Google Assistant क्या है? जानिए इसके फायदे के बारे में

 

Google Assistant Kya Hai, Google Assistant Ke Fayde, Google Assistant Ki Bhasa Kaise Badle

अगर आपके पास स्मार्टफोन है और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो कहीं न कही आपने Google Assistant का नाम जरूर सुना होगा, यह google का एक कमाल का फीचर है जिसके जरिए आप Hello Google या ok Google बोलकर अपने फोन में बहुत सारे काम इससे करा सकते हैं और आपको अपने फोन को scroll तथा typing करने की भी जरूरत नही पड़ेगी सिर्फ बोलने से Google Assistant आपका काम कर देगा। 

दोस्तों इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ बेहतरीन Google Assistant Features के बारे में जानेंगे, जिससे आप बहुत आसानी से वह काम कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले जान लेते हैं की कैसे आप Google Asistent को अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं 

  • सबसे पहले अपने फोन में गूगल ऐप को ओपन करें।
  • गूगल ऐप में ओपन करने के बाद दाई ओर प्रोफाइल इमेज पर क्लिक करके सेटिंग पर जाएं।
  • Google Asistent पर जाकर general पर क्लिक करें।
  • Google Assistant को enable कर दें। अब आपके फोन में गूगल असिस्टेंट फीचर एक्टिव हो जाएगा।

Google Assistant Features In Hindi

1. व्हाट्सएप मेसेज भेजना 


किसी को मैसेज भेजना हो या किसी से चैट करना हो तो ज्यादातर हम व्हाट्सएप का ही इस्तेमाल करते हैं ऐसे में अगर आपको किसी को कुछ मैसेज भेजना हो या मेसेज करना हो तो बस ok google बोलें और जिसे भी व्हाट्सएप में मैसेज भेजना हो उसका नाम लेकर गूगल असिस्टेंट को ऑर्डर कर दें आपका काम हो जाएगा जैसे – Ok Google Send a Whatsapp to my Wife

2. फ्रेंड्स और फैमिली सेटअप


दोस्तों हम अपने फोन में ज्यादातर अपने फ्रेंड्स या फैमिली से ही बात करते हैं और कभी कभी तो दिन में कई कई बार कॉल करना होता है जिसके लिए हम बार बार फोन कॉल में जाके कॉल करते हैं, Google Asistent आपका ये काम आसान कर सकता है इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट के सेटिंग में जाना है और योर पीपल पर क्लिक करना है अब यहां पर अपने लोगों को add करना है भाई, बहन, मम्मी, पापा, फैमिली या फ्रेंड्स। अब बस गूगल को कमांड दीजिए, जैसे ok google call brother

3. ईमेल ओपन करना


ईमेल एक दस्तावेज या पत्र भेजने के इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म होता है जो हर स्मार्टफोन में होता है, आपके फोन में दिनभर में बहुत सारे मेल आते होंगे और कुछ मेल महत्वपूर्ण भी होते होंगे जिनको आपको पढ़ने के लिए ईमेल में जाकर खोजना पड़ता होगा तब जाके वह मिलता होगा लेकिन गूगल असिस्टेंट आपका यह काम आसान बनाने वाला है आपको बस ok google बोलना है और जो भी मेल ओपन करना हो उसका बस नाम लेना है आपका मेल ओपन हो जाएगा जैसे ok google open draft massage

4. फोटो ओपन करना


दोस्तों हमारे फोन में कैमरा होने के वजह से हमारा जहां मन होता है वहां की फोटो लेने लगते हैं और धीरे धीरे हमारा फोटो गैलरी फुल होने लगता है ऐसे में हमे पुराने फोटो खोजने में थोड़ी दिक्कत होती है लेकिन इस काम को आप गूगल असिस्टेंट की मदद से आसान बना सकते हैं आपको बस ok google बोलना है और जिस जगह या जहां की भी फोटो ओपन करना है उसका नाम लेना है बस आपका काम हो जाएगा जैसे ok google open ताजमहल सेल्फी फोटो।

5. लाइव लोकेशन शेयर करने में


दोस्तों हम कई बार कहीं जा रहे होते हैं और कोई हम से पूछता है की कहां पर पहुंचे हो तब हम अपनी लोकेशन के बारे में जानकारी देते हैं लेकिन उन्हें बिलीव नही होता है ऐसे में आप उन्हें अपना लाइव लोकेशन फोन पर शेयर कर सकते हैं जिससे उन्हें पता लग सके की आप कहां पर पहुंचे है और आपको आने में अभी कितना समय लग सकता है। अपना लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए बस ok google बोलना है और जिसके साथ भी अपना लाइव लोकेशन शेयर करना है उसका नाम लेकर गूगल असिस्टेंट को ऑर्डर कर देना है आपका लोकेशन शेयर हो जाएगा जैसे ok google share my live location with my brother

6. सेल्फी लेने के लिए


दोस्तों सेल्फी लेना हर किसी को पसंद होता है और हमारा जब करता है आपका फोन की कैमरा ओपन करते हैं और सेल्फी लेने लगते हैं लेकिन यह जरूरी नहीं की फोन को टच करके ही सेल्फी लिया जाए हम बिना टच किए या बटन दबाए भी सेल्फी ले सकते हैं इसके लिए आपको बस गूगल असिस्टेंट को ऑर्डर देना है जैसे – ok google take selfie

7. फोन की सेटिंग बदलना


दोस्तों हम अपने फोन में कई सारे ऐप का इस्तेमाल करते जिनके बारे में हमे बखूबी पता होता है लेकिन फोन की सेटिंग के मामले में हम पीछे रह जाते है कई बार तो हम बुरे फंस जाते हैं जैसे गलती से फोन की भाषा चेंज हो जाती है और हम उसे सही करने के उस ऑप्शन को खोजते रहते हैं लेकिन आप इसे गूगल असिस्टेंट की मदद से बहुत आसानी से ठीक कर सकते हैं उसके लिए आपको बस गूगल असिस्टेंट को ऑर्डर देना है जैसे – ok google change phon launguage

8. शॉर्टकट्स


वॉट्सऐप हो या फिर फ़ेसबुक, यूट्यूब पर प्लेलिस्ट हो या एमेजॉन पर ऑर्डर. सभी के लिए पहले से ही गूगल असिस्टेंट पर शॉर्टकट्स बने होते हैं. आपको बस इन्हे इनेबल करना होता है. इनको इनेबल करने के लिए गूगल असिस्टेंट की सेटिंग्स में जाकर स्क्रॉल कीजिए, आपको शॉर्टकट्स टैब नजर आएगा. अब आपको अपनी पसंद का शॉर्टकट ऐड कर करना है और अगली बार बस ‘हे गूगल’ बोलिए आपका काम बन जाएगा।

Leave a Comment