ये 10 टिप्स फॉलो करो इंस्टाग्राम से आएगा अनलिमिटेड लीड्स | Instagram Se Lead Generate Kaise Kare

दोस्तों अगर आप Lead Generation On Instagram के बारे में जानना चाहते और सर्च कर रहें हैं Instagram Se Lead Generate Kaise Kare तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

इस आर्टिकल में मैं Lead Generation On Instagram के बारे में बताऊंगा, की कैसे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो कर सकते हैं और इसके लिए आपको किन किन चीजों का ध्यान रखना है।

Instagram एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं जहां से आप Unlimited Leads पा सकते हैं, लेकिन कई लोगों को इसका सही तरीका पता नही होता जिसके वजह से वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो नही कर पाते और उनको Organic Leads नही मिल पाता। लेकिन दोस्तों अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज इस आर्टिकल में मैं आप सभी को 10 ऐसा टिप्स बताने वाला हूं जिससे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो कर सकते हैं और इससे Unlimited Leads पा सकते हैं।

Instagram Se Lead Generate Kaise Kare? Lead Generation On Instagram

  1. Quality Images पोस्ट करें

इंस्टाग्राम में जब आप Images या फोटो पोस्ट करते हैं तो उसकी क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए और उसमें ज्यादा Text का भी इस्तेमाल ना करें, कई लोग यह गलती करते हैं की इमेजेस में टेक्स्ट ही टेक्स्ट भर देते हैं जिसके वजह से इंस्टाग्राम का Algorithm उनके पोस्ट को प्रोमोट नही करता, इसलिए जब भी आप कोई इमेजेस डालें तो उसमें काम टेक्स्ट का इस्तेमाल करें और उसकी क्वालिटी अच्छी रखें।

  1. Captions & Hastag लगाएं

इंस्टाग्राम में जब भी कुछ पोस्ट करें तो उस पोस्ट में Captions जरूर लिखें इससे User Engagement बढ़ती है और आप जो भी कंटेंट पोस्ट कर रहें हैं उससे संबंधित Hastags जरूर लगाएं, लेकिन आपको ज्यादा Hastags भी नहीं लगाने हैं, 6-7 Hastags काफी है।

  1. Consistently Post करें

लीड जनरेट करने के लिए एक पर्टिकुलर टॉपिक पर लगातार पोस्ट करते रहें, मान लीजिए आपको डिजिटल मार्केटिंग के लिए लीड जनरेट करना है तो सिर्फ डिजिटल मार्केटिंग से संबधित ही कंटेंट पोस्ट करें, ऐसा नहीं की हेल्थ से संबधित जानकारी देने लगें, शेयरमार्केट की जानकारी देने लगें। आपको सिर्फ वही कंटेंट पोस्ट करना है जिससे संबंधित आपको लोग चाहिए।

  1. Stories Update करें

इंस्टाग्राम में लोग पोस्ट से ज्यादा स्टोरीज देखना पसंद करते हैं, इसलिए स्टोरीज जरूर डालें, आप दिनभर में जो भी एक्टिविटी करते हैं चाहे आपकी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल अपनी स्टोरीज में जरूर लगाएं, इससे लोग आपके लाइफस्टाइल के बारे में जानते हैं जिससे उनके अंदर आपके प्रति एक ट्रस्ट बिल्ड होता है। अपने स्टोरीज को Attractive बनाएं जैसे आप कुछ Question पूंछ सकते हैं या कुछ Giveaway रख सकते हैं जिससे आपकी User Engagement बढ़ेगा।

  1. Show Off ना करें

लोगों को अपनी फेक लाइफस्टाइल का दिखावा ना करें जो जेन्युन वही शेयर करें क्योंकि लोग उन्ही पे भरोसा करते हैं जो जेनून व्यक्ति होता है अगर आप लोगों को इंप्रेस करने के लिए फेक Show Off करेंगे, फालतू का दिखावा करेंगे तो कभी न कभी तो उन्हे पता चल ही जाएगा फिर वे आपके ऊपर कभी ट्रस्ट नही करेंगे। इसलिए कभी भी कोई फेक पोस्ट या show off ना करें जो सच्चाई है वही लोगों को दिखाएं।

  1. Daily Follow

रोज कम से कम 25-30 लोगों को फॉलो करें जिससे वे भी आपको फॉलो बैक करेंगे और आपका फॉलोअर लिस्ट बढ़ेगा, लेकिन आपको एक दिन में ही ज्यादा लोगों को फॉलो नही करना है इससे इंस्टाग्राम आपको ब्लॉक भी कर सकता है, इसलिए भले एक दिन में 25-30 लोगों को फॉलो करें लेकिन रोज करें। और उन लोगों को फॉलो करें जो आपके टारगेट ऑडियंस हैं, जिसके लिए आपको लीड्स चाहिए।

  1. Likes and Comments

जो आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर होंगे उनके पोस्ट को जरूर लाइक और कमेंट करें इससे वे लोग भी आपकी पोस्ट को लाइक और कमेंट करेंगे जिससे उनके साथ एक अच्छा रिलेशन बिल्ड होगा। और User Engagement बढ़ेगी।

  1. Paid Promotion का इस्तेमाल करें

इंस्टाग्राम से आप पैड प्रोमोशन करके कम समय में अच्छा लीड जनरेट कर सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ कंटेंट बनाने होंगे जो आपके टारगेट ऑडियंस के इंटरेस्ट के अनुसार होगा, उसे जब आप पैड प्रोमोशन करेंगे तो वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच जाएगा इस प्रकार आप अच्छा लीड जनरेट कर सकते हैं।

  1. Trust Build करें

लोग उन्ही के साथ काम करते हैं जिनपर वे भरोसा करते हैं तो अगर आपको अपने किसी काम के लिए लीड्स चाहिए तो उनके अंदर आपको ट्रस्ट बिल्ड करना होगा और ये तभी होगा जब आप इंस्टाग्राम में Consistently काम करेंगे, आपका जो भी टॉपिक है, जो भी कैटेगरी है जिसके लिए आपको लोग चाहिए, उस टॉपिक से रिलेटेड लगातार कंटेंट डालने होंगे जो लोगों के लिए वैल्यूबल होगा, जिससे उनको कुछ सीखने को मिलेगा। जब आप यह काम लगातार करते रहेंगे तो लोग आपको जानने लगेंगे की आप इस काम में एक्सपर्ट हैं, आपको इस फील्ड की जानकारी है और वे आप पर ट्रस्ट करेंगे।

  1. लोगों की Problems को सॉल्व करें

आप जिस काम में एक्सपर्ट हैं उसमे अगर किसी को कोई समस्या आती है तो उनकी प्रॉब्लम को जरूर सॉल्व करें इससे लोग आपको जानने लगेंगे और आपकी एक अथॉरिटी बिल्ड होगी, जिससे लोगों को उस काम में कभी भी कोई समस्या आएगी तो वो आपसे संपर्क करेंगे और इस प्रकार आपके पास Unlimited Leads आने लगेगा।

तो दोस्तों ये थीं 10 तरीका जिससे आप अपने इंस्टाग्राम की User Engagement को बढ़ा सकते हैं जिससे Instagram का Algorithm आपकी पोस्ट तथा स्टोरीज को प्रोमोट करेगा और आपको Unlimited Leads मिलने लगेगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने Lead Generation On Instagram के बारे में सिखा, इसमें मैने आपको 10 तरीका बताया है जिससे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो कर सकते हैं तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की Instagram Se Lead Generate Kaise Kare के बारे में।

उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी Instagram Se Lead Generate Kaise Kare के बारे में सीख सकें।