नेटवर्क मार्केटिंग में जल्दी टीम बनाने का F.A.S.T फॉर्मूला जानिए | FAST Formula of Network Marketing in Hindi

इस आर्टिकल में आप जानेंगे FAST Formula of Network Marketing के बारे में।

दोस्तों अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में अपनी टीम नही बना पा रहें हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है आज इस आर्टिकल में आपको नेटवर्क मार्केटिंग में जल्दी टीम बनाने के F.A.S.T Formula बताने जा रहा हूं अगर आप इस फॉर्मूला का इस्तेमाल करते हैं तो आप भी अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में बहुत जल्दी बड़ी टीम बना लेंगे। तो आखिर क्या है यह F.A.S.T Formula चलिए इसके बारे में जानते हैं।

FAST Formula of Network Marketing

F – Be Focused

अपने काम पर फोकस करें, कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन तो कर लेते हैं लेकिन वे अपने काम को फोकस के साथ नही करते जिसके वजह से उन्हें सफलता नहीं मिलती और उन्हें फेलियर का सामना करना पड़ता है इसलिए दोस्तों आप इस बिजनेस को पूरी फोकस के साथ करें, अपने डाउनलाइन पर फोकस करें, अपने टीम पर फोकस करें अपने काम कर फोकस करें। चाहे आपको कोई कुछ भी बोले, कितना भी नेगेटिविटी का सामना करना पड़े आपको इस बिजनेस से अपना फोकस नही हटाना है। जब आप नेटवर्क मार्केटिंग में पूरी फोकस के साथ काम करेंगे तो आपकी सफलता सुनिश्चित है।

A – Sound Authentic

विश्वसनीयता दिलाएं, जब आप किसी नए व्यक्ति को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बताते हैं तो उससे प्रूफ के साथ बात करें उसको लगना चाहिए की आप सही बोल रहे हैं। क्योंकि जब आप किसी प्रोस्पेक्ट को नेटवर्क मार्केटिंग की पोटेंशियल के बारे में बताते हैं तो लोगों को जल्दी विश्वास नहीं होता की इस बिजनेस से लाखों करोड़ों रुपए भी कमाया जा सकता है उनको लगता ही आप फेक रहे हैं, उनको बेवकूफ बना रहें हैं और वे आपकी बातों पर यकीन नही करते हैं इसलिए दोस्तों जब भी आप किसी नए व्यक्ति को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बताएं तो आपकी बातों पर विश्वसनीयता होनी चाहिए, क्योंकि आप नेटवर्क मार्केटिंग की पोटेंशियल को जानते हैं जो पहली बार नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सुनता है उसे जल्दी भरोसा नही होता इसलिए उससे आप प्रूफ के साथ बात करें तो वह जल्दी भरोसा करेगा, प्रूफ के लिए आप आप अपनी इनकम दिखा सकते हैं या अपने बड़े लीडर का चेक दिखा सकते हैं या कोई सेमिनार या फंक्शन का वीडियो दिखा सकते हैं।

S – Don’t Suspect

किसी चीज पर शक मत करिए, कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन करने के बाद अपनी कंपनी पर ही शक करने लगते हैं कहीं ये भाग तो नही जाएगी, इस बिजनेस पर शक करने लगते हैं, अपने अपलाइन पर शक करने लगते हैं, खुद अपने आप पर शक करने लगते हैं की मैं इस बिजनेस में कामयाब हो पाऊंगा की नही, और जो चीज उनकी मन में चलता है वैसा ही उनको निगेटिव रिजल्ट मिलता है इसलिए दोस्तों आप कभी भी अपने काम पर डाउट ना करें, आप एक बेहतरीन बिजनेस कर रहें हैं इस बिजनेस से आपकी जिंदगी बदलने वाली है, बस आपको अपने आप पर भरोसा रखना होगा, अपने अपलाइन पर भरोसा रखना होगा, अपनी कंपनी पर भरोसा रखना होगा, कम्पनी के प्रोडक्ट पर भरोसा रखना होगा और इस सिस्टम पर भरोसा रखना होगा की आप एक सही बिजनेस कर रहें हैं अगर आप अच्छे से मेहनत करते हैं तो सफलता जरूर मिलेगी।

T – Take Target’s

लक्ष्य बनाकर काम करें, अगर आप बिना किसी टारगेट के इस बिजनेस को कर रहें हैं तो आप इस बिजनेस में कभी सफल नही पाएंगे, आपके पास एक ठोस वजह होनी चाहिए, आपके पास टारगेट होना चाहिए की आपको अगले महीने तक कितनी की टीम खड़ी करनी, अगले महीने तक आपको कितने महीने पैसे कमाने हैं, आप अपना अगले रैंक को कब तक हासिल कर लेंगे, आप अपनी कंपनी में डायमंड कब तक बनेंगे इस तरह से आपके हर एक दिन, हर एक सप्ताह, हर एक महीने तथा पूरे साल का टारगेट होना चाहिए की आप कितने समय में क्या हासिल करना चाहते हैं दोस्तों जब आप इस तरह से टारगेट बना कर काम करेंगे तो आपको सफल होने से कोई नही रोक सकता आपकी सफलता जरूर मिलेगी।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना FAST Formula of Network Marketing के बारे में, दोस्तों अगर आप इस FAST फॉर्मूला से नेटवर्क मार्केटिंग में काम करेंगे तो आपकी टीम भी तेजी से बढ़ने लगेगी और आप भी एक बड़ी टीम खड़ा कर लेंगे।

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम तथा डाउनलाइन को जरूर भेजें ताकि वे भी इस FAST Formula of Network Marketing के बारे में जान सकें।