इस आर्टिकल में आप जानेंगे Top 10 Networker in India in Hindi के बारे में जानेंगे।
यदि आप जानना चाहते हैं की भारत के Top 10 Networkers कौन कौन हैं तथा वे किस कंपनी में काम करते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, इसमें मैं पूरी डिटेल में बताऊंगा की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले नेटवर्कर (Top Earner in Network Marketing in India) कौन कौन हैं और वे कौनसी में काम करते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग 21वी सताब्दी का सबसे तेजी से ग्रो करने वाला बिजनेस मॉडल है यह केवल भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में तेजी से ग्रो कर रहा है और लाखों करोड़ों लोग इसमें काम करके पैसा कमा रहे हैं और अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं।
आज दुनियां में सबसे ज्यादा मिलेनियर पैदा करने वाली कोई इंडस्ट्री है तो वो सिर्फ डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री हैं।
केवल भारत में ही दस लाख से भी ज्यादा लोग डायरेक्ट सेलिंग के फील्ड में है तथा इससे पैसे कमा रहे हैं। उन सबके बारे में बता पाना मुश्किल है लेकिन इस आर्टिकल में मैं आपलोगों को Top 10 Direct Seller of India के बारे में बताने वाला हूं, जो इस बिजनेस से अपनी लाइफ में सफलता की बुलंदियों पर पहुंचे है और महीने के लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।
Top 10 Networker in India in Hindi
1. Sonu Sharma
2. Deepak Bajaj
3. Surendra Vats
4. Pushkar Raj Thakur
5. Sidharth Singh
6. Harshvardhan Jain
7. Surya Sinha
8. Dr. Surekha Bhargav
9. Mahipal Singh
10. Narsi Grewal
यहां पर हमने जिन टॉप 10 लोगों को रखा है, हमने इनकी फिक्स इनकम के बारे में नही बताया है क्योंकि डायरेक्ट सेलिंग में इनकम घटता बढ़ता रहता है और ये डायरेक्ट सेलिंग के अलावा भी कई तरीके से पैसे कमाते हैं, इनकी महीने की कमाई दस लाख से लेकर करोड़ों रुपए तक की है।
1. Sonu Sharma

नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में शायद ही कोई होगा जो सोनू शर्मा सर को ना जानता हो, या इनके बारे में ना सुना हो, सोनू शर्मा सर Vestige कंपनी में काम करते हैं और बहुत बड़े ट्रेनर हैं। ये Vestige में बहुत बड़े बड़े ट्रेनिंग तथा सेमिनार कराते हैं।
सोनू शर्मा सर एक एक सफल नेटवर्कर, ट्रेनर, मोटिवेशनल स्पीकर तथा लेखक हैं। इनका एक यूटयूब चैनल भी है जहां पर आप नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के बारे में सीख सकते हैं और खुद को तथा अपनी टीम को आगे बढ़ा सकते हैं।
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना चाहते हैं तो सोनू शर्मा जी का ट्रेनिंग विडियोज जरूर देखें जो की आपको फ्री में इनके यूट्यूब चैनल में मिल जाएगा। सोनू शर्मा सर सिर्फ Vestige ही नही बल्कि पूरी नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के लिए एक मिशाल हैं।
2. Deepak Bajaj

दीपक बजाज सर Mi Lifestyle कंपनी से बिलोंग करते हैं। ये एक सफल नेटवर्कर के साथ साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर तथा लेखक हैं। इनकी लिखी हुई दो किताब बहुत प्रचलित है जिन्हे आप अमेजन तथा फ्लिपकार्ट से खरीद के पढ़ सकते हैं।
इनके द्वारा लिखा गया किताब “बनिए नेटवर्क मार्केटिंग मार्केटिंग मिलेनियर” बहुत फेमस किताब है। इसमें इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग की पूरी निचोड़ बताया है, जिसे पढ़कर कोई भी नया नेटवर्कर अपनी बिजनेस में सफलता पा सकता है।
दीपक बजाज सर का एक यूट्यूब चैनल भी हैं जहां पर ये फ्री में नेटवर्क मार्केटिंग की ट्रेनिंग देते हैं तथा लोगों डायरेक्ट सेलिंग के बारे में जानकारी देते हैं। आप इनके फ्री के ट्रेनिंग विडियोज से सीखकर खुद को तथा अपनी टीम को आगे बढ़ा सकते हैं।
3. Surendra Vats

