Bizgurukul Kya Hai इससे पैसे कैसे कमाएं? यह लीगल है या फ्रॉड? जानिए पूरी सच्चाई

दोस्तों अगर आप Bizgurukul के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Bizgurukul Kya Hai या What is Bizgurukul in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में मैं आप सभी को Bizgurukul Affiliate Marketing के बारे में विस्तार से बताऊंगा और इसके सभी पहलुओं के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जैसे Bizgurukul Kya Hai, Bizgurukul Real or Fake, Bizgurukul Se Paise Kaise Kamaye इत्यादि, तो दोस्तों अगर आप इसकी पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें मुझे पूरा उम्मीद है इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको Bizgurukul के बारे में जानने के लिए और कहीं भी जाने की जरूरत नही पड़ेगी। तो चलिए दोस्तों अब बिना टाइम वेस्ट किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं Bizgurukul Kya Hai के बारे।

Bizgurukul Kya Hai

Bizgurukul एक ऑनलाइन E-Learning कोर्स है जिसमें डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सिखाया जाता है जैसे ऑनलाइन पर्सनल ब्रैंडिंग कैसे करना है, सोशल मीडिया पे अपनी प्रोफाइल कैसे बनाना है, अट्रैक्शन मार्केटिंग कैसे करना है, इंस्टाग्राम मार्केटिंग, लीड जेनरेट कैसे करना है, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाना है इत्यादि। लेकिन इस कोर्स की सबसे खास बात ये है की इसे आप दूसरों को भी सेल कर सकते हैं और यदि कोई आपके रेफरल से इस कोर्स को खरीदता है तो इससे आपको कमीशन दिया जाता है इस तरह से Bizgurukul Affiliate Marketing की तरह भी काम करता है यानी की आप इस कोर्स को खरीद कर खुद इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरों को रेफर करके ऑनलाइन अर्निंग भी कर सकते हैं।

Bizgurukul Affiliate Marketing Course को 24 मार्च 2020 को लांच किया गया था इसके Founder – Ritwiz Tiwari तथा Co-founder – Rohit Sharma हैं, इसके अलावा इसमें टीम के रूप में भी कई लोग सहयोग दे रहें हैं जैसे – Business Mentor – Keshav Lal, Business Support Head – Kartik Dang, Chief Marketing Officer – Paras Saxena इत्यादि।

Bizgurukul Profile

NameBizgurukul
Websitebizgurukul.com
Foundation Year 2020
FounderRitwiz Tiwari
Co-FounderRohit Sharma
Business Mentor Keshav Lal
Business Support HeadKartik Dang
Chief Marketing OfficerParash Saxena
Email[email protected]
AdressA 26,Second floor,Sector 16 Noida, UP 201301

Bizgurukul Fake or Real in Hindi

Bizgurukul Fake or Real in Hindi

दोस्तों Bizgurukul एक Trusted Platform है अगर अभी की बात करें तो इसमें लगभग 200+ Trainers हैं, 500+ Live Traning हैं, 1.5 लाख से ज्यादा लोग अभी तक Bizgurukul में जुड़ चुके हैं तथा Bizgurukul की टोटल Community Earning लगभग 50 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। तो दोस्तों आप खुद ही सोच सकते हैं की लोग इसमें लगातार जुड़ते जा रहें हैं और इससे पैसे कमा रहें हैं अगर यह Fake होती तो अबतक बंद हो चुकी होती है, पर यह लीगल रूप से कार्य कर रही है जिसके वजह से अभी तक चल रही हो क्योंकि यह 2020 में शुरू हुई थी और आज भी लगातार तेजी से ग्रोथ कर रहा है।

Bizgurukul Courses

Bizgurukul के कोर्स को तीन कैटेगरी में रखा गया है –

  • Gold
  • Sapphire
  • Platinum

1.Gold

Course Price – Rs. 3499

इस कैटेगरी में कई कोर्स शामिल हैं जैसे –

  • Digital Marketing Mastermind
  • Spoken English Mystery
  • Video Superstar
  • Instagram Mastermind
  • Advance Personality Development
  • Facebook Manger Marketing
  • Personal Branding Blueprint
  • Money Success Blueprint
  • Productivity Master
  • Referal Marketing

2. Sapphire

Course Price – 5999 Rs.

