इस आर्टिकल में आप जानेंगे 25 Benefits of Network Marketing Business in Hindi के बारे में।
दोस्तों ये बात तो सबको पता है की नेटवर्क मार्केटिंग कम पैसों में ज्यादा पैसे कमाने के लिए एक अच्छा बिजनेस है, लेकिन इसके अलावा भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के कई सारे फायदे होते हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग नही जानते। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में पैसों के साथ साथ और भी कई सारे फायदे होते हैं जिनको जानकार आप भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करने के लिए एक बार जरूर सोचेंगे। दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में आप लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के 25 ऐसे फायदे के बारे में बताने वाला हूं जिनके बारे में आपको शायद ही कोई नेटवर्क मार्केटिंग लीडर बताएगा, दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इसमें आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
25 Benefits Of Network Marketing Business In Hindi
1. इसको कम पैसों से शुरू किया जा सकता है।
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग एकमात्र ऐसा बिजनेस है जिसको आप बहुत कम पैसों से स्टार्ट कर सकते हैं, इसमें इंवेस्टमेंट न के बराबर होता है क्योंकि इसमें आप जितना पैसा लगाते हैं उतने का आपको समान मिल जाता है जिसको आप इस्तेमाल भी कर सकते हैं वहीं अगर आप कोई दूसरा बिजनेस स्टार्ट करेंगे तो उसमे आपको बहुत ज्यादा पैसा लगाना पड़ेगा और उसका रिजल्ट भी बाद में मिलेगा।
2. इसमें कोई रिस्क नहीं होता।
नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसमे रिस्क न के बराबर होता है, क्योंकि इसमें आप जितना पैसा इन्वेस्ट करते हैं उतने रुपए का आपको तुरंत प्रोडक्ट मिल जाता है यानी इसमें आपका पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं होता। रिस्क वहां होता है जहां आप पैसा लगाते हैं और उसका परिणाम बाद में मिलता है वहां पर कोई गारंटी नहीं की आपको फायदा होता है या नुकसान।
3. एक बना बनाया सिस्टम मिलता है।
दोस्तों अगर आप कोई दूसरा बिजनेस करेंगे तो उस बिजनेस में सफल होने के लिए आपको आइडिया लगाना पड़ेगा, प्लानिंग करना पड़ेगा लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में आपको एक बना बनाया सिस्टम मिलता है जिस पर आपको चलना है इसमें आपको कोई अलग से अपना आइडिया लगाने की जरूरत नही।
4. किसी लोकेशन की जरूरत नही।
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करने के लिए आपके पास कोई लोकेशन हो यह जरूरी नहीं, इस बिजनेस को आप कहीं से भी कर सकते हैं।
5. अनलिमिटेड पैसा कमाने का मौका।
इस बिजनेस से आप जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको कोई फिक्स सैलरी नही मिलती। इसमें आप अपने काम के अनुसार जितना चाहे पैसा कमा सकते हैं। हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में रैंक या लेबल होता है और उस कंपनी में रैंक के हिसाब से आपकी इनकम होती है अगर वहां पर आप किसी अच्छे रैंक पर रहेंगे तो आपकी इनकम ज्यादा होगी।
6. पैसिव इनकम मिलता है।
पैसिव इनकम मतलब होता है यदि आप काम नही भी करें तो भी पैसा आता रहे। दोस्तों इस बिजनेस में आपको पैसिव इनकम कमाने का मौका मिलता है इसमें आपको शुरुआती दौर में काम करना पड़ता है लेकिन जैसे ही आपका रैंक बढ़ेगा आपको पैसिव इनकम आना स्टार्ट हो जाएगा। यानि की बाद में यदि आप काम नही भी करेंगे तो भी आपको पैसा आता रहेगा।
7. इसे ऑनलाइन भी कर सकते हैं।
समय के अनुसार बदलना भी जरूरी है पहले के समय में इसे सिर्फ ऑफलाइन ही कर सकते थे, लेकिन अब नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ऑनलाइन भी किया जा सकता है, इस काम को आप वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नही।
8. इसे पार्ट टाइम भी कर सकते हैं।
