दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Shine LPO के बारे में जानने वाले हैं। Shine LPO Kya Hai, इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करना है और इससे पैसे कैसे कमाना है, इन सभी के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और यदि समझ में नही आता तो एक बार फिर से पढ़े क्योंकि Shine LPO एक ऐसा प्लेटफार्म है जो की एक MLM प्लान की तरह ही है लेकिन इसकी सबसे खास बात यह है की यदि आप इसमें किसी को नही भी जोड़ते हैं तो भी इसमें आपको पैसा आता रहता है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से समझते हैं।
Cryptocurrency के बारे में तो आप जानते ही होंगे और कहीं न कहीं आपने सुना भी होगा की कैसे लोग Cryptocurrency से लाखों करोड़ों रुपए कमा रहें है। दोस्तों अगर आप भी क्रिप्टो से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको इसकी सही जानकारी नहीं है की इससे पैसे कैसे कमाया जा सकता है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, मुझे पूरा यकीन है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी क्रिप्टो से पैसा कमाना स्टार्ट कर देंगे क्योंकि यदि किसी भी काम में सफल होना है तो उसकी सही जानकारी होना चाहिए। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को भी शेयर कर सकते हैं ताकि आपको इसके बारे में उन्हे ज्यादा समझाना न पड़े और वे खुद इस आर्टिकल पढ़ के समझ जाएंगे और वे भी क्रिप्टो से पैसा कमाना स्टार्ट कर देंगे, तो दोस्तों अब बिना टाइम वेस्ट किए चलिए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और इसके बारे में जानते हैं।
- Also read – Cryptocurrency क्या है ?
Shine LPO क्या है ?
दोस्तों Shine LPO एक International Business Collaboration है। इसमें Shine अलग है और LPO अलग है इन दोनो के Collaboration को Shine LPO कहते हैं। तो चलिए पहले दोनो के एक एक करके जान लेते हैं।
Shine क्या है ?
Shine एक Android Game Development का नाम है। जो की फिलीपींस से बिलोंग करता है यह फिलीपींस का एक लोकल गेम वेंडर है और फिलीपींस में अपना सर्विस दे रहे हैं। लेकिन अब ये क्रिप्टो बेस गेम बनाने में लगे हुए हैं। यानि की इससे आप गेम खेलकर Cryptocurrency Coin(LPO) कमा सकते हैं।
LPO क्या है ?
LPO का पूरा नाम Los Pobres Coin है, यह भी एक तरह का cryptocurrency coin है जैसे – Bitcoin, Ethereum आदि। इसे Mercello Galhardo Sir ने बनाया है जो की ब्राजील के रहने वाले हैं Mercello 2018 से एक Cryptocurrency Enthusiast रह चुके हैं और साथ ही यह एक सोशल वर्कर भी हैं।
दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की Shine और LPO दोनो अलग अलग हैं इन दोनो के Collaboration को Shine LPO कहा जाता है। जहां Shine दुनिया का पहला 3D NFT गेम बना रहा है और इसका काम भी बहुत तेजी के साथ चल रहा है। इसके अलावा Shine Carrom, Shine Ludo और Shine Cricket जैसी फैंटेसी गेम भी बहुत जल्द लांच होने वाले हैं। Shine और LPO के Collaboration से आप Shine गेम खेलकर क्रिप्टो coin कमा सकते हैं यानी की LPO क्योंकि LPO एक Cryptocurrency Coin है, हालांकि Shine LPO में अभी यह pre sale में चल रहा है इसलिए जो लोग भी अभी Shine LPO में new join हो रहे हैं उनको 500 LPO फ्री में दिए जा रहें हैं।
लांच होने के बाद ही इसकी तय कीमत के बारे में पता लगेगा, हालांकि कुछ experts का मानना है की इसकी शुरुआती अनुमानित कीमत 5rs हो सकती है जो की 6 महीने बाद 75rs या उससे अधिक बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। लिस्ट होने के बाद LPO का कीमत कितना ऊपर जाएगा कुछ कहा नहीं जा सकता, इसके कुछ experts की माने तो इसकी कीमत में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है जैसे आज के समय में बिटकॉइन और इथरियम है।
