को सकारात्मक बनाएं। क्योंकि कोई भी नकारात्मक बातें पूरी टीम के माहौल को बिगाड़ सकती है, टीम की एक्साइटमेंट और पॉजिटिविटी को कम कर सकती है, इसलिए हमेशा सकारात्मक बातें ही करें।

4. टीम में अच्छा काम करने वालों की तारीफ करें

अगर आप अपनी टीम को मोटिवेट करना चाहते हैं तो ये काम जरुर करें। मीटिंग के दौरान सब लोगों के सामने उन लोगों की जरुर तारीफ करें जो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और अपने बिजनेस के प्रति हमेशा एक्टिव रहते हैं। इससे उन लोगों में और अच्छा काम करने के लिए पॉजिटिव प्रेसर पड़ेगा और साथ ही जो नए लोग होंगे उनको भी मोटिवेशन मिलेगा और वो भी अच्छा काम करने के लिए प्रेरित होंगे जिससे उनको भी सबके सामने appreciation मिलें।

5. पूरी टीम का एक ज्वाइंट Goal बनाएं

टीम के हर एक सदस्य का अपना अपना एक गोल होता है पर आप पूरी टीम का एक ज्वाइंट गोल बनाकर पेश कर सकते हैं। इससे आपके टीम के सभी सदस्यों में टीम भावना पैदा होगी और वे एक दूसरे को पीछे छोड़ने के बजाए सब एक दूसरे का मदद करेंगे क्योंकि ये सबका गोल रहेगा। और इससे सभी को एक दूसरे से सीखने को मिलेगा। अगर पूरी टीम मिलकर काम करेगी तो इससे सबको फायदा होगा और सभी का बिजनेस अच्छा चलेगा।

6. अपने काम का भी रिजल्ट दिखाएं

जिस तरह से आप अपने टीम के सदस्यों के काम का रिजल्ट दिखाकर सबको मोटिवेट करते हैं उसी तरह आपको अपने काम का भी रिजल्ट दिखाना चाहिए। इससे किसी मेंबर के पास कोई बहाना नहीं रहेगा और वे जान जाएंगे की आप भी अपने काम के लिए मेहनत करते हो जिससे वे भी मेहनत करना स्टार्ट कर देंगे। लेकिन इस बात का जरुर ध्यान रखें की आपको अपना रिजल्ट तभी दिखाना है जब आपकी परफॉर्मेंस आपकी टीम के 70% से ज्यादा हो। जिससे उनको समझ आ जाएगा की आप अपने काम में बहुत एक्टिव रहते हो और वे भी अच्छे से काम करना शुरु कर देंगे। 

7. अपने टीम के लिए कोई रिवॉर्ड रखें

टीम की परफॉर्मेंस को और अधिक बढ़ाने के लिए आप अपने टीम में कोई Competition या Reward रख सकते हैं, जिसे वे Achieve करने के लिए और अधिक मेहनत करेंगे। आप इस ट्रिक से अपने टीम को हमेशा Energetic रख सकते  हो जिससे वे पूरी हाइपरनेस के साथ काम करेंगे।

8. उन्हें महशूस कराएं की आप हमेशा उनके साथ हैं

मीटिंग के दौरान आप अपने टीम को महसूस कराएं की आप उनके लक्ष्य तक पहुंचने में हर संभव मदद करेंगे और करें भी। जिससे उनको आप पर बिलीव बना रहेगा और आपकी हर बात मानेंगे। 

तो दोस्तों ये थी 8 ऐसी पावरफुल ट्रिक जिससे आप अपने टीम को हमेशा पॉजिटिव और मोटिवेट रख सकते हो। 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको 8 टिप्स बताए जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट सेलिंग में अपनी टीम को मोटीवेट कर सकते हैं, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी डायरेक्ट सेलिंग में अपने Team Ko Motivate Kaise Karen के बारे में जान सकें।