Network Marketing Myths In Hindi | नेटवर्क मार्केटिंग की गलत अफवाहें

Network Marketing Myths

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे Network Marketing Myths in Hindi के बारे में। नेटवर्क मार्केटिंग में कुछ प्रचलित मिथक है, जिसके वजह से लोग इस बिजनेस से निगेटिव होते हैं और वे इस बिजनेस में नही आना चाहते। तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ नेटवर्क मार्केटिंग मिथक को स्पष्ट करेंगे जो इस बिजनेस में बाधा बनती है। 

Network Marketing Myths in Hindi

1. नेटवर्क मार्केटिंग एक अवैध पिरामिड है 

दुनियां का कोई ऐसा सेक्टर नही जहां पिरामिड न बनता हो, हर सेक्टर में एक पिरामिड के रुप में कार्य होता है। यहां तक सरकारी संगठनों में भी एक पिरामिड बनता है। जहां शीर्ष में कोई व्यक्ति होता है, फिर उसके नीचे कोई होता है, फिर उनके नीचे कोई होता है। अगर कॉरपोरेट वर्ल्ड की बात करें तो इसके सबसे शीर्ष में कंपनी का owner होता है, फिर ceo या md होता है, फिर उनके नीचे मैनेजर, इंजीनियर, ऑपरेटर तथा वर्कर होते हैं, इस प्रकार यह भी एक पिरामिड के रुप में बना होता। यहां कहने का मतलब यह है की दुनिया की चाहे कोई भी सेक्टर या संगठन हो वह एक पिरामिड के रुप में ही चलता है तो यह कहना बिलकुल गलत है कि नेटवर्क मार्केटिंग एक अवैध पिरामिड है। क्योंकि किसी भी काम को अगर एक सही प्रोसेस में चलाना है तो वहां पर पिरामिड बनेगा ही।

2. केवल शीर्ष स्थान वाले लोग ही पैसा कमाते हैं

हां यह सच है को शीर्ष स्थान वाले लोग ज्यादा पैसा कमाते हैं पर इसका मतलब ये नही की नीचे वाले लोग पैसा नही कमाते, वे लोग भी पैसा कमाते हैं हां स्टार्टिंग में थोड़ा कम पैसा मिलता है लेकिन जैसे जैसे लेवल बढ़ता वैसे वैसे पैसों में भी बढ़त होती है। वहीं किसी जॉब में शीर्ष स्थान वाले लोग तो खूब पैसा कमाते हैं लेकिन नीचे वालों को एवरेज में ही जिंदगी भर काम चलाना पड़ता है। जॉब में अगर आप कम पोस्ट से स्टार्ट करते हैं तो शायद ही आप कभी उस कंपनी के ceo या md बन पाएंगे, आपकी पूरी जिंदगी एक एवरेज सैलरी में ही कट जाएगी। वहीं अगर आप कोई डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस करते हैं तो कम से कम इसमें चांस तो होता कि आप टॉप में एक दिन जरुर पहुंच सकते हैं इस बिजनेस में आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं। लेकिन जॉब में पूरी जिंदगी एक फिक्स सैलरी में काटना पड़ता है। इसलिए यह कहना बिलकुल गलत है की नेटवर्क मार्केटिंग में सिर्फ शीर्ष स्थान वाले लोग ही पैसा कमाते हैं, उसमे हर कोई अपने मेहनत के अनुसार पैसा कमा सकता है।

3. नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों का इस्तेमाल होता है

हां यह सत्य है नेटवर्क मार्केटिंग में आप अपनी जिंदगी बदल सकते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में न जाने कितने लोगों ने अपने जिंदगी बदली है यह बिजनेस न सिर्फ आपकी बल्कि आपकी पूरी जेनरेशन को बदलने की ताकत रखता है, क्योंकि अगर आप इस बिजनेस को एक बार स्टार्ट करते हैं तो इससे पूरी जिंदगी भर पैसा आता रहेगा यहां तक की आपको जेनरेशन को पूरी जिंदगी पैसा मिलता रहेगा। आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते की यह बिजनेस कितना पॉवरफुल है। तो दोस्तों इसमें यह कहना बिलकुल गलत है की नेटवर्क मार्केटिंग लोगों का इस्तेमाल करता है। हां इस्तेमाल करता है लेकिन उनकी जिंदगी बदलने के लिए न की उन्हें बर्बाद करने के लिए। 

4. यह बिजनेस ज्यादा नहीं चलेगा

डायरेक्ट सेलिंग एक लीगल और जेन्युन बिजनेस है इसका बंद होने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। जब से यह बिजनेस स्टार्ट हुआ था तब से लोग इसके बारे में कुछ न कुछ बोलते आ रहे हैं लेकिन यह बिजनेस दिनों दिन और तेजी से बढ़ता चला गया और आगे भी बढ़ रहा है। ये तो तय है की दुनिया में जितना तेजी से टेक्नोलॉजी बढ़ेगी, जितना तेजी से जनसंख्या वृद्धि होगा उतना ही डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस तेजी से ग्रोथ करेगा तो इस बिजनेस का बंद होने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस का फ्यूचर जानने के लिए आप हमारे पुराने आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

5. नेटवर्क मार्केटिंग काम नही करता

DSA यानी डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन के अनुसार 2015 में यह बिजनेस सिर्फ अकेले usa में ही 20$ मिलियन को पार ली और लाखों लोग इससे जुड़े। इस बिजनेस ने कई करोड़पति बनाए और कई लोगों ने इससे अपनी जिंदगी बदला है। यह बिजनेस एक प्रोसेस के रुप में कार्य करता है, अगर आप इस बिजनेस में सही से काम करते हैं तो आप भी करोड़पति बन सकते हैं। 

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल में जाना Network Marketing Myths in Hindi के बारे में उम्मीद है आप इससे नेटवर्क मार्केटिंग myth को अच्छे से समझ गए होंगे और जान गए होंगे की नेटवर्क मार्केटिंग एक लीगल और जेन्युन बिजनेस है और कोई भी इस बिजनेस से कामयाब हो सकता है। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी Myths About Network Marketing in Hindi के बारे में जान सकें।