Surendra Vats एक सफल नेटवर्कर के साथ साथ एक सफल youtuber भी है। ये अपने यूट्यूब चैनल पे नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो चुके लोगों का Interview लेते हैं जो की बहुत ही Knowledge full होता है।
इनके विडियोज को आप जरूर देखें, क्योंकि यहां पर आपको उन सभी गलतियों के बारे में सीखने को मिलता है जो लोग पहले से कर चुके होते हैं, इन गलतियों को सुधारकर आप डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में बहुत अधिक सफलता हासिल कर सकते हैं।
सुरेंद्र वत्स RCM कंपनी से बिलोंग करते हैं और वहां ये एक अच्छे मुकाम पर हैं, सुरेंद्र सर बहुत लंबे समय से डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में हैं तथा डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में इनका बहुत योगदान है। इन्होंने अपने टीम के साथ काफी लंबे अंतराल से डायरेक्ट सेलिंग रेगुलेशन पर काम किया था जिसके फलस्वरूप 2016 में डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन जारी हुआ था। हालांकि दिसंबर 2021 में सरकार ने एक नया गाइडलाइन जारी किया है।
4. Pushkar Raj Thakur

पुष्कर राज ठाकुर सर ने डायरेक्ट सेलिंग में अपना एक नया पहचान बनाया है, इन्होंने बहुत ही कम समय में इस फील्ड में सफलता हासिल की और सबको अपने दम पर करोड़पति बनकर दिखाया।
हालांकि अभी ये नेटवर्क मार्केटिंग में काम नही करते हैं और इनके कई सारे बिजनेस हैं, लेकिन इन्होंने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री से इतने कम टाइम में सफलता हासिल करके सबके लिए एक मिशाल कायम की हैं।
पुष्कर राज सर का अपना YouTube चैनल भी हैं जहां पर आपको नेटवर्क मार्केटिंग से रिलेटेड बहुत सारी विडियोज मिल जाएंगे, उनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। ये अपने चैनल पर बिजनेस से संबंधित नई नई विडियोज लाते रहते हैं।
इनके द्वारा प्रकाशित किताब “Bang On In Network Marketing” सबसे फेमस किताब में से एक है, इसमें इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की समूर्ण जानकारियों के बारे बताया है। इस किताब को पढ़कर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता हासिल कर सकते हैं।
5. Sidharth Singh

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में सबसे हाईएस्ट चेक प्राप्त करने का रिकॉर्ड इन्ही के नाम है, सिद्धार्थ सर Vestige कंपनी के सबसे पुराने तथा सबसे अधिक कमाई करने वाले लीडर हैं।
ये सफल नेटवर्कर के साथ साथ एक ट्रेनर भी हैं, इनका खुद का एक YouTube चैनल है जहां आप इनके ट्रेनिंग विडियोज फ्री में देख सकते हैं।
सिद्धार्थ सर डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के एक जानी मानी हस्ती है तथा सबसे अधिक कमाई करने वाले नेटवर्कर में से एक हैं। Vestige से इनकी पर मंथ की कमाई दस लाख से एक करोड़ के आसपास है।
6. Harshvardhan Jain

हर्षवर्धन सर एक सफल नेटवर्कर तथा मोटिवेशनल स्पीकर हैं, ये Mi Lifestyle कंपनी से बिलोंग करते हैं तथा उस कंपनी के सबसे अधिक कमाई करने वाले व्यक्तियों में से एक हैं।
हर्षवर्धन सर का एक YouTube चैनल भी हैं जहां ये मोटिवेशनल विडियोज तथा नेटवर्क के बारे में जानकारी देते हैं। इनका हर विडियोज किसी ट्रेनिंग से कम नही होता।
अगर आप अपनी लाइफ में सफल होना चाहते हैं तो इनके विडियोज जरूर देखें इससे आपको नई नई चीजें सीखने को मिलेगा।
7. Surya Sinha

