Highrich बिजनेस की पूरी जानकारी | Highrich Kya Hai, Profile, Product, Business Plan

दोस्तों अगर आप Highrich के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Highrich Kya Hai या Highrich Company Details in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में मैं Highrich कंपनी के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी दूंगा तो दोस्तों अगर आप इसकी पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें मुझे पूरा उम्मीद है इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ने के बाद आपको Highrich के बारे में जानने के लिए और कहीं भी जाने की जरूरत नही पड़ेगी। तो चलिए दोस्तों अब बिना तेरी के सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं Highrich Kya Hai in Hindi के बारे में।

Highrich Kya Hai

Highrich का पूरा नाम Highrich Online Shopping है जो की एक Multi Level Mercantile Company है यानी की आप इससे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से शॉपिंग कर सकते हैं और इसके प्रोडक्ट को सेल करके रिटेल प्रॉफिट भी कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको इस कंपनी में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ना होता है। इसके दो वेबसाइट हैं highrich.in जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं और highrich.net जहां से आप इसके डिस्ट्रिब्यूटर के रूप में जुड़ सकते हैं।

Highrich Online Shoping सन् 2019 में MCA के अंतर्गत रजिस्टर हुई थी तथा इसके संस्थापक का नाम PRATHAPAN KD और सह संस्थापक का नाम SREENA PRATHAPAN है। इस कंपनी का मुख्यालय Thrissur, Kerala में स्थित है।

क्या यह लीगल है? (Is Highrich Legal in India)

Highrich Online Shoping एक लीगल कंपनी है, इसका CIN नंबर U52590KL2019PTC060038 है जो की MCA (Ministry of Corporation) में रजिस्टर्ड है तथा इसके पास लीगल डॉक्यूमेंट्स भी हैं जैसे GST Certificate, Pan Certificate, ISO Certificate, FSSI Certificate इत्यादि। Highrich Online Shopping की वेबसाइट से प्रोडक्ट खरीदने पर GST भी लगती है यानी की यह कंपनी लीगल रूप से अपने प्रोडक्ट को सेल कर रही है। नीचे आप इसके सभी डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

Highrich कंपनी का इतिहास (History of Highrich)

  • यह कंपनी पहली बार सन् 2016 में रजिस्टर हुई थी।
  • नवंबर 2016 से Online Shoppe के रूप में स्टार्ट हुआ।
  • अगस्त 2018 से इसने Grocery Supply करना शुरू कर दिया।
  • मार्च 2019 में इसका Taluk Warehouse बना।
  • अक्टूबर 2019 में Incorporation Certified कंपनी बना।
  • अप्रैल 2020 तक इसने अपना 2 लाख से भी ज्यादा कस्टमर बना लिए।
  • जुलाई 2020 से इसने Pincode Wise अपना स्टोर एजेंसी खोलना शुरू कर दिया।
  • वर्तमान में इसमें 15 लाख से भी ज्यादा कस्टमर जुड़ चुके हैं।

Highrich Company Profile

Company NameHIGHRICH ONLINE SHOPPE PRIVATE LIMITED
CINU52590KL2019PTC060038
Ragistration Number060038
Class of CompanyPrivate
DirectorsKOLATT DASAN PRATHAPAN, KATTUKAREN SREEDHARAN SREENA
Office AddressDoor No.TC 41/1030/14,Second floor Kanimangalam Tower, Valiyalukkal Thrissur Thrissur KL 680027 IN
Date of Incorporation22/10/2019
PAN NumberAAFCH0823E
GST Number32AAFCH0823E1Z8
ISO Certificate NumberQBQ611120
ROC CodeRoC-Ernaculam
Company StatusActive
Email[email protected]
Customer Care Number+91 9744338134
websitehighrich.in, highrich.net

Highrich से पैसे कैसे कमाएं?

