Moti Ka Business Kaise Kare

Pearl forming kaise kare

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं Moti Ka Business Kaise Kare तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में मैं आपको मोती का बिजनेस करने की विधि के बारे में बताऊंगा जिससे आप जान सकेंगे की मोती का बिजनेस कैसे शुरु किया जाता है और इसका तरीका क्या है, इससे आप महीनों के लाखों रुपए कमा सकते हैं और इसको स्टार्ट करने के लिए बहुत ज्यादा पैसा भी नहीं लगाना पड़ेगा, मात्र 25-30 हजार में ही इस बिजनेस को स्टार्ट किया जा सकता है और इसके लिए सरकार भी 50% सब्सिडी देती है। तो चलिए दोस्तों अब सीधे टॉपिक पे आते हैं और जानते Moti Ka Business Kaise Kiya Jata Hai के बारे में।

Moti Ka Business Kaise Kare

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी –

 (1) तालाब

 (2) सीप

 (3) ट्रेनिंग

इसमें सबसे जरुरी है आपके पास एक तालाब होना चाहिए, जिसको आप खुद से खुदवा सकते हैं इसके लिए सरकार भी 50% सब्सिडी देती है। दूसरी सबसे जरुरी चीज है सीप की जिससे मोती तैयार होगा, इसको आप बाहर से खरीद के ला सकते है यह भारत के विभिन्न राज्यों में पाया जाता है हालांकि भारत के दक्षिण राज्यों के सीप की क्वॉलिटी ज्यादा अच्छी होती है। और तीसरा सबसे महत्वपूर्ण है ट्रेनिंग, मोतियों की खेती करने के लिए आप ट्रेनिंग ले सकते हैं जिससे आपको आइडिया हो जाएगा की कैसे करना है। इसके लिए आप मुंबई या मध्यप्रदेश के होशंगाबाद से ट्रेनिंग ले सकते हैं।

Moti Kaise Banta Hai

मोतियों के खेती करने के लिए सीपों को एक जाल में बांधकर 10-15 दिन के लिए तालाब में छोड़ दिया जाता है जिससे वे वहां पे अपने रहने के अनुकूल अपना एक वातावरण बना सके। इसके बाद उन्हें बाहर निकालकर उनकी सर्जरी की जाती है इस सर्जरी में एक ढांचा डाला जाता है जिसमे कोटिंग के बाद सीप एक लेयर बनाते हैं और बाद में चलकर मोती तैयार होता है।

कितना आएगा खर्च

एक सीप को तैयार करने के लिए 25-30 हजार तक का खर्चा आ सकता है, एक सीप से 2 मोटी तैयार होते हैं और एक मोती की कीमत 120 से 180 रुपए होते हैं, हालांकि अच्छे क्वॉलिटी के मोतियों को 200 रुपए से भी ज्यादा दामों में बेंचा जा सकता है। इस बिजनेस के लिए आप प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा (Pradhanmantri Matsya Sampada Yojana) से भी मदद ले सकते हैं।

कितनी होगी कमाई

मोतियों की खेती करने के लिए अगर आप एक एकड़ तालाब में 25000 सीप डालेंगे तो लगभग 8 लाख तक का खर्चा आएगा। जिसमे से कुछ सीप खराब भी हो सकते है लेकिन 50% से ज्यादा सीप तो अच्छे निकल ही जाते हैं। एक सीप से दो मोती निकलता है और एक मोती की कीमत 120 से 200 तक होती है इस हिसाब से आप सारे खर्चों को काटकर 30-35 लाख रुपए तक की सालाना कमाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Moti Ka Business Kaise Karen के बारे में बताया जिसमे आपने जाना की मोती का बिजनेस कैसे शुरु किया जाता है और इसका सही तरीका क्या है, दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी Moti Ka Business Kaise Kare के बारे में जान सकें।

Leave a Comment