दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की Direct Selling Kyu Karna Chahiye तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
इस आर्टिकल में मैं आप सभी को डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के 10 ऐसे फायदों के बारे में बताऊंगा जिससे आप समझ जाएंगे की Direct Selling Kyu Karna Chahiye? और इससे आपको क्या फायदा होगा। तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किए स्टार्ट करते हैं।
Direct Selling क्यों करना चाहिए? Why Direct Selling in Hindi
1. Low Startup Cost
इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात ये है की इसे आप बहुत ही कम पैसों में शुरू कर सकते हैं या यूं कहें की इसे आप जीरो इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं क्योंकि डायरेक्ट सेलिंग में आपको पैसे लगाने नही होते हैं बल्कि कुछ प्रोडक्ट खरीदने होते हैं और आपका बिजनेस स्टार्ट हो जाता है। लेकिन यदि आप कोई दूसरा बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो छोटे से छोटे बिजनेस में भी लाखों रुपए लगाना पड़ जाएगा।
2. Personal Training
इस बिजनेस में आपको फ्री में पर्सनल ट्रेनिंग दी जाती है जिससे आप इसमें कामयाब हो सकें और ये ट्रेनिंग वो लोग देते हैं जो इस बिजनेस में कामयाब हो चुके होते हैं जिनको इस बिजनेस की अनुभव रहती है। लेकिन यदि आप कोई दूसरा बिजनेस स्टार्ट करेंगे तो उसमें आपको कोई एक्सपर्ट फ्री में सिखाने नही आएगा।
3. Be Your Own Boss
डायरेक्ट सेलिंग एक आत्मनिर्भर बिजनेस है इसमें आपको किसी के अंडर में रहकर काम नही करना पड़ता, इसमें आप खुद डिसाइड कर सकते हैं की आपको कब काम करना है और कब रेस्ट लेना है, इसमें आप स्वतंत्र होकर काम कर सकते हैं। और इस बिजनेस की एक और सबसे खास बात ये है की इसे आप Work From Home भी कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी ऑफिस जाने की जरूरत नही है।
4. Part Time/Full Time Work
डायरेक्ट सेलिंग में आप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनो काम कर सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है की आप इसमें कितना टाइम देते हैं, अगर आप कोई जॉब या कोई दूसरा काम कर रहें तो अपने जॉब के साथ साथ इसे पार्ट टाइम भी कर सकते हैं। लेकिन आपका कोई काम नही है तो इसमें फुल टाइम काम कर सकते हैं, क्योंकि आप इसमें जितना ज्यादा टाइम देंगे उतनी जल्दी सफलता मिलेगी।
5. Passive Income
डायरेक्ट सेलिंग में एक टाइम के बाद पैसिव इनकम मिलने लगता है यानी आप काम करें या ना करें आपको पैसा जाता रहता है और ये तब होता है जब आपके साथ कुछ लोग जुड़ जाते हैं और आपका नेटवर्क बन जाता है फिर आप काम करें या ना करें नीचे वाले काम करेंगे तो वहां से भी आपको पैसिव इनकम मिलता रहता है और यही इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा है।
6. Created System
डायरेक्ट सेलिंग में आपको एक बना बनाया सिस्टम मिलता है जिसपर आपको काम करना होता है, इसके लिए आपको कुछ अलग करने की जरूरत नही है। डायरेक्ट सेलिंग कॉपी पेस्ट का बिजनेस है जिस तरह से दूसरे लोग इस बिजनेस से सफल हुए हैं बस आपको भी उन्ही के तरह काम करना है और मेहनत करनी है। अगर आप इस बिजनेस के सिस्टम पर सही से काम करते हैं तो सफलता मिलना तय है।
7. Early Retirement
