आज के दौर में ज्यादातर लोग नौकरी के बजाय अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करने की प्लान कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन Business Idea लेके आए हैं, इसमें आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरुआत कर सकते हैं और हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं।
दोस्तों वह बिजनेस आइडिया है t-shirt printing, जी हां दोस्तों t-shirt printing business idea आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इस समय इसकी मार्केट में बहुत डिमांड है। आपको हर दूसरा व्यक्ति प्रिंटेड t-shirt पहने हुए मिल जाएगा। इसके अलावा स्कूल या संस्थानों में भी अक्सर कस्टमाइज्ड printed t-shirt की जरूरत पड़ती है। आपने अक्सर देखा होगा लोग अपनी कंपनी या किसी चीज का मार्केटिंग करने के लिए कई अहम मौकों पर printed t-shirt पहनते हैं। यानी इस बिजनेस में फायदा ही फायदा है, तो चलिए जानते हैं इस बिजनेस को स्टार्ट कैसे किया जाए।
How to Start T-Shirt Printing Business in Hindi
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी इसमें सबसे पहले आपको एक प्रिंटिंग मशीन लेना होगा जो की 40-50k तक में मिल जाएगा, आपको सिंपल व्हाइट t-shirt लेना होगा जो की मार्केट में 120 रुपए तक में मिल जाएंगे, उसके बाद आपको प्रिटिंग कॉस्ट की जरूरत पड़ेगी जो की 10-15 रूपए में काम हो जाएगा।
अब आप अपना काम स्टार्ट कर सकते हैं, यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितना t-shirt print करते हैं और उसे मार्केट में कितना बेंच सकते हैं, एक प्रिंटिंग t-shirt की कीमत 300 से 500 रुपए तक होती है, यानी महीने में यदि आप सिर्फ 100 t-shirt भी बेंच देगें तो आसानी से महीने का 50k रुपए कमा सकते हैं। यह आप पर निर्भर है की आप कितना सेल कर पाते हैं, लेकिन इसके क्वालिटी का भी विशेष ध्यान रखें जिससे ग्राहकों को पसंद आए। अपने प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं।
How to Sale Printed T-shirt Online
आज के टाइम में सोशल मीडिया का नेटवर्क बहुत ज्यादा फैल चुका है, facebook, Instagram जैसे सोशल मीडिया नेटवर्क के माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं। इसको ऑनलाइन सेल करने के लिए ecommerce platform जैसे – Myntra, Flipkart, Amazon के साथ साझेदारी करके अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं इसमें आपको कुछ नहीं करना है बस अपने प्रोडक्ट को स्टोर करना है।
दोस्तों आपने इस आर्टिकल में जाना T-Shirt Printing Business Idea in Hindi के बारे में, अब आप समझ गए होंगे की किस तरह से इस बिजनेस को स्टार्ट करना है।