आज हम इस आर्टिकल में भारत की एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी IDFA Marketing Private Limited के बारे में जानेंगे जिसे IDFA के नाम से जाना जाता है। कई लोग इसको एक फ्रॉड कंपनी मानते हैं तो वही IDFA के लीडर इसको एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी बताते हैं तो असल में सच्चाई क्या है इस आर्टिकल के माध्यम से हम IDFA Marketing Private limited की पूरी जानकारी बताएंगे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े जिससे आप इस कंपनी को अच्छे से समझ सकें।
IDFA क्या है? What is IDFA
IDFA एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का नाम है इसका पूरा नाम IDFA Marketing Private limited है। यह कंपनी अगस्त 2021 में MCA में रजिस्टर हुई थी और इसका मुख्यालय ऑफिस दिल्ली में है। idfaltd.com इसका ऑफिशल वेबसाइट है।
क्या IDFA फ्रॉड है? is idfa froud
IDFA एक लीगल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है क्योंकि यह MCA में रजिस्टर है लेकिन इसके बिजनेस करने के तरीके के वजह से कई लोग इसे फ्रॉड मानते हैं, इस कंपनी में लोगों को जॉब के नाम पर झूठ बोलकर बुलाया जाता है और उन्हें बिजनेस प्लान दिखाया जाता है। हालांकि यह लोगों की इच्छा है की वे ज्वाइन करें या न करें यह कंपनी किसी को ज्वाइनिंग के लिए फोर्स नही करती लेकिन जिस तरह से लोगों को झूठ बोलकर बुलाया जाता है इस वजह से कुछ लोग इसे फ्रॉड कंपनी बताते हैं। लेकिन अगर कंपनी की बात करें तो यह एक लीगल कंपनी है।
IDFA Company Profile
Name – IDFA Marketing Private Limited
CIN – U74999DL2021PTC385625
Directors – Pankaj Kumar, Deepak Kumar
Address – 253-A-3 FIRST FLOOR VILLAGE SHAHPUR JAT DELHI South Delhi DL 110049 IN
Website – idfaltd.com
Email – care@idfaltd.com
IDFA Company Product
यह कंपनी फैशन के प्रोडक्ट के साथ बिजनेस करती है। Garments, Cosmetic और Accessories इसके दो मुख्य प्रोडक्ट हैं। Garments में सभी प्रकार के कपड़े आते हैं जैसे – पेंट, शर्ट, जींस, ब्लेजर इत्यादि। Accessories में सभी प्रकार के फैशन गहने आते हैं जैसे – टाई, बेल्ट, पर्स, बैग इत्यादि। Skuper इसके ब्रांड का नाम है।
IDFA Company Business Plan
इसके बिजनेस प्लान की बात करें तो यह कंपनी डायरेक्ट सेलिंग की मैट्रिक्स सिस्टम प्लान पर काम करती है। इस कंपनी में कोई भी फ्री साइनअप कर सकता है। साइनअप करने के बाद इसमें दो काम करने होते हैं।
1. Product Purchase
2. Recruitment
1. Product खरीद
इस कंपनी में आप फ्री में साइनअप कर सकते हैं लेकिन अगर इससे पैसे कमाने हैं तो पहले इसके प्रोडक्ट खरीदने होंगे जिससे आपको इस कंपनी का रैंक मिल जाएगा। रैंक आपके purchasing अमाउंट पर निर्भर करता है की आप कौनसे रैंक के लिए प्रोडक्ट खरदिते हैं आप अपने अनुसार किसी भी रैंक के लिए प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
2. Recruitment
प्रोडक्ट खरीदने के बाद इस कंपनी में दूसरा जो अहम काम होता है वो है लोगों को ज्वाइन कराना और उन्हें प्रोडक्ट सेल करना। जैसे हमने बताया की यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जब आप लोगों को अपने नीचे ज्वाइन कराएंगे और उनसे प्रोडक्ट purchase करवाएंगे तब आपको इनकम आएगा। आपके रिक्रूटमेंट के आधार पर इसमें आपका रैंक प्रमोट होगा।
आपके रैंक और ज्वाइन होने वाले के रैंक के आधार पर इसमें इस तरह से इनकम मिलता है।
Idfa Rank Promotion
1. Chartar 5%
इस रैंक के लिए आप फ्री में साइनअप कर सकते हैं, इस रैंक पर आपको 5% का डिस्काउंट मिलता है।
2. Promoter 20%
Chartar से Promoter बनने के लिए 7500 रूपए की खरीदारी करनी पड़ती है।
3. Counslor 30%
30000 रुपए की शॉपिंग करने पर यह रैंक मिल जाता है और यदि आपका रैंक Promoter तो जैसे ही आप अपने नीचे चार Promoter ज्वाइन कराएंगे आपका रैंक Counslor हो जाएगा।
4. Viscount 39%
90000 रुपए की शॉपिंग करने पर यह रैंक मिल जाता है और यदि आपका रैंक Counslor है तो जैसे ही आप अपने नीचे तीन counslor ज्वाइन कराएंगे आपका रैंक viscount हो जाएगा।
5. Marquis
Marquis बनने के लिए आपको तीन कंडीशन को पूरा करना होगा
- आपके डायरेक्ट में चार viscount होना चाहिए।
- अब आप marquis बनने के रेडी हैं लेकिन उसके लिए सबसे पहले एक चैलेंज फॉर्म भरना होगा।
- आपको अपने टीम से 90 दिन के भीतर 1490000 रुपए की बिजनस वॉल्यूम निकालना होगा, जैसे ही आप यह चैलेंज पूरा करेंगे अब आपका रैंक idfa में marquis रैंक हो जाएगा।
6. Duke
इसमें भी आपको तीन कंडीशन को पूरा करना होगा
- आपके डायरेक्ट में चार marquis होना चाहिए।
- फिर एक चैलेंज फॉर्म भरना होगा।
- इसमें आपको 90 दिन के भीतर 1,18,00000 रुपए की बिजनस वॉल्यूम निकालना होगा, यह चैलेंज पूरा होते ही आपका रैंक Duke हो जाएगा।
निष्कर्ष – दोस्तों आपने इस आर्टिकल में जाना Idfa Kya Hai और इस कंपनी की Profile, Product और Business Plan के बारे में।
FAQ
Idfa कंपनी के मालिक कौन हैं? Owner of idfa
Pankaj Kumar, Deepak Kumar
क्या idfa कंपनी फ्रॉड है? is Idfa Froud
नही, idfa एक लीगल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है लेकिन इसमें लोगों को झूठ बोलकर बुलाया जाता है इस वजह से कई लोग इसे फ्रॉड मानते हैं।
क्या idfa कंपनी ज्वाइन करना चाहिए?
जैसे हमने पहले ही बताया है की idfa एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है और अगर आपको इस कंपनी में ज्वाइन होना है तो सबसे नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानना होगा की यह इंडस्ट्री आपके लिए सही है या नही।
Also read : नेटवर्क मार्केटिंग क्या है?
Idfa कंपनी का ब्रांड कौनसा है? Idfa Brand
Skuper
Idfa कंपनी के प्रोडक्ट कौन कौन से हैं? Idfa Company Product
Garments, Accessories, Cosmetic
Idfa कंपनी कौनसे सिस्टम पे काम करती है? Idfa Company System
Matrix System
Idfa Company Pdf – Download