FLP की पूरी जानकारी | Forever Living Products Company Details in Hindi

दोस्तों अगर आप FLP Company के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं FLP Kya Hai या Forever Living Products Company Details in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में मैं Forever Living Company के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दूंगा तो दोस्तों अगर आप इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें, मुझे पूरा उम्मीद है इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको FLP Company के बारे में जानने के लिए और कहीं भी जाने की जरूरत नही पड़ेगी। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं FLP Company Details के बारे में।

Forever Living Products Company Details in Hindi

FLP Kya Hai

FLP का पूरा नाम Forever Living Products है यह एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो सन् 2005 में MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुई थी तथा इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। वर्तमान में इस कंपनी में तीन डायरेक्टर हैं जिनके नाम क्रमशः नवाज डी घासवाला, प्रवीन सुधाकरराव भेलकर, संजय धोंडू भोस्तेकर है।

यह एक प्रोडक्ट बेस डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की नेटवर्क मार्केटिंग प्लान पर काम करती है यानी की सीधे तौर पर कस्टमर को प्रोडक्ट सेल किया जाता है फिर बाद में चलकर वह कस्टमर भी इस कंपनी का एक डिस्ट्रीब्यूटर बन जाता है और इस तरह से यह प्रोसेस चलता जाता है।

डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति Forever Company में बतौर डायरेक्ट सेलर के रूप में जुड़ सकता है और इसमें काम कर सकता है। इसमें जुड़ने के बाद दो प्रमुख काम करने होते हैं प्रोडक्ट की खरीद व बिक्री तथा लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराना इसके बारे में हम आगे इसके बिजनेस प्लान में जानेंगे।

यह भी पढ़ें – MLM क्या है? इसके फायदे व नुकसान जानिए

FLP Profile

Company NameFOREVER LIVING PRODUCTS (INDIA) PRIVATE LIMITED
CINU74120MH2005PTC152597
Registration Number152597
Date of Incorporation12/04/2005
Registered AddressFOREVER PLAZA, THE SILVER MIST, 74, HILL ROAD, BANDRA (WEST), MUMBAI Mumbai City MH 400050 IN
DirectorsNAVAZ D GHASWALA, PRAVIN SUDHAKARRAO BHELKAR, SANJAY DHONDU BHOSTEKAR
Company CategoryCompany limited by Shares
Company SubCategoryNon-govt company
Class of CompanyPrivate
GST Number27AAACF8842Q1ZY
PANAAACF8842Q
Email[email protected]
Customer Care Number+91 22 6641 4000
Websitewww.foreverliving.com
Company StatusActive

FLP Products

FLP के पास बड़ी रेंज में प्रोडक्ट की मात्रा मौजूद है जिसमे वेलनेस, हेल्थ केयर, पर्सनल केयर, हेयर केयर तथा फूड प्रोडक्ट जैसी लगभग सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं।

बड़ी मात्रा में प्रोडक्ट मौजूद होने से इसके डिस्ट्रीब्यूटर तथा कस्टमर के लिए प्रोडक्ट खरीद व बिक्री के लिए कई विकल्प मौजूद रहते हैं जिससे वे अपनी पसंद की खरीददारी कर सकते हैं।

इसकी क्वालिटी की बात करें तो यह पैकेजिंग अनुसार सही हैं हालांकि मार्केट के प्रोडक्ट से थोड़े महंगे जरूर होते हैं लेकिन अगर आप FLP के डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं तो इसमें आपको अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिलता है।

Forever Living Company का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट Aloe Vera Gel है, इसकी एक लीटर पैक की कीमत 1672 रुपए तक होती है। इसके अलावा इसमें कई कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

  • Immune Health
  • Drinks
  • Bee Products
  • Nutritional
  • Skin care
  • Personal care
  • Household
  • Essential oil
  • Accessories
  • Weight management

इसे भी देखें – Forever Products Price List

FLP Business Plan in Hindi

FLP Network Marketing Plan पर काम करती है, जिसमें कोई भी व्यक्ति एक डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ सकता है और इसमें काम करके पैसा कमा सकता है, जो लोग FLP में जुड़ते हैं उन्हे FBO(Forever Business Owner) कहा जाता है। इसमें जुड़ने के बाद 2CC यानी 30,000 रुपए की FLP Products खरीदने होते हैं। जिससे इस कम्पनी में Assistant Supervisor का रैंक मिल जाता है।

