RCM कंपनी की पूरी जानकारी (प्रोफाइल, प्रोडक्ट, प्लान)

दोस्तों अगर आप RCM Company Details in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में मैं आपको आरसीएम कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करूंगा जिसमें आप जानेंगे की RCM Kya Hai, इसका फुल फॉर्म क्या है, इस कंपनी का प्रोफाइल, प्रोडक्ट और प्लान क्या है इत्यादि। तो दोस्तों आरसीएम की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।

RCM Kya Hai

RCM एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो भारत की सबसे पुरानी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में से एक है यह कंपनी सन् 1988 में MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुई थी तब से लगातार यह चलती आ रही है। RCM लोगों को अपने साथ बिजनेस करने का मौका देती है जिसमे कोई भी व्यक्ति बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ सकता है और इसके प्रोडक्ट खरीद वा बिक्री करके पैसा कमा सकता है। आज के समय में ऐसे हजारों लोग हैं जो RCM Business को अपना मुख्य व्यवसाय के रूप में कर रहें हैं और इससे अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।

वर्तमान समय में तिलोक चांद छाबरा और करुण जैन कछार इस कंपनी के डायरेक्टर हैं, और इसका ऑफिस राजस्थान के भीलवाड़ा में स्थित है। RCM कंपनी FDSA की फाउंडर मेंबर भी है जो की 2011 में स्थापित की गई थी, वर्तमान में लगभग 25 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां FDSA की मेंबर लिस्ट में शामिल है जिसमें AWPL, Mi Lifestyle और Ok Life Care जैसी टॉप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – नेटवर्क मार्केटिंग क्या है?

क्या RCM फ्रॉड है?

नही, RCM एक लीगल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है क्योंकि यह भारत सरकार के डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन को फॉलो करती है तथा FDSA का सदस्य मेंबर भी है। किसी भी सही नेटवर्क मार्केटिंग की पहचान उसकी चार चीजों से होती है कंपनी की प्रोफाइल, प्रोडक्ट, बिजनेस प्लान तथा उस कंपनी का ट्रेनिंग सिस्टम। RCM कंपनी की प्रोफाइल की बात करें तो यह बहुत पुरानी कंपनी है जो बहुत लंबे समय से भारत में चल रही है और इसमें कई बड़े तथा अच्छे लीडर्स हैं जो कंपनी को चला रहें हैं, इसकी प्रोडक्ट रेंज भी बहुत लंबी है जिसमे FMCG समेत कई कैटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं जिनकी क्वालिटी भी अच्छी है, इसका बिजनेस प्लान तथा इंकम प्लान भी ठीक ठाक है, और इसमें लोगों को ट्रेनिंग भी दिया जाता है जिससे वे अपने बिजनेस को ग्रो कर सकें।

RCM का इतिहास

RCM अपने शुरुआती दौर में बहुत तेजी से ग्रो कर रही थी, लेकिन राजस्थान में एक गोल्ड सूख नाम की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी आई जो लोगों से पैसा इन्वेस्ट कराती थी और उन्हे 18 महीने में 1.5 गुना का रिटर्न देने का वादा करती थी, ऐसा करते हुए उस कंपनी ने लगभग 1 लाख लोगों के साथ फ्रॉड किया और लगभग 200 करोड़ रूपए का घोटाला किया था जिसके वजह से सन् 2011 में राजस्थान सरकार ने सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों को बंद कर दिया चूंकि उस समय डायरेक्ट सेलिंग की कोई ठोस गाइडलाइन नही थी जो सही और खराब नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की पहचान कर सके जिसके वजह से सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों पर छापा पड़ा जिससे RCM कंपनी भी बंद हो गई।

लेकिन RCM कंपनी के लीडरों ने मिलकर दिल्ली तथा जयपुर में धरना प्रदर्शन किया और फिर से कंपनी को चालू करने की मांग की यह सिलशिला 10 महीने तक चलता रहा और फाइनली अक्टूबर 2012 में अशोक गहलोत की सरकार में राजस्थान डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन जारी किया गया और सभी लीगल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों को फिर से चालू कर दिया गया। तब से RCM Business लगातार ग्रो कर रही है।

