My Recharge कंपनी की पूरी जानकारी | My Recharge Business Plan in Hindi

दोस्तों अगर आप My Recharge कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं My Recharge Company Details या My Recharge Business Plan in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में हम My Recharge कंपनी के बारे में पूरे विस्तार से जानेंगे तो दोस्तों अगर आप इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

My Recharge क्या है?

My Recharge एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की सन् 2010 में शुरू हुई थी इसका मुख्यालय जयपुर राजस्थान में स्थित है तथा इस कंपनी में दो डायरेक्टर हैं जिनके नाम क्रमशः देवेंद्र कुमार और अशोक कुल्हारी है। My Recharge Company में कोई भी व्यक्ति नेटवर्क मार्केटर के रूप में जुड़ सकता है और इसमें काम करके पैसा कमा सकता है यह एक प्रोडक्ट बेस कंपनी है जिसमे कई कैटेगरी के प्रोडक्ट शामिल है जैसे हेल्थ केयर, होम केयर इत्यादि और साथ ही इसमें आपको मोबाइल या टीवी रिचार्ज तथा इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने का भी विकल्प मिलता है जो इसको अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों से अलग बनाता है, इस कंपनी में एक और खास बात है की अगर आपके डाउनलाइन का रैंक आपके बराबर हो जाता है या फिर वह आपसे आगे निकल जाता है तो भी उसके टीम से आपको पैसा जाता है जो की अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में ज्यादातर ऐसा नही होता।

My Recharge Profile

Company NameMY RECHARGE PRIVATE LIMITED
CINU64201RJ2010PTC032933
Ragistration Number032933
ROC CodeRoC-Jaipur
Company CategoryCompany limited by Shares
Company SubCategoryNon-govt company
Class of CompanyPrivate
Date of Incorporation23/09/2010
Registered Address206A,PUSHPA ENCLAVE PRATAP NAGAR,SECTOR-5,SANGANER JAIPUR Jaipur RJ 302011 IN
DirectorsDEVENDRA KUMAR, ASHOK KULHARI
Company PANAAGCM7823G
ISO9001 : 2015
Email[email protected]
Customer Care Number01-41-7101777, 01-41-4624999
Websitewww.myrecharge.co.in

My Recharge Products

My Recharge Ayurveda Products बनाती है हालांकि इसके अलावा भी इसमें कई के कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं और साथ ही यह आपको Mobile, TV, Electricity रिचार्ज करने का भी ऑप्शन देता है।

My Recharge Company के प्रोडक्ट अन्य कंपनियों की तुलना में पैकेजिंग अनुसार सही हैं हालांकि मार्केट के प्रोडक्ट से थोड़े महंगे जरूर होते हैं पर इनको आप डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस पर खरीद सकते हैं।

डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस यानी की जब आप इस कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर के रुप में जुड़ते हैं तब इसके MRP के प्रोडक्ट आपको DP(Distributor Price) पर मिलने लगता है और हर प्रोडक्ट की खरीद पर BV(Business Volume) जनरेट होती है यह BV हर प्रोडक्ट पर अलग अलग होता है।

अगर आप My Recharge Company में लगातार 6 महीने तक 2500 रुपए की शॉपिंग करते हैं और 1250 BV जनरेट करते हैं तो सातवे महीने आपको एक एवरेज खरीददारी का प्रोडक्ट फ्री में दिया जाता है।

My Recharge Company के पास प्रोडक्ट रेंज काफी बड़ी है जिसके वजह से इसके डिस्ट्रीब्यूटर के लिए इसमें प्रोडक्ट खरीदारी व बिक्री के लिए कई विकल्प मौजूद होते हैं। नीचे आप इसकी प्रोडक्ट कैटेगरी देख सकते हैं।

My Recharge Products List

  • Health Care
  • Personal Care
  • Home Care
  • Food & Grocery
  • Ayurveda
  • Agriculture
  • E-commerce
  • Digital Services

इसे देखें My Recharge Product Price List

My Recharge Business Plan in Hindi

My Recharge Network Marketing Plan पर काम करता है जिसमे एक नेटवर्क के माध्यम से प्रोडक्ट की सेलिंग की जाती है और डायरेक्ट कस्टमर तक प्रोडक्ट को पहुंचाया जाता है फिर बाद में चलकर वह कस्टमर भी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बन जाता है और इस तरह से यह प्रोसेस चलता जाता है। My Recharge Company में आप इसके प्रोडक्ट खरीद करके इसका डिस्ट्रीब्यूटर बन सकते हैं उसके बाद आपको अन्य लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराना होगा और वे लोग जब प्रोडक्ट की खरीद करेंगे तो इससे आपको कमीशन मिलता है, My Recharge Company अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 8 प्रकार से इनकम प्रदान करता है।

