नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों के फैल होने का 5 बड़े कारण | 5 Big Reasons Why People Fail in Network Marketing in Hindi

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की Network Marketing Me Log Fail Kyu Hote Hai तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है।

इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को पांच ऐसे बड़े कारण बताऊंगा जिसके वजह से ज्यादातर लोग नेटवर्क मार्केटिंग में फैल होते हैं। तो कौनसे वे पांच कारण हैं चलिए उसके बारे में जानते हैं।

Network Marketing Me Log Fail Kyu Hote Hai

  1. गलत धारणाएं लेकर आते हैं

कई लोग इस बिजनेस में गलत धारणाएं लेकर आ जाते हैं की यह तो जल्दी अमीर बनने का एक अच्छा सिस्टम है, इसमें ज्यादा काम नही करना पड़ता बस कुछ बंदे जोड़ो और अमीर बन जाओ। इस तरह की गलत धारणाओं के साथ आप इस बिजनेस में कभी कामयाब नही हो सकते, नेटवर्क मार्केटिंग कोई रातों रात करोड़पति बनने का बिजनेस नही है इसमें भी आपको मेहनत करना होगा, समय देना होगा, बिजनेस करने के तरीके सीखने होंगे उसके बाद ही आप इसमें सफल हो सकते हैं।

  1. इस बिजनेस को सीरियस होकर नही करते

नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों के फैल होने का सबसे बड़े कारण तो यही है की लोग इसे सीरियस होकर नही करते, कुछ लोग इसे पार्ट टाइम के रूप ज्वाइन करते, पार्ट टाइम के जैसे ही काम करते हैं और जब उन्हें रिजल्ट नही मिलता तो पार्ट टाइम समझ के ही छोड़ देते हैं। लेकिन दोस्तों अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना तो इसे सीरियस होकर करना होगा, इसपे Consistent करना होगा, भले ही आप इसे पार्ट टाइम करें लेकिन पूरी फोकस के साथ करें तभी आप इसमें सफल हो पायेंगे।

  1. छोड़ने में कोई नुकसान नही होता

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को बहुत कम पैसों से शुरू किया जा सकता है या यूं कहें बिना किसी इन्वेस्टमेंट के, क्योंकि इसमें जो पैसा लगता है उसके बदले उन्हें प्रोडक्ट मिल जाता जिन्हे वे इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ठीक उसी तरह है जैसे लोग मार्केट से अपनी जरूरत की सामान खरीदते हैं, नेटवर्क मार्केटिंग में भी वे दो चार हजार की शॉपिंग कर लेते हैं तो यह बिजनेस स्टार्ट हो जाता है, और इसमें उन्हे पैसे डूबने का कोई खतरा भी नहीं होता है जिससे उनको लगता है की इसे छोड़ भी देंगे तो उनको कोई नुकसान नही होगा जिसके वजह से वे इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते और ऐसे ही एक दिन छोड़कर चले जाते हैं। वहीं लोग अगर कोई दूसरा बिजनेस करते हैं तो उन्हे पैसे डूबने का डर रहता है जिसके वजह से वे उसमे अपना रात दिन एक कर देते हैं। अगर वे ऐसा ही मेहनत नेटवर्क मार्केटिंग में करने लग जाएं तो उन्हे कामयाब होने से कोई नही रोक सकता।

  1. सिस्टम को फॉलो नही करते

हर किसी काम को करने का अपना एक तरीका होता है ठीक नेटवर्क मार्केटिंग में भी काम करने एक सिस्टम होता लेकिन कई लोग इसे फॉलो नही करते और अपनी मनमानी काम करते हैं जिसके वजह से उन्हें रिजल्ट नही मिल पाता और छोड़कर चले जाते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग का सिस्टम हर किसी के लिए एक होता है चाहे आप कम पढ़े लिखे हों या ज्यादा, चाहे आपकी उम्र अधिक है या कम इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, सिस्टम सबके लिए एक ही होता है और जो इसके सिस्टम फॉलो करता है और इसके अनुसार काम करता है वही बिजनेस में सफल होता है।

  1. फोकस नही कर पाते

नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो इसमें अपना पूरा फोकस लगाना होगा लेकिन ज्यादातर लोग इसमें पूरी फोकस नही लगाते और उनका मन इधर उधर कामों में लगा रहता है और अगर उन्हें कोई नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में नेगेटिव बोल देता है तो उनका मन और डिस्टर्ब हो जाता है और वे इसे फोकस के साथ नही करते जिसके वजह से उन्हें फेलियर का सामना करना पड़ता है और उन्हे छोड़कर जाना पड़ता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना Network Marketing Me Log Fail Kyu Hote Hai के बारे में, इसमें मैने आपको 5 ऐसे बड़े कारण बताए जिसके वजह से ज्यादातर लोग नेटवर्क मार्केटिंग में फैल होते हैं तो दोस्तों अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना चाहते हैं और अपनी कैरियर को एक नई ऊंचाई तक लेने जाना चाहते हैं तो ये कारणों से आपको बचना है।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी जान सकें की Network Marketing Me Log Fail Kyu Hote Hai और कौनसे कारण हैं।