नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति लोगों की गलत धारणाएं व इसकी सच्चाई | 10 Misconceptions About Network Marketing in Hindi

Wrong Perception About Network Marketing in Hindi

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल (10 Misconceptions About Network Marketing in Hindi) में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की गलतफहमियां व सच्चाई के बारे में जानेंगे। 

ज्यादातर लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग की सही जानकारी नहीं होती और सुनी सुनाई बातों पर विश्वास कर लेते हैं जिसके वजह से वे इस बिजनेस की वास्तविकता को समझ नही पाते। 

आज हम इस आर्टिकल में नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति लोगों की धारणाओं के बारे में जानेंगे और इसकी सच्चाई को भी जानेंगे।

10 Misconceptions About Network Marketing in Hindi

1. नेटवर्क मार्केटिंग के लिए बहुत सारा संपर्क व पहचान होना जरूरी है

नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए बहुत सारा संपर्क व पहचान हो यह महत्वपूर्ण नही है, क्योंकि ये जरूरी नही की आप जितने लोगों को जानते हों वह आपके साथ इस बिजनेस में ज्वाइन ही हो जाएंगे। बल्कि अक्सर यह देखा जाता है की जो आपके दोस्त या रिश्तेदार होते हैं वो ही आपके साथ जुड़ने से मना कर देते हैं और अंजान लोग आपके साथ जल्दी जुड़ जाते हैं और आपकी बातों को मानते भी हैं। नेटवर्क मार्केटिंग में यह जरूरी नहीं की आपका बहुत ज्यादा संपर्क व पहचान हो, कम पहचान व संपर्क वाले लोग भी इस बिजनेस में सफल हो सकते हैं। 

2. नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए आपके पास अच्छी डिग्री होना चाहिए

नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए आपका डिग्री मायने नहीं रखता

नेटवर्क मार्केटिंग में डिग्री का कोई महत्व नहीं, इसमें आपकी मेहनत, आत्मविश्वास, डटे रहने की क्षमता और आपकी नेटवर्किंग कला ही आपको आगे बढ़ाती है। यह एक लोगों से जुड़ा बिजनेस है, इसमें आपकी लोगों से बातचीत करने की कला ही आपको प्रभावी बनाती है। सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग ही नही चाहे कोई भी बड़ा क्षेत्र हो लोग बिना डिग्री के भी शीर्ष पर पहुंचे हैं। सचिन तेंडुलकर, अमिताभ बच्चन, धीरूबाई अंबानी, एडिसन, हेनरी फोर्ड जैसे महान लोगों के पास भी कोई डिग्री नही थी। ऐसे हजारों लोगों की कहानी भरी पड़ी है जिससे आप समझ सकते हैं की जीवन में सफल होने के आपके डिग्री का होना जरूरी नही है। हां यदि आपके पास डिग्री है तो वह आपके ज्ञान को बढ़ा सकती है आपकी कौशल को बढ़ाने के मदद कर सकती है जो नेटवर्क मार्केटिंग में आपके लिए एक अतिरिक्त फायदा हो सकता है, लेकिन इसमें आपके डिग्री का होना अनिवार्य नही है।

3. नेटवर्क मार्केटिंग भारतीय बाजारों के अनुकूल नहीं है

नेटवर्क मार्केटिंग कोई नया बिजनेस मॉडल नहीं है, यह सदियों से चला आ रहा नेटवर्किंग प्रथा ही है बस आज ये विकसित रूप ले चुका है। लोग सदियों से नेटवर्किंग करते आ रहे हैं चाहे वो किसी फिल्म की प्रसंशा हो, किसी कपड़ो की तारीफ करना हो, किसी गाड़ी, मोबाइल, टीवी या फ्रिज की तारीफ करना हो। आपने हर जगह मार्केटिंग की है बस फर्क इतना है की उस मार्केटिंग का कोई पैसा नहीं मिलता। जब आप बाजार से कोई सामान लाते हैं और अपने घर में या दोस्तों को बताते हैं जिससे अगली बार वो भी उसी दुकान से सामान लेते हैं इस प्रकार आप उस प्रोडक्ट और दुकान की मार्केटिंग कर रहें हैं लेकिन उसमे आपको कोई पैसा नहीं मिलता। नेटवर्क मार्केटिंग इसी का अपग्रेडेड वर्जन है जिसमें आप लोगों को प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं और सेल करवाते हैं जिससे आपको अच्छा कमीशन मिलता है। भारत में लोग पारिवारिक, सामाजिक वा सांस्कृतिक कारणों से अक्सर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलते हैं और बातचीत करते हैं जहां आप अपनी प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं। इस प्रकार हम कह सकते हैं की नेटवर्क मार्केटिंग भारतीय बाजारों के बहुत अनुकूल है।

