Internacia Company की पूरी जानकारी | Internacia Kya Hai

Internacia Company Details, Internacia Kya Hai, Internacia Company Ki Puri Jankari

इस आर्टिकल में आज हम एक भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी Internacia India Marketing Private limited के बारे में जानेंगे, जिसे हम Internacia के नाम से जानते हैं।
Internacia कंपनी लीगल भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक है, हालांकि इस कंपनी के फ्रॉड होने के भी बहुत से दावे किए गए हैं। इस आर्टिकल में आज हम Internacia Company को गहराई से देखेंगे और इसके सच्चाई के बारे में जानेंगे।

Internacia Company Details in Hindi

इंटरनेसिया क्या है ? (Internacia Kya Hai)

Internacia एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का नाम है, इसका पूरा नाम Internacia India Marketing Private limited है।

www.internaciaindia.com इसकी वेबसाइट है, यह कंपनी अगस्त 2018 में MCA में रजिस्टर हुई थी, जिसका ऑफिस Burari, Delhi में स्थित है तथा मोहित चंद्र और पुष्पा जोशी इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी होने के नाते इसमें कोई भी व्यक्ति बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ सकता है और इसमें काम कर सकता है। इसमें जुड़ने के बाद अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन कराना होता है और एक नेटवर्क के माध्यम से प्रोडक्ट की सेलिंग की जाती है। इंटरनेसिया एक प्रोडक्ट बेस कंपनी है जो की फैशन के प्रोडक्ट बनाती है हालांकि इसके अलावा भी इसमें कई कैटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं।

Internacia Company Profile

Company NameINTERNACIA INDIA MARKETING PRIVATE LIMITED
CINU52609DL2018PTC337816
DirectorsMOHIT CHANDRA, PUSHPA JOSHI
Registered AddressKh. No. 457/1, 1st Floor, Nathupura Road, Lal Dora Village, Burari DELHI North Delhi DL 110084 IN
Date of Incorporation24/08/2018
Registration Number337816
Class of CompanyPrivate
Email[email protected]
Customer Care Number+91-9818316371
Websitewww.internacia.com

Internacia Documents

PancardAAECI9652F
GST07AAECI9652F1ZE
ISO 9001 : 2015
ISO Certificate Number 2021103029

Internacia Products

Internacia कंपनी फैशन के प्रोडक्ट के साथ काम करती है, Garments और Accessories इसके दो मुख्य प्रोडक्ट है। Garments में सभी प्रकार के कपड़े आते है जैसे – पेंट, शर्ट, जींस, ब्लेजर और accessories में सभी प्रकार के आभूषण आते हैं जैसे – बेल्ट, चस्मा, घड़ी, टाई इत्यादि। Angular इसके ब्रांड का नाम है।
इंटरनेशिया कंपनी के प्रोडक्ट पैकेजिंग अनुसार ठीक है। हालांकि मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट से महंगे हैं लेकिन इसके डिस्ट्रीब्यूटर के लिए खरीदना अनिवार्य होता है जिसमे डिस्काउंट भी दिया जाता है।

Internacia Company के पास बड़ी रेंज में प्रोडक्ट मौजूद है जिसमे कई सारे प्रोडक्ट शामिल हैं नीचे आप इसकी लिस्ट देख सकते हैं

Internacia Products Categories

MEN

  • Sweat Shirts
  • Casual Shirts
  • T-shirt
  • Joggers
  • Formal Shirts
  • New Collar T-shirt
  • Half Sleeve shirt
  • Men Capri
  • Tie
  • Denim
  • Formal Pant
  • Chinos
  • Winter Collection
  • Mens Burmuda
  • Men’s Kurta
  • Socks
  • Caps
  • Blazers
  • Men’s Suit
  • Half Sleeve Check Shirt

WOMEN

  • Saree
  • Jegging
  • Women Dresses
  • Blazers
  • Women’s Suit
  • Socks
  • Tunic
  • Top
  • Palazzo
  • Formal Pant
  • Women Chinos
  • Women Shirt
  • Kurti
  • Women Denim
  • Women T-Shirt

ACCESSORIES

  • Wallet
  • Belt
  • Gym Bags
  • Laptop Bags
  • Side Bags
  • Multi Purpose Bags

FOOTWEAR

  • Men’s Formal Shoes
  • Men’s Casual Shoes

Internacia Business Plan in Hindi

Internacia के बिजनेस प्लान की बात करें, तो यह डायरेक्ट सेलिंग प्लान चलाती है, जिसमें कोई भी व्यक्ति जुड़ने के लिए फ्री में साइन अप कर सकता है।साइन अप करने के बाद 2 प्रमुख काम करने होते हैं।

1. Product खरीद व बिक्री

Internaciaindia.com में साइन अप करने के बाद प्रोडक्ट खरीदने होते है। डिस्ट्रीब्यूटर बाद में कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकता है। यह रिटेल प्रॉफिट डिस्ट्रीब्यूटर के रैंक के अनुसार होता, इसके बारे में आपको आगे जानकारी मिलेगी।

