दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की Network Marketing Karna Chahiye Ya Nahi? तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
इस आर्टिकल में मैं आप सभी को नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ी कुछ ऐसे फैक्ट्स के बारे में बताऊंगा जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग को समझने में हेल्प करेगा और साथ ही इसके फायदे एवं नुकसान के बारे में भी बताऊंगा जिससे आप समझ पाएंगे की Network Marketing Karna Chahiye Ya Nahi? वैसे तो यहां पर मैं नेटवर्क मार्केटिंग की अच्छाई या बुराई नही करूंगा और इसके जो फैक्ट्स हैं उसी के बारे में बात करेंगे, इसके बाद आप खुद डिसाइड कर सकते हैं की नेटवर्क मार्केटिंग आपके लिए सही रहेगा या नही? तो दोस्तों अब बिना टाइम वेस्ट किए चलिए स्टार्ट करते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहिए या नही? Should You Do Network Marketing or Not in Hindi
Network Marketing Karna Chahiye Ya Nahi इसको जानने से पहले आपको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानना होगा। दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग एक डायरेक्ट सेलिंग का बिजनेस है इसमें आपको सीधे लोगों तक प्रोडक्ट पहुंचाना होता है क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां किसी सेलिब्रिटी से अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग या प्रचार प्रसार नही करवाती और इसमें काम करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स ही सबकुछ करते हैं।
इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग में काम करने वाले लोग अपने साथ अन्य लोगों को भी अपने कंपनी में ज्वाइन कराते हैं और उन्हें कंपनी का प्रोडक्ट खरीदने को कहते हैं, जिससे अगर कोई उनके माध्यम से कंपनी का प्रोडक्ट लेता है तो उन्हे इसका कमीशन मिलता है।
यह एक तरह से नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों और उसके डिस्ट्रीब्यूटर्स दोनो के लिए फायदेमंद होता है, क्योंकि कंपनी किसी सेलिब्रिटी से अपने प्रोडक्ट की एडवरटाइजमेंट नहीं कराती जिससे कंपनी को पैसा बचता है और डिस्ट्रीब्यूटर्स भी कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करके जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं।
तो दोस्तों ये तो थी नेटवर्क मार्केटिंग की बेसिक जानकारी अब मैं आपको इसके फायदे एवं नुकसान के बारे में बताता हूं।
नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे
1. नेटवर्क मार्केटिंग में आप पार्ट टाइम या फुल टाइम अपने अनुसार काम कर सकते हैं। इसमें समय की कोई पाबंद नही होती।
2. इसमें आप खुद के बॉस होते हैं और आपके ऊपर कोई सर या ऑफिसर नही होता, हालांकि आपके अपलाइन आपके ऊपर होते हैं जो आपको इस बिजनेस में आगे बढ़ने में हेल्प करते हैं।
3. इस बिजनेस से आप पैसिव इनकम कमा सकते हैं।
4. नेटवर्क मार्केटिंग में पूरी जिंदगी काम करना नही होता है अगर आप चार पांच साल भी अच्छे से काम कर लेते हैं फिर उसके बाद इस बिजनेस से रिटायरमेंट ले सकते हैं आपको घर बैठे पैसा आता रहेगा।
5. नेटवर्क मार्केटिंग में आपको एक बना बनाया सिस्टम मिलता है इसमें कामयाब होने के लिए आपको अलग से प्लानिंग करने की जरूरत नही है।
नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान
1. जबतक लोगों को जोड़ेंगे नहीं या प्रोडक्ट सेल नही करेंगे तब तक पैसे नही आयेंगे।
2. शुरुआत में बहुत कम पैसा आता है, जब आप ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ लेंगे और आपका एक टीम बन जाएगा फिर आप अच्छे पैसे कमा पाएंगे।
3. लोगों को अपने साथ कंपनी में ज्वाइन कराने के लिए उन्हें कन्वेंस करना होगा जिसके लिए आपको नेटवर्क मार्केटिंग स्किल को सीखना अनिवार्य है जैसे – Prospecting, Presentation, Communication इत्यादि।
4. नेटवर्क मार्केटिंग में अगर आपको कामयाब होना है और एक अच्छे लेवल तक पहुंचना हैं जहां से आप अच्छे पैसे कमा पाएं तो उसके लिए निरंतर तीन चार साल मेहनत तो करना ही पड़ेगा।
5. इस बिजनेस में आने के बाद आपके पर्सनल रिलेशन भी बिगड़ सकते हैं जैसे आपके दोस्तों से, रिश्तेदारों से क्योंकि जाहिर सी बात है इस बिजनेस में आने के बाद आप अपने पहचान वालों को भी अपने साथ ज्वाइन कराना चाहोगे, लेकिन सब लोग आपके साथ नही जुड़ेंगे और कुछ मना भी करेंगे जिससे आपकी आपसी रिलेशन बिगड़ सकती है।
तो दोस्तों ये थीं नेटवर्क मार्केटिंग के कुछ फायदे एवं नुकसान अब आप खुद डिसाइड कर सकते हैं की यह बिजनेस आपके लिए सही रहेगा या नही।
Author Opinion – Network Marketing Karna Chahiye Ya Nahi?