इस कैटेगरी में Gold कैटेगरी के सभी कोर्स शामिल हैं तथा इसके अलावा कई अन्य कोर्स भी शामिल हैं जैसे –

  • Advance Instagram Mastermind
  • Facebook Ad Mastermind
  • YouTube Mastermind
  • Google Ad Mastermind
  • Ms Excel
  • Ms Word
  • Ms Power Point

3. Platinum

Course Price – 9999 Rs.

इस कैटेगरी में Gold और Sapphire दोनो कैटेगरी के सारे कोर्स मौजूद हैं तथा इसके अलावा कुछ एडवांस कोर्स भी शामिल हैं जैसे –

  • Master Public Speaking
  • Email Marketing
  • Copy Writing Mastery

Bizgurukul Business Plan

Bizgurukul Affiliate Marketing Plan पर काम करता है यानी की जब आप इसके कोर्स को किसी अन्य व्यक्ति को Sponsor करोगे और वो जब आपके रेफरल लिंक से इस कोर्स को परचेज करेगा तो इससे आपको कमीशन मिलेगा। Bizgurukul Affiliate Program में कोई भी व्यक्ति बतौर Affiliate Marketer के रूप में जुड़ सकता है और इसके कोर्स को सेल करके एफिलिएट कमीशन प्राप्त कर सकता है लेकिन इसके भी कुछ Criteria हैं की आप किस कोर्स को खरीदोगे और किस कोर्स को सेल करोगे तो कितना कमीशन मिलेगा, तो चलिए दोस्तों Bizgurukul Affiliate Marketing Plan के बारे में अच्छे से समझ लेते हैं।

दोस्तों जैसा मैंने आपको पहले बताया की Bizgurukul में तीन कैटेगरी के प्रोडक्ट की कोर्स हैं Gold, Sapphire और Platinum इनमे से आप किसी भी एक कोर्स को खरीद सकते हैं और Bizgurukul Affiliate Program में ज्वाइन हो सकते हैं, एक बार ज्वाइन हो जाने के बाद आप Bizgurukul के किसी भी कोर्स को सेल कर सकते हैं और उससे कमीशन कमा सकते हैं और यह जरूरी नहीं की आपने जो कोर्स खरीदा है सिर्फ उसी को बेचों बल्कि आप अन्य कोर्स को भी सेल कर सकते हैं, मान लीजिए आपने Gold कैटेगरी का कोर्स खरीदा तो आप Sapphire और Platinum कैटेगरी के कोर्स को भी सेल कर सकते हो लेकिन आप जिस कैटेगरी के कोर्स को खरीदोगे तो उसके हिसाब से ही आपको कमीशन मिलेगा। इसको आप Bizgurukul Affiliate Marketing Plan पर समझ सकते हैं।

Bizgurukul Affiliate Marketing Plan

1.Gold Affiliate

अगर आप Gold कैटेगरी का कोर्स खरीदोगे और जब आप दूसरों को कोर्स सेल करोगे तो आपको प्रत्येक कोर्स को सेल करने पर कुछ इस तरह से कमीशन मिलेगा –

Gold – Rs. 2000
Sapphire – Rs. 2000
Platinum – Rs. 2000

2. Sapphire/Dimond Affiliate

अगर आप Sapphire कैटेगरी का कोर्स खरीदोगे और जब आप दूसरों को कोर्स सेल करोगे तो आपको प्रत्येक कोर्स को सेल करने पर कुछ इस तरह से कमीशन मिलेगा –

Gold – Rs. 2000
Sapphire – Rs. 4000
Platinum – Rs. 4000

3. Platinum Affiliate

अगर आप Platinum कैटेगरी का कोर्स खरीदोगे और जब आप दूसरों को कोर्स सेल करोगे तो आपको प्रत्येक कोर्स को सेल करने पर कुछ इस तरह से कमीशन मिलेगा –