यह भी पढ़ें – नेटवर्क मार्केटिंग का इतिहास

RCM Company Profile in Hindi

कंपनी नामफैशन सूटिंग्स प्राइवेट लिमिटेड
कॉरपोरेट पहचान संख्याU18108RJ1988PTC004383
रजिस्ट्रेशन नंबर004383
कंपनी का प्रकारप्राइवेट
संस्थापन की तारीख11/04/1988
पंजीकृत पताआरसीएम वर्ल्ड, एसपीएल-6, रीको ग्रोथ सेंटर पोस्ट- स्वरूपगंज, वाया- हमीरगढ़ भीलवाड़ा आरजे 311025 IN
निदेशकतिलोक चंद छाबड़ा, करुण जैन कच्छारा
वेबसाइटwww.rcmbusiness.com

RCM Company Products

RCM एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसके वजह से इसके पास बहुत बड़ी मात्रा में प्रोडक्ट रेंज मौजूद है जो लोगों को खरीददारी के लिए कई विकल्प प्रदान करती है। इसमें लगभग हर तरह की प्रोडक्ट कैटेगरी शामिल हैं जिसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं:

  • FMCG
  • Fashion
  • Garments
  • Accessories
  • Health Care
  • Personal Care
  • Agriculture
  • Electronics
  • Household
  • Home & Kitchen
  • Foods & Grocery
  • Paint & Construction
  • Stationary
  • Tools

इसके सभी प्रोडक्ट अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तुलना में काफी बेहतर और किफायती है तथा इसकी पैकेजिंग भी सही रहती है। हालांकि मार्केट के तुलना में इसके प्रोडक्ट थोड़े महंगे ही मिलेंगे लेकिन RCM के डिस्ट्रिब्यूटर इसी से प्रोडक्ट खरीदना बेहतर समझते हैं क्योंकि उन्हें प्रोडक्ट खरीदने पर भी कुछ पैसे मिलते हैं जो उनके अकाउंट में जुड़ते जाते हैं।

वैसे तो नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां अपनी प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए एडवरटाइजमेंट पे पैसा खर्च नहीं करतीं और अपने डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से ही प्रोडक्ट की सेल करती हैं लेकिन RCM के पास एक Nutricharge नामक वेलनेस प्रोडक्ट है जिसकी एडवर्टाइजमेंट अमिताभ बच्चन से कराया जाता है।

यह देखें – RCM Products List

RCM Business in Hindi

RCM की बिजनेस प्लान की बात करें तो यह MLM प्लान चलाती है जिसमें कोई भी व्यक्ति बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ सकता है जुड़ने के बाद इसमें दो प्रमुख काम करने होते हैं:

1. प्रोडक्ट खरीद व बिक्री

RCM में आप में फ्री में साइनअप कर सकते हैं लेकिन जुड़ने के बाद आपको प्रोडक्ट खरीदने होंगे तभी आपको बिजनेस करने की परमिशन मिलेगा, RCM में विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजदू हैं जिनमें से आप अपने अनुसार शॉपिंग कर सकते हैं, प्रोडक्ट लेने के बाद आपको बिजनेस की अथॉरिटी मिल जाएगी जिससे आप बाद में इस कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।

2. लोगों को ज्वाइन कराना

RCM में जुड़ने के बाद दूसरा जो प्रमुख काम होता है वो है लोगों को ज्वाइन कराना और उन्हे कंपनी का प्रोडक्ट सेल करना, जब कोई आपके माध्यम से RCM में जुड़ता है और प्रोडक्ट लेता है तो उससे आपको कुछ % के रूप में कमीशन जाता है। इस प्रकार आप जितने लोगों को ज्वाइन कराएंगे उन सभी से आपको लाइफटाइम पैसा आता रहेगा, और यदि आप इसमें कई लोगों को ज्वाइन करा लेते हैं और एक अच्छा नेटवर्क बना लेते हैं तो आप महीने के लाखों रुपए भी आराम से कमा सकते हैं।

RCM Income Plan in Hindi

किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के लिए उसका इनकम प्लान बहुत मायने रखता है क्योंकि इसी से लोगों को इनकम मिलती है और जिस कंपनी की इनकम प्लान अच्छी होती है लोग उसी में जुड़ना पसंद करते हैं ताकि उन्हें ज्यादा फायदा हो, तो चलिए दोस्तों अब हम RCM Compensation Plan के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

RCM की इनकम प्लान को समझने के लिए सबसे पहले आपको BV के बारे में जानना होगा क्योंकि इसी के आधार पर RCM में इनकम जनरेट होती है।

BV क्या है?