Highrich Online Shoping से पैसे कमाने के लिए आपको इसके डिस्ट्रिब्यूटर के रूप में जुड़ना होगा इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो तथा बैंक अकाउंट डिटेल जिसमे आप पेमेंट लेंगे। इसमें ज्वाइन करने के लिए आपको कम से कम 750 रुपए का इसका कोई भी एक प्रोडक्ट खरीदना होगा और यदि आप चाहें तो इससे ज्यादा भी खरीद सकते हैं। जैसे ही आप इसके प्रोडक्ट खरीदेंगे इसमें आपकी आईडी बन जाएगी और आप इस कंपनी के एक आत्मनिर्भर डिस्ट्रिब्यूटर बन जाएंगे। इसमें जुड़ने के बाद आपको इस कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करना होगा और जिन लोगों को भी आप प्रोडक्ट सेल करेंगे वो सब डाउनलाइन के रूप में आपके नीचे जुड़ते जाएंगे। जिनको आप प्रोडक्ट सेल करेंगे उनसे तो आपको पैसा आएगा ही लेकिन जो लोग आपके माध्यम से इस कंपनी में ज्वाइन हुए हैं अगर वे भी किसी को सेल करेंगे तो इससे भी आपको कमीशन आएगा। और इस तरह से अगर आपके डाउनलाइन में से कोई भी प्रोडक्ट की खरीद व बिक्री करेगा तो इससे आपको लाइफ टाइम पैसे आते रहेंगे। तो दोस्तों इस तरह से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराकर अपनी एक बड़ी नेटवर्क बना सकते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट की खरीद व बिक्री होगी और आपको कमीशन भी अच्छा आएगा। आप चाहें तो इससे महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

Highrich Online Shopping Products List

इसमें लगभग हर तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं यानी की जो प्रोडक्ट आप मार्केट से खरीदते हैं वो सभी प्रोडक्ट आपको इसमें भी देखने को मिल जाएगा। इसके खुद के 50 से भी ज्यादा प्रोडक्ट हैं तथा इसमें आपको दूसरे ब्रैंड के प्रोडक्ट भी मिल जाएंगे जो आप मार्केट से लेते हैं। कीमत की बात करें तो इसके प्रोडक्ट अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तुलना में काफी सस्ते हैं तथा किफायती भी हैं जिन्हें लोग खुद इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरों को भी रेफर कर सकते हैं। चलिए अब इसके सभी प्रोडक्ट्स के बारे में जान लेते हैं।

FMCG

  • Beauty, Hygiene & Disposables
  • Beverages & Concentrates
  • Dairy, Egg & Chilled Food
  • Snacks & Branded Food
  • Cleaning & Household
  • Fruits & Vegetables
  • Fish & Meat
  • Grocery

Kids

  • Kids Accessories
  • Boys Clothing
  • Boys Footwear
  • Girls Clothing
  • Girls Footwear
  • Baby Care
  • Infants
  • Toys

Men

  • Men Innerwear & Sleepwear
  • Men Ethnic & Festive Wear
  • Men Sports & Active Wear
  • Men Fashion Accessories
  • Men Handkerchief
  • Men Bottomwear
  • Men Footwear
  • Men Topwear

Electronics

  • Health Care Appliances
  • Small Home Appliances
  • Gaming & Accessories
  • Computer Accessories
  • Network Components
  • Speakers & Amplifiers
  • Smart Wearable Tech
  • Camera Accessories
  • Computer Softwares
  • Mobile Accessories
  • Kitchen Appliances
  • Washing Machine
  • Air Conditioners
  • Refrigerators
  • Desktop PCs
  • Television
  • Watches
  • Laptops
  • Camera
  • Mobiles
  • Tablets

Home & Furnishing

  • Kitchen, Cookware & Serveware
  • Tableware & Dinnerware
  • Office & Study Furniture
  • Smart Home Automation
  • Bathroom Accessories
  • Living Room Furniture
  • Bed Room Furniture
  • Home Improvement
  • Kitchen Storage
  • Home Lighting
  • Carpet & Rugs
  • DIY Furniture
  • Home Decor
  • Furnishing

