भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य | Future of Network Marketing in India 2025 in Hindi

इस आर्टिकल में आप जानेंगे Future of Network Marketing in India 2025 in Hindi के बारे में।

दोस्तों जितना जरूरी है किसी काम को करना उतना ही जरूरी है उसे सही समय पर करना, भारत में जब IT और Software Devlopment का क्षेत्र आया तो वह धमाल मचा रहा था, फिर उसके बाद Insurance Sector आया तो उसने भी खूब धमाल मचाया, फिर उसके बाद Property और Real Estate ने भी खूब धमाल मचाया। ठीक इसी तरह आज के समय में भारत में एक और क्षेत्र धमाल मचा रहा है और बहुत तेजी से ग्रो हो रहा है और वो है Direct Selling Industry जी हां दोस्तों अभी के समय में भारत में डायरेक्ट सेलिंग यानी की नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस बहुत तेजी से ग्रो हो रहा है और आने वाले दिनों में यह इंडस्ट्री और धमाल मचाएगी, ये मैं आपको हवा में नही बोल रहा हूं बल्कि आपको कुछ आंकड़े भी दिखाऊंगा जिसको कई सस्थानों द्वारा जारी किया गया है जिसमे उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग का आंकड़ा जारी किया है की कैसे यह बिजनेस तेजी से ग्रो कर रहा और आने वाले दिनों में और बूम करेगा। दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको 7 ऐसे फैक्ट्स दूंगा जिससे आप Future of Network Marketing in India 2025 in Hindi के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे, तो दोस्तों चलिए अब बिना टाइम वेस्ट किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं उन 7 फैक्ट्स के बारे में।

Future of Network Marketing in India 2025 in Hindi

1.WFDSA Report

दोस्तों WFDSA एक USA में स्थित डायरेक्ट सेलिंग संस्था है जो की दुनिया भर में डायरेक्ट सेलिंग को प्रोत्साहित करने के लिए जाना जाता है, WFDSA ने जून 2018 में एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमे उसने 2017 की आंकड़ों को दिखाया था की पूरी दुनिया में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस का आंकड़ा क्या है और किन किन देशों में इसका कितना टर्नओवर है तथा कितने लोग इस बिजनेस में शामिल हैं।

WFDSA Global Sales Report 2017

WFDSA Direct Selling Report 2017

इस रिपोर्ट में आप साफ देख सकते हैं की 2017 में पूरे दुनिया भर के डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों ने मिलकर कुल 1327484 करोड़ रूपए का बिजनेस किया था जिसमे भारत ने 10591 करोड़ रुपए बिजनेस किया।

WFDSA World Direct Sellers Report 2017

WFDSA Global Direct Sellers Report 2017

इस रिपोर्ट में आप देख सकते हैं की सन् 2017 तक दुनिया भर में 116337059 लोग डायरेक्ट सेलिंग में काम कर रहें हैं तथा भारत में 5102231 लोग डायरेक्ट सेलिंग से जुड़े हुए हैं।

2. FICCI Report 2017

दोस्तों FICCI का फुल फॉर्म Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry है, यह एक संस्था है जो की भारत की उद्योगों तथा बिजनेस की आंकड़ा बताता है की किस इंडस्ट्री ने कितना योगदान दिया तथा उस इंडस्ट्री का आंकड़ा क्या है, सन् 2017 में FICCI तथा KPMG ने मिलकर एक रिपोर्ट जारी किया था जिसमे बताया गया है की डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री भारत के टॉप Economy में से एक है और यह इंडस्ट्री साल 2025 तक 64500 करोड़ का बिजनेस के आंकड़े को पार कर जाएगी और भारत में लगभग 1.8 करोड़ लोग इस बिजनेस में जुड़े चुके होंगे जिसमे 60% तो सिर्फ महिलाएं ही होंगी। तो दोस्तों आप सोच सकते हैं की यह बिजनेस कितना तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले दिनों कितना बूम करने वाला है।

3. FICCI Report 2016

दोस्तों अगर आप डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में हैं तो इस आंकड़े को जानने को बाद आप भी इस इंडस्ट्री पर गर्व महसूस करेंगे ये बात है सन् 2016 की जब FICCI ने एक रिपोर्ट जारी किया था और उसमे बताया था डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सबसे ज्यादा योगदान दे रहा है आपको पता ही होगा भारत को आत्मनिर्भर तथा एक विकसित देश बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा कुछ योजना चलाए जा रहें हैं जैसे Make in India, Digital India, Skill India, Women Empowerment तथा Startup India जैसी स्कीम चलाई जा रही है लेकिन आपको जानकर यह खुशी होगी इन पांचों सेक्टर में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री ने बहुत योगदान दिया है और आगे भी देता रहेगा तो आप खुद ही समझ सकते हैं की यह इंडस्ट्री भारत को आगे बढ़ाने में योगदान दे रही है तो जाहिर से बात है आगे भी इस बिजनेस का अस्तित्व बना रहेगा और भारत से डायरेक्ट सेलिंग कभी खत्म नहीं होगा।

