नेटवर्क मार्केटिंग में अपने टीम को टूटने से बचाएं 4 Ideas To Retain Your Team in Network Marketing

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लोगों को लाना जितना मुश्किल होता है उतना ही मुश्किल होता है उनसे काम करवाना और उन्हे अपने टीम में बनाएं रखना ताकी वे छोड़ के ना जाएं, लेकिन बहुत सारे लोग कुछ गलती कर देते हैं जिसके वजह से उनके टीम के लोग या डाउनलाइन उन्हे छोड़ के चले जाते हैं, तो दोस्तों आज इसलिए आज इस आर्टिकल (4 Ideas To Retain Your Team in Network Marketing) में मैं आप लोगों को चार ऐसा बेहतरीन तरीका बताने वाला हूं जिससे आप अपने टीम को टूटने से बचा सकते हैं और वे कभी इस बिजनेस को छोड़ के नही जाएंगे।

4 Ideas To Retain Your Team in Network Marketing

1. Product का इस्तेमाल करें

आपका कंपनी जो भी प्रोडक्ट बनाती है उसे आपके टीम के लोग इस्तेमाल करने चाहिए और यह तभी होगा जब आप खुद अपने कंपनी के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करेंगे, उसे प्रोमोट करेंगे और लोगों को भी Recommend करेंगे। जब आप ऐसा करेंगे तो आपकी टीम भी आपको फॉलो करेगी और वे लोग भी कंपनी के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे जिससे Repurchasing होगा और सेल्स भी बढ़ेगा। लेकिन आपकी टीम तभी रिपरचेज करेगी जब प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होगी और उन्हे पसंद आएगा जिससे वे दूसरे लोगों को भी Recommend करना शुरू कर देंगे जिससे आपके टीम में ज्वाइनिंग भी होने लगेगा। जब लोगों को प्रोडक्ट पसंद आएगा तो जाहिर से बात है वे भी Repurchase करेंगे और कोई भी छोड़कर नही जाएगा। इसलिए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी और इसकी शुरुआत आपको खुद करना होगा।

2. अपने टीम को एक अच्छा माहौल दीजिए

जब आपके टीम का माहौल अच्छा होगा, आपके टीम का वातावरण अच्छा होगा तो कोई भी आपके टीम से छोड़कर नही जाएगा। इसके लिए आपको अपने टीम में एक ऐसा सिस्टम बनाना होगा जिससे सब लोग एक परिवार की तरह रहें, सब लोग एक दूसरे की रिस्पेक्ट करें, कोई भी किसी का बुराई ना करें और सबलोग मिलकर रहें। जब लोगों में यूनिटी होगा है तभी एक मजबूत टीम बनेगा जिससे कोई छोड़कर नही जाएगा और बिजनेस भी तेजी से ग्रो होगा।

3. सिस्टम से काम करना सिखाइए

नेटवर्क मार्केटिंग में जब कोई नया ज्वाइन होता है तो उसे इस बिजनेस के बारे में कुछ भी पता नही होता इसलिए उसे आप ज्वाइन होते ही शुरू से समझाइए की क्या चीज करना है और क्या नहीं, शुरुआती दिनों में किन किन बातों का ध्यान रखना होता है और क्या क्या करने होते हैं इसके बारे में उसे पहले ही समझा दीजिए। क्योंकि अगर वह बिना सीखे ही लोगों को इनवाइट करना शुरू कर देगा, सीधे प्लान दिखाना शुरू कर देगा तो वह पहले ही वह अपना सर्कल खराब कर लेगा जिससे उसकी टीम नही बढ़ पाएगी और वह निगेटिव होकर छोड़ देगा। इसलिए जब भी कोई नया ज्वाइन होता है तो तुरंत उसे सिखा दीजिए की उसे अभी क्या क्या करना है और किन किन चीजों का ध्यान रखना है।

4. उन्हे लाइफ में आगे बढ़ना सिखाइए

जब कोई आपके टीम में नया व्यक्ति ज्वाइन होता है तो उसे सिर्फ एक डिस्ट्रिब्यूटर मत समझिए की वह आपके लिए बिजनेस करेगा और सेल्स को आगे बढ़ाएगा, उसे एक सेल्स मशीन की तरह मत समझिए। बल्कि उनको वैल्यू देना भी सीखिए जब आप लोगों को वैल्यू देते हैं तो वो भी आपकी रिस्पेक्ट करते हैं और आपकी बात सुनते हैं, लेकिन आपको पता कैसे चलेगा की आप उन्हें वैल्यू दे रहें हैं, इसके लिए आपको उन्हे कुछ ऐसा सिखाना होगा जिससे वे अपने लाइफ में आगे बढ़ सकें, जो उनके लाइफ के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो। इस तरह से जब आप अपनी टीम को वैल्यू देंगे तो कोई भी छोड़कर नही जाएगा।

तो दोस्तों इन चार तरीकों से आप अपने टीम को टूटने से बचा सकते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग में एक बड़ी टीम बना सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (4 Ideas To Retain Your Team in Network Marketing) में मैने आप सभी को 4 तरीका बताया जिससे आप नेटवर्क मार्केटिंग में अपने टीम को टूटने से बचा सकते हैं और एक मजबूत टीम बना सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे इस 4 Ideas To Retain Team in Network Marketing के बारे में पढ़ सकें और एक मजबूत टीम बना सकें।