Jewellery

  • Precious Jewellery
  • Artificial Jewellery
  • Silver Jewellery
  • Coins And Bars

Automobile

  • Tools And Measuring Equipment
  • Motorbike Accessories & Parts
  • Car Accessories

Learning & Education

  • E-Learning
  • Books

Highrich Business Plan in Hindi

इसकी बिजनेस प्लान की बात करें तो यह नेटवर्क मार्केटिंग प्लान पर काम करती है यानी की लोगों के माध्यम से प्रोडक्ट की सेलिंग होती है इसमें कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ सकता है और इसके प्रोडक्ट को सेल कर सकता है जिससे कंपनी उनके सेलिंग पर कमीशन देती है। इसमें जुड़ने के बाद दो काम करने होते हैं

प्रोडक्ट खरीद व बिक्री

Highrich Online Shopping में कोई भी व्यक्ति फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकता है लेकिन आइडी को एक्टिवेट करने के लिए कम से कम 750 रुपए की शॉपिंग करनी होती है, शॉपिंग करने के बाद वह व्यक्ति उस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बन जाता है फिर आगे चलकर वह कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकता है।

लोगों को ज्वाइन कराना

इसमें प्रोडक्ट को सेल करने के लिए लोगों को ज्वाइन कराना होता है ज्वाइन कराने के बाद उन्हें प्रोडक्ट की खरीददारी करानी होती है और जितने लोग भी जुड़ते हैं उनका एक नेटवर्क बनता जाता है और उस नेटवर्क से जो भी प्रोडक्ट की खरीद वा बिक्री करता है तो इससे ऊपर वाले को कमीशन जाता है। अब इसके कमीशन प्लान में अच्छे से समझ लेते हैं की पैसे कैसे आता है।

Highrich Income Plan

Highrich अपने डिस्ट्रीब्यूटर को तीन तरह से इनकम देता है –

Self Purchase Income
First Purchase Income
Re-purchase Income

1.Self Purchase Income

Self Purchase यानी की जब आप इसके प्रोडक्ट को स्वयं खरीदते हैं तो इसमें आपको 2% से लेकर 20% तक का डिस्काउंट मिलता है। चाहे आप दस हजार का सामान लें या फिर एक रूपया का सभी प्रोडक्ट में डिस्काउंट दिया जाता है।

2. First Purchase Income

जब आप पहली बार अपनी आईडी एक्टिवेशन के लिए Highrich Online Shopping से प्रोडक्ट खरीदते हैं तो वह First Purchase Income कहलाता है। ठीक इसी तरह जब आप किसी को अपने साथ इस कंपनी में ज्वाइन कराते हैं और वो भी अपनी आईडी को एक्टिवेट कराने के लिए पहली बार शॉपिंग करता है तो इससे आपको 200 रुपए मिलते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कम से कम दो लोगों को अपने नीचे ज्वाइन कराना होगा, क्योंकि जब Pair बनता तभी इसमें पैसा मिलता है। मान लीजिए आपने दो लोगों को अपने नीचे ज्वाइन करा दिया तो यह एक Pair बन जाएगा और इससे आपको 200 रूपए आ जाएंगे। ठीक इसी तरह अगर आपके नीचे वाले भी किसी को ज्वाइन कराएंगे और दोनो साइड से Pair बनेगा तो इससे भी 200 रुपए आएंगे, इस तरह से नीचे जितना भी Pair बनता जाएगा और सब से 200 रुपए मिलते जाएंगे।

3. Re-purchase Income

जितने लोग भी आपके नीचे ज्वाइन हुए हैं और First Purchase कर लिए हैं और अगर वो लोग दुबारा कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो इससे भी आपको इनकम आता है जिसे Re-purchase Income कहा जाता है। इसमें प्रत्येक लेवल पर अलग अलग % पर कमीशन मिलता है। और जैसे जैसे लेवल नीचे जाते हैं कमीशन % कम होता जाता है क्योंकि नीचे लोग भी ज्यादा हो जाते हैं। इसमें आपको 18 लेवल तक का Re-purchase Income मिलता है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