Gold – Rs. 2000
Sapphire – Rs. 4000
Platinum – Rs. 7000

नोट – कोर्स खरदीने के बाद आप इसे बाद में अपग्रेड भी कर सकते हैं, मान लीजिए आपने पहले Gold कैटेगरी का कोर्स खरीदा था लेकिन अगर आप चाहें तो Sapphire कैटगरी का भी कोर्स खरीद सकते हैं इससे आपका रैंक Gold से Sapphire हो जाएगा।

Bizgurukul Ke Fayde (Benefits of Bizgurukul in Hindi)

  • यह पूरी तरह से ऑनलाइन है इसमें आप घर बैठे या कहीं से भी काम कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई ऑफिस जाने की जरूरत नही है।
  • इसे आप अपने अनुसार पार्ट टाइम या फुल टाइम कर सकते हैं।
  • अपने अनुसार टाइम निकाल कर जब मर्जी काम करें इसके लिए कोई फिक्स टाइमिंग नही है की आपको उतने समय ही काम करना है।
  • सीखने के साथ साथ आपको पैसा कमाने का भी मौका मिल रहा है।
  • इस कोर्स से आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं।
  • अपनी पर्सनल ब्रांडिंग कर सकते हैं।
  • लीड जनरेशन करना सीख जाएंगे।
  • आपको अनलिमिटेड कमाई करने का मौका मिलता है। क्योंकि आप जितना आप सेल करेंगे उतना आपको कमीशन मिलेगा।

Bizgurukul Ke Nuksan

  • बिना सेल किए आप पैसे नही कमा सकते यानी की जब आप कोर्स सेल करेंगे तभी आपको कमीशन मिलेगा क्योंकि इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलती।
  • Bizgurukul पुरी तरह से ऑनलाइन है और लोग ऑनलाइन चीजों पर ज्यादा भरोसा नही करते हैं इसलिए आपको उन्हे Convince करना पड़ेगा तभी वे कोर्स खरीदेंगे।
  • इन कोर्स को सेल करने के लिए आपको क्वालिटी लीड्स की जरूरत पड़ेगी।
  • आपको Lead Generation के बारे में सीखना होगा तभी आप लीड जनरेट कर पाएंगे।
  • आपको ऑनलाइन सेलिंग स्किल्स सीखना होगा।

is Bizgurukul Scam or MLM

जब भी लोग कोई ऑनलाइन काम शुरू करते हैं तो अक्सर उनके दिमाग में यही आता है की कहीं ये फ्रॉड तो नही है कहीं हमारे पैसे डूब तो नही जाएंगे तो दोस्तों अगर आप भी ऐसे ही सोच रहें हैं और आपको भी लगता होगा की Bizgurukul Scam तो नहीं है तो दोस्तों मैं आपको बता दूं की Bizgurukul Scam नही है यह एक Trusted और ISO Certified कोर्स है, कई लोग Bizgurukul को MLM समझते हैं तो यहां भी मैं क्लियर कर दूं की MLM वो होता है जिसमें एक नेटवर्क के माध्यम से प्रोडक्ट की सेल की जाती है और नीचे जितने भी लोग जुड़ते जाते हैं उन सभी से इनकम आता है लेकिन Bizgurukul में आप जिनको अपने साथ ज्वाइन कराएंगे यानी की आप जिनको कोर्स सेल करेंगे बस उन्ही से इनकम आएगा बाकी उनके नीचे जितने भी जुड़ेंगे उनसे इनकम नही आता है अगर आपके नीचे जितने लोग जुड़ते जाते और उन सभी से इनकम आता तभी यह MLM कहलाता लेकिन इसमें सिर्फ एक लेवल तक ही कमीशन मिलता है इसलिए यह एक Affiliate Marketing की तरह काम करता है यानी की जब आप किसी को यह कोर्स खुद सेल करोगे तभी आपको कमीशन मिलेगा।

