एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? इससे पैसे कैसे कमाएं | Affiliate Marketing Kya Hai

इस आर्टिकल में आप जानेंगे Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye के बारे में।

दोस्तों एक समय था जब हमें शॉपिंग करना होता था या कुछ खरीदना होता था तो हमें मार्केट जाना ही पड़ता था लेकिन आज के समय में हर एक चीज ऑनलाइन मिल जाता है, हम बाहर से तो खरीद ही सकते हैं लेकिन साथ ही ऑनलाइन भी शॉपिंग कर सकते हैं और लोग कर भी रहें हैं, आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नही पड़ती और घर बैठे ही सब सामान मिल जाता है चाहे वो घर का सामान हो, राशन हो, कपड़ा हो, जूते चप्पल हो, मोबाइल हो या कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान, हर एक चीज ऑनलाइन मिल जाती है और इसी वजह से ज्यादातर लोग अब ऑनलाइन बिजनेस में दिलचस्पी दिखा रहें हैं इसके लिए वे कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं या किसी सोशल नेटवर्किंग साइट में अपना पेज या ग्रुप बनाकर प्रोडक्ट सेल करते हैं लेकिन दोस्तों इसके अलावा भी ऑनलाइन पैसा कमाने का एक और बेहतरीन तरीका है और वो है Affiliate Marketing अगर आपको नही पता Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye तो आज का यह आर्टिकल इसी के ऊपर है, आज इस आर्टिकल में मैं एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में विस्तार से बताऊंगा तो दोस्तों अगर आप इसकी पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Affiliate Marketing Kya Hai

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिसमें आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को प्रोमोट करते हो और जब कोई आपके माध्यम से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो इससे आपको कमीशन मिलता है। इसको आप इस तरह से समझिए मान लीजिए आपका एक दोस्त है जिसका एक किराना का दुकान है और वह आपसे बोलता है की आप उसके सामान को बेचने में उसकी मदद करो जिससे वह आपको प्रत्येक बिक्री पर हुए प्रॉफिट का 10% हिस्सा आपको देगा यानी आपने उसका 1000 रुपए का सामान बेचा तो इससे आपको 100 रुपए मिल गए, इससे फायदा ये हुआ की आपका ना तो वह दुकान है और ना ही सामान लेकिन आपके माध्यम से सामान की बिक्री हुई इसलिए उसने आपको कमीशन दिया। ठीक इसी को कहते हैं एफिलिएट मार्केटिंग, यानी की आपका कोई प्रोडक्ट या सर्विस नही होता लेकिन आप किसी दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करके उनसे कमीशन कमा सकते हैं। जैसे अमेजन, फ्लिप्कार्ट।

Affiliate Marketing से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएं

Affiliate Program

जब किसी कंपनी को लोगों द्वारा अपने प्रोडक्ट को सेल करवाना होता है तो वो एक ऐसा माध्यम बनाते हैं जहां से लोग उनके प्रोडक्ट का लिंक ले सकें और उसे प्रोमोट कर सकें उस माध्यम को ही एफिलिएट प्रोग्राम कहा जाता है, जैसे अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम। अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम से आप अमेजन के प्रोडक्ट का लिंक ले सकते हैं और उसे प्रोमोट करके पैसा कमा सकते हैं।

Affiliate Marketer

जो लोग एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होते हैं और सेलर के रूप में काम करते हैं उन्हे Affiliate Marketer कहा जाता है।

Affiliate ID

जब कोई Affiliate Program में ज्वाइन करता है तो उन्हे Affiliates के रूप में काम करने के लिए एक आईडी मिलता है उसे ही Affiliate ID कहा जाता है। इस आईडी से वो अपनी सेल्स कन्वर्जन तथा अर्निंग रिपोर्ट देख सकते हैं।

Affiliate Link

एफिलिएट प्रोग्राम के प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए जो लिंक मिलता है उसे ही एफिलिएट लिंक कहा जाता है। इस लिंक को एफिलिएट मार्केटर अपने ब्लॉग या सोशल मीडिया में प्रोमोट करते हैं फिर जब कोई इस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो इसी से एफिलिएट मार्केटर को कमीशन मिलता है।

Link Clocking

एफिलिएट प्रोग्राम द्वारा मिलने वाले प्रोडक्ट के लिंक को जब शॉर्ट किया जाता जाता है तो इसे ही Link Clocking कहते हैं। कई बार कुछ प्रोडक्ट के लिंक बहुत बड़े होते हैं जिनको किसी URL Shortner वेबसाइट से शॉर्ट करना होता ताकि उसे कहीं भी प्रोमोट किया जा सके।

Commission

एफिलिएट प्रोडक्ट को सेल करने पर एफिलिएट मार्केटर को जो पैसा मिलता है उसे ही कमीशन बोला जाता है। यह कमीशन रेट हर एफिलिएट प्रोग्राम और प्रोडक्ट में अलग अलग होता है जैसे किसी में 10% या किसी में 20% और किसी में 80-90% तक मिलता है।

