फ्री में इंटरनेट कैसे चलाएं ?

 

Free internet kaise chalaye

बदलते समय के साथ दुनिया में इंटरनेट का इस्तेमाल भी काफी बढ़ गया है. लेकिन दोस्तों क्या हो, जब आप अपने घर से बाहर हों और आपके मोबाइल का डेटा खत्म हो जाए. उस दौरान हमें फ्री इंटरनेट की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. इस परिस्थिति में हम किसी करीबी से हॉटस्पॉट मांगते हैं तो कभी टेलीकॉम से डेटा पैक लेना पड़ जाता है. लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कि आप बिना कोई टेंशन के फ्री में भी इंटरनेट का मजा ले सकते हैं. आपको बता दें फेसबुक अपने यूजर्स को यह सुविधा प्रदान करता है. फेसबुक के फ्री Wi-Fi सर्विस से आप भी फ्री में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. यानि आपको अपने आस-पास कोई भी डेडिकेटेड हॉटस्पॉट खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Free Me Internet Kaise Chalaye

फेसबुक के मुताबिक, किसी भी जगह लोकल बिजनेस के Wi-Fi हॉटस्पॉट होते हैं और उसे वो वेरिफाई भी करता है. ये वाई-फाई भरोसे लायक होते हैं और ज्यादातर ये फ्री होते हैं. फेसबुक के पास Wi-Fi फाउंडर नेटवर्क फीचर है, जहां से आप फ्री में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. यह फीचर फेसबुक में अंदर छुपा रहता है. इसे सीक्रेट टूल कहा जा सकता है. एंड्रॉयड और iOS यूजर्स आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

फेसबुक से ऐसे ढूंढ सकते हैं Wi-Fi Hotspots

सबसे पहले आपको अपना फेसबुक ऐप ओपन करना होगा और थ्री-लाइन मेन्यू बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद फेसबुक के सेटिंग्स एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर जाएं. यहां से आपको Find Wi-Fi के ऑप्शन पर जाना होगा. उसके बाद फेसबुक आपको आस-पास में उपस्थित सभी पब्लिक Wi-Fi हॉटस्पॉट्स के बारे में जानकारी देगा. साथ ही यह मैप और लोकेशन दोनों जगह की जानकारी भी देगा.

नाम, लोकेशन और सबकुछ बताएगा फेसबुक

उसके बाद See More ऑप्शन पर जाने पर आपको Wi-Fi हॉटस्पॉट के बारे में डिटेल में जानकारी मिलेगी. यहां पर आपको वाई-फाई का नाम और स्पीड का पता चलता है. ऑप्शन पर क्लिक करके आप वहां तक जाने का डायरेक्शन देख सकेंगे. लेकिन यह जरूरी नहीं कि सारे Wi-Fi हॉटस्पॉट फ्री हों. कुछ पेड भी होते हैं, जहां आपको इंटरनेट चलाने के लिए चार्ज करना होगा. 

कई कंपनियां देती हैं Free Data

कई टेलीकॉम कंपनियां भी में फ्री डेटा देती हैं. अगर आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी की ऑफिशियल ऐप से रिचार्ज करते हैं, Airtel में 359 रुपये से ऊपर के सभी रिचार्ज पर कंपनी 1GB डेटा वाला 2 कूपन देती है और 479 रुपये से ऊपर के रिचार्ज करने पर कंपनी 1GB डेटा वाला 4 कूपन देती है. जियो और वोडाफोन-आईडिया के पास भी ऐसे कई ऑफर्स हैं। ऐसे में अगर कभी आपका रोजाना डाटा पैक खतम हो जाता है तो आप फ्री कूपन का उपयोग करके इंटरनेट चला सकते हैं।

Leave a Comment