जब आपका प्रोस्पेक्ट बोले “मैं ज्यादा लोगों को नहीं जानता” तो ये तारिका अपनाएं | Network Marketing Objection Handling in Hindi

दोस्तों क्या आप जानते हैं? जब आपका प्रोस्पेक्ट ये बोलता है की ‘मैं ज्यादा लोगों को नहीं जानता’ तो क्या वह सच बोल रहा होता है? नहीं, असल में वह बहुत सारे लोगों को जानता है लेकिन उसे खुद पता नही होता है जिसके वजह से यह Objection करता है की मैं ज्यादा लोगों को नही जानता।

Mai Jyada Logo Ko Nahi Janta Network Marketing Objection

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं इसी Objection को हैंडल करना बताऊंगा, इसमें मैं आपको दो ऐसी टिप्स बताने वाला हूं जिससे आप प्रोस्पेक्ट को समझा सकते हो की वह कितना ज्यादा लोगों को जान रहा है।

मैं ज्यादा लोगों को नही जानता Network Marketing Objection Handling

पहला तरीका

जब आपका प्रोस्पेक्ट बोले की मैं ज्यादा लोगों को नही जानता तब आप उससे पूंछ सकते हैं की आपकी शादी में कितने लोग आए थे या शादी नही हुई तो आपकी शादी में कितने लोग आएंगे? कम से कम 400 से 500 लोग तो आएंगे, तो क्या वो सब आपके जान पहचान वाले नहीं है? कहीं ना कहीं वे सब आपके रिलेशन, दोस्त या पहचान वाले ही होंगे।

आप जब पढ़ाई करते थे तो अपने स्कूल के बहुत सारे लोगों को जानते होंगे, अपने कॉलेज के बहुत सारे लोगों को जानते होंगे।

अपने रिलेशन में बहुत सारे लोगों को जानते होंगे, आपके गांव, मुहल्लो या शहर में बहुत सारे लोगों को जानते होंगे।

अपने आस पड़ोस के गांव के लोगों को जानते होंगे। आप जहां से राशन लेते हैं उसको जानते हैं, आप जहां से दूध लेते हैं उसको जानते हैं, आपके घर में जो बिजली ठीक करने आता है उसको जानते हैं।

दोस्तों असल में आपका प्रोस्पेक्ट बहुत सारे लोगों को जानता है लेकिन उसे वह खुद Realise नही कर पाता की वह कितने लोगों को जानता है, इसलिए यह आपका काम है की Realise करवाना और बताना की वह कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों की लिस्ट बना सकता है।

दूसरा तरीका

दोस्तों यह बहुत ही पॉवरफुल तरीका है इसको बहुत बड़े बड़े नेटवर्कर भी इस्तेमाल करते हैं इस ट्रिक का नाम है “Who Do You Know List” मतलब की आप किन लोगों को जानते हैं।

जैसे आप आपने प्रोस्पेक्ट से पूंछ सकते हैं की आप ऐसे कौनसे व्यक्ति को जानते हैं जो जिम जाता है, ऐसे कौनसे व्यक्ति को जानते हैं जो अपने हेल्थ पे ज्यादा फोकस करता है, जो हेयर केयर पे ज्यादा ध्यान देता है, जो स्किन केयर पे ज्यादा ध्यान देता है, जिसको Nutrition की ज्यादा जानकारी है, जिसको देश विदेश घूमना पसंद है, जो ज्यादा पैसा कमाना चाहता है, जो किसी बॉस के अंडर में रहकर काम नही करना चाहता, जिसको आजादी पसन्द है।

आप उसे कुछ भी पूंछ सकते है, वो जरूर बोलेगा मेरा एक दोस्त है जिसको जिम जाना पसंद है, एक दोस्त है उसको घूमना पसंद है, एक दोस्त है जो कार लेना चाहता है। इस तरह से आप उससे सैकड़ों लोगों की लिस्ट बनवा सकते हैं।

तो दोस्तों ये थीं दो ऐसी ट्रिक जिससे आप अपने प्रोस्पेक्ट या डाउनलाइन की एक लंबी लिस्ट बनवा सकते हैं, क्योंकि जो लोग इस बिजनेस में नए होते हैं उन्हे उतना जानकारी नहीं होती है जिसके वजह से वे ये ऑब्जेक्शन करते हैं। लेकिन आपको उनकी मदद करनी है और उन्हे तरीका बताना है की कैसे वे ज्यादा से ज्यादा लोगों की लिस्ट तैयार कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना “मैं ज्यादा लोगों को नही जानता” Network Marketing Objection Handling के बारे में। मुझे पूरा उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इस ऑब्जेक्शन को हैंडल करना सीख सकें और अपने प्रोस्पेक्ट या डाउनलाइन से एक बड़ी लिस्ट बनवा सकें।