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को आप पार्ट टाइम भी कर सकते हैं, वैसे तो इसको फुल टाइम करना ज्यादा उचित होता है लेकिन आप चाहे तो इसे अपने दूसरे काम के साथ साथ भी कर सकते हैं, इसमें आपको डिसाइड करना है की आप इसके लिए कितना समय निकाल पाते हैं। लेकिन आप इसमें जितना समय देंगे उतना आपको ही फायदा होगा।
9. इसमें आप खुद के बॉस होते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आप खुद के मालिक होते हैं, इसमें कोई बॉस नही होता जो आपको काम करने के लिए कहे, हां आपका एक अपलाइन जरूर होता है जो आपको हमेशा सही गलत की सलाह देता है तो उसके बात को मानना जरूरी है क्योंकि वो हमेशा आपकी भलाई के लिए ही करता है। लेकिन फिर भी इस बिजनेस में आप आजाद होते हैं आपको काम के लिए कोई प्रेसर नही देगा।
10. समय की आजादी।
दोस्तों काम तो सब करते हैं लेकिन ज्यादातर कामों में लोगो को समय नही मिलता की वे अपने फैमिली को टाइम दे सकें। नेटवर्क मार्केटिंग में आपके पास कोई समय की पाबंदी नहीं होती इसमें आप अपने अनुसार समय निकालकर काम कर सकते हैं और जब मन करे अपने फैमिली को टाइम दे सकते हैं या कहीं भी घूमने फिरने जा सकते हैं, कहीं जाने के लिए किसी की परमिशन लेने की जरूरत नही।
11. स्किल डेवलपमेंट होता है।
नेटवर्क मार्केटिंग एक साहस का काम है और इस बिजनेस को करने के लिए आपका स्किल डेवलपमेंट होना बहुत जरुरी है जैसे पब्लिक स्पीकिंग, कम्युनिकेशन स्किल, लीडरशिप क्वालिटी, सेल्स स्किल इत्यादि। ऐसे बहुत सारे काम को सीखना पड़ता है लेकिन आप इस बिजनेस में रहकर ऑटोमैटिक इन स्किल्स को सिख जाएंगे।
12. देश विदेश घूमने का मौका।
इस बिजनेस में रहकर आपको देश विदेश घूमने का मौका मिलेगा। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनिया अपने पैसों से देश विदेश घूमने के लिए भेजती है जो आप अपने फैमिली के साथ एक अच्छा टाइम गुजार सकते हैं।
13. इस बिजनेस में नॉमिनी दिया जाता है।
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आपको नॉमिनी दिया जाता है। यानि आप जिस दिन इस बिजनेस से रिटायर होते हैं उस दिन से आपके नॉमिनी को वह पोस्ट मिल जाता है। इस प्रकार आप अपने फ्यूचर के लिए भी इस काम को कर सकते हैं जिससे आपके जेनरेशन को भी फायदा होगा।
14. फैनेंशियल फ्री होना।
शुरुआती दौर में मेहनत करने की जरूरत पड़ती है, लेकिन जैसे जैसे आपका नेटवर्क बढ़ता है वैसे वैसे आपका इनकम भी बढ़ता है और एक टाइम ऐसा आता है जब आपका टीम बहुत ज्यादा हो जाता है और आपको कोई काम करने की भी जरूरत नही पड़ती ऑटोमैटिक पैसा आने लगता है। इस तरह आप इस बिजनेस में कुछ दिन काम करके हमेशा के लिए फाइनेंशियल फ्री हो सकते हैं।
15. जल्दी रिटायरमेंट होना।
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को जिंदगी भर करना नही पड़ता, इसमें आप 4-5 साल काम करके रिटायरमेंट ले सकते हैं और कम टाइम में ही फाइनेंशियल फ्री हो सकते है। ज्यादातर लोग नेटवर्क मार्केटिंग इसी लिए करते हैं क्योंकि इसमें ज्यादा टाइम तक काम नही करना पड़ता। वहीं यदि आप किसी कंपनी में जॉब करेंगे तो आपको पूरी जिंदगी सर्विस करना पड़ेगा।
16. बिजनेस की जानकारी मिलना।
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है, इसमें आपको बिजनेस करने के तरीके बताए जाते हैं और साथ ही आप कैसे किसी भी बिजनेस में कामयाब हो सकते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को करके आप कोई दूसरा बिजनेस भी कर सकते हैं, यहां से आपको बहुत कुछ सीखने को मिल जाएगा।
17. नए नए लोगों से दोस्ती।
इस बिजनेस में आपको हर तरह के लोग मिलेंगे, यह एक मेनपावर का काम है और इसमें आपको हमेशा नए नए लोग मिलते रहेंगे जो आपके नेटवर्क में शामिल होंगे और हमेशा के लिए आपके दोस्त बन जाएंगे जो आपको हमेशा बिजनेस में सपोर्ट करेंगे।
18. अपने सपनों का घर बनाना।
इस बिजनेस से आप अपने हर ड्रीम को पूरा कर सकते हैं। हर किसी का सपना होता है को वह अपने पसंद का घर बनाए, खुद की कार हो, घूमने के लिए समय हो, अच्छा बैंक बैलेंस हो। दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग ही एक ऐसा बिजनेस है जो आपको कम टाइम में कामयाब बना सकता है।
19. बहुत आदर सम्मान का मिलना।
सिर्फ पैसा कमाना ही सफलता नही कहलाती जब तक आपका सम्मान नही होगा, आप एक सफल व्यक्ति नही कहलाएंगे। दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आपको बहुत आदर सम्मान दिया जाता है, क्योंकि यह बिजनेस एक दूसरे की व्यवहार और सम्मान से ही चलता है।
20. अनलिमिटेड रिक्वायरमेंट।
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग एक मैनपावर का काम है और इसके लिए लोग चाहिए यानी इसमें कभी भी लोगों की रिक्वायरमेंट कम नही होगी, जितना ज्यादा जनसंख्या वृद्धि होगी उतना ही यह बिजनेस बढ़ेगा।
21. लोगों की मदद करने का मौका।
हर किसी को पैसों की जरूरत होती है जिससे वह काम के लिए इधर उधर भटकता रहता है, आप चाहें तो उन्हें भी इस प्लेटफार्म में काम करने का मौका दे सकते हैं और उन्हें पैसा कमाने में मदद कर सकते हैं। इस बिजनेस का यही फायदा है की इसमें कोई रोकटोक नही होता आप किसी को भी अपने काम में हायर कर सकते हैं।
22. इस काम के लिए डिग्री का होना जरूरी नही।
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करने के लिए आपको किसी डिग्री के आवश्यकता नही है, कम पढ़े लिखे लोग भी इसे कर सकते हैं क्योंकि यह बिजनेस है कोई जॉब नही और यहां काम करने के लिए ट्रेनिंग दिया जाता है जिसे सीखकर कोई भी इस बिजनेस को कर सकता है।
23. सबके लिए बराबर है यह प्लेटफार्म।
दोस्तों इस बिजनेस में आपका Age, Qualification, Category कुछ भी मैटर नही करता। यह प्लेटफार्म सब के लिए बराबर है कोई भी यहां पर मेहनत करके सफल हो सकता है।
24. टेक्नोलॉजी इसे इफेक्ट नही कर सकती।
ऐसा कोई सेक्टर नही जहां टेक्नोलॉजी न पहुंचा हो, टेक्नोलॉजी के आने से जॉब कम होने लगी है लोगों के जगह अब टेक्नोलॉजी से काम हो रहा है। लेकिन दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग लोगों का बिजनेस है न की मसीनों का, इस काम को सिर्फ लोग ही कर सकते हैं इसलिए यह बिजनेस कभी खतम नही होगा।
25. ब्राइट फ्यूचर।
इस बात में कोई संदेह नही की आने वाले दिनों में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस और तेजी से बढ़ेगा। इसके पीछे दो कारण है, पहला तो टेक्नोलॉजी का दिनों दिनों बढ़ना और दूसरा जनसंख्या वृद्धि का बढ़ना। इन दोनो को कोई भी नही रोक सकता और जितना ज्यादा जनसंख्या वृद्धि और टेक्नोलॉजी बढ़ेगी उतना ही बेरोजगारी बढ़ेगा। उस समय लोगों को जॉब मिलना मुश्किल हो जाएगा और बिजनेस करने के लिए पैसा चाहिए, ऐसे में एक ही विकल्प बचता है नेटवर्क मार्केटिंग क्योंकि न तो जनसंख्या वृद्धि इसे इफेक्ट कर सकता है और न ही कोई टेक्नोलॉजी। यह बिजनेस कभी खतम नही होगा।
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना 25 Benefits Of Network Marketing Business In Hindi के बारे में। अब आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के फायदों के बारे में जान गए होंगे, उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।
इन्हे भी पढ़ें
Poor family se hu
Mujebi johin karnaa he
Yes
Hello👋
Contact no. 6261466594
If you want to join a best network marketing site
So call me 9782392011
I’ll suggest a better way for complete your drems
7879870555 एम आई लाइफस्टाइल में जॉइनिंग करने के लिए ऊपर दिए गए नंबर में कॉल करें थैंक यू
Join krna hai netwark marketing to call kare 8780420782
Kisi ko kaam ki jarurat ho to mujhe call karo Bhopal MP
Kisi ko kanpur me join krna ho to call kro 9696785421
9035969782
Agar kisi Bhai ko Direct selling me kam ki jarurat Ho is no pe call karen 9035969782