इन कंपनियों के वजह से नेटवर्क मार्केटिंग हो रहा बदनाम

Why Network Marketing is Bad

इस आर्टिकल में आप जानेंगे Network Marketing Badnam Kyu Hai के बारे में।

नेटवर्क मार्केटिंग एक लीगल और जेन्युन बिजनेस है लेकिन कुछ कंपनिया अपने फायदे के लिए लोगों के साथ स्कैम करती हैं जिसके वजह से नेटवर्क मार्केटिंग बदनाम है।

इस आर्टिकल में मैं आप सभी को ऐसे ही तीन तरह की कम्पनियों के बारे के बताऊंगा जो नेटवर्क मार्केटिंग को बदनाम कर रही हैं।

1. Money Circulation

यह कंपनी लोगों का पैसा घुमा फिर कर लोगों को ही बांट देती है। 

ऐसे कंपनियों में ना तो कोई प्रोडक्ट होता है और ना ही कोई सर्विस

यह कंपनी सिर्फ Money Circulation का काम करती है।

इसको मैं एक उदाहरण से समझाता हूं

मान लीजिए आपने 10000 देकर कंपनी में ज्वाइन कर लिया और जैसे ही अपने नीचे तीन से चार लोगों को 10000 देकर ज्वाइन करवाते हैं

तो इसमें आपको हर ज्वाइनिंग पर 3000 मिल जाता है। यानी यदि आप पांच लोगों को ज्वाइन करवाते हैं तो इससे आपको 15000 रुपए आसानी से मिल जाएंगे।

वह पांच लोग, पांच-पांच लोगों को और ज्वाइन करवा दिए उसके बाद आपकी टीम की संख्या हो जाती है 25 लोगों की

इसी तरह से हर ज्वाइनिंग पर आपको 3000 मिलेगा। और इस तरह हर महीने आपकी इनकम बढ़ती जाएगी।

और एक से डेढ़ साल आपकी इनकम बढ़कर 2-3 लाख तक हो जाएगा, जिससे आप अपने लिए एक अच्छा घर ले सकते है, कार के सकते हैं, देश विदेश घूम सकते हैं। इस तरह के बड़े बड़े सपने दिखाकर आपसे 10000 रुपए ले लिया जाता है।

मान लीजिए आपने जितने भी लोगों को ज्वाइन करवाए अगर वे नए लोगों को ज्वाइन नही करा पाए तो आपका पैसा ही नही जाएगा और कंपनी के पास भी जीरो ही रहेगा।

क्योंकि कंपनी ना तो कोई प्रोडक्ट सेल कर रही है और ना ही कोई सर्विस 

अगर नया ज्वाइनिंग नही हुआ तो आपका पैसा भी जीरो रहेगा और कंपनी को भी कुछ नहीं जाएगा।

जब कंपनी को पैसा जाना बंद हो जाता है, तब कंपनी भी बंद हो जाती है।

इसमें जो सबसे ऊपर रहते हैं वो तो खूब पैसा लेते हैं और नीचे वालों को भरी नुकसान उठाना पड़ता है। 

ऐसे कंपनियों का मकसद सिर्फ लोगों को लखपति बनने का सपना दिखाना होता है और खुद को करोड़पति बनाना। और बाद में लोगों को बेवकूफ बनाकर भाग जाती हैं।

2. पोंजी स्कीम

इस तरह की कम्पनियों में भी Money Circulation होता है लेकिन लोगों को पता भी नही चलता

ये कंपनिया अपने प्रोडक्ट के माध्यम से मनी सर्कुलेशन करती है।

मान लीजिए आपने किसी प्रोडक्ट का दाम 1000 रुपए है, लेकिन ये कंपनिया उसे आठ से दस हजार रुपए में बेंचती हैं और मुनाफा कमाती है। 

जब कोई आगे चलकर किसी को ज्वाइन कराता है और उसे प्रोडक्ट सेल करता है तो उस प्रोडक्ट के पैसे से ही उसे बांट दिया जाता है। 

भारत में ऐसी बहुत सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनिया हैं जिनकी प्रोडक्ट के दाम बहुत ज्यादा महंगे हैं, ये कंपनिया डायरेक्ट सेलिंग के आड़ में अपना पोंजी स्कीम चला रही हैं।

हालांकि भारत सरकार ने सभी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों के लिए गाइडलाइन जारी किया है और यदि कोई कामिनी इसे फॉलो नही करती तो उसे बंद कर दिया जाएगा।

3. Investment Plan वाली कम्पनियां

इस तरह की कम्पनियां लोगों से पैसा इन्वेस्ट कराती है और उन्हें बाद में अच्छा रिटर्न देने का वादा करती है।

इसमें भी मनी सर्कुलेशन होता है यानी जब आप लोगों को ज्वाइन कराते हैं तो उसे से आपको payout मिलता है। और बाद में ज्वाइनिंग से मिले हुए पैसे को ही कंपनी रिटर्न के रूप में देती है।

इसमें भी जबतक ज्वाइनिंग होती है तब तक कंपनी चलती है और जब ज्वाइनिंग होना बंद हो जाता है तो कंपनी भाग जाती है। जिससे लोगों को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है।

इस तरह की कम्पनियों के वजह से ही नेटवर्क मार्केटिंग बदनाम है, भारत में ऐसी बहुत सारी कंपनिया आई जो लोगों से पैसा लेकर भाग गई जिसके वजह से लोग सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को फ्रॉड समझते हैं।

तो दोस्तों अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन करें तो सबसे पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से जांच परख ले तब उसमे ज्वाइनिंग करने का निर्णय लें। 

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने इन तीन तरह की कम्पनियों के बारे में जाना अब आप समझ गए होंगे की Network Marketing Badnam Kyu Hai और लोग इसके बारे में निगेटिव क्यों बोलते हैं। तो दोस्तों अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन करना हो तो सबसे पहले डायरेक्ट सेलिंग के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किया गया Guidelines को जरूर पढ़ें और देखें की वह कंपनी उसे फॉलो कर रही है या नही उसके बाद ही उसमे ज्वाइन होने का निर्णय करें।

उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको बहुत कुछ सीखे होंगे अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इसे अपने टीम के साथ भी शेयर करें ताकी उन्हे भी यह जानकारी मिल सके।