BV का मतलब Business Volume होता है जो प्रोडक्ट खरीद पर जनरेट होती है, RCM के हर प्रोडक्ट में एक निर्धारित BV दिया रहता है जो सभी प्रोडक्ट में उनके रेट के हिसाब से अलग अलग होता है। यह एक तरह का यूनिट इकाई है और इसी से लोगों की इनकम डिसाइड होती है। इसको आप इस तरह समझिए मान लीजिए किसी RCM के एक डिस्ट्रीब्यूटर ने प्रोडक्ट खरीदा या बेचा तो उस प्रोडक्ट से जो BV(Business Volume) बनेगा उसी से उसको % के रूप में कमीशन मिलता है।

Types of Income in RCM

RCM Business अपने डिस्ट्रीब्यूटर को Business Volume के आधार पर तीन तरह से इनकम प्रदान करती है जिनको आप नीचे देख सकते हैं

  1. Performance Bonus
  2. Royalty Income
  3. Technical Income

तो चलिए इनके बारे में भी थोड़े विस्तार से समझ लेते हैं

1. Performance Bonus

Performance Bonus में डिस्ट्रीब्यूटर को उसके Performance के आधार पर Bonus दिया जाता है, इसमें एक निश्चित BV पर निश्चित इनकम दिया जाता है। नीचे टेबल में आप देख सकते हैं की RCM अपने डिस्ट्रीब्यूटर को कितने Business Volume पर कितने % के हिसाब से कमीशन देता है।

Total Business Volume Performance Bonus
5,000 BV10 %
10,000 BV12 %
20,000 BV14 %
40,000 BV16.5 %
70,000 BV19 %
1,15,000 BV21.5 %
1,70,000 BV24 %
2,60,000 BV26 %
3,50,000 BV29-32 %

इसको आप इस तरह से समझिए मान लीजिए RCM का एक डिस्ट्रीब्यूटर प्रोडक्ट खरीद या बिक्री करके 10,000 का Business Volume Generate करता है तो ऊपर दिए टेबल के अनुसार उसका लेवल 14% पर आएगा, यानी 10,000 का 14% के हिसाब से उसे 1400 रूपए प्राप्त हो जाएंगे।

2. Royalty Income

Royalty Income तब मिलती है जब कोई डिस्ट्रीब्यूटर अपना टीम बना लेता है और उसके टीम के परफॉर्मेंस यानी टीम की प्रोडक्ट खरीद व बिक्री पर Business Volume Generate होता है और इसी से Royalty Income प्राप्त होती है।

RCM अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 3% से 8% तक की Royalty Income देती है, जिसको आप नीचे टेबल से समझ सकते हैं की कितने BV पर कितना % मिलता है।

मेन लेग में Total BVअन्य लेग में Total BVRoyalty Income
3,50,000 या इससे ज्यादा1,15,000 या इससे ज्यादा 3 %
3,50,000 या इससे ज्यादा1,70,000 या इससे ज्यादा 4.5 %
3,50,000 या इससे ज्यादा2,60,000 या इससे ज्यादा 6 %
3,50,000 या इससे ज्यादा 3,50,000 या इससे ज्यादा 8 %

RCM डिस्ट्रीब्यूटर को यह इनकम पाने के लिए कुछ शर्तो को पूरा करना अनिवार्य रहता है तभी वे Royalty Income प्राप्त कर सकते हैं, कौनसी वो शर्तें हैं नीचे आप पढ़ सकते हैं