FLP में बहुत सारे रैंक हैं, जो की प्रोडक्ट खरदीने या खरीदवाने पर मिलता है। हर बढ़ते लेवल के साथ कमाई भी बढ़ता है। हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की तरह FLP में भी जुड़ने के बाद दो प्रमुख काम करने होते हैं।

1. प्रोडक्ट खरीद व बिक्री

FLP में आप फ्री के साइनअप कर सकते हैं, लेकिन उसके बाद आपको इस कंपनी से प्रोडक्ट खरीदने होंगे जिससे आपको डिस्ट्रीब्यूटर का खिताब मिल जाएगा। बाद में आप इसके प्रोडक्ट को सेल करके अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

2. रिक्रूटमेंट

प्रोडक्ट खरीदने के बाद इसमें दूसरा सबसे अहम काम जो होता है वह है रिक्रिटमेंट का। इस कंपनी में आपको अपने साथ अन्य लोगों को भी जोड़ना होगा और उन्हे भी प्रोडक्ट खरीदवाना होगा, जब वे आपके डाउनलाइन में जुड़ जाएंगे तो जब भी उनके माध्यम से कोई प्रोडक्ट की खरदीदारी या बिक्री होगी तो इससे आपको कमीशन मिलेगा। इस तरह आप अपनी नेटवर्क बिल्ड करके इस कंपनी से महीने के लाखों रुपए तक भी कमा सकते हैं।

FLP Income Plan

FLP अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 10 प्रकार की इनकम प्रदान करती है।

1. Retail Profit (15-30%)
2. Preferred Customer Profit (15%)
3. Personal Bonus (5-18%)
4. Volume Bonus (3-13%)
5. Leadership Bonus (6%, 3%, 2%)
6. Gem Bonus
7. Car Fund
8. Free Domestic Travel Fund
9. International Travel Fund
10. Chairman Bonus

दोस्तों ये तो थी FLP कंपनी की इनकम लेकिन शुरुआत में ये सभी इनकम एक साथ नही मिलती FLP कंपनी में अलग अलग लेवल हैं और बढ़ते के लेवल के साथ ये सभी इनकम जुड़ते जाते हैं। तो चलिए अब FLP कंपनी के लेवल के बारे में जान लेते हैं की कितना का बिजनेस करने पर कौनसा लेवल अचीव होता है और किस लेवल पर कौन कौन सा इनकम प्राप्त होता है।

FLP के बिजनेस को समझने के लिए आपको CC के बारे में जानना होगा।

CC क्या है?

CC का फुल फॉर्म Common Coin होता है यह FLP Company के प्रोडक्ट पर मौजूद होता है और हर प्रोडक्ट पर अलग अलग होता है मान लीजिए अगर आप 15000 रुपए तक शॉपिंग करते हैं तो यह 1CC कहलाएगा, और अगर 30000 तक की शॉपिंग करते हैं तो यह 2CC कहलाएगा। इस तरह से जैसे जैसे CC बढ़ता जाएगा कंपनी में आपका लेवल भी बढ़ता जाएगा, चलिए अब इसके लेवल के बारे में जान लेते हैं।

FLP Company Ranks

1. Preferred Customer

FLP कंपनी से कोई भी प्रोडक्ट परचेज करके आप इसका Preferred Customer बन सकते हैं, इसमें आपको 15% तक की डिस्काउंट मिलती है मान लीजिए किसी प्रोडक्ट की कीमत MRP पर 100 रुपए है तो उसे आप 85 रुपए में खरीद सकते हैं और जब आप किसी को सेल भी करते हैं तो उसमे भी आपको 15% का प्रॉफिट मिलता है।

2. Assistant Supervisor

जब आप FLP में 2CC पूरा कर लेते हैं यानी की लगभग 30,000 रुपए तक की खरीददारी करते हैं तब आपको FLP कंपनी में Assistant Supervisor का रैंक मिल जाता है। इस रैंक पर आपको 30% का डिस्काउंट मिलता है और पर्सनल बोनस 5% मिलता है।