Shine LPO में आप Shine Ludo, Shine Carrom और Shine Cricket गेम खेलकर LPO coin कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पहले इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा जो की बिलकुल फ्री है लेकिन आईडी एक्टिवेशन के लिए 500 TRX लगेगा।
Shine LPO में शुरआत में आप दो तरह से पैसा कमा सकते हैं पहला सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने पर 500 LPO coin मिल जाएगा, दूसरा यदि आप किसी को अपने आईडी के माध्यम से Shine LPO में ज्वाइन कराते हो तो वहां से प्रति रेफरल 100 LPO मिलेगा।
Shine LPO में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
सभी जानकारी सही से भरें नही तो आपकी एक छोटी से गलती के वजह से आपका आईडी बैन हो सकता है इसलिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें और सही जानकारी दें
- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके Shine LPO Ragistration को ओपन करें।
- दिए गए बॉक्स में अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम डालें।
- अब अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालिए।
- नीचे दिए हुए दोनो बॉक्स में पासवर्ड डालें याद रहें पासवर्ड कम से कम 6 डिजिट का होना चाहिए।
- सबमिट करने के बाद आपको 6 डिजिट में एक आईडी और पासवर्ड दिखेगा इसे कॉपी कर लें या कहीं पर लिख लें क्योंकि इसी से आप Shine LPO में कमाई करने वाले हैं।
- अब आपका आईडी बन चुका है Shine LPO में लॉगिन करने के लिए लॉगिन पर क्लिक करना है और अपनी आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं।
Shine LPO में आईडी एक्टिवेट कैसे करें ?
- आईडी एक्टिवेशन के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से Klever App डाउनलोड कर लेना है साथ ही इस ऐप के वॉलेट में 500 Tron Coin होना चाहिए तभी आपका आईडी एक्टिवेट हो पाएगा। Tron coin खरीदने के लिए आप wazirx या coinswitch का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Klever ऐप को ओपन करना है यहां पर आपको प्राइवेसी मैसेज का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करके Continue करें। इसके बाद Create Wallet और Restore का ऑप्शन दिखेगा, अगर आप पहली बार klever ऐप का इस्तेमाल कर रहें है तो create wallet पर क्लिक करें।
- यहां पर wallet ओपन करने के लिए 6 अंक का पासवर्ड डालें उसे फिर उसे एक बार कन्फर्म कर दे, इस पासवर्ड को याद रखें क्योंकि जब जब आप वॉलेट ओपन करेंगे ये पासवर्ड लगेगा।
- पासवर्ड बना लेने के बाद स्क्रीन पर कुछ शब्द दिखाई देंगे इसे कॉपी कर लें या कहीं पर लिख लें।
- अब I’ve Written It Down पर क्लिक करें, जो शब्द जैसे था वैसे ही नीचे से सेलेक्ट करते जाइए और कंप्लीट हो जाने पर वेरिफाई पर क्लिक कर दें।
- अब आपका klever wallet बन चुका है।
- अब आईडी एक्टिवेट करने के लिए गोलाकार चित्र पर क्लिक करें और यह लिंक पेस्ट कर दें https://shinetokan.io/earn/members/login.php
- अब लॉगिन पर क्लिक करके अपना आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें जिसे अभी आपने बनाकर सेव किया था।
- लॉगिन होने के बाद एक्टिवेट आईडी पर क्लिक करना है लेकिन आपके वॉलेट में 500 tron होना चाहिए। अगर आपके पास tron coin हैं तो एक्टिवेट पर क्लिक करके ok करते जाइए इस तरह Shine LPO में आपका आईडी एक्टिवेट हो जाएगा।
Shine LPO से पैसे कैसे कमाएं ?
इसमें आप चार तरह से पैसा कमा सकते हैं –
1. Self Ragistration करके।
2. Shine LPO गेम खेलकर।
3. LPO Coin Investment
4. Referal
Shine LPO से पैसे withdrawal करने आईडी को एक्टिवेट करना आवश्यक है।
Shine LPO में आईडी बनाने के बाद यदि आप किसी को अपने रेफर से ज्वाइन कराते हो तो वहां से आपकी इनकम बढ़ने लगेगी इसे पूरा समझने के लिए आपको यह वीडियो देखना होगा क्योंकि हर चीज को आर्टिकल के माध्यम से आप अच्छे से नही समझ पाएंगे।
zoom meeting की लिंक लिए इस टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं। Join
Shine LPO pdf – Download