डायरेक्ट सेलिंग में आपको पूरी जीवन भर काम करना नही पड़ता अगर आप इसमें चार पांच साल भी अच्छे से मेहनत कर लेते हैं और एक अच्छे लेवल पर पहुंच जाते हैं तो उसके बाद आप इस बिजनेस से रिटायरमेंट ले सकते हैं क्योंकि आपके नीचे वाले लोग काम करते रहेंगे तो भी आपको पैसा जाता रहेगा। यही फायदा होता है इस बिजनेस का इसमें आप जल्द से जल्द अपना नेटवर्क खड़ा करके रिटायरमेंट ले सकते हैं और पूरी जिंदगी पैसा आता रहेगा।
8. Nominal
डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में आपको Nominal दिया जाता है यानी की जब आप इस बिजनेस में नही रहेंगे तो यह बिजनेस आपके Nominee के नाम पर हो जाएगा। और यह इस बिजनेस का एक बहुत बड़ा फायदा है क्योंकि यदि आप एक बार इस बिजनेस को डेवलप कर लेते हैं तो आपके पूरे जेनरेशन को इससे पैसे जाता रहेगा। इसमें नॉमिनी कभी खत्म नहीं होता।
9. World Travel
डायरेक्ट सेलिंग में आपको देश विदेश घूमने का मौका मिलता है जो की कंपनी के तरफ से यह एक गिफ्ट के तौर पर दिया जाता है, अगर आप कंपनी में अच्छा काम करते हैं या किसी अच्छे लेवल को हासिल करते हैं तो कंपनी आपको कई सारे गिफ्ट प्रदान करती है जैसे कार, घर या विदेश घूमने का मौका।
10. Skill Development
डायरेक्ट सेलिंग में आपको बहुत सारे काम प्रत्यक्ष रूप से करने होते हैं जिससे आपकी Skill Development होती है जैसे – Communication, Public Speaking, Leadership, Presentation, Sales इत्यादि। आप इन स्किल्स से सिर्फ डायरेक्ट सेलिंग ही नही बल्कि किसी भी बिजनेस में कामयाब हो सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के 10 फायदों (10 Benifits of Direct Selling in Hindi) के बारे में जाना अब आप समझ गए होंगे की Direct Selling Kyu Karna Chahiye? और इस बिजनेस का कितना Potential है।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों या अन्य लोगों को भी भेजें ताकि वे भी जान पाएं की Direct Selling Kyu Karna Chahiye और इसके क्या फायदे हैं।
डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस से जुड़ी और भी जानकारी पढ़ने के लिए विजिट करें हमारे वेबसाइट www.asortpro.tech पर।
इसे भी पढ़ें
बहुत अच्छा लगा सर जानकारी देकर बहुत-बहुत धन्यवाद सर आपको बहुत शुक्रिया अदा करते हैं डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस करते हैं बहुत अच्छा लगता है बहुत मजा आ रहा है करते हुए करते रहेंगे जीवन भर करते रहेंगे एक अनोखा भी ने से लोगों का हेल्प करने का बिजनेस है समाज किस में भलाई होती है
Power Of Me Network
👉🥰 अब होगा हर एक व्यक्ति फ्री में join – क्योकि Join करते ही मिल रहा है 2000 का बोनस। ओर साथ में 88000 लोगो का टीम।
👉 खाने के प्रोडक्ट्स भी मिलेंगे
👉 Nonworking भी
👉 Withdrawal Time पर मिलेगा।
👉 Join करते ही इनकम स्टार्ट हो जाएगी।
👉 100% Legal
👉 100% Calculated Plan
🤑 Joining amount 1000₹ 📣
🔍 8 Type of Income 🤑
1️⃣ Direct Bonus
2️⃣ Level Bonus
3️⃣ Self Team Bonus
4️⃣ Autopool Bonus
5️⃣ Royalty Bonus
6️⃣ Club Bonus
7️⃣ Super 10 Bonus
8️⃣ Investor Bonus
Call // Whatsapp: +91 7433041900
Company Ke Founder and CEO – Mr.Sumit Rana (MLM Guru ji Youtuber)
Ok sir bhohat aacha he direct selling cha buissnes sir
डायरेक्ट सैलिंग मैं जुङने का मौका पाए और अपनी जिन्दगी आसान बनाएं।
वो भी genretion plan पर जिसमें
No fix time
No field work
No rank dowen
No row x colom
No balensing seystm
Income difend of sale
And life time 1 sale
जल्दि से जुङने के लिए कॉल करे
7276340920
7877828214
Thank you watting for you
Internaisia India marketing Pvt. Ltd
D/s logo ki life badal deta hai. Hamari ypv company d/ski best company h