  • Discount Rate 30%
  • Preferred Customer Profit 15%
  • Personal Bonus 5%

नोट – Assistant Supervisor रैंक से सभी रैंक में 30% का डिस्काउंट और 15% का प्रेफर कस्टमर प्रॉफिट रहता है बाकी पर्सनल बोनस बढ़ता जाता है।

3. Supervisor

FLP में Supervisor रैंक पर पहुंचने के लिए आपको 2 महीने में अपने टीम के साथ मिलकर 25 CC पूरा करना होता है। जैसे ही आप 25 CC पूरा करेंगे आपका रैंक Supervisor हो जाएगा।

  • Discount Rate 30%
  • Preferred Customer Profit 15%
  • Personal Bonus 8%

4. Assistant Manager

FLP में Assistant Manager रैंक पर पहुंचने के लिए आपको 2 महीने में अपने टीम के साथ मिलकर 75 CC पूरा करना होता है। जैसे ही आप 75 CC पूरा करेंगे आपका रैंक Assistant Manager हो जाएगा।

  • Discount Rate 30%
  • Preferred Customer Profit 15%
  • Personal Bonus 13%

5. Manager

FLP में Manager रैंक पर पहुंचने के लिए आपको 2 महीने में अपने टीम के साथ मिलकर 120 CC पूरा करना होता है। जैसे ही आप 120 CC पूरा करेंगे आपका रैंक Manager हो जाएगा। अगर आप दो महीने में नही कर पाते तो चार महीने में 150 CC करके भी मैनेजर रैंक पर पहुंच सकते हैं।

  • Discount Rate 30%
  • Preferred Customer Profit 15%
  • Personal Bonus 18%

FLP कंपनी के फायदे

  • इसमें आप पार्ट टाइम या फुल टाइम जैसा चाहें काम कर सकते हैं।
  • अपने अनुसार समय निकालकर काम कर सकते हैं, इसके लिए कोई फिक्स टाइमिंग नही रहती की आपको उसी समय पर काम करना है।
  • इसे आप वर्क फ्रॉम होम भी कर सकते हैं।
  • अपने काम के अनुसार जितना चाहें कमाई कर सकते हैं इसमें कोई फिक्स है की आप कितना कमाएंगे।
  • फ्री स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग ले सकते हैं जैसे पब्लिक स्पीकिंग, कम्युनिकेशन, प्रेजेंटेशन इत्यादि।
  • आपको देश विदेश घूमने का मौका दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के 25 फायदे

FLP कंपनी के नुकसान

  • इसमें काम करने के लिए आपको पहले कुछ पैसे लगाने होंगे की कुछ प्रोडक्ट खरीदने होंगे।
  • इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलती इसलिए जब आप प्रोडक्ट सेल करेंगे तभी आपको इसका कमीशन मिलेगा।
  • अगर आपको ज्यादा पैसे कमाने हैं तो अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन कराना होगा।
  • FLP Business में कामयाब होना है तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स को सीखना होगा जैसे इन्विटेशन, प्रेजेंटेशन, फॉलो अप, सेल्स क्लोजिंग इत्यादि।

FLP Company में ज्वाइन करना चाहिए या नही?

दोस्तों जैसा मैंने आपको पहले बताया की FLP एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो प्रोडक्ट सेल होने पर कमीशन देती है इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलता इसलिए अगर आप फिक्स सैलरी कमाना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए सही नही रहेगा लेकिन अगर आप अपने मर्जी का काम करना चाहते हैं और अपने काम के अनुसार कमाई करना चाहते हैं तो FLP Business आपके लिए एक बेस्ट विकल्प हो सकता है क्योंकि इससे आप अपने काम के अनुसार अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों मैं आपको यही कहूंगा की अगर आप FLP Company में ज्वाइन करते हैं तो सबसे पहले नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स को सीखें और सीखकर बिजनेस करें क्योंकि इसमें सिर्फ ज्वाइन कर लेने से पैसा नही आएगा जब आप सही से काम करेंगे और मेहनत करेंगे तभी आप इसमें सफल हो सकते हैं।

FLP में सफल कैसे बनें?

1. कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें

2. प्रोडक्ट के बारे मे अन्य लोगों को भी बताएं

3. नेम लिस्ट बनाएं

4. लोगों को इस बिजनेस में इन्वाइट करें

5. उन्हे प्लान दिखाएं

6. फॉलो अप करें

7. नेटवर्क मार्केटिंग स्किल सीखें

FLP Company में ज्वाइन कैसे करें?

इसमें ज्वाइन होना बही ही आसान है, इसमें आप फ्री में साइनअप कर सकते है उसके बाद आपको कंपनी से प्रोडक्ट खरीदने होंगे जो आप अनुसार कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। आप जिसके साथ इस बिजनेस में जुड़ने वो आपका अपलाइन होगा जो इस बिजनेस में आपकी हेल्प करेगा।

ज्यादा जानकारी के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं

+91-22-6641-4000

क्या FLP फ्रॉड है?

नहीं, यह एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है क्योंकि यह भारत सरकार द्वारा जारी डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइंस को फॉलो करती है।

FLP में 2CC कैसे करें, FLP में 2CC क्या होता है?

जब आप FLP से कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो इसके Point बनते हैं जो की आपके ID में जुड़ता जाता है और जैसे ही आपका 2000 Point पूरा होता है तब 2CC Complete हो जाता है और आप FLP में Assistant Supervisor बन जाते हैं।

Forever Living में जुड़ना चाहिए या नही?

Forever Living एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो MLM प्लान पे काम करती है, इसलिए सबसे पहले नेटवर्क मार्केटिंग की पूरी जानकारी ले लें फिर इसमें ज्वाइन करने का निर्णय करें। नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट www.asortpro.tech पर विजिट कर सकते हैं।

Forever Living Company कितने देशों में चल रही है?

Forever एक मल्टी नेशनल कंपनी है और 57 देशों में इसके 800 से अधिक स्टोर हैं।

FLP से कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं?

चूंकि यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है तो इसमें यह कहना मुश्किल है की आप कितना कमा सकते हैं लेकिन यदि आप इसमें एक अच्छे लेवल पर पहुंच जाएंगे तो महीने के लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना Forever Living Products Company Details in Hindi के बारे में। इसमें मैने आपको FLP Company के प्रोफाइल, प्रोडक्ट तथा बिजनेस प्लान के बारे में पूरे विस्तार से बताया अब आप अच्छे से जान गए होंगे की FLP Kya Hai और इसमें काम कैसे करना है।

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी जरूर शेयर करें ताकी वे लोग भी Forever Business Plan in Hindi के बारे में विस्तार से जान सकें।

FLP Business Plan Pdf – Download

इन्हे भी पढ़ें

178 thoughts on “FLP की पूरी जानकारी | Forever Living Products Company Details in Hindi”

    • Sir vese to legal company he but problem yeh he ki purchase karni padti he or dusro ko karvani padti he or lagbhag logo ko hum advice dete he to vo mna hi krte he or product bhi market se mehnge he FLP ke

      Reply
  1. काम कोई भी बढ़ा या छोटा नहीं होता है,रही बात करने या सिखने की तो कोई भी काम को हम तभी सीख पाते है, जब हम उस काम को करने की चाह रखते है……….. ✍️✍️✍️✍️✍️

    Reply
  2. Jisko bhi is company Mai Kam karna Hai Bo mughe
    Contact kare
    Aur iske bare Mai aapko poori jankari doonga
    Aur aage Kaise badhe and apna busines ko Kaise badhanye
    Mai aapko सिखाऊंगा।
    Contect करे -7355967160
    आदर्श कोरी

    Reply
  3. So agr ye post aapko achhi lagi aur aap bhi forever me kam krna chahte hai to whatsapp me 7869426091

    Reply
  4. sir me 2 din se forever ki meeting le rha hu but m product buy ni kr sakta kya muje ye join karna chaye ki ni