Payment Threshold

एफिलिएट प्रोडक्ट को सेल करने पर जो कमीशन मिलता है उस कमीशन को अपने बैंक में ट्रांसफर करने के लिए कुछ Criteria होता है उसे ही Payment Threshold कहा जाता है। यानी की अगर किसी एफिलिएट प्रोग्राम का पेमेंट थ्रीसोल्ड 100$ है तो जब आप उससे 100$ कमा लेंगे तभी वह आपके बैंक में ट्रांसफर होगा।

Payment Mode

जिसके माध्यम से आप अपने बैंक में पैसा लेते हैं उसे ही Payment Mode कहा जाता है जैसे PayPal, Paytm, Skrill, Wire Transfer इत्यादि।

Affiliate Manager

जो लोग एफिलिएट प्रोग्राम को मैनेज करते हैं उन्हे ही एफिलिएट मैनेजर कहा जाता है जैसे – एफिलिएट मार्केटर को पेमेंट देना, नए प्रोडक्ट लाना, एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में सिखाना इत्यादि।

Affiliate Marketing काम कैसे करता है?

Affiliate Marketing Prosess

एफिलिएट मार्केटिंग यानी की किसी दूसरे के प्रोडक्ट को प्रोमोट करके पैसा कमाना इसके लिए किसी अफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होना पड़ता है जो लोग भी एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होते हैं उन्हे एफिलिएट्स या एफिलिएट मार्केटर कहा जाता, ज्वाइन करने के बाद वह एफिलिएट्स उस एफिलिएट प्रोग्राम से कोई प्रोडक्ट चुनता है और उसका लिंक लेकर उसे अपने ब्लॉग या सोशल मीडिया पर प्रोमोट करता है और यदि कोई उस लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट खरीदता है तो उस एफिलेट्स को इसका कमीशन मिल जाता है।

Affiliate Marketing Ke Fayde

  • सबसे पहला फायदा तो यही है की इसमें आपको ना तो प्रोडक्ट बनाना पड़ता है और ना उसे डिलीवर करना पड़ता है, बस आपको उसे प्रोमोट करना है और पैसा कमाना है।
  • एफिलिएट मार्केटिंग एक ऑनलाइन बिजनेस है यानी की आप इसे घर बैठे और कभी भी कर सकते हैं।
  • जितना चाहे उतना कमा सकते हैं पर यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कैसे काम करते हैं और इसे प्रोमोट करने के लिए क्या क्या तरीके अपनाते हैं।
  • पैसिव इनकम कमा सकते हैं यानी की अगर आपने एक बार एफिलिएट प्रोडक्ट को कहीं पर प्रोमोट कर दिया जैसे वेबसाइट या सोशल मीडिया तो जबतक लोग आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदेंगे तब तक आपको पैसे मिलते रहेंगे और आपको बाद में बिना कुछ किए पैसिव इनकम आता रहेगा।
  • इस बिजनेस को करने के लिए आपको किसी स्किल की जरूरत नही पड़ती तथा बिजनेस प्लानिंग करने की भी जरूरत नही है बस आपके पास ऑडियंस होना चाहिए जिन्हे आप प्रोडक्ट प्रोमोट कर सकें।

Affiliate Marketing Kaise Kare

एफिलिएट मार्केटिंग करने के दो तरीके होते हैं – पहला है लीड जनरेट करके और दूसरा है पैड प्रोमोशन करके

1. Lead Generation करके

इसमें आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नही पड़ती और आप लीड जनरेट करके अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं, लीड जनरेट करके एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए लिए सबसे पहले आपको अपनी ऑडियंस बनानी होगी जिनको आप प्रोडक्ट सेल कर पाएं इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करना होगा

