आज के समय में अगर सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप की बात करें तो सबसे पहले वॉट्सएप का नाम आता है और हो भी क्यूं ना इसमें लगभग हर तरह के फीचर्स मौजूद हैं जो एक यूजर को चाहिए, फिर चाहे किसी से चैट करना हो या किसी के साथ वीडियो कॉल पे बात करना हो, हर काम इसमें बहुत आसानी से हो जाता है। अगर हमे किसी को कुछ भेजना हो या किसी से बात करना हो तो सबसे पहले व्हाट्सएप का ही इस्तेमाल करते हैं और कई बार ऐसा होता है की हमें इसमें पूराने मैसेज की जरूरत पड़ती है लेकिन गलती से वह मैसेज डिलीट हो गया होता है तो उसे हम कैसे दुबारा रिकवर कर सकते हैं इसके बारे में आज हम इस ऑर्टिकल में जानेंगे How To Recover Whatsapp Deleted Chat In Hindi. दोस्तों वैसे तो व्हाट्सएप पे बैकअप का ऑप्शन रहता है जिससे आपका मैसेज रोज व्हाट्सएप में बैकअप होता रहता है लेकिन अगर आपका मैसेज व्हाट्सएप में स्टोर न हो तो इसे बैकअप करने का और भी तरीके हैं जिसके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं।
How To Recover Whatsapp Deleted Chat In Hindi
1. पहला तरीका
दोस्तों अगर आपका व्हाट्सएप मेसेज डिलीट हो चुका है तो उसे आप व्हाट्सएप के क्लाउड से सीधे बैकअप ले सकते हैं, हर स्मार्टफोन में व्हाट्सएप मैसेज बैकअप का ऑप्शन होता है यह मैसेज हर रोज रात 2-4 बजे के बीच व्हाट्सएप में स्टोर होता रहता है। अगर आपका फोन गलती से कहीं खो गया या व्हाट्सएप डिलीट हो गया तो फिर से आप व्हाट्सएप के मैसेज या ग्रुप का बैकअप ले सकते हैं इसके लिए आपको उसी ईमेल आईडी से लॉगिन करना होगा जिस ईमेल या फोन से आपका व्हाट्सअप अकाउंट बना था फिर व्हाट्सएप के सेटिंग में जाकर बैकअप वाले ऑप्शन को क्लिक करके फिर से पुराने मैसेज को रिस्टोर कर सकते हैं।
2. दूसरा तरीका
अगर आप अपने व्हाट्सएप में चैट बैकअप का इस्तेमाल नहीं करते और गलती से आपका मैसेज डिलीट हो गया है तो उसे आप दूसरे तरीके से भी दुबारा मैसेज का बैकअप ले सकते हैं, इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के फाइल मैनेजर में जाना है, एंड्रॉयड फोल्डर को ढूंढना है, उसमे व्हाट्सअप फोल्डर पर जाना है और डाटाबेस फोल्डर पर क्लिक करना है यहां पर आपको बैकअप वाले फोल्डर का नाम बदलना है जैसे – msgstore-YY-MM-DD.1.db.crypt15 से बदलकर उसे msgstore.db.crypt15 कर देना है, इस तरह आपके पुराने मैसेज ( लास्ट मैसेज तक का ) बैकअप हो जाएंगे।
दोस्तों इन दो तरीकों से आप व्हाट्सएप के पुराने मैसेज का बैकअप ले सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे आपके व्हाट्सएप पर उसी दिन तक का बैकअप होगा जिस दिन तक का आप बैकअप लेंगे उसके बाद का मैसेज डिलीट हो सकते हैं क्योंकि आप पुराने दिन के बैकअप पर पहुंच जाएंगे।
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में जाना How To Recover Whatsapp Deleted Chat In Hindi के बारे में। उम्मीद है आपको इससे बढ़िया जानकारी मिली होगी, आप इन तरीकों से अपने व्हाट्सएप मैसेज का बैकअप ले सकते हैं।