4. नेटवर्क मार्केटिंग एक छोटा मोटा बिजनेस मॉडल है

नेटवर्क मार्केटिंग एक छोटा बिजनेस है आप यह मान सकते हैं, लेकिन सिर्फ इसमें लागत की दृष्टि से क्योंकि अगर आप कोई छोटा मोटा चाय का दुकान या ठेला लगाएंगे तो उनकी लागत भी इससे ज्यादा होती है। लेकिन आय की दृष्टि से नेटवर्क मार्केटिंग को छोटा मोटा व्यापार समझने की कभी मत कीजिए। करोड़ों रुपए इन्वेस्ट करके, हजारों कर्मचारियों को रखने के बाद भी जितना आप दूसरे व्यापार में नही कमा सकते उतना आप इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस से प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग की किसी बड़े लीडर की चेक देख लेंगे तो आपकी आंखे चौंधिया जाएंगी की इतने कम लागत के साथ शुरू किया हुआ इस बिजनेस से इतना ज्यादा कमाया जा सकता है। हाल ही मैने एक कंपनी की एक लीडर से मिला था उसने मुझे अपनी एक सप्ताह की चेक दिखाई जो की तीन लाख के करीब था, अगर महीने का देखा जाय तो 3×4 = 12 लाख रुपए सिर्फ एक महीने का। नेटवर्क मार्केटिंग में न जाने ऐसे कितनों लीडर हैं जो साल के करोड़ों कमाते हैं। तो क्या हम इस करोड़ों कमाने वाले बिजनेस को छोटा मोटा व्यापार मान सकते हैं, कदापि नहीं क्योंकि अगर आप इसे किसी अन्य बिजनेस से इसकी तुलना करेंगे तो ये उनसे कहीं ज्यादा है। 

5. नेटवर्क मार्केटिंग का क्षेत्र अब खतम हो जाएगा 

क्या आप मुझे कोई ऐसा क्षेत्र बता सकते हैं जो अब पूरी तरह खत्म हो चुका हो, कहीं न कहीं आपको उसका अपडेटेड वर्जन देखने को मिल ही जाएगा। 

पहले के समय में सिर्फ एक दो कंपनिया ही मोबाइल बनाती थी लेकिन आज सैकड़ों कंपनिया हैं फिर भी मोबाइल खूब बिक रही हैं, पहले सिर्फ कुछ ही लोगों के घर टीवी या फ्रिज होता था लेकिन अब लगभग सभी के घर में होता है फिर टीवी या फ्रिज की बिक्री रोज होती है, पहले शहरों में सिर्फ एक दो जगह ही सिनेमा हॉल होते थे पर आज सैकड़ों हजारों सिनेमा हॉल हैं फिर भी टिकट के पूरा बिक जाता है।यहां कहने का तात्पर्य यह है की कोई भी चीज की डिमांड कभी खत्म नहीं हो सकती बस लोगों की जरूरत समय समय पर बदलती रहती है जैसे किसी को बड़ा स्क्रीन वाला फोन चाहिए तो किसी को अधिक रैम वाला, किसी को ज्यादा बैटरी वाला चाहिए तो किसी को कैमरा क्वालिटी ज्यादा चाहिए। 

ठीक उसी प्रकार नेटवर्क मार्केटिंग का क्षेत्र भी कभी समाप्त नहीं हो सकता बस इसमें लोगों का काम करने का तरीका बदलता जाता है। जैसे पहले नेटवर्क मार्केटिंग ऑफलाइन था लेकिन अब ऑनलाइन हो गया है। बस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों को यह ध्यान देना होगा की लोगों को किस तरह की प्रोडक्ट की जरूरत जिसके हिसाब से वह प्रोडक्ट उपलब्ध करा सकें।

6. नेटवर्क मार्केटिंग पैसा कमाने का एक आसान रास्ता है

यदि कोई नेटवर्कर आपसे यह कहता है की नेटवर्क मार्केटिंग जल्दी अमीर बनने का एक आसान रास्ता है तो वह झूठ बोल रहा है या उसकी नियत सही नही है जो आपको लुभाने की कोशिश कर रहा है। ज्यादातर लोग नेटवर्क मार्केटिंग को आसान समझ कर ज्वाइन करते हैं और उनको लगता है की इससे आसानी से अमीर बना जा सकता है लेकिन जैसे ही वो ज्वाइन करते हैं और जब धीरे धीरे इसकी कठिनाइयों के बारे में पता चलता है तो वे निराश होने लगते हैं और कई लोग तो छोड़कर भी चले जाते हैं। 

इस बात को आपको मानना होगा की नेटवर्क मार्केटिंग भी उतना ही कठिन है जितना अन्य बिजनेस में होता है। लेकिन यदि आप अपने सपनों के लिए लड़ना जानते हैं और मेहनत करने के लिए तत्पर हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना आसान नहीं है लेकिन असंभव भी नहीं, यदि आप इसके कठिनाइयों का सामना करने के लिए तैयार हैं तो आपको सफलता हर हाल में मिलेगी। 