  • कोई सा भी एक Nich चुनें जैसे Health, Fitness Education, Business, Entertainment, Technology इत्यादि। क्योंकि अगर आप अपना एक Target Nich पर काम करेंगे तभी रिजल्ट मिलेगा।
  • Nich चुन लेने के बाद आपको एक प्लेटफार्म चुनना है जहां पर आप उस Nich पर काम करेंगे जैसे Blogging, YouTube, Instagram, Pinterest इत्यादि, किसी एक प्लेटफार्म पर आपको उस Nich के बारे में Content बनाना है और वहां ऑडियंस बनानी है। मान लीजिए आपका नीच Fitness है तो आपको अपने ब्लॉग या यूट्यूब में सिर्फ Fitness संबधित ही कंटेंट देना है जिससे जिन लोगों को फिटनेस में इंटरेस्ट होगा वो आपके ब्लॉग या यूट्यूब में आएंगे।
  • जब आपके पास ऑडियंस आने लगेंगे तब आपको अपने Nich से संबधित प्रोडक्ट चुनना है और उसे प्रोमोट करना है, मान लीजिए आपका एक यूट्यूब चैनल है जहां आप फिटनेस के बारे में बताते हैं तो वहां आपको एक फिटनेस प्रोडक्ट की Review करना और अपने ऑडियंस को बता सकते हैं की यह प्रोडक्ट फिटनेस के लिए बहुत जरूरी है जिससे आपके ऑडियंस उसे जरूर खरीदेंगे क्योंकि आपके सारे ऑडियंस फिटनेस में रुचि रखने वाले लोग ही होंगे और इस प्रकार जब आपके माध्यम से उस प्रोडक्ट का सेलिंग होगा तो इससे आपको कमीशन मिल जाएगा।
  • प्रोडक्ट लेने के लिए आपको अपने Nich के अनुसार एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होना है और वहां से अपने Nich का प्रोडक्ट चुनना है और उसे अपने कम्युनिटी में प्रोमोट करना है जहां पर आपने उस Nich से जुड़े ऑडियंस बनाया है। इस प्रकार से आप एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। बिना एक रुपए खर्च किए।

2. Paid Promotion

एफिलिएट मार्केटिंग करने का दूसरा तरीका है पैड प्रोमोशन यानी की पैसे देकर किसी से अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करवाना। इसके लिए आप Google Ads, Facebook Ads या Instagram पर पैड प्रोमोशन कर सकते हैं। या फिर किसी इनफ्लुएंसर के माध्यम से भी प्रोमोट करा सकते हैं लेकिन इन सब तरीकों में आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं और हो सके तो आपको ज्यादा रिजल्ट भी ना मिलें इसलिए अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग में नए हैं लीड जनरेशन वाला तरीका आपके लिए बेस्ट रहेगा क्योंकि उसमे आपको एक रूपया भी खर्च करने की जरूरत नही है और अगर आप एक बार अपनी ऑडियंस बिल्ड कर लेंगे तो लाइफटाइम तक आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं। जब आपको एफिलिएट मार्केटिंग में एक्सपीरियंस हो जाएगा तब आप पैड प्रोमोशन कर सकते हैं।

Affiliate Marketing Programs

ऐसे कई सारे एफिलिएट प्रोग्राम हैं जिनपर आप ज्वाइन हो सकते हैं और उनके प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते हैं, नीचे आप एफिलिएट प्रोग्राम की लिस्ट देख सकते हैं।

44 Best Affiliate Programs List

  1. Amazon Associate
  2. Click Bank
  3. Jvzoo
  4. Hubspot
  5. Moosend
  6. Convertkit
  7. Pabbly
  8. Fiver
  9. Unbounce
  10. Get Response
  11. Sendinblue
  12. Aweber
  13. Elementor
  14. Sage Financials
  15. Sandals Resorts
  16. Cheapflights
  17. BH Cosmetics
  18. Acorns
  19. Momondo
  20. Boatbookings
  21. Wix
  22. WP Engine
  23. Bluehost
  24. Kinsta
  25. Crowdbotics
  26. Fragrance net.com
  27. Ulta
  28. Spocket
  29. eBay Partner Network
  30. Sephora
  31. Leadpages
  32. iSpring
  33. Kajabi
  34. Teachable
  35. Shopify
  36. Hostgator
  37. Target
  38. Hammacher Schlemmer
  39. GreenGeeks
  40. Thinkific
  41. Typeform
  42. Contant Contact
  43. Systeme.io
  44. Outgrow

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना कमा सकते हैं?

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग एक ऑनलाइन बिजनेस है और इसमें आपकी सेलिंग पर आपको कमीशन मिलता है तो इसमें कोई फिक्स नही है की आप कितना कमा सकते हैं यह आपके काम पर निर्भर करता है की आप कैसे काम करते हैं अगर आप सही से काम नही करेंगे तो आपको फेलियर के अलावा कुछ भी नही मिलेगा लेकिन अगर आप अच्छे से मेहनत करेंगे और सही स्ट्रेटजी के साथ काम करेंगे तो इससे हजारों, लाखों, करोड़ों भी कमाया जा सकता है। जी हां दोस्तों आज के समय में ऐसे कई एफिलिएट मार्केटर हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग से करोड़ों रुपए तक कमा रहें हैं बस आपको भी एक सही प्रोडक्ट चुनना है और उसे सही जगह प्रोमोट करना है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल आपने जाना Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye के बारे में, इस पूरे आर्टिकल से यह निष्कर्ष निकल कर आता है की एफिलिएट मार्केटिंग दूसरे के प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है बस आपको अपनी ऑडियंस बनानी है और वहां एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रोमोट करना है।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आप इस आर्टिकल में एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Affiliate Marketing Kya Hai के बारे में पढ़ सकें।