Tallwin Life Kya Hai इससे पैसे कैसे कमाएं? यह लीगल है या फ्रॉड? जानिए इसकी पूरी जानकारी | Tallwin Life Business Plan in Hindi

दोस्