My Recharge Income Plan

  • Retail Profit 10-30%
  • Performance Bonus 40%
  • Silver Director Bonus 4%
  • Leadership Bonus 11%
  • Travel Fund 3%
  • Car Fund 3%
  • House Fund 2%
  • Brand Ambassador Bonus 1%

दोस्तों My Recharge के इनकम प्लान को समझने के लिए आपको Business Volume को समझना होगा क्योंकि BV से ही इनकम डिसाइड होती है।

BV प्रोडक्ट की खरीद या बिक्री पर मिलती है और यह BV हर प्रोडक्ट पर अलग अलग होती है।

मान लीजिए Herbal Paste(250g) एक प्रोडक्ट है जिसका MRP 87 रुपए है लेकिन DP(Distributer Price) में यह 75 रुपए का पड़ेगा और इसका BV(Business Volume) 40 बनेगा। इस तरह से हर प्रोडक्ट की प्राइस के अनुसार सबमें अलग अलग BV होता है।

अब आप BV को समझ गए होंगे क्या होता है अब चलिए जान लेते हैं की My Recharge Company में पैसे कैसे आता है।

दोस्तों My Recharge से इनकम लेने के लिए आपको अपनी आईडी से 600 BV की शॉपिंग करनी होगी तभी आप अपने नीचे हुए बिजनेस का इनकम ले पाएंगे।

My Recharge Business Plan in Hindi

मान लीजिए आपने अपने नीचे पांच लोगों को ज्वाइन कराया है तो जिस भी दो लेग में सबसे ज्यादा बिजनेस हुआ रहेगा उसकी Matching का आपको 10% मिलेगा, जैसे A लेग से 20,000 BV का बिजनेस हुआ है और B से 18,000 BV का बिजनेस हुआ है तो दोनो में 18,000 का मैचिंग हो जाएगा यानी की इससे आपको 1800 की कमाई हो जाएगी।

तीसरे लेग से 12% की कमाई होती है और चौथे लेग से 14% की कमाई होती है।

मान लीजिए C लेग में 15,000 BV का बिजनेस हुआ है तो इससे इसका 12% यानी की इससे भी 1800 रुपए की कमाई हो जाएगी।

मान लीजिए D लेग में 10000 BV का बिजनेस हुआ है तो इससे आपको इसका 14% यानी की 1400 रुपए की कमाई हो जाएगी।

दोस्तों चौथे लेवल के बाद आपका जितना भी लेग बनेगा उन सबसे आपको 15% की कमाई होगी।

मान लीजिए E लेग से 6000 BV का बिजनेस हुआ है तो इससे आपको इसका 15% यानी की 900 रुपए की कमाई हो जाएगी।

और दोस्तों आप जो 600 BV की शॉपिंग करते हैं उसका भी आपको 15% मिलता है यानी की इससे भी आपको 90 रुपए मिल जाता है।

तो दोस्तों इस प्रकार से आपके जितने भी लेग होंगे और उनमें जितना भी बिजनेस होगा उनका आपको कमीशन मिलता रहेगा।

इस प्लान की एक और खास बात है की अगर आपके नीचे वाले का रैंक आपके बराबर हो जाता है या आपके रैंक से ज्यादा हो जाता है तो भी आपको उससे कमीशन जाता है।

तो दोस्तों ये थी My Recharge Business Plan in Hindi उम्मीद करता हूं अब आप इसके कमीशन प्लान को अच्छे से समझ गए होंगे।

My Recharge Ayurveda क्या है?

My Recharge Ayurveda एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो सन् 2010 में शुरू हुई थी तथा इसके संस्थापक का नाम अशोक कुल्हारी है।

My Recharge Plan

My Recharge कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग प्लान पर काम करता है जिसमे सीधे रूप से ग्राहक तक सामान पहुंचाया जाता है फिर बाद में चलकर वह ग्राहक भी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बन जाता है इस तरह से यह प्रोसेस चलता जाता है।

My Recharge Commision

My Recharge कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 10-30% तक का रिटेल प्रॉफिट देता है।

My Recharge में कितने रुपए से जुड़ सकते हैं?

My Recharge कंपनी में जुड़ने के लिए आपको कम से कम 600BV की शॉपिंग करनी होगी।

My Recharge Customer Care Number

My Recharge Helpline Number – 01-41-7101777, 01-41-4624999

My Recharge App

My Recharge का ऐप प्लेस्टोर में उपलब्ध है इसे आप गूगल प्लेस्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल आपने My Recharge Company Details के बारे में जाना अब आप My Recharge Products और My Recharge Business Plan in Hindi को अच्छे से समझ गए होंगे।

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे लोग भी My Recharge Business Plan in Hindi के बारे में जान सकें।