Time Management करने के 6 बेहतरीन तरीके | Time Management Kaise Karen

time management tips

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं Time Management Kaise Karen या सर्च कर रहें हैं Time Management Tips in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में मैं आपको टाइम मैनेजमेंट करने के 6 बेहतरीन तरीके बताऊंगा जिससे आप इन तरीकों को फॉलो करके अपनी टाइम की बचत कर सकते हैं और कम समय में ज्यादा काम कर पाएंगे। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं टाइम Time Management in Hindi के बारे में।

Time Management Kya Hai

अपने समय का सही से इस्तेमाल करना ही टाइम मैनेजमेंट कहलाता है। समय का सही से उपयोग करना सभी को आना चाहिए, कयोंकि सिर्फ समय ही एक ऐसी चीज होती है जिसको अगर हम सही से यूज करते हैं तो अपने काम में निश्चित ही सफलता पा सकते हैं। 

अगर हम कहीं पर जा रहे होते हैं तो क्या ऐसे ही चले जाते हैं ? नहीं उसके लिए हम सबसे पहले प्लानिंग करते हैं जिससे अगर हमें सफर में कोई परेशानी हो तो उसे हम सॉल्व कर सकें।

दोस्तों अगर हम कहीं पर जाते हैं तो उसके लिए हम पहले से प्लानिंग करते हैं जिससे हमारा टाइम फालतू के कामों में वेस्ट न हो ठीक उसी तरह अगर हमें अपने लाइफ में आगे बढ़ना है तो उसके लिए हमे अपने दैनिक के लिए time management करना बहुत जरुरी है। 

Time Management Kaise Karen

आज हम टाइम मेनेजमेंट के लिए 6 ऐसे टिप्स के बारे में जानेंगे जिनका यूज करके आप अपने दैनिक जीवन के समय को बचा सकते हैं और समय रहते आप अपना हर काम कर सकते हैं। 

1.सुबह जल्दी उठें

वैसे तो सुबह जल्दी उठने के बहुत सारे फायदे होते हैं जिनमे से सबसे पहला फायदा है टाइमिंग का अगर हम सुबह जल्दी उठते हैं तो हमारा कीमती समय बचता है जिसका यूज हम किसी दूसरे काम करने में लगा सकता हैं। सुबह जल्दी उठकर हम हम अपने पूरे दिन का सेड्यूल बना सकते हैं की आज हमे क्या क्या काम करने हैं जिससे आपका समय बचेगा। 

2. To Do लिस्ट बनाएं

यदि आपको अपना कीमती टाइम बचाना है तो सबसे पहले आपको एक to do list बनानी पड़ेगी इससे होगा ये की आपको पता चल जाएगा के आज आपको क्या क्या काम करना है और कितने टाइम करना है क्योंकि कई बार ऐसा है कि हमारा टाइम कई घंटो तक सिर्फ ये सोचने में लग जाता है कि आज मैं क्या क्या काम करु तो इसके। 

To do list बनाने के लिए आपको एक पेन और कागज लेना है और रात को सोने से पहले अगले दिन के प्लानिंग के बारे में लिखना है की मुझे काम कौन कौन से काम करने हैं और कौनसे काम पहले करने हैं जिसमे आप अपना importance काम पहले कर सकते हैं बाकी के कामों के लिए आपको समय मिल जाएगा। 

3. सबसे महत्वपूर्ण कार्य को पहले पूरा करें

अक्सर लोग अपना ज्यादातर टाइम उन कामों में लगा देते हैं जो ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होता, अधिकतर लोग यही गलती करते हैं और अपना कीमती समय वेस्ट कर देते हैं। लेकिन यदि आप समय का सही उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको महत्वपूर्ण कामों को सबसे पहले करना होगा जिससे होगा ये कि अगर आप अपना अपना महत्वपूर्ण काम पहले कर लेंगे तो फिर आपके पास जो टाइम बचेगा उसमें आप अपना छोटे मोटे काम को कर सकते हैं और जल्दी फ्री हो सकते हैं। 

4. आज का काम आज ही पूरा करें

हम में से अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जो काम को टालते रहते हैं, कुछ टाइम से कर लूंगा, बाद में कर लूंगा, कल कर लूंगा और उनका कल कल कभी नहीं आता। दोस्तों इसलिए बताया जाता है कि आज का काम आज ही पूरा करें कभी भी कल पर न टाले जैसा कि आपको पहले बताया गया है, महत्वपूर्ण कामों को सबसे पहले पूरा लें उसके बाद जो काम ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है उनको करें इससे होगा ये कि आप जब अपना महत्वपूर्ण काम पहले पूरा कर लेंगे तो फिर बाद में आपको रिलैक्स महसूस होगा और फिर बाद में आप छोटे मोटे कामों को आराम से कर सकते हैं। इसलिए आप जो भी काम रहे उसे तुरंत स्टार्ट करदो ऐसा नहीं की कल करूंगा, परसों करूंगा, ऐसा करने से आप उस काम को कभी नहीं कर पायेंगे और आपका बहुत सारा टाइम वेस्ट हो जाएगा।

अगर आप आज के काम को कल पर टालेंगे तो फिर कल के काम क्या होगा? इसलिए आज का काम आज ही पूरा कर लेना चाहिए।

5. Social Media और Phone का उपयोग कम करें

दोस्तों आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है हम से हम में से हर कोई सोशल मीडिया का यूज करता है लेकिन इसका मतलब ये नही की आप दिनभर उसी ने घुसे रहें, ज्यादातर लोग यही करते हैं वे जब भी काम कर रहे होते हैं हर एक दो मिनट में अपना मोबाइल जरूर देखेंगे, कई कई लोग तो दिनभर में 8-10 घंटे तो अपने मोबाइल में ही लगा देते हैं। मेरा यहां कहने का मतलब यह नहीं है कि आप सोशल मीडिया का यूज न करें, जरुर यूज करें लेकिन काम यूज करें बाकी के समय में आप कुछ और कर सकते हैं, कुछ नया स्किल सीख सकते हैं। 

6. सही समय का सही से यूज करने के लिए DEADLINE बनाएं 

Time management में deadline का बहुत बड़ा रोल होता है। अगर आप deadline बनाकर काम करेंगे तो आप अपने काम को बहुत अच्छे से और सही समय पर पूरा कर सकते हैं। आप जिन भी काम के लिए deadline बनाते हैं उस काम में आप expert बन जाते हैं। इसलिए अगर आपको अपने काम को सही समय पर और सही तरीके से करना है तो उसके लिए आपको deadline पड़ेगा। 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना Time Management Kaise Karen के बारे में जिसमे मैने आपको टाइम मैनेजमेंट के लिए 6 टिप्स बताए दोस्तों इन टिप्स को फॉलो करके आप भी अपनी समय की बचत कर सकते हैं और समय रहते अपने काम को कर सकते हैं, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी टाइम मैनेजमेंट कैसे करें के बारे मै सीख सकें।