8 Reasons डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस क्यों करें? | Why Direct Selling in Hindi

 

Kyu Kare Direct Selling

दोस्तों इस आर्टिकल में आप जानेंगे Direct Selling Business Kyu Kare के बारे में।

इस आर्टिकल में मैं आप सभी को 8 ऐसे कारण बताऊंगा किसको जानने के बाद आप समझ जाएंगे की Direct Selling Business Kyu Kare और इससे हमें क्या फायदा है। तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं।

8 Reasons Direct Selling Business Kyu Kare


1. No Huge Investment of Money


इस बिजनेस को आप बहुत ही कम पैसों से शुरू कर सकते हैं, कई लोग ऐसे होते हैं जिनको बिजनेस करना सपना होता है लेकिन उनके पास बहुत अधिक इन्वेस्ट करने के लिए पैसा नही होता जिसके वजह से वे बिजनेस नहीं कर पाते। आपने कई बार सुना होगा की हजारों कमाने हैं तो लाखों लगाओ और लाखों कमाने हैं तो करोड़ों लगाओ।लेकिन डायरेक्ट सेलिंग में आपके पास मौका है की इसे आप थोड़े बहुत पैसों से स्टार्ट कर सकते हैं और लाखों करोड़ों तक कमा सकते हैं।

2. Personal Training Support


कई लोग बिजनेस सिर्फ इसलिए नहीं करते क्योंकि उनके पास बिजनेस करने की आइडिया नही होती, उनके पास स्किल्स नही होता, उन्हे लगता है बिजनेस करना बहुत कठिन है। जबकि उन्हें पता होता है की सबसे ज्यादा पैसा बिजनेस में है फिर भी वे इससे दूर भागते हैं क्योंकि उन्हें कोई सपोर्ट करने वाला नही होता। लेकिन डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपको पर्सनल ट्रेनिंग दिया जाता है, आपको इसके बारे में सिखाया जाता है, आप जिनके माध्यम से इस बिजनेस में ज्वाइन करते हैं वे आपकी सपोर्ट करते हैं।

3. Passive Income


ज्यादातर लोग जब काम बंद कर देते हैं उसी दिन से उनकी कमाई भी रुक जाती है और ज्यादातर ये जॉब करने वाले लोगों के साथ ही होता है जब तक वे ड्यूटी करते हैं तब तक तो उनको सैलरी मिलता है लेकिन जब वे ड्यूटी नही जाएंगे तो सैलरी भी बंद हो जाती है। इसलिए उन्हे रोज रोज ड्यूटी जाना ही पड़ता है। लेकिन डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस आपको पैसिव इनकम कमाने का मौका देता है यदि आप इसमें अपनी टीम को बढ़ा लेते हैं और एक अच्छा नेटवर्क बन जाता है तब आप सोते भी रहेंगे तो भी पैसे आते रहेंगे।

4. Time Freedom


दोस्तों सभी लोग चाहते हैं की हमारे पास टाइम फ्रीडम हो, हम जब चाहे काम करें, जब चाहे घूमने चले जाएं, जितना चाहे उतना काम करें। लेकिन दिक्कत ये है की ज्यादातर लोगों के पास ऐसा कोई प्लेटफार्म नही होता जहां वे अपनी मर्जी से काम कर सकें। लेकिन दोस्तों डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में आपके पास टाइम फ्रीडम होता है जिससे आप जब चाहे काम कर सकते हैं, जब चाहे रेस्ट ले सकते हैं। यह आपके हाथ में होता है की आप कितना काम करते हैं।

5. Traveling


घूमना हर किसी को पसंद होता है हर कोई चाहता है की मेरे पास टाइम फ्रीडम हो, पैसे हों जिससे मैं देश विदेश की यात्रा कर सकूं। उनके लिए डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि इसमें Traveling Incentive मिलता है और अगर आप इस Travel Incentive को क्वालीफाई करते हैं तो कंपनी आपको देश विदेश घूमने के लिए भेजती है।

6. Car Fund


हर किसी का सपना होता है की हमारी खुद की कार हो, और हम अपने पैसों से खुद के लिए कार ले सकें, लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता। कार भी लोग दो तरह से लेते हैं कुछ लोग अपने पसंद का कार लेते हैं और कुछ लोग अपने बजट के हिसाब से। लेकिन डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में आपको कार फंड भी मिलता है और जब आप इसके क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तो आप अपने पसंद का कार ले सकते हैं।

7. Personal Development


कई लोग होते हैं जिनको स्टेज पे बोलने से डर लगता है, लोगों को अपनी बातों में आकर्षित नही कर पाते। सही से बोल नही पाते उनके अंदर डर होता है, झिझक होता है। तो दोस्तों मैं आपको बता दूं डायरेक्ट सेलिंग एक ऐसा बिजनेस है जो आपकी पर्सनल डिवेलपमेंट को इंप्रूव करता है। डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में फ्री में Public Speaking, Communication Skill, Presentation Skill, Leadership इत्यादि के बारे में सिखाया जाता हैं। और इसमें आप प्रैक्टिकल रुप से सीखते हैं जिससे आपकी सेल्फ इंप्रूवमेंट होता है।

Direct Selling E-books

8. Mindset


दोस्तों यह इस बिजनेस का सबसे महत्वपूर्ण कारण है की आपको यह बिजनेस करना चाहिए, क्योंकि इस बिजनेस में आने के बाद लोगों की सोच में बहुत प्रभाव पड़ता है। लोग Job Mindset से Entrepreneur Mindset में आने लगते हैं। आप इस बिजनेस में कितना कमाएंगे क्या अचीव करेंगे वो अलग बात है, लेकिन आपके अंदर एक Leadership की क्वालिटी आ जाएगी, आपका काम करने का तरीका बदल जाएगा। जिससे आप अपने लाइफ में सफलता की बुलंदियों पर पहुंच सकते हैं।

 

निष्कर्ष


दोस्तों इस आर्टिकल में मैने आपको 8 ऐसे रीजन के बारे में बताया जिससे अब आप समझ गए होंगे की Direct Selling Business Kyu Kare और इसके क्या फायदे हैं।

मुझे पूरा उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, नेटवर्क मार्केटिंग तथा डायरेक्ट सेलिंग से जुड़ी ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए विजिट करें हमारे वेबसाइट www.asortpro.tech पर।

इसे भी पढ़ें

1 thought on “8 Reasons डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस क्यों करें? | Why Direct Selling in Hindi”

Leave a Comment