2. Recruitment

दूसरा प्रमुख काम होता रिक्रूटमेंट का, जिसमें आपको नए लोगों को Internacia कंपनी में अपने डाउनलाइन के रूप में साइनअप करवाना होता है। जिससे उनके प्रोडक्ट खरीद पर आपको कुछ कमीशन मिलता है।

Direct Selling E-books

अब हम Internacia Income Plan को देखेंगे, की इसमें पैसा कैसे आता है और कितना आता है।

Internacia Rank Upgradation

इसमें हम rank upgrade की बात करेंगे उससे पहले Internacia में रैंक के बारे में जान लीजिए।

Rank In Internacia Company

Internacia Business Co-Ordinator to Business Developer

Internacia में 15% से बिजनेस स्टार्ट करने के लिए 4050 रुपए की शॉपिंग करनी होती है और जैसे ही आपके डाउन में पांच लोग 15% से स्टार्ट करेंगे, आपका रैंक अपग्रेड होके 25% हो जाएगा।

Internacia Business Co-Ordinator to Fashion Influencer

Fashion Influencer to Bronze and Team Leader

19% से बिजनेस स्टार्ट करने के लिए 8100 रुपए की शॉपिंग करनी होती है और जैसे ही आपके डाउन में 4 लोग 19% से ज्वाइन करेंगे, आपका रैंक अपग्रेड होके 28% हो जाएगा। और तीन 28% तथा एक 19% से आपका रैंक सीधे 37% हो जाएगा।

Fashion Influencer to Business Developer

 

Business Developer to Team Leader

Business Developer to Team Leader

25% से बिजनेस स्टार्ट करने के लिए 25000 रुपए की शॉपिंग करनी होती है और जैसे ही आपके डाउन में 4 लोग 25% से ज्वाइन कर लेंगे, आपका रैंक अपग्रेड होके 37% हो जाएगा।

Business Developer to Team Leader

Bronze to Team Leader


28% से बिजनेस स्टार्ट करने के लिए 40,500 की शॉपिंग करनी होती है और जैसे ही आपके डाउन में कम से कम यदि तीन लोग भी 19% से ज्वाइन कर लेते है तो आपका रैंक अपग्रेड होके 37% हो जाता है।

Bronze to Team Leader

Team Leader to Marquis


यदि आपका रैंक 37% है आपके डाउन में चार लोग 37% बन जाते हैं तो यहां से आपका रैंक R-42 हो जाता है यानी अब आप 42% बनने के लिए रेडी हैं। 42% बनने के लिए R-42 को 120 दिन के भीतर अपने टीम द्वारा 16,30,000 रुपए शॉपिंग करवाना होता है, जैसे ही यह चैलेंज आप पूरा कर लेते हैं फिर आपका रैंक 42% यानी marquis हो जाता है। वैसे ये अमाउंट अभी आपको ज्यादा लग रहा होगा लेकिन R-42 बनते तक टीम बहुत बढ़ जाती है और 16,30,000 का बिजनेस वॉल्यूम आसानी से निकल जाता है।

Internacia rank upgrade

Internacia rank upgrade

Internacia rank upgradation

FAQ

Internacia कंपनी में जुड़ने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

इंटरनेसिया में ज्वाइन होने के लिए कंपनी को कोई पैसा देना नही होता, इसमें आप फ्री साइन अप कर सकते हैं, साइनअप करने के बाद आपको खुद से कंपनी के Product खरीदने होते हैं।

Internacia कंपनी से जुड़ने के लिए क्या क्या जरुरतें हैं?

इंटरनेसिया कंपनी में काम करने के लिए आपके पास आधारकार्ड और पैनकार्ड होना चाहिए, आपका Age 18 साल से उपर होना चाहिए। इसके अलावा अपना बैंक अकाउंट भी लगा सकते हैं जिसमे आपका इनकम आएगा।

क्या Internacia कंपनी में लोगों को ज्वाइन कराना पड़ता है?

हां, पर यदि आप चाहें तो कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करके भी रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं। लेकिन यदि आपको ज्यादा पैसा कमाना है तो अपना टीम बना के अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Internacia कंपनी के प्रोडक्ट को वापस कर सकते हैं?

हां, लेकिन आपको 30 दिन के भीतर वापस करना होगा और प्रोडक्ट पैक होना चाहिए।

Internacia कंपनी से कितना पैसा कमा सकते हैं?

इंटरनेसिया कोई फिक्स सैलरी नही देती, यह आपके ऊपर निर्भर करता है की इसमें आप कितना कमा सकते हैं इसमें काम करने के पैसे मिलते हैं न की ज्वाइन करने से आप चाहे तो इसमें महीने के लाखों भी कमा सकते हैं।

क्या Internacia एक फ्रॉड कंपनी है?

नही, इंटरनेसिया पूरी तरह से एक सर्टिफाइड कंपनी है और MCA में रजिस्टर्ड है। यह एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस करती है।

क्या Internacia Company से प्रोडक्ट खरीदना जरूरी है?