  • एक RCM Distributor को Royalty Income कमाने के लिए उसे सालभर में खुद से खरीददारी करके कम से कम 1500 या उससे ज्यादा का BV जनरेट करना अनिवार्य है तभी वह बाकीं का Royalty Income प्राप्त कर सकता है।
  • एक RCM Distributor को अगर 3% का Royalty Income कमाना है तो उसके मेन लेग में 3,50,000 तथा अन्य लेग में 1,50,000 का Business Volume होना चाहिए। तभी वह इस इनकम को पा सकता है।
  • अगर 4.5% का Royalty Income कमाना है तो उसके मेन लेग में 3,50,000 BV तथा अन्य लेग में 1,50,000 BV होना चाहिए तभी वह 4.5% का Royalty Income प्राप्त कर सकता है।
  • अगर 6% का Royalty Income कमाना है तो उसके मेन लेग में 3,50,000 BV तथा अन्य लेग में 2,60,000 का BV होना अनिवार्य है तभी वह 6% का Royalty Income प्राप्त कर सकता है।
  • अगर 8% का Royalty Income कमाना है तो उसके मेन लेग में 3,50,000 तथा अन्य लेग में भी 3,50,000 का Business Volume होना चाहिए तभी वह 8% का Royalty Income प्राप्त कर सकता है।
  • अगर एक RCM डिस्ट्रीब्यूटर अपने मेन लेग से 3,50,000 BV, अन्य लेग से भी 3,50,000 BV तथा एक और लेग से भी 1,50,000 BV बनाता है तो उसे दो लेग (3,50,000+ की) Royalty Income मिलेगा।

3. Technical Bonus

एक RCM डिस्ट्रीब्यूटर को उसके Business Volume के कुल टर्नओवर पर 1-5% तक की Technical Bonus मिलता है, जिसे आप नीचे चार्ट में देख सकते हैं।

मेन लेग में Total BVअन्य लेग में Total BV Technical Bonus
5,00,000 या इससे ज्यादा 5,00,000 या इससे ज्यादा 1 %
10,00,000 या इससे ज्यादा 10,00,000 या इससे ज्यादा1.75 %
22,00,000 या इससे ज्यादा 22,00,000 या इससे ज्यादा2.50 %
48,00,000 या इससे ज्यादा48,00,000 या इससे ज्यादा3 %
100,00,000 या इससे ज्यादा100,00,000 या इससे ज्यादा3.50 %
200,00,000 या इससे ज्यादा200,00,000 या इससे ज्यादा4 %
500,00,000 या इससे ज्यादा500,00,000 या इससे ज्यादा4.50 %
1000,00,000 या इससे ज्यादा1000,00,000 या इससे ज्यादा4.75 %
2500,00,000 या इससे ज्यादा2500,00,000 या इससे ज्यादा5 %

RCM डिस्ट्रीब्यूटर को Technical Bonus कमाने के लिए कुछ शर्तो को पूरा करना अनिवार्य है जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं

  • एक RCM डिस्ट्रीब्यूटर को Technical Bonus कमाने के लिए महीने में खुद से शॉपिंग करके 1500 तक BV जनरेट करना अनिवार्य, यह खरीद उस समय करनी होती है जिस साल वह Technical Bonus पाना चाहता है।
  • Technical Bonus कमाने के लिए उस डिस्ट्रीब्यूटर को लगातार तीन महीने तक 8% की Royalty Income कमाना अनिवार्य है।
  • यदि एक RCM डिस्ट्रीब्यूटर अपने मेन लेग अलावा अन्य लेग से भी 5,00,000 या उससे ज्यादा का Business Volume बना लेता है तो उसे उस लेग से भी Technical Bonus मिलता है।

RCM Business के फायदे

  • RCM Business को आप पार्ट टाइम या फुल टाइम जैसा चाहें कर सकते हैं और इसमें कोई बॉस भी नही होता आप अपनी मर्जी के मालिक होते हैं।
  • देश विदेश घूमने का मौका दिया जाता है।
  • फ्री में Skill Development की ट्रेनिंग दिया जाता है जैसे Communication, Leadership, Public Speaking इत्यादि।
  • RCM Business का एक और कमाल का फायदा है और वो है Nomination, इस बिजनेस में Nominee दिया जाता है। यानी यदि आप इस बिजनेस में नही रहते तो आपका पोस्ट आपके नॉमिनी को मिल जाएगा। जो की आजकल सरकारी नौकरी में भी नॉमिनी नही मिलता।

इसके अलावा आपको सभी वो फायदे मिलेंगे जो हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में मिलता है।

यह भी पढ़ें – नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के 25 फायदे

RCM Business के नुकसान

  • बिना सेल्स किए आपको पैसे नही मिलेंगे।
  • लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराना ही होगा और उनसे प्रोडक्ट खरीदवाने होंगे तभी आपको पैसे आएंगे।
  • बिना नेटवर्क मार्केटिंग स्किल को सीखे इसमें आप सफल नही हो सकते।

RCM Company में जुड़ना चाहिए या नही?

