नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना है तो ये पांच आदतें आज ही छोड़ें | If you want to be successful in network marketing then leave these five habits today

इस आर्टिकल में आप जानेंगे पांच ऐसे आदतों (If you want to be successful in network marketing then leave these five habits today) के बारे में जिसके वजह से लोग नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब नही होते। तो दोस्तों अगर आप में भी ये आदतें है तो इसे आज से ही छोड़ दें।

Network Marketing Success Tips in Hindi

1. लोग क्या कहेंगे

सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग ही नही दुनिया में ज्यादातर लोगों के सपने सिर्फ इसी बात ने मारे हैं की लोग क्या कहेंगे। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को भारत में ज्यादातर लोग नेगेटिव दृष्टि से देखते हैं जिसके वजह से अगर कोई इस बिजनेस में ज्वाइन भी कर लेता है तो उसे बाद में यह डर सताने लगता है की लोग क्या कहेंगे, उसे खुद के सपनो से ज्यादा लोगों की पड़ी रहती है की लोग उसके बारे में क्या सोचेंगे। लेकिन दोस्तों आपको मैं एक बात बता दूं अगर आप लोगों की परवाह करेंगे तो कभी भी आप जीवन में कामयाब नही हो सकते, क्योंकि लोगों का तो काम है कहना जब आप किसी बड़े काम की शुरुआत करेंगे तो लोग मजाक उड़ाएंगे की तुम नही कर पाओगे और जब आप उस काम में सफल हो जाएंगे तो वहीं लोग बोलेंगे की हमे तो पता था तुम कुछ बड़ा करोगे। आज दुनिया में जितने भी लोग सफलता की बुलंदियों पर पहुंचें हैं उन्होंने कभी लोगों की परवाह नही की और बस अपने काम में लगे रहे, भले ही उन्हे लोगों की ताने सुनने को मिला, लोग उनका मजाक उड़ाएं लेकिन उन्होंने सफल होकर दिखाया और लोगो का मुंह बंद कर दिया। तो दोस्तों अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में हैं तो आपको भी लोगों की परवाह नहीं करना है आप बस अपने काम में लगे रहिए अगर आपको कोई कुछ बोलता भी है तो उनके बातो पे ध्यान नहीं देना है जब आप कामयाब हो जाएंगे तो वही लोग आपकी तारीफ करेंगे।

2. मुझसे नही होगा

कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन तो कर लेते हैं लेकिन जब उन्हें रिजल्ट नही मिलता तो फिर वे हार मानने लगते हैं और ठान लेते हैं की उनसे यह काम नही होगा। लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है अगर आपको रिजल्ट नही मिलता तो कहीं न कहीं इसमें आपकी ही गलती हो सकती है, हो सकता अभी आप इस बिजनेस को सही से सीखे ना हों, या फिर आप लागतार मेहनत नही कर रहें क्योंकि अगर आप इसमें सही से मेहनत करेंगे तो ऐसा कभी नहीं होगा की आपको रिजल्ट न मिले। इसका सबसे बेस्ट तरीका है आप उन लोगों को देखिए जिनकी टीम में ज्वाइनिंग हो रही है और जो पैसा कमा रहे हैं तो आंखीर उन्हे कैसे रिजल्ट कैसे मिल रहा है, जब वे कर सकते हैं तो आप क्यों नही कर सकते। तो दोस्तों अगर आपको रिजल्ट नही मिल रहा है तो इसे निराश होने की जरूरत नही है, बल्कि आप भी सीखने पे फोकस कीजिए और सही नॉलेज के साथ इस बिजनेस को कीजिए आपको रिजल्ट जरूर मिलेगा।

3. मेरा मूड नहीं है

कई लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ तभी काम करते हैं जब उनका मन होता है भले उन्हे काम करना जरूरी हो, लेकिन अगर उनका मूड नही होता तो वे उस काम को नही करते। हालांकि यह सही भी है की जिस काम में मन लगना चाहिए हमें उसी काम को करना चाहिए। लेकिन दोस्तों अगर आपकी कोई सपना जिसे आप पूरा करना चाहते हैं तो ये तभी हो पाएगा जब आप कड़ी मेहनत करेंगे भले ही आपका मूड हो या ना हो लेकिन उस काम के लिए निरंतर टाइम देना ही होगा। और नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए तो Consistency जरूरी है, अगर आपने रोज का Sedule बनाया है की रोज कितना इन्विटेशन करना है, कितने लोगों को प्लान दिखाना है, किन किन लोगों को फॉलो अप करना है तो आपको वह काम उस टाइम पर करना ही होगा भले ही आपका मूड हो या ना हो। क्योंकि अगर आप उस टाइम पे उस काम को नही कर पाएंगे तो बाद का काम भी आपका टाइम से नही हो पाएगा जिससे आप अपने Sedule के हिसाब से Discipline नही रह पाएंगे। तो दोस्तों एक ही तरीका है की आपने जो भी sedule बनाया है उसपर निरंतर काम भी कीजिए, आलस से दूर रहें।

4. मेरी किस्मत खराब है

जब लोग अपने काम में सफल नहीं होते तो वे किस्मत पर दोष देने लगते हैं, नेटवर्क मार्केटिंग में भी कई लोग ऐसे होते हैं जो बहुत टाइम देने के बाद भी कामयाब नही हो पाते लेकिन उनके साथ के लोग उनसे आगे निकल जाते हैं जिससे वे किस्मत को दोष देते हैं की उनकी किस्मत अच्छी थी जो कामयाब हो गए मेरी तो किस्मत ही खराब है। लेकिन वे इसके पीछे के कड़ी मेहनत को नही देखते की उन्होंने उनसे कितना ज्यादा मेहनत किया होगा। दोस्तों कामयाब होना न होना आपकी संघर्ष और कड़ी मेहनत पर निर्भर करता है लेकिन अगर आप सिर्फ किस्मत के भरोसे बैठे रहेंगे तो कभी भी आपको सफलता नही मिलेगी। इसलिए किस्मत को दोष देना बंद कीजिए और आज से ही मेहनत पर विश्वास रखिए।

5. मेरे पास टाइम नही है

नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन करने के बाद कई लोग काम नही करते हैं और ये बोलते हैं की मेरे पास टाइम नही है भले ही वे फालतू के कामों में अपना टाइम वेस्ट कर दें लेकिन जब बात काम करने की होती है तो वे टाइम का बहाना बनाते हैं। दरअसल में वे काम से भागना चाहते हैं लेकिन वे ये नही जानते की इससे उनका ही नुकसान है। दोस्तों टाइम हो या ना हो लेकिन अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में है तो इसके लिए आपको टाइम मैनेज करना होगा अब ऐसा भी नहीं है की आप इसके लिए दिनभर काम करेंगे तभी हो पाएगा। नेटवर्क मार्केटिंग को रोज का अगर आप दो तीन घंटे भी देते हो तो भी इसमें सफल हो सकते हो। लेकिन इसके लिए आपको Discipline रहना होगा और निरंतर काम करते रहना है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको पांच ऐसे आदतों के बारे में बताया अगर इनमे से एक भी आपके अंदर है तो इसे आज ही छोड़ दें क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में निगेटिव होने के यही सब कारण होते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल (If you want to be successful in network marketing then leave these five habits today) पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकी वे भी इस आर्टिकल को पढ़ सकें और इन आदतों को छोड़ सकें जिससे उनके लिए भी नेटवर्क मार्केटिंग का यह सफल आसान हो जाएगा।