इस आर्टिकल में आप जानेंगे Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare के बारे में।
Income Tax डिपार्टमेंट के अनुसार पैनकार्ड को आधारकार्ड से लिंक कराना अनिवार्य है, यदि किसी का पैनकार्ड उसके आधारकार्ड से लिंक नही होगा तो उसके पैनकार्ड को निष्क्रिय कर दिया जाएगा। आयकर विभाग ने 31 मार्च 2023 तक का टाइम दिया है इस तारिक तक पैनकार्ड को आधारकार्ड से हर हाल में लिंक कराना है अगर किसी का लिंक नही हो पाता तो वह पैनकार्ड मान्य नही रहेगा। तो दोस्तों आज हम इसी के बारे में जानेंगे की कैसे आप अपने पैनकार्ड को आधारकार्ड से लिंक कर सकते हैं।
आधारकार्ड को आप आयकर विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के जाकर लिंक कर सकते हैं या फिर इसे sms या नजदीकी ईमित्र के जरिए भी इसे लिंक करवा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें अपने आधारकार्ड और पैनकार्ड जैसे पर्सनल चीजों को किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें नही तो इससे आपको बहुत नुकसान भी हो सकता है और आप किसी मुसीबत में भी फंस सकते हैं। UIDAI के अनुसार अबतक 32.71 करोड़ लोग अपने पैनकार्ड को आधारकार्ड से लिंक करा चुके हैं।
Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare
वेबसाइट के माध्यम से लिंक करें (Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Karne Ki Website)
1. सबसे पहले आपको आयकर विभाग को ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना है।
2. वेबसाइट में आपको लेफ्ट साइड में लिंक आधार का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है।
3. अब यहां पर आपको लिंक आधार का पेज खुलेगा इसमें अपना पैनकार्ड, आधारकार्ड, नाम और कैप्चा डालने के बाद सबमिट कर देना है।
4. सबमिट करते ही आपका पैनकार्ड आपके आधारकार्ड से लिंक हो जाएगा।
SMS के माध्यम से (How to link PAN card with Aadhaar card via SMS)
1आधारकार्ड से लिंक हुए मोबाइल नंबर से टाइप करें UIDPAN.
2. उसके बाद अपना 12 अंकों का आधारकार्ड नंबर डालें।
3. फिर अपने 10 अंकों का पैनकार्ड नंबर डालें।
4. दोनो चीज टाइप करने के बाद 567678 या 56161 पर मैसेज को सेंड कर दें।
5. इस बात का ध्यान रखें को मेसेज टाइप करते समय स्पेस नही होना चाहिए।
6. सबको एक साथ लिखना है UIDPAN उसके बाद आधार नंबर फिर पैनकार्ड नंबर इस बीच स्पेस नही होना चाहिए।
पैनकार्ड और आधारकार्ड लिंक है या नहीं ऐसे करें चेक (Pan Card Aadhar Card link Status)
1.सबसे पहले incometax डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाना है।
2. यहां पर लेफ्ट साईड में लिंक आधार का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
3. इस पेज में ऊपर एक click here का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
4. फिर इस पेज में अपना अधारकार्ड और पैनकार्ड नंबर डालकर view link status पर क्लिक करना है।
5. यहां पर शो हो जाएगा की आपका आधारकार्ड और पैनकार्ड लिंक हुआ है या नही।
दोस्तों हम ने इस आर्टिकल में जाना Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare के बारे में। दोस्तों अगर आपका पैनकार्ड अभी तक आपके आधारकार्ड से लिंक नही है तो इस प्रोसेस के माध्यम से आप खुद से ही लिंक कर सकते हैं।