Highrich Generation Income

GenerationProfit %
120%
215%
310%
45%
52.5%
62.5%
72.5%
82.5%
91.25%
101.25%
111.25%
121.25%
131.25%
140.75%
150.75%
160.75%
170.75%
180.75%

Highrich बिजनेस के फायदे

  • इसे आप Work From Home कर सकते हैं।
  • इसके प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से खरीद सकते हैं या बेंच सकते हैं।
  • आप खुद के बॉस होते हैं यानी की आपको अपनी मर्जी का काम करने का मौका मिलता है।
  • आपके पास समय की आजादी होती है यानी जब चाहें काम करें जब चाहें छूटी ले सकते हैं।
  • अपनी नेटवर्क और सेलिंग के अनुसार जितना चाहें उतना कमाई कर सकते हैं।
  • इसमें जुड़ने के बाद आपको इसके प्रोडक्ट पर 20% तक का डिस्काउंट मिलता है यानी की आप इन्हे मार्केट में MRP पर बेंच कर भी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Highrich बिजनेस के नुकसान

  • आपको दो लोगों को अपने नीचे ज्वाइन कराना अनिवार्य तभी आपको पैसे मिलेंगे।
  • जब आपके नीचे के लोग प्रोडक्ट खरीदेंगे या बेचेंगे तभी आपको कमीशन मिलेगा।
  • जब दोनो तरफ से Pair बनता है तभी कमीशन मिलता है इसलिए दोनो साइड में लोग ज्वाइन होने चाहिए।
  • इस बिजनेस में आपको अच्छा पैसा कमाना है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने नीचे ज्वाइन कराना होगा।

Highrich में जुड़ना चाहिए या नही?

दोस्तों Highrich सैलरी के रूप में कोई फिक्स कमीशन नही देता है जब आप लोगों को ज्वाइन कराते हैं और प्रोडक्ट सेल करते हैं तभी आपको इसका कमीशन मिलता है इसलिए अगर आप फिक्स सैलरी कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए ठीक नहीं है लेकिन अगर आप अपने काम के अनुसार अनलिमिटेड कमाई करना चाहते हैं तब यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें आपका जितना बड़ा नेटवर्क होगा उतना ज्यादा आप पैसे कमा सकते हैं।

Highrich में ज्वाइन कैसे करते हैं? (How To Join Highrich)

Highrich में ज्वाइन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए कैसे आधारकार्ड, पैनकार्ड, बैंक डिटेल्स इत्यादि, हालांकि ये जुड़ने के बाद लगाने होते हैं इससे पहले आप बिना डॉक्यूमेंट्स के भी इसमें रजिस्टर कर सकते हैं इसके लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट highrich.net में जाना होगा वहां आपको लॉगिन पेज मिल जाएगा, वहां पर आपको कुछ जानकारी भरनी है इसमें सबसे पहले आपको Sponsor Id डालना होगा यानी की आप जिसके नीचे ज्वाइन होना चाहते हैं उसका आईडी, फिर उसके बाद आप अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल डालकर साइन अप कर सकते हैं। साइन अप करने के बाद अपनी आईडी को एक्टिवेट करने के लिए कम से कम 750 रुपए का एक प्रोडक्ट खरीदना होगा जो की आप अपने अनुसार कोई भी प्रोडक्ट ले सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना Highrich Kya Hai in Hindi के बारे में, इसमें मैने Highrich Online Shoping Company Details के बारे में विस्तार से बताया, अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की Highrich Business Plan क्या है और इससे पैसे कमाते हैं।

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों के साथ जरूर शेयर करें ताकी वे भी Highrich Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जान सकें।