नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो अपने अंदर विकसित करें यह सात गुण | 7 Qualities of a Successful Network Marketer

इस आर्टिकल में आप जानेंगे 7 Qualities of a Successful Network Marketer के बारे में।

दुनिया के किसी भी क्षेत्र में कामयाब होने के लिए कुछ खांस गुणों की जरूरत पड़ती है, जिस तरह से एक अच्छा अभिनेता बनने के लिए आपके अंदर कुछ खांस गुण होने चाहिए, एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए आपके अंदर कुछ खांस गुण होने चाहिए। ठीक इसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में भी एक सफल नेटवर्क मार्केटर बनने के लिए आपके अंदर कुछ खांस गुण होने चाहिए, तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को 7 ऐसा गुण बताऊंगा जिनको अगर आप अपने अंदर विकसित कर लेते हैं तो आप भी नेटवर्क मार्केटिंग में धमाल कर सकते हैं।

7 Qualities of a Successful Network Marketer

  1. Burning Desire

नेटवर्क मार्केटिंग में वही लोग आते हैं जिनका कोई सपना होता है, किसी को अमीर बनने का सपना होता है, कोई अच्छा घर या कार लेना चाहता, किसी को देश विदेश घूमने का शौक होता है, लेकिन अगर आपके अंदर कोई सपना नही होगा कोई लक्ष्य ही नही होगा तो आप दुनिया के किसी भी क्षेत्र में कामयाब नही हो सकते। और ना सिर्फ लक्ष्य बल्कि आपके अंदर एक तड़प होनी चाहिए, एक भूख होनी चाहिए सफलता की। दोस्तों वो कहते हैं ना “अगर आप किसी चीज को शिद्दत से चाहते हैं तो पूरी कायनात उसे आप तक लेकर आने में जुट जाती है। इसलिए अपने अंदर एक प्रबल इच्छा रखिए उसे पाने के लिए, अगर आपके अंदर एक जुनून होगा अपने सपनो को पूरा करने के लिए तो आप उसे हर हाल में हासिल कर के ही रहेंगे।

  1. Always Learning

अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए हमेशा कुछ नया सीखते रहें, अगर आपके अंदर सीखने की चाहत है तो दुनिया की कोई ताकत नही जो आपको कामयाब होने से रोक दे लेकिन अगर आपके अंदर सीखने की चाहत ही नही होगी तो दुनिया की कोई ताकत नही जो आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा दे। दोस्तों जीवन में आगे बढ़ने के लिए सीखते रहना बहुत जरूरी है, आज आप जहां भी हैं जिस भी लेवल में हैं आपकी Knowledge और Skills के वजह से हैं। आप अपने Knowledge और Skills को बढ़ा लीजिए आपकी कामयाबी खुद ब खुद बढ़ जाएगी।

  1. Consistency

नेटवर्क मार्केटिंग में कोई रातों रात करोड़पति नही बनता यह एक प्रोसेस है जिसमे आपको लगातार काम करना होगा, जब आप इसमें काम करेंगे और किसी को इन्विटेशन करेंगे या प्लान दिखाएंगे तो यह जरूरी नहीं की सभी लोग आपके साथ जुड़ ही जाएंगे लेकिन जब आप इस काम को बार बार करते रहेंगे तो देखते ही देखते आपका एक बड़ा टीम बन जाएंगे और आप अपने काम में एक्सपर्ट भी बन जाएंगे क्योंकि जब आप किसी काम को लगातार बार बार करते हैं तो फिर वह एक खेल की तरह हो जाता है। इसलिए इसमें रातों रात करोड़पति बनने का सपना मत देखिए, समय के साथ सब होगा बस आप अपने काम में लगे रहिए।