    Reply
    • नेटवर्क मार्केटिंग एक जेन्यून बिजनेस हैं जहां से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं और अपने लाइफ में कामयाब हो सकते हैं, लेकिन अगर आप पहले से किसी ऐसे काम में है जहां से आपको लगता है की उस काम से आप वाकई में खुस हैं या आपका जो भी Dream, Desire है, उस काम से पूरा हो सकता है तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग में आने की कोई जरूरत नही है। लेकिन अगर आप अपने काम से संतुष्ट नहीं है या फिर अभी कोई काम नही कर रहे हैं और आपको लगता है की कोई ऐसा काम मिल जाएं जहां से आप अच्छे पैसे कमा सकें और अपने लाइफ में कामयाब हो सकें तब आपको नेटवर्क मार्केटिंग में जरूर आना चाहिए क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग आपको वो हर Benefit देगा जो एक इंसान चाहता है। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना भी इतना आसान नहीं है अगर आप इसमें सही से काम करेंगे और इसके सिस्टम को फॉलो करेंगे तभी आप इसमें कामयाब हो सकते हैं।

      Reply
    • Hi dekho agr aap sch mai join krna chahte ho to aap 1500 ya 2000 se b start kr skte ho.kyuki isme hmare pas 2 month ka time hota 2cc krne k liye.to agr aapko detail se Janna hai to call me. I’m also connected with this business. Maine b minimum se start kiya tha or ab mera kaam bhut acha chal rha hai.apki hr problem ka solution hi skta hai agr aap Chaho to.you can join me.

      Reply
  5. Jisko bhi flp company me work krna ho mere se contact kre main unko pura support dunga kaise busseness ko grow kre aur income kre aur product sell kre jabarjast Idea 💡💡 my WhatsApp no
    9580366694

    Reply
  6. Agar aap log is business me inter hona chahte ho or aap haridwar se to aap mujhse contact kar sakte he apke najdeek hi training di jayegi agar aap sahmat ho to 9548767503 par call kr sakte he __________thanks for read

    Reply
  7. Jisko bhi forever join karni hai to contact Karen my WhatsApp number 8824783734 aapko Puri jankari vistar se samjhai jayegi Jaise aap samjhoge vaise aapko samjhaya jaega ok thanks so much best of luck sabhi ko mujhe lagta hai ki Apne sapne pure karne ke liye Parivar chahie

    Reply
  8. Dear sir and mam aapki information ke liye bata du ki 200 point pr 2cc nhi hota hai 1000 point pr 1cc hota hai aur 2000 point pr 2cc hota tb bunda ya buundi assistant suppervisor hota hai i am already assistant suppervisior work since last 1month and i have full knowledge about this bussiness for more information contact me on 9198410677 regard udit pandey .

    Reply
  9. आपने हमें Forever company details in Hindi के बारे में जानकारी दी है मुझे बहुत अच्छी लगी. 2cc करना इतना जरुरी होता है क्या ?

    Reply
  10. Ager aap apni lifestyle aur apna dreams forever living products international se achive karna chahte ho contact karen Ager aap ko koi bhi daut ho to hame is number 9511057118 pe call kare hum aap ke sabhi daut clear kar denge
    Thanks

    Reply
  11. Aap apna details de ya mere mobile number 7770971386 par call lagaye me apko full details bataunga agar jarurat ho to call kare

    Reply
  12. Bhut hi amazing platform hai flp es business me aane se paisa hi nhi aata .esme aane se jo aap chahte ho wo sab kuch aayga.
    Bs mehnat krna hai .
    Baki me bhi aapki help ker skta hu knowledge ke liye .
    Dm me WhatsApp 9636974788

    Reply
  13. FOREVER LIVING PRODUCTS ME JUDNE KE LIYE APNE BHAI SE CONTACT JARUR KARE EK BAAR MSG OR CALL ANYTIME 8955960263 business no 🙌🏻❤️‍🩹

    Reply
  14. I am working with this platform as a assistant supervisor, agar kisi join hona hai to mujhe mail kr sakte hai

    Reply
  15. Sir mai fourever living ki class 2 din sa kar rhi hu mujha ya puchna h ki kits Logo ko group mai add kar sakti hu

    Reply
  16. जिसको भी काम करना हो मुझसे डायरेक्ट कॉल पर बात कर सकता। 8349840097

    Reply
    • I need to be among the supplyer of forever living company limited from Tanzania my contract 0718414412

      Reply
  17. FLP से जुड़ने के लिए संपर्क करे
    Special mentorship available
    कॉल/व्हाट्सएप 9389438096