Bizgurukul में जुड़ना चाहिए या नही? is Bizgurukul Safe

Bizgurukul एक Affiliate Marketing का काम है इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलती है अगर आप सिर्फ ज्वाइन कर लेंगे और इसके कोर्स को सेल नही करेंगे तो आपको एक रुपए भी नही आएगा क्योंकि इसमें सिर्फ कोर्स को सेल करने पर ही पैसा मिलता है तो दोस्तों अगर आप फिक्स सैलरी कमाना चाहते हैं तो यह काम आपके लिए नही है पर आप अपने काम के अनुसार जितना चाहें उतना कमाई करना चाहते हैं तो इसमें ज्वाइन कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको अनलिमिटेड कमाई करने का मौका मिलता है अब यह आप पर निर्भर करता है की आप क्या चाहते हैं। लेकिन दोस्तों एक बात और कहूंगा की अगर आप इसमें ज्वाइन करते हैं तो आप इससे अनलिमिटेड कमाई तो कर ही सकते हैं पर इसके लिए आपको एक सही स्ट्रेटजी को फॉलो करना होगा और निरंतर मेहनत करते रहना होगा तभी आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Bizgurukul में ज्वाइन कैसे करें? How To Join Bizgurukul Affiliate Marketing in Hindi

इसमें ज्वाइन करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको Bizgurukul में पहले से काम कर रहे किसी मेंबर से संपर्क करना होगा और उनका Refer Code ले सकते हैं जो की कोई भी दे देगा क्योंकि इससे उसको भी फायदा होगा लेकिन इस बात का ध्यान रखें की ऐसे व्यक्ति के साथ ही जुड़े जो आपको Bizgurukul के बारे में सिखा सके और इससे पैसे कमाने में आपकी मदद कर सके।

Bizgurukul में ज्वाइन होने के लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट bizgurukul.com में जाना होगा और अपनी जानकारी भरना होगा जैसे नाम, इमेल, मोबाईल नम्बर इत्यादि और साथ में अपने स्पॉन्सर का रेफर कोड भी डालना होगा उसके बाद आपको कैटेगरी सेलेक्ट करना ही Gold, Sapphire और Platinum में से किस कोर्स को खरीदना चाहते हैं उसके बाद पेमेंट करके इसमें ज्वाइन हो सकते हैं। ज्वाइन करने के बाद आप भी इसके कोर्स को सेल करके अर्निंग शुरू कर सकते हैं।

Bizgurukul Se Paise Kaise Kamaye

Bizgurukul Se Paise Kaise Kamaye

Bizgurukul से पैसे कमाने के लिए आपको इसके कोर्स को सेल करना होगा जिससे आपको कमीशन मिलेगा, सेल करने के लिए आपको लीड्स की जरूरत पड़ेगी इसके लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं जो की खुद ही आपको सिखाया जाएगा जब आप Bizgurukul में ज्वाइन करेंगे तो की कैसे इसको प्रोमोट करना है और किन लोगों को सेल करना है।

इससे पैसे कमाने का सबसे आसान रास्ता है ऑर्गेनिक लीड जनरेट करना क्योंकि जब आप ऑर्गेनिक लीड जनरेट करेंगे तो इससे आपको कन्वर्जन भी अच्छा मिलेगा और सेल्स भी अच्छी होगी इसलिए लीड जनरेट करने पर फोकस करें और सोशल मीडिया का सही से इस्तेमाल करें अगर आप सही स्ट्रेटजी के साथ काम करेंगे और आपके पास लीड आने लगेंगे तो इससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

FAQ

Bizgurukul Net Worth

Bizgurukul की टोटल Community Earning लगभग 50 करोड़ रूपए है।

Bizgurukul Owner Name

Bizgurukul के Founder – Ritwiz Tiwari तथा Co-founder – Rohit Sharma हैं।

Bizgurukul Customer Care Number

+91 8567856753

Bizgurukul Courses

Bizgurukul में तीन कैटगरी में कोर्स मौजूद हैं Gold, Sapphire और Platinum.

Bizgurukul Plan

Bizgurukul Affiliate Marketing Plan पर काम करता है जिसमे कोई भी Affiliate Marketer के रूप में काम कर सकता है और इसके E-Learning कोर्स को सेल करके एफीलिएट कमीशन कमा सकता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (Bizgurukul Kya Hai in Hindi) में आपने Bizgurukul Affiliate Marketing के बारे में विस्तार से जाना, मुझे पूरा उम्मीद है की अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की Bizgurukul Kya Hai तथा Bizgurukul Se Paise Kaise Kamaye के बारे में।

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वे भी Bizgurukul Kya Hai तथा Bizgurukul Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से जान सकें।