दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग एक सही और लीगल बिजनेस है लेकिन कई लोग इसको गलत बताते हैं उसका एक ही कारण है की उन्हे सही कंपनियों की जानकारी नही होती और किसी गलत कंपनी में फंस जाते हैं जिससे उनका समय और पैसा दोनो बर्बाद होता है और बाद में सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों को बदनाम करते हैं और दूसरों को भी न ज्वाइन करने की सलाह देते हैं। पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एक सही कंपनी में काम करके सफल हैं और पैसा कमा रहे हैं। तो दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही जानकारी देने वाला हूं जिसको जानकर आप सही और गलत कंपनियों का पहचान कर सकते हैं। और एक सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव कर सकते हैं।
How To Choose The Right Network Marketing Company In Hindi
किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को हम उसकी वर्तमान ग्रोथ को देखकर उसमे अपने भविष्य का अंदाजा नहीं लगा सकते। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे में यदि सही से जानना है तो सबसे पहले आपको उसके 3P के बारे में जानना होगा। 3P मतलब Profile, Product और Plan इन तीनों चीजों को जानने के बाद ही किसी कंपनी के बारे में जान सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले 3P के बारे में जानते हैं।
3P In Network Marketing
1.Profile
किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे में जानने के लिए सबसे पहले उस कंपनी की प्रोफाइल के बारे में रिसर्च कर लें। कंपनी की पूरी प्रोफाइल को जानने के बाद ही उस कंपनी के बारे में आप समझ सकते हैं।
प्रोफाइल में इन बातों का रखें ध्यान
1. कंपनी के डॉक्यूमेंट को अच्छे से चेक कर लें।
2. कंपनी के CIN नंबर से पता कर लें की कंपनी MCA में रजिस्टर है या नही।
3. कंपनी के GST नंबर के बारे में जान लें और पता कर ले की कंपनी govt को GST दे रही या नही।
4. यह भी देख लें की कंपनी IDSA की गाइडलाइन को फॉलो करती या नही। कंपनी IDSA से मान्यता प्राप्त है भी या नही।
5. कंपनी के कैपिटल को पता कर लें की इसका Authorised और Paid Up कैपिटल कितना है।
6. कंपनी के हिस्टरी को चेक कर लें की कंपनी कब से चल रही है, कहीं इसके ऊपर कोई इल्लीगल चार्जेस to नही है।
7. कंपनी के मालिक और MD के बारे में जाने ले, कहीं उनके ऊपर तो कोई इल्लीगल चार्जेस नही है।
8. कंपनी का विजन क्या है, लांग टाइम तक यह कंपनी चलेगी भी या नही।
Product
दोस्तों प्रोफाइल के बाद आपको दूसरा P चेक करना है यानी Product, कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी ले लें की कंपनी किस प्रोडक्ट के साथ काम कर रही है भविष्य में इसके प्रोडक्ट की डिमांड रहेगी या नही। प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए जो लोगों के लिए यूजफुल हो और ज्यादा महंगा भी न ही, हालांकि नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की प्रोडक्ट महंगे होते हैं लेकिन अधिक मंहगा भी नही होना चाहिए। साथ ही ये भी देखे की कंपनी अपने प्रोडक्ट का सेल्फ मैन्यूफैक्चरिंग करती है या नहीं। दोस्तों कोई भी बिजनेस उसके प्रोडक्ट के ऊपर ही निर्भर करता है अगर कंपनी का प्रोडक्ट अच्छा होगा तभी कंपनी लंबे समय तक चलने वाली है। हमेशा ऐसे कंपनियों के साथ बिजनेस करें जिसका प्रोडक्ट लोगों के लिए फायदेमंद हो जिसको लोग बार बार इस्तेमाल करते हों और भविष्य में भी उसका डिमांड बना रहे।
Plan
दोस्तों तीसरा P होता है Plan यह हमारे इनकम के नजरिए से बहुत जरूरी होता है इसलिए कंपनी के प्लान को पूरी तरह से अच्छे से समझ लें, कहीं प्लान में कोई टारगेट तो नही है और इसके कंडीशन के बारे में भी अच्छे से जान लें, कभी भी कोई स्कीम स्कैम या पोंजी स्कीम वाली कंपनियों को ज्वाइन न करें। यह भी ध्यान में रख लें की कही कंपनी मनी सर्कुलेशन के रूप में तो बिजनेस नही कर रही है, मनी सर्कुलेशन मतलब होता है लोगों का पैसा लोगों में ही बांट देना। दोस्तों अगर नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लंबे समय तक पैसा कमाना है तो जेनरेशन प्लान वाली कंपनियों को ही चूस करें जिनका जेनरेशन प्रॉफिट अच्छा हो। दोस्तों साथ ही इस चीज को जरूर जान ले की कहीं कंपनी के सिस्टम में तो कोई ऐसा कंडीशन नही है जिसको पूरा करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि बहुत सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कभी भी शुरुआत में अपने कंडीशन के बारे में नही बताती है इसलिए कंपनी के प्लान के बारे में पहले से ही पूरी जानकारी ले लें।
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना How To Choose The Right Network Marketing Company In Hindi के बारे में। दोस्तों अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आना चाहते हैं और एक सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के तलास में हैं तो इस तरह से कंपनी के 3P के बारे में जरूरी जान लें।
इसे भी पढ़ें
Get me a job
Network marketing how to apply
Please Miss Deepika contact me and you any time call me only Please call now :- 85275 10431
contact me 7084056081
Now u call me mam agar aapka direct selling company main kaam karne ka Mann hai to
Contact 9760622547