हां, इंटरनेसिया में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर काम करने के लिए इसका प्रोडक्ट खरीदना जरूरी है। इसमें आप अपने अनुसार किसी भी रैंक से स्टार्ट कर सकते हैं।

Internacia कंपनी से जुड़ना चाहिए या नही?

इंटरनेसिया एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है इसमें किसी को कोई फिक्स सैलरी नही मिलती, लेकिन आप अपने काम के हिसाब से जितना चाहे पैसा कमा सकते हैं। इंटरनेसिया में ज्वाइन होने से पहले आपको Direct Selling बिजनेस के भविष्य के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि अगर हम किसी भी काम में अपना कैरियर बनाते हैं तो सबसे पहले उस काम के बारे में पता होना चाहिए। इंटरनेसिया में ज्वाइन होने के लिए आपको MLM के कांसेप्ट को समझना होगा इसके लिए आप किसी नेटवर्क मार्केटिंग लीडर से संपर्क कर सकते हैं।

Internacia Company Work in Hindi

Internacia में जुड़ने के बाद अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन कराना होता है और एक टीम वर्क के माध्यम से प्रोडक्ट की सेलिंग की जाती है।

Internacia India Pvt Ltd Salary

Internacia कंपनी में कोई फिक्स सैलरी नही मिलती बल्कि आपके काम के आधार पर इनकम दिया जाता है, Marquis Rank में पहुंचने के बाद आप इससे महीने के 1-3 रुपए कमा सकते हैं।

Internacia Owner Name

Internacia कंपनी के Owner का नाम Mr. Mohit Joshi है।

Internacia India Pvt Ltd fake or real

Internacia एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की डायरेक्ट सेलिंग की सभी गाइडलाइंस को फॉलो करती है।

Internacia Documents

Internacia कंपनी के पास ISO Certificate, Incorporation Certificate, GST Certificate और Pancard की लीगल डॉक्यूमेंट है, इन्हे आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट www.internaciaindia.com में जाकर देख सकते हैं।

Internacia Plan Pdf Download 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Internacia Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमे आपने इसके प्रोफाइल, प्रोडक्ट और बिजनेस प्लान को जाना, मुझे दोस्तों उम्मीद करता हूं अब आप Internacia Kya Hai के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे।

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Internacia Business Plan in Hindi के बारे में जान सकें।

यह भी पढ़ें

12 thoughts on “Internacia Company की पूरी जानकारी | Internacia Kya Hai”

  1. Sir main rahul kumar vishwakarma internacia India marketing pvt Ltd mein 19% se startup kiya hai aur aap ka article kar raha hai ki 15% se startup karna hoga sir apka article write hai wrong kaise pata karenge sir hame samajh mein nahi aa raha hai koi process batayiye

    Reply
      • Sir plz muze batayiye ki ye jo “internacia India mrk p t Ltd”
        Company hai. India ke top direct selling companies me kitne sthan par hai. Ye company long term me chal sakti hai ya nahi. Plz Rply. Kyo ki mai is compony me 31k lagaya hoo🥹🙏🙏

        Reply
        • इंटरनेसिया कंपनी इंडिया के टॉप 30 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में आती है और इसका भविष्य क्या होगा ये तो कोई नही बता सकता क्योंकि ये कंपनी के मालिक के हाथ में हैं वो जब चाहे कंपनी को बंद कर सकते हैं और यदि कंपनी के मालिक और टॉप लीडर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स अच्छे होंगे तो जरूर कंपनी को बहुत आगे तक लेकर जाएंगे लेकिन मैं आपसे यही कहूंगा की आप इंटरनेसिया कंपनी में बिजनेस जरूर करें लेकिन साथ में अपनी एक दूसरा साइड इनकम सोर्स जरूर बना लें ताकी यदि यह कम्पनी बंद भी हो जाए तो आपको ज्यादा नुकसान ना हो और आपका समय बर्बाद भी न हो, बाकी इंटरनेसिया कंपनी अच्छी है बस ध्यान रहे किसी को झूठ बोलकर अपने बिजनेस में न बुलाए, सच बताकर बिजनेस करें और अच्छे से बिजनेस करें।

          Reply
  2. Sir internacia company ligal hai. Lekin person ko zutha bolkar kaise fasati hai yea aaj maine jana hai. Sir 4days ki class lagti hai. Uske baad apka aprowal hota us aprowal may apse paise rank ke hisab se mangte hai. Our apka puri tarike se 4 days may brain wash kiya jata hai. Aprowal tho nahi lekin paise lutte hai.

    Reply
  3. Ye sab milake logo ko Chutiya banate hai mujhe bhi bulaya tha mere bhai ke friend ne our bad main mujhase 2500 rupaye liye our bad main trening ka bolane 10 ghante tak sirf kahaniya sunate hai ye sab faltu hai
    Plz koi bhi enke chakkar main mat padana

    Reply

Leave a Comment