7. नेटवर्क मार्केटिंग निम्न वर्ग वालों का बिजनेस है

नेटवर्क मार्केटिंग एकमात्र ऐसा बिजनेस हैं जिसमें आपको हर वर्ग के लोग मिल जाएंगे। नेटवर्क मार्केटिंग ये नही देखता की आप किस वर्ग के हैं या आपका पेशा क्या है, अगर आपको यकीन न हो तो कभी नेटवर्क मार्केटिंग के सेमिनार में जाकर देखिए वहां आपको डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक, अधिकारी सभी पेशे के लोग मिल जाएंगे। कई कई लोग तो ऐसे होते हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग में आने से पहले ही बहुत सफल होते हैं लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग की कोई न कोई खास बात उन्हे यहां तक खीच लाती है। 

नेटवर्क मार्केटिंग उन लोगों के लिए है जिनके सपने बड़े हैं, जिनकी वर्तमान आय उनकी लिए काफी नही है, यह मायने नही रखता की आपका पेशा क्या है या आप किस वर्ग के हैं, नेटवर्क मार्केटिंग हर उस व्यक्ति के लिए है जो अपने सपनों को पूरा करना चाहता है। लेकिन इसका मतलब ये नही की आप अपने काम को छोड़ दें, नेटवर्क मार्केटिंग को आप साथ साथ भी कर सकते हैं। 

8. नेटवर्क मार्केटिंग में बुद्धिमान, पढ़ लिखे व स्मार्ट लोग ही सफल होते हैं

नेटवर्क मार्केटिंग में वो लोग सफल होते हैं जो इसके सिद्धांत को समझते हैं, प्रोस्पेक्टिंग करते हैं, प्लान दिखाते हैं, फॉलो अप करते हैं, अपलाइन की बात मानते हैं, सीखने पर फोकस करते हैं और अपने टीम को भी सीखते हैं। 

इसमें हर वो इंसान सफल होता है जो मेहनत करता है और कभी हार नही मानता, फिर चाहे वह बुद्धिमान हो या न हो। अक्सर इस बिजनेस में देखा जाता है जो लोग ज्यादा पढ़े लिखे होते हैं जो खुद को स्मार्ट समझते हैं वो इस बिजनेस में अपनी घमंड के कारण एक दिन असफल होकर चले जाते हैं और जो लोग कम पढ़े लिखे होते हैं, जो अपने अपलाइन की बातों को सुनते हैं वही इस बिजनेस में आगे निकल जाते हैं। 

नेटवर्क मार्केटिंग एक डुप्लीकेशन का बिजनेस है अगर इसमें आपको बस नेटवर्क मार्केटिंग के नियम को फॉलो करना होता है अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग के नियम को फॉलो नही करेंगे तो इस बिजनेस में कभी कामयाब नही हो सकते। चाहे आप बुद्धिमान हो या न हो। इसमें कम पढ़े लिखे लोग भी नेटवर्क मार्केटिंग के नियम को फॉलो करके सफल हो सकते हैं इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा दिमाग लगाने की जरूरत नही है।

9. नेटवर्क मार्केटिंग के लिए बहुत खाली समय चाहिए

जो लोग अपने काम में व्यस्त होते हैं उन्ही में ये गुण होता है की वे साथ में एक और काम कर सकते हैं। जो व्यक्ति जिम्मेदारी उठा रहा होता है उसी में ये दम होते है की वो साथ में एक और जिम्मेदारी ले सकता है। आपने यह अक्सर देखा होगा जो यक्ति पहले से किसी फील्ड में कामयाब होता है वह दूसरी फील्ड में सफलता हासिल कर लेता है और खाली व्यक्ति खाली ही रह जाता है। 

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो अपने सपनों को पूरा करने के दो चार घंटे भी ना निकाल सके। 

यकीनन नेटवर्क मार्केटिंग के लिए टाइम तो निकलना ही पड़ेगा लेकिन इसका मतलब ये नही की आपको अपना पूरा समय इसी में देना है, आप अपने शीर्ष काम के साथ भी इसे कर सकते हैं। 

10. नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के प्रोडक्ट महंगे होते हैं तथा क्वालिटी कम होती है

25% सही, 75% गलत

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के प्रोडक्ट की क्वालिटी कम होती है यह बात कुछ हद तक सही है क्योंकि आजकल कई सारी निम्न कंपनियां ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में घटिया क्वालिटी के प्रोडक्ट बेंच रहें हैं लेकिन अधिकांश नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के पास ISO तथा ISI से प्रमाणित प्रोडक्ट होते हैं जो की उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट होते हैं। बस कुछ कंपनिया अपनी मनमानी प्रोडक्ट बेंचते हैं ऐसे ही कंपनियों के वजह से नेटवर्क मार्केटिंग बदनाम हो रहा है। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन होने से पहले उस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में जरूर जान लें।

दोस्तों आपने इस आर्टिकल में 10 Misconceptions About Network Marketing in Hindi के बारे में जाना। अब आप नेटवर्क मार्केटिंग की गलतफहमियों व इसके सच्चाई के बारे में जान गए होंगे।