सूर्या सिंह डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में सबसे सफल नेटवर्करों में से एक हैं। ये FLP (Forever Living Products) कंपनी में काम करते हैं और यहां से हर महीने लाखों की कमाई करते हैं।
इसके अलावा भी इनके कमाई के कई स्रोत हैं, ये नेटवर्क मार्केटिंग के अलावा एक सफल लेखक तथा Youtuber भी हैं। इनका यूट्यूब में एक Winnerz Track Pariwar नाम से यूट्यूब चैनल हैं जहां ये नेटवर्क मार्केटिंग के सफल नेटवर्करों का Interview लेते हैं जहां से आप उनके गलतियों से सीख सकते हैं नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो सकते हैं।
सूर्या सर एक सफल लेखक भी हैं इनके लिखे हुए कई सारे किताब फेमस हैं जिन्हे आप अमेजन तथा फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
8. Dr. Surekha Bhargava

सुरेखा मैम नेटवर्क मार्केटिंग की सबसे सफल महिला नेटवर्कर हैं तथा नेटवर्क मार्केटिंग में काम कर रहे लाखों महिलाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं।
सुरेखा जी Modicare कंपनी में काम करती हैं तथा यहां से ये हर महीने लाखों की कमाई कर रही हैं। इसके साथ ही इनका एक यूटयूब चैनल भी हैं जहां ये नेटवर्क मार्केटिंग की ट्रेनिंग विडियोज अपलोड करती हैं, जिनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता हासिल कर सकते हैं।
सुरेखा मैम सिर्फ Modicare ही नही बल्कि पूरी डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला नेटवर्कर हैं, ये उन सभी महिलाओं के लिए एक मिशाल हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचना चाहती हैं।
9. Mahipal Singh

महिपाल सर भारत की सबसे तेजी से ग्रो करने वाली कंपनी AWPL में काम करते हैं तथा इस कंपनी में सबसे अधिक कमाई करने वाले व्यक्तियों में से हैं।
आपको यह जानकर हैरानी होगी की मनिपाल सर के पास पूरी नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में सबसे महंगी कार इन्ही के पास है। इनकी कार की कीमत लगभग दो करोड़ के आसपास है।
आप इनके बारे में और अधिक जानकारी के लिए यूटयूब पे सर्च कर सकते हैं जहां आपको इनके बारे में कई वीडियोज मिल जाएंगे।
10. Narsi Grewal

Narsi Grewal सर एक सफल नेटवर्कर हैं तथा ये Safe Shop कंपनी में काम करते हैं। सेफ सोप में ये सबसे अधिक कमाई करने वाले नेटवर्कर हैं। नरसी ग्रेवाल सर पिछले कई सालों से सेफ सोप कंपनी में काम कर रहे हैं तथा वहां से हर महीने लाखों की कमाई करते हैं।
इसके अलावा इनका एक यूटयूब चैनल भी है जहां ये सेफ सोप के प्रोग्राम विडियोज डालते रहते हैं जिनसे आपको बहुत मोटिवेशन मिलेगी।
नरसी ग्रेवाल सर भारत के सबसे सफल नेटवर्करों में आते हैं तथा लंबे समय से डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना Top 10 Networker in India in Hindi के बारे में। उम्मीद आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ भी शेयर करें जिससे उन्हें भी मोटिवेशन मिले और Top 10 Direct Seller of India in Hindi के बारे में जान सकें।
नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ी ऐसी ही आर्टिकल पढ़ने के लिए विजिट करें हमारे वेबसाइट www.asortpro.tech पर।
इन्हे भी पढ़ें
Dr Virendra Bharti
Very good
Ye artikal me chota sa galti hai no.1 me sidharth singh ji hai
Google search kare Asia top earner sidharth ji ka name ayega
MD Javed जी हम आपकी बातों से सहमत हैं लेकिन हमने यहां Top 10 Direct Seller का सिर्फ नाम बताया है उनकी Income से हिसाब से किसी को छोटा या बड़ा नही कह रहें हैं। बाकी आपकी राय के लिए धन्यवाद।
Modicare
1st network company in India
👌
जबरदस्त सर!👌
Modicare
1st network company in India
मेरा भी यूट्यूब चैनल ‘students club of p L sir teacher ‘ है । यहाँ मैं शैक्षणिक वीडियो बनाता हूँ । 21 देशों में मेरे वीडियो देखें जाते हैं ।
Great Narsi grewal ji best motivater hai because maine unke Kali video dekhe jis se meri life mai big change hua hai
Mahipal Singh world record breaker in mlm
Student hun Garib pariwar se mujhe paise ki jaroori hai jo ki mujhe kam karna hai