4. No Job Security

डायरेक्ट सेलिंग को बढ़ने का एक और कारण है की आजकल जॉब में कोई सिक्योरिटी मिलेगी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है मान लीजिए आज अगर आप कोई जॉब करना शुरू करते हैं तो क्या गारंटी है की आपका जॉब हमेशा रहेगा या नही, आपका कंपनी हमेशा चलेगा या नही, यदि आप सरकारी नौकरी भी करते हैं तो यह सरकार के हाथ में होता है की आपको कभी भी निकाला जा सकता है, लेकिन डायरेक्ट सेलिंग एक ऐसा बिजनेस है जो आपको सिक्योरिटी प्रदान करता है जीवन भर इसमें काम करने के लिए अगर आप इसे छोड़ भी देते हैं तो भी यह बिजनेस आपके नॉमिनी को मिल सकता है। दोस्तों आज से दस साल पहले कहा जाता था की लाइफ को सिक्योर करना है जॉब करो और अगर कामयाब होना है नेटवर्क मार्केटिंग करो लेकिन जॉब में तो अब सिक्योरिटी भी नही रह गई, कब नौकरी छूट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता आपने हाल ही में Covid-19 महामारी के समय देखा होगा की लाखों लोगों की नौकरी छूट गई लेकिन वहीं जो लोग डायरेक्ट सेलिंग कर रहे थे उन्होंने अपने बिजनेस को ग्रो कर लिए तो आप समझ ही सकते हैं की यह बिजनेस लोगों के लिए कितना जरूरी है।

5. Self Employment

आपको पता ही होगा भारत में बेरोजगारी दर कितनी तेजी से बढ़ रहा है, लोगों को जॉब नही मिल पा रही है क्योंकि सरकार के पास उतना जगह ही नहीं की भारत के सभी युवाओं को नौकरी दे पाए लेकिन दोस्तों सिर्फ डायरेक्ट सेलिंग एक ऐसा सेक्टर है जो पूरी भारत की बेरोजगारी को कम कर सकता है और सभी युवाओं को रोजगार प्रदान कर सकता है इस वजह से आने वाले दिनों डायरेक्ट सेलिंग और तेजी से बूम करेगा क्योंकि लोगों को जब नौकरी ही नही मिलेगी तो डायरेक्ट सेलिंग करना सबकी मजबूरी हो जाएगी।

6. Entrepreneurship

भारत में आजकल Entrepreneurship की होड़ मची हुई है जिसे देखो Entrepreneur बनना चाहता है और खुद की बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है लेकिन कई लोग फाइनेंशियल सपोर्ट ना मिल पाने के कारण अपना बिजनेस स्टार्ट नही कर पाते लेकिन दोस्तों डायरेक्ट सेलिंग में आप जीरो इन्वेस्टमेंट से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और इसमें अपना कैरियर बना सकते हैं जिसके वजह से अगर कोई बिजनेस करना चाहता है लेकिन उसके पैसे नही है तो डायरेक्ट सेलिंग उसके लिए एक बेस्ट विकल्प है। दोस्तों आने वाले दिनों में लोग Entrepreneurship की तरफ और तेजी से भागेंगे जिससे डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस भी ग्रोथ करेगा।

7. Technology

दोस्तों हम सभी जानते है की टेक्नोलॉजी हमारे जीवन के लिए कितना जरूरी है अगर टेक्नोलॉजी ना हो तो इंसान बहुत पीछे चला जाएगा, पर दोस्तों आपको ये भी गौर करना होगा की जितना ज्यादा टेक्नोलॉजी बढ़ेगा उतना ही बेरोजगारी भी बढ़ेगा क्योंकि टेक्नोलॉजी का मतलब ही होगा है इंसानों की जगह मशीनों को लाना। क्योंकि जो काम इंसान एक महीने में करेगा टेक्नोलॉजी उसे कुछ घण्टों में ही पूरा देता है जैसे पहले के समय में एक तालाब खोदना होता था तो 100 लोग मिलकर एक महीने में एक तालाब खोद पाते थे लेकिन आजकल एक JCB मशीन कुछ घंटों में ही वह काम कर देता है। पहले किसी को कुछ जानकारी भेजना होता था तो पोस्ट ऑफिस के द्वारा पोस्ट के माध्यम से सूचना भेजते थे जो की सप्ताह या महीनों लग जाते थे लेकिन आजकल आप एक सेकंड में वॉट्सएप या ईमेल के जरिए सूचना दे सकते हैं। दोस्तों मेरा कहने का मतलब है की टेक्नोलॉजी लोगों का रोजगार तो छीनता है लेकिन लोगों के जीवन को भी आसान बनाता है इसलिए टेक्नोलॉजी तो कभी खत्म होगी नही बल्कि लोग बेरोजगार जरूर होंगे। लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है की पूरी दुनिया में डायरेक्ट सेलिंग एक ऐसा काम है जिसको टेक्नोलॉजी कभी खत्म नहीं कर सकती क्योंकि डायरेक्ट सेलिंग लोगों का बिजनेस है जितना भी जितना ज्यादा टेक्नोलॉजी बढ़ेगा, जितना बेरोजगारी बढ़ेगी उतना ही ज्यादा डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस भी बढ़ेगा और यह बिजनेस हमेशा चलता रहेगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना Future of Network Marketing in India 2022 in Hindi के बारे में। इसमें मैने आपको 7 फैक्ट्स बताएं इससे आप अच्छे से समझ गए होंगे की आने वाले दिनों में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस धमाल मचाने वाला है और 2025 तक यह बिजनेस और तेजी से बूम करेगा। तो दोस्तों आपके पास एक सुनहरा मौका है इस बिजनेस से अपनी कैरियर बनाने का एक सफल जीवन जीने का।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वे भी Future of Network Marketing in India 2025 in Hindi के बारे में जान सकें।

