कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले ये पांच स्किल्स जरूर सीख लें | Businessman Tips in Hindi

दोस्तों अगर आपने पहले कभी बिजनेस नही किया लेकिन बिजनेस करना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल (Businessman Tips in Hindi) आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि आज इस आर्टिकल में मैं आपको पांच ऐसी जरुरी स्किल्स के बारे में बताऊंगा जो आपको कोई भी नया बिजनेस शुरू करने से पहले इन पांचों स्किल्स को आपको जरूर सीख लेना चाहिए, चाहे आप ट्रेडिशनल बिजनेस करना चाहते हों, फ्रेंचाइजी बिजनेस करना चाहते हों, कोई एजेंसी खोलना चाहते हों, कोई सर्विस बिजनेस शुरू करना चाहते हों या किसी भी तरह का कोई भी बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपको इन पांच बेसिक स्किल्स जरूर सीख लेनी चाहिए। क्योंकि अगर आप इन पांच बेसिक स्किल्स को सीख लेते हैं तो बिजनेस में आपकी नींव मजबूत हो जाएगी फिर आपको ग्रो होने से कोई नही रोक सकता। तो दोस्तों चलिए अब बिना टाइम वेस्ट किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं की कौनसी वो पांच बेसिक स्किल्स हैं जिन्हे आपको बिजनेस स्टार्ट करने से पहले सीख लेना चाहिए।

Businessman Tips in Hindi

1.लोग क्या कहेंगे के बारे में ना सोचें

ये एक ऐसा शब्द है जिसने ना जाने कितने लोगों के सपने मारे हैं, कई लोग अपने सपनो को पूरा तो करना चाहते हैं लेकिन वे इस डर से अपना काम शुरू नही कर पाते की लोग क्या कहेंगे, जिसके वजह से वे उसे सिर्फ सोचते रह जाते हैं और उस काम को कभी शुरू नही कर पाते। लेकिन दोस्तों अगर आपको अपने मकसद में कामयाब होना है, अपने सपनो को पूरा करना है तो आपको लोगों की बातों पर ना ध्यान देकर अपने काम पर ध्यान देना होगा क्योंकि लोग तो तब भी बोलेंगे जब आप कुछ नहीं करेंगे और तब भी बोलेंगे जब आप कुछ करने लग जाएंगे, लोगों का तो काम है कहना। इसलिए अगर आप कोई बिजनेस करना चाहते, आपके दिल से आवाज आ रही है की मैं इसे कर लूंगा तो बस उस काम को करने में लग जाइए, लोग चाहे कुछ भी बोलें आपको बस अपने काम पर फोकस करते रहना है, अगर कोई कुछ बोलेंगे भी तो बोलने दो क्योंकि जिस दिन आप अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे उस दिन सबकी बोलती बंद हो जाएगी।

2. पैसों को सही से मैनेज करना सीखें

बिजनेस में कामयाब होना है तो आपको अपने पैसों को सही से इस्तेमाल करना आना चाहिए, क्योंकि अगर आप अपने पैसों को सही जगह पर नहीं लगाएंगे तो आपको बिजनेस में भारी नुकसान उठाना भी पड़ सकता है, इसलिए Fainancial Management Skill को सीखिए की किस जगह कितना पैसा लगाना है, प्रोडक्शन में कितना खर्चा आएगा, मार्केटिंग में कितना खर्चा आएगा, लेबर कॉस्ट कितना पड़ जाएगा, ऑफिस में कितना खर्च आएगा, GST कितना देना पड़ेगा और आपके पास कितना पैसा बचेगा उसे कैसे दुबारा इस्तेमाल करना है, हर एक चीज को आपको अच्छे से मैनेज करना होगा तभी आप अपने बिजनेस को ग्रो कर पाएंगे और एक सफल बिजनेसमैन बन पाएंगे। इसलिए दोस्तों कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने से पहले Fainancial Management Skill को जरूर सीख लें।

3. Time Manage करना सीखिए

अपने समय को सही से इस्तेमाल करें क्योंकि अगर Time Management नहीं करेंगे तो कोई भी काम आप समय पर नहीं कर पाएंगे जिससे कब आपका समय निकल जाएगा आपको पता भी नही चलेगा, इसलिए यह सबसे बेहद जरूरी है की आप एक सेड्यूल बना लीजिए की कब आपको कौनसा काम करना है और उसके लिए कितना टाइम देना है ताकि दूसरे काम को भी सही समय पर किया जा सके। दोस्तों सिर्फ बिजनेस ही नही अगर आपको दुनिया के किसी भी क्षेत्र में एक सफल व्यक्ति बनना है तो आपको Time Management Skill आना चाहिए ताकि आपका समय फालतू कामों में वेस्ट ना हो और आप सही जगह अपने समय को लगाएं जिससे आपको फायदा हो।

4. Sales Skill

दोस्तों बिजनेस का मतलब ही होता है बेंचना, चाहे आप प्रोडक्ट बेंचे या कोई सर्विस। लेकिन अगर आपको अपने बिजनेस को तेजी से ग्रो करना है तो आपको अपने Sales को बढ़ाना होगा और ये तभी हो पाएगा जब आप Sales Skill को सीखेंगे, क्योंकि दोस्तों बेंचना भी एक कला है कई लोग बिजनेस तो शुरू कर लेते हैं उनका प्रोडक्ट भी अच्छा होता है लेकिन उनको Selling Skill नही आती जिसके वजह से उनका प्रोड्यूस ही नही बिकता और उनका बिजनेस फैल हो जाता है। इसलिए दोस्तों अगर आप चाहे कोई सा भी बिजनेस स्टार्ट करने वाले हों आपको Sales Skill को सीखना बहुत जरूरी है तभी एक सफल बिजनेसमैन बन पाएंगे।

5. अपने Emotions को कंट्रोल करना सीखिए

बिजनेस में उतार चढ़ाव आते रहते हैं और जब आप बिजनेस शुरू करेंगे तो हो सके तो शुरुआत में आपका बिजनेस ना चलें, ऐसे में आप Frustrate हो सकते हैं, आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आपको अपने Emotions को कंट्रोल रखना होगा और कभी हार नही माननी है क्योंकि दोस्तों किसी भी काम में सफल होने के लिए थोड़ा समय तो लगता ही है। अगर एक सफल बिजनेसमैन बनना आपका सपना है और आप अपने बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो उसमे निरंतर काम करते रहिए उसे बीच में ही ना छोड़ें, क्योंकि सपना आपका है तो उसे पूरा भी आपको ही करना होगा उसके लिए चाहे कितना भी परेशानियां आएं, कितना भी दिक्कतों का सामना करना पड़े, कितना भी संघर्ष या मेहनत करना पड़े, आपको कभी हार नहीं माननी है और लगे रहना है, सफलता एक दिन जरूर मिलेगी।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (Businessman Tips in Hindi) आपने जाना की अगर कोई नया बिजनेस शुरू करना है तो इन पांच बेसिक स्किल्स को जरूर सीख लेना चाहिए जिससे बिजनेस की नींव मजबूत हो सके और आप आगे चलकर अपने बिजनेस को तेजी से ग्रो कर सकें।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी इस Businessman Tips in Hindi के बारे में पढ़ सकें और बिजनेस शुरू करने से पहले इन पांच बेसिक स्किल्स के बारे में सीख सकें।