दोस्तों यहां पर मैं आप सभी को एक बात बताना चाहूंगा की नेटवर्क मार्केटिंग एक जेन्यून बिजनेस हैं जहां से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं और अपने लाइफ में कामयाब हो सकते हैं, लेकिन अगर आप पहले से किसी ऐसे काम में है जहां से आपको लगता है की उस काम से आप वाकई में खुस हैं या आपका जो भी Dream, Desire है, उस काम से पूरा हो सकता है तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग में आने की कोई जरूरत नही है। लेकिन अगर आप अपने काम से संतुष्ट नहीं है या फिर अभी कोई काम नही कर रहे हैं और आपको लगता है की कोई ऐसा काम मिल जाएं जहां से आप अच्छे पैसे कमा सकें और अपने लाइफ में कामयाब हो सकें तब आपको नेटवर्क मार्केटिंग में जरूर आना चाहिए क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग आपको वो हर Benefit देगा जो एक इंसान चाहता है। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना भी इतना आसान नहीं है अगर आप इसमें सही से काम करेंगे और इसके सिस्टम को फॉलो करेंगे तभी आप इसमें कामयाब हो सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना Network Marketing Karna Chahiye Ya Nahi? के बारे में, दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग भी अन्य बिजनेस की तरह एक जेन्यून बिजनेस है हालांकि कुछ लोग इसे फ्रॉड मानते हैं,जो की कुछ हद तक सही भी है, कुछ कंपनियां अपने पिरामिड स्कीम से लोगों के साथ धोका करती है। पर सभी कम्पनियों को फ्रॉड कहना गलत है क्योंकि डायरेक्ट सेलिंग को भारत में मान्यता प्राप्त है और सरकार भी इसके लिए समय समय पर गाइडलाइन जारी करती रहती है। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन करें तो इससे पहले कंपनी के बारे अच्छे से जांच पड़ताल कर लें और इसके लीगल दस्तावेजों को चेक कर लें।
नेटवर्क मार्केटिंग को आप कम निवेश में स्टार्ट कर सकते हैं और अन्य बिजनेस की तुलना में इसमें कामयाब भी जल्दी हो सकते हैं लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है।
दोस्तों उम्मीद करता है आपको यह आर्टिकल Network Marketing Karna Chahiye Ya Nahi अच्छी लगी होगी, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे जरूर शेयर करें ताकी अन्य लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच सके।
नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ी ऐसे ही जानकारी पढ़ने के लिए विजिट करें www.asortpro.tech पर।
इसे भी पढ़ें
Yes offcourse network marketing is right way for the future….
Apko karna hai network Marketing
Bahut hi badiya
Network marketing bahut hi shandar pletfrom hai jha se ye jindagi ke sare dreem pure ho sakate hai
Life is dreem
Kis Bhai ko Network markit m interested h contact me..6395333933
Very good Article
Interested persons contact me
9829769671