  1. Money Management

पैसों को सही से इस्तेमाल करना भी एक कला है नेटवर्क मार्केटिंग में कई लोग बहुत पैसा कमाने के बाद भी जीरो पे आते हैं तो इसका एक ही रीजन है की उन्हे सही से पैसों को मैनेज करना नही आता, इसलिए आपको पैसों का Management करना आना चाहिए, की कहां पे पैसे खर्च करने चाहिए और कहां पर नही। उधारी तो कभी करिए ही मत ना अपने सीनियर से लीजिए और ना डाउनलाइन को दीजिए। क्योंकि यदि आप इस बिजनेस में पैसों का लेनदेन करने लगेंगे तो यह बिजनेस कभी नही चलेगा। अगर कोई प्रोस्पेक्ट को आपको ज्वाइनिंग का पैसा देता है तो उसे संभाल कर रखिए, कहीं पर भी खर्च मत करिए क्योंकि वह आपका पैसा नही है, आपकी डाउनलाइन की अमानत है जिससे वह इस बिजनेस को स्टार्ट करने वाला है। अगर आपकी इनकम ज्यादा आए तो उसे कैसे सेफ रखें और कम आए तो उससे कैसे खर्चा चलाएं आपको पता होना चाहिए। दोस्तों सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग ही नही दुनिया के किसी भी क्षेत्र में काम करके सफल होना है तो आपको पैसों का मैनेजमेंट आना बहुत जरूरी है।

  1. Punctual and Prepared

Punctual यानी की समय का विशेष ध्यान रखें कभी भी किसी काम में देरी ना करें अगर आप प्रोस्पेक्ट को प्लान दिखाने जाते हैं तो टाइम पर पहुंचे, अपने सीनियर के साथ मीटिंग में जाते हैं तो टाइम पर पहुंचे, किसी को इन्विटेशन करना हो, फॉलो अप करना हो, नेम लिस्ट बनाना हो या प्रोस्पेक्टिंग करना हो, हर काम को टाइम से करें कभी भी आलस नही करना है।

Prepared यानी की आपको पूरी तैयारी के साथ फील्ड में उतरना है अगर आप किसी को ट्रेनिंग देते हैं या प्लान दिखाने जाते हैं तो आपकी ड्रेसअप अच्छी होनी चाहिए, अपने चेहरे पर स्माइल रखें, अपने साथ टूल्स हमेशा रखें। याद रखिए “first impression is the last impression” आपको इस तरह से तैयार रहना चाहिए की सामने वाला पर्सन पहले मुलाकात में ही इंप्रेस हो जाए और आपके साथ बिजनेस करने के लिए रेडी हो जाए।

  1. Control on Emotions

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कई सारी चीजों को फेस करना पड़ता है लेकिन आपको अपने Emotions पे कंट्रोल रखना होगा, इस बिजनेस में आने के बाद आपके घर वाले इस बिजनेस को करने से मना करेंगे, आपके दोस्त लोग आपकी मजाक उड़ाएंगे, जब आप प्लान दिखाएंगे तो कई लोगों से आपको ना सुनने को मिलेगा लेकिन आपको घबराना नहीं, निराश नही होना है, परेशान नही होना है, अपने Emotions को कंट्रोल रखिए अगर आपको कोई कुछ बोल देता है तो उनसे लड़ाई करने के बजाय मुस्कुरा कर जवाब दीजिए और नॉर्मल रहिए। अपने Emotions पे कंट्रोल रखना हर किसी की बस की बात नही होती लेकिन अगर आप अपने Emotional पे Mastery कर लेते हैं तो दुनिया की कोई ताकत नही जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होने से रोक दे।

  1. Determination

आपको एक दृढ़ संकल्प बनाना होगा की आप इस बिजनेस में कामयाब होकर रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाए आप अपने लक्ष्य को हासिल कर के ही रहेंगे। आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी की “जीतने वाले कभी छोड़ते नही और छोड़ने वाले कभी जीतते नही” तो आपको अपने अंदर एक दृढ़ संकल्प बनाना होगा की जबतक आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता हासिल नहीं कर लेते कभी हार नही मानेंगे। दोस्तों अगर आप इस माइंडसेट के साथ मैदान में उतरेंगे तो आपकी जीता निश्चित है कोई ऐसा ताकत नही जो आपको सफल होने से रोक दे।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना 7 Qualities of a Successful Network Marketer in Hindi के बारे में, दोस्तों अगर आप इन 7 गुणों को अपने अंदर विकसित कर लेते हैं तो आप भी आपको एक सफल नेटवर्क मार्केटर बनने से कोई नही रोक सकता।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वे भी इस 7 Qualities of a Successful Network Marketer in Hindi के बारे में पढ़ सकें।