    Reply
  18. Jisko bhi forever join karna hai Aur Acche se Nolege leni ho to Aapko sab kuch Bataya jayga my contact number 9565260479

    Reply
  19. Sir kya isme payment ke pahele products khareedna hai ya payment ke bad me sir mera saute kiliyar kijiye

    Reply
    • Isme pehle apko select krna ki konse products aapko purchase krne fir unki online billing krni hai .billing krte hi Company ki trf se product book ka msg aaege or 7 to 8 days mai aapko product mil jaegi. I’m also associated with this business. for more details contact
      7206504434

      Reply
  20. मंजिल उन्ही को मिलती है , जिनके सपनों में जान होती है
    पंखों से कुछ नहीं होता होसलों से उड़ान होती है ..
    अगर किसी को भी FLP मै बिजनेस करना चाहता है .. so contact -7017954669

    Reply
  21. *Online work from home 🏠🏠 2023
    Time : flexible time (part time /full time )
    Income: 10k to 30k 🎯🎯
    Age 18+
    Education 10 and above
    Work :💻📲 social media work ⏰⏰⏰
    (instagram, linkedln, facebook, WhatsApp and other social media platforms.)🎯 * 9499730379 Experience :student, fresher, Retired person, house wife, job person business person*🎯🎯🇮🇳 ALL OVER INDIA 🇮🇳🇮🇳 FLP 💪

    Reply
  22. Hello friends, Agar aap mere forever living product ko sell kara sakte h to mai aapko uska 10% ka hissa dunga .
    Example – agar product 100₹ kah to aap 10 ₹ kama sakte h.
    Contect no. – 6260824758

    Reply
  23. कोई भी अगर FLP में जुड़ना चाहता है तो ,मुझसे सम्पर्क करें, पूरा प्रशिक्षण,और जानकारी तथा सहयोग मुफ्त मिलेगा।
    9816698788

    Reply
  24. Agar koi person mere cc karayega matlab usko ak rs. V nahi dena bas usko mere sath flp me work krna hai aur mere team me person add krvana h to mai use pure paise de dunga 1 person 8000 rs. Massage me 7224984347

    Reply
  25. Agr kisi ko mere sath online business krna hai to mujhe msg kre .mai apko achi business k sath other skill v provide krwa skti hu k ap only 2 month apne business ki growth kr skte hai
    My number
    7710452045

    Reply
  26. Mera bhi 2cc complete ho Gaya hai ager koi bhai ko join karna hai to sampark kare Mera mobile 7310739563

    Reply
  27. I’m proud of flp products and business plan
    Kyu ki es products business k karn aaj Mai jinda hun health aur Wealth agar chahiye to aap es opportunity ko apnao
    I can help you
    Name Kishore Kumar murmu
    98896875601 whats app contact
    Thanks

    Reply
  28. Age ap flp karna chahate hai es business ko join kar ke kaam karna chahate hai to contect kare (6386283162)
    Ap ke liye FLP ek best opportunity hai content tl fast

    Reply
  29. मुझे इस कम्पनी के बारे मे और इसके जो एजेंट होते है उसकी इन्फर्मेशन चाहिए और जोइन भी होना है

    Reply
  30. जोइन होने के लिए कितना इन्वेस्ट करना पड़ता है।

    Reply
  31. 👋Kya ap forever living products company and mlm join karna chahte hai
    Agar ap bhai life me ⬆️grow karna chahte h 👉may I Help you
    Use smart 📱 fon work from home online business
    My contact number 9670755294

    Reply
  32. Flp is a best company of network marketing if you want to join us you should massage me on my instragram id
    _bunny_8824
    And please safe to fack company

    Reply
  33. Kya aap flp join karna chahte hain? join karna chahte hain to aap mujhe message karo 7703969551 whatsapp /calling

    Reply
  34. Hello ji bhut acha kaam hai network marketing or Ager aap yeh business karna chate hai tho mujhe Dm kariye👇
    9799939897
    Do and grow with network marketing

    Reply
  35. Hello Maine 7000 ki purchasing ki thi Jo ki product mere Ghar per a gaye hain but kya ID password nahin aaya u can help me 🥺

    Reply

Leave a Comment