RCM एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है और कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कोई फिक्स सैलरी नही देती, इसमें आपको प्रोडक्ट सेल करने ही होंगे तभी आपको पैसे मिलेंगे। लेकिन ये भी है की अगर आप अच्छे से मेहनत करते हैं तो जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इसमें कोई लिमिट नही होती, तो दोस्तों अगर आप फिक्स सैलरी कमाना चाहते हैं तो यह कंपनी आपके लिए नही है लेकिन अगर आप अपनी मर्जी का लाइफ जीना चाहते हैं, किसी बॉस के अंडर में रहकर काम करना नही चाहते और अपनी स्किल्स और मेहनत से Unlimited कमाई करना चाहते हैं तो RCM Business आपके लिए एक बेस्ट विकल्प है।

RCM कंपनी में कैसे जुड़े?

RCM Business में जुड़ने के लिए आपको इस कंपनी के किसी लीडर से मिलना होगा और उनका Sponsor Id लेकर उनके डाउनलाइन में जुड़ सकते हैं, लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें की जिस भी व्यक्ति के साथ आप जुड़ेंगे उसके बारे में अच्छे से जान लें, हमेशा ऐसा व्यक्ति के साथ जुडें जो आपको ट्रेनिंग दे सके, नेटवर्क मार्केटिंग स्किल के बारे में सिखा सके और इस बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए मदद करे।

सवाल जवाब

Rcm Ki Sthapna Kab Hui

आरसीएम की स्थापना 11 अप्रैल 1988 को हुई थी।

RCM क्या चीज है?

RCM एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो लोगों को अपने साथ बिजनेस करने का मौका देती है, इसमें कोई भी व्यक्ति बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ सकता है और इसकी प्रोडक्ट खरीद व बिक्री करके पैसा कमा सकता है।

RCM से क्या फायदा है?

RCM Business में आप अपने अनुसार पार्ट टाइम या फुल टाइम काम कर सकते हैं, आपको किसी बॉस के अंडर में रहकर काम नही करना, अपने स्किल से जितना चाहे उतना कमाई कर सकते हैं, देश विदेश घूमने का मौका।

RCM कैसे करें?

RCM करने के लिए आपको इस कंपनी के किसी डिस्ट्रिब्यूटर से संपर्क करना होगा और उसका Sponsor Id लेकर उसके डाउनलाइन में जुड़ सकते हैं। जुड़ने के बाद आपको दो प्रमुख काम करने होंगे प्रोडक्ट खरीद व बिक्री तथा लोगों की रिक्रूटमेंट।

RCM Ka Turnover Kitna Hai

RCM बिजनेस का टर्नओवर जनवरी 2024 तक 2500 करोड़ रूपए के आंकड़े को पार गई है।

आरसीएम में कितने प्रोडक्ट है?

आरसीएम के पास विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं जिसमें लगभग 250+ प्रोडक्ट लिस्ट शामिल हैं।

RCM Ka Malik Kaun Hai

तिलोक चांद छाबरा और करुण जैन कछार RCM कंपनी के मालिक हैं।

RCM Kaha Ki Company Hai

RCM एक भारतीय कंपनी है जो की सन् 1988 में MCA में रजिस्टर्ड हुई थी, इसके मालिक तिलोक चांद छाबरा और करुण जैन कछार हैं।

RCM Full Form

RCM का फुल फॉर्म Righ Concept of Marketing है यानी की मार्केटिंग की सही अवधारणा।

RCM Business Plan PDF in Hindi – Download

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने RCM Company Details in Hindi के बारे में विस्तार जानकारी दिया जिसमें आपने जाना की आरसीएम एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है RCM Full Form Right Concept of Marketing होता है और इस कंपनी का ऑफिशियल नाम फैशन सूटिंग्स प्राइवेट लिमिटेड है, यह कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग का काम करती है जिसमें लोगों के नेटवर्क के माध्यम से आरसीएम उत्पाद की बिक्री की जाती है। दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें ताकी अन्य लोग भी RCM Kya Hai के बारे में अच्छे से समझ सकें।

इन्हे भी पढ़ें