नेटवर्क मार्केटिंग तथा डायरेक्ट सेलिंग से जुड़ी ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए विजिट करें हमारे वेबसाइट www.asortpro.tech पर।

इन्हे भी पढ़ें

15 thoughts on “भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य | Future of Network Marketing in India 2025 in Hindi”

  1. किसी भी भाई / बहन को नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन होना हों तो,
    आप मुझे कॉन्टैक्ट कर सकते हैं
    कम्पनी… Mi lifestyle marketing global Pvt Ltd.
    Phone… 6395304343

    Reply
  2. *_~Hey.! Shankar~_*

    *हम एक online Direct selling ( business ) पर work कर रहे है*
    *जिस मे हम कुछ 10 se 15* *serious persons की जरुरत है जो* *अपनी study ओर job के साथ  part /and / full time work करके एक अच्छी earning करना चाहते है बिना किसी risk के आप अपने phone या laptop से इसको कर सकते है यह totally Promtion based work* *है ज्यादा जानकारी के लिए !*
    *[1] Name*
    *[2] Place*
    *[3] age*
    *[4] Qualification*
    *[5] phone number …*

    *interested person अपनी Ditels इस नम्बर पर Whatsapp kare 8690300269 only for massage…!!*

    Reply
  3. जिस भी भाई और बहन को ऑनलाइन बिजनेस करना हो तो मुझसे सम्पर्क करें
    मोबाईल नंबर 8840027331
    कम्पनी नाम Glaze tranding India pvt ltd
    बहुत बड़ा नेटवर्क है
    बहुत पुरानी कम्पनी है
    Youtube पर देख सकते है

    Reply
    • Bhai glaze chod do Mai bhi kya tha usme sirf time hoga bhai top 10 Indian company me bahut Sara achha company hai bhai please

      Reply
  4. Mera name Rajkumar Singh hai
    Or me Madhaya pradesh ka hu
    Agr aap log marketing business karna chahte hai to
    Mujse connect ho

    My phone number — 9301522362

    Reply
  5. Mera Name Naresh Kumar Markam hai
    Our mai Chattisgarh ka hu
    Agr aap log marketing business karna chahte hai to
    Mujse connect ho

    My phone number —
    7000135904

    Reply
  6. सबसे बेस्ट प्लान है हमारी कंपनी का अधिक जानकारी लेने के लिए सम्पर्क करे 9335514325

    Reply
  7. *हम एक online Direct selling ( business ) पर work कर रहे है*
    *जिस मे हम कुछ 10 se 15* *serious persons की जरुरत है जो* *अपनी study ओर job के साथ part /and / full time work करके एक अच्छी earning करना चाहते है बिना किसी risk के आप अपने phone या laptop से इसको कर सकते है यह totally Promtion based work* *है ज्यादा जानकारी के लिए !*
    *[1] Name*
    *[2] Place*
    *[3] age*
    *[4] Qualification*
    *[5] phone number …*

    *interested person अपनी Ditels इस नम्बर पर Whatsapp kare ya call kare 9335514325

    Reply
  8. Good Business All Of You
    Mera Name Indrajeet Sahu
    Chhattishgarh
    Jo Koi Parson Network Marketing Business Karna Chahta Hai Wo Mujhse
    Contact Kar Sakte Hai
    Mobail Nomber -7805808663

    Reply
  9. आप लोगो ने देखा की 2025 तक डायरेक्ट सेल्लिंग का बिजनेस कितना आगे बड़ रहा है
    यादी आप इस पर काम करना चाहते है तीस नंबर पर कॉल करके बिजनेस सुरु कर सकते है 6265148943

    Reply
  10. आप नेटवर्क मार्केटिंग सही से तब कर पाएंगे जब आप सही कंपनी का चुनाव करते हैं और सही लीडर का जिसने आपको इसमें लाया है,क्योंकि अपलाइन अच्छा नहीं तो आप कभी सफल नहीं हो सकते हैं… एक कहावत है सांप पकड़ने के लिए पहले उसका मंत्र जान लेना चाहिए तब ही सांप के बिल में हाथ देना चाहिए।
    तो आए मिलकर एक अच्छे विचार के साथ पूरी ताकत से एक बार हमारे साथ काम कर देखें
    मैं गारंटी लेता हूं आप सफल जरूर होगे।
    धन्यवाद!
    अभी संपर्क करें –
    7004360817.
    9128283434.

    Reply

Leave a Comment