शार्क टैंक इंडिया क्या है ? इसकी पूरी जानकारी

 

Is shark tank India show real

दोस्तों अब हमारा देश भारत भी Entrepreneurship के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहा है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत के कई सारे युवा अपने जॉब्स को छोड़कर अपना खुद का बिजनेस करने लगें हैं, Entrepreneurship के क्षेत्र में न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी आगे बढ़ रहीं हैं जिससे देश की इकोनॉमिक में बीते कुछ सालों में ग्रोथ देखने को मिला है। इसी को देखते हुए सोनी एंटरटेनमेंट चैनल ने एक शार्क इंडिया टैंक शो की शुरुआत की है, इसका मकसद देश में Entrepreneurship को बढ़ावा देना है जिससे भारत के युवाओं में आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा पैदा होगी।

दोस्तों आज हम इस ऑर्टिकल में Shark Tank India के बारे में जानेंगे जिसको सोनी एंटरटेनमेंट चैनल द्वारा चलाया जा रहा है।

शार्क टैंक इंडिया क्या है (What is Shark Tank India)


शार्क टैंक इंडिया एक शो का नाम है जिसे सोनी एंटरटेनमेंट चैनल द्वारा लांच किया गया है। इस शो के माध्यम से भारत के उभरते Entrepreneurs के बिजनेस आइडियाज को प्रस्तुत किया जाता है और कैसे वे आगे चलकर उस बिजनेस से प्रॉफिट कमा सकते हैं। इस शो में सात जजेस हैं जिनको शार्क नाम दिया गया है, ये सभी भारत के टॉप बिजनेस एक्सपर्ट्स हैं जो अपने अपने फील्ड में कामयाबी की ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं।

शार्क टैंक इंडिया शो टेलीकास्ट (Shark Tank India Show Telecast)


शार्क टैंक इंडिया शो को सोनी एंटरटेनमेंट चैनल द्वारा दिखाया जा रहा है, इस शो को सोनी चैनल पर 2021 के दिसंबर महीने में लॉन्च किया गया था। दिन की बात करें तो इसे 20 दिसंबर से इस शो को दिखाया जा रहा है। इस शो का मकसद भारत में Entrepreneurship को बढ़ावा देना है। इस शो में रणविजय सिंह एंकर की भूमिका निभा रहें है जो की रोडीज जैसे फेमस शो में अहम भूमिका निभा चूके हैं।

शार्क टैंक इंडिया जजेस पैनल (बिजनेस एक्सपर्ट्स) (Shark Tank India Judges Panel)


शार्क टैंक इंडिया के माध्यम से भारत के उभरते Entrepreneurs की बिजनेस आइडियाज को आंकलन करने वाले जजेस को शार्क नाम दिया गया है। ये सभी बिजनेस के एक्सपर्ट्स हैं और अपने अपने फील्ड के महारथी हैं तो चलिए थोड़ा इनके बारे में जान लेते हैं।

  • अशनीर ग्रोवर – Bharat Pay के संस्थापक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर।

  • विनीता सिंह – Sugar Cosmatics के संस्थापक एवं सीईओ।

  • पीयूष बंसल – Lenskart के संस्थापक एवं सीईओ।

  • नमिता थापर – Emcure Pharmaceuticals एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर।

  • अनुपम मित्तल – Shaadi.com के संस्थापक और सीईओ।

  • गजल अलघ – Mamaearth के फाउंडर एवं सीईओ।

  • अमन गुप्ता – Boat के फाउंडर एवं चीफ मार्केटिंग ऑफिसर।

शार्क टैंक इंडिया जजेस नेटवर्थ (Shark Tank India Judges Net Worth)

दिसंबर 2021 के अनुसार


अशनीर ग्रोवर – 700 करोड़

विनीता सिंह – 100 करोड़

पीयूष बंसल – 587 करोड़

नमिता थापर – 600 करोड़

अनुपम मित्तल – 185 करोड़

गजल अलघ – 148 करोड़

अमन गुप्ता – 710 करोड़

शार्क टैंक इंडिया रजिस्ट्रेशन (Shark Tank India Registration)


दोस्तों आपके पास यदि कोई अच्छा बिजनेस आइडिया है जिसमें आप अच्छा कर रहें हैं और उसे आगे तक ले जा सकते हैं तो उस बिजनेस आइडिया को आप चाहें तो शार्क टैंक इंडिया शो के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। उसके लिए सबसे पहले आपको शार्क टैंक इंडिया शो के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसे आप सोनी चैनल के आधिकारिक वेबसाइट Sharktank.SonyLiv.com पर जाकर खुद से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

शार्क टैंक इंडिया शो टाइमिंग (Shark Tank India Show Time)


शार्क टैंक इंडिया शो को सोनी टेलीविजन चैनल पर दिखाया जाता है, इसे रात 9 बजे से प्रसारण किया जाता है। शार्क टैंक इंडिया शो को आप सोनी लिव के ऐप पर भी देख सकते हैं। यह सोमवार से शुक्रवार तक चलता है।

Leave a Comment