इस 3R Formula से किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में हो सकते हैं सफल | 3R Formula In Network Marketing Business In Hindi

3R Formula Kya Hota hai

किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में सफल होने के लिए सबसे जरूरी चीज है नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की नॉलेज होना। ज्यादातर लोग इस बिजनेस से इसीलिए असफल हो जाते हैं क्योंकि उन्हें इस बिजनेस की सही नॉलेज नही होती और कोई ट्रेनिंग भी अटेंड नही करते, वे बस कंपनी ज्वाइन कर लेते हैं और उन्हें लगता है की अब तो बस पैसों की बारिश होगी लेकिन कुछ दिन तक रहने के बाद जब वे काम नही करते और पैसे नही आते तो एक दिन निगेटिव होकर इस बिजनेस को छोड़कर चले जाते हैं। दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में वही सफल होता है जो नॉलेज के पीछे भागता, अपने स्किल में सुधार करता है और जिसको सही गलत की पहचान होती है। दोस्तों इस आर्टिकल मैं आज आपलोगों को एक ऐसे 3R फार्मूले के बारे में बताने वाला हूं जिसको अपनाकर आप किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में सफल हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आंखिर क्या है वह 3R Formula.

3R Formula In Network Marketing Business In Hindi

1. R – Right Knowledge

किसी भी काम में सफल होने के लिए जरूरी है उस काम की सही जानकारी होना, ठीक उसी तरह यदि आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सही और गलत की जानकारी नही होगी तो आप कभी भी इस बिजनेस में कामयाब नही हो पाएंगे। इसलिए सबसे पहले इस बिजनेस के प्रति अपने नॉलेज को बढ़ाना होगा और सीखने पे जोर देना होगा, जब आपको इस बिजनेस की नॉलेज होने लगेगी तब आप समझ जाएंगे की क्या सही है और क्या गलत, किस तरीके से काम करने से आपको सफलता मिलेगी और किन किन चीजों को नही करना चाहिए। आपको अपने कंपनी की प्रोफाइल, प्रोडक्ट और प्लान की पूरी जानकारी होनी चाहिए। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का भविष्य कैसा है, इस बिजनेस को करने से क्या क्या फायदे हैं इत्यादि। नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ी हर चीज के बारे में सीखना होगा जो इस बिजनेस में सफल होने के लिए आवश्यक है। 

2. R – Right Action

दोस्तों सिर्फ सीख लेना ही सबकुछ नही होता उस पर आपको काम भी करना होगा। जिस तरह से सिर्फ जिम ज्वाइन कर लेने से बॉडी नही बनती, उसके लिए रोज जिम जाना पड़ता है और एक्सरसाइज करना होता है तब जाके बॉडी बनती है, ठीक उसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन कर लेने से पैसा नही आता उसके हिसाब से एक्शन भी लेना पड़ता है यानी काम भी करना पड़ता है। आपको नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स को सीखना होगा और उसपर काम करना होगा। यहां पर Right Action से मतलब है सही तरीके से काम करना और सही तरीका यही की आपको रोज अपने काम को आंकना होगा की डेली आप इस बिजनेस के लिए कितना समय देते हैं और कितना प्रतिशत रिजल्ट आपका सही आता है, अगर कहीं पर कोई समस्या आती है तो उसे सुधार करने की जरूरत है। सही समय पर किया गया काम ही आपको सफल बनाती है। 

3. R – Right Circle

दोस्तों वो कहते हैं ना जैसे संगति वैसे रंगती, आप जैसे लोगों के साथ रहेंगे आपका स्वभाव भी वैसा ही होगा। यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति या लोगों के साथ रहते हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के प्रति निगेटिव सोंच रखते हैं तो एक दिन आपका सोच भी इस बिजनेस के प्रति निगेटिव होता जाएगा। दोस्तों अगर इस बिजनेस में आपको आगे तक जाना है तो अच्छे लोगों के साथ रहना शुरू कर दीजिए जो नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति सकारात्मक सोच रखते हैं और अपने काम में फोकस करते हैं। कई लोग होते हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग में असफल हुए लोगों के बारे में सुनकर मजाक उड़ाते हैं नेटवर्क मार्केटिंग को भी गलत बोलते हैं। वहीं यदि आप किसी ऐसे पर्सन के बारे में सुनेंगे जो इस बिजनेस से सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा हो, उनके बारे में जानकर आपको अंदर से मोटिवेशन मिलेगी जिससे आपको भी इंस्पिरेशन मिलेगा। दोस्तों यह पर Right Circle का मतलब है हमेशा ऐसे लोगों के साथ रहना जो इस बिजनेस के प्रति सकारात्मक हों और मेहनती हों इससे आप भी उनके जैसे बनेंगे और नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता की ओर जाएंगे।

दोस्तों आपने इस आर्टिकल में सीखा 3R Formula In Network Marketing Business In Hindi के बारे में। अब समझ गए होंगे कि 3R फॉर्मूला क्या होता है और इसे नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के लिए कैसे इस्तेमाल करना हैं। इस फार्मूले का इस्तेमाल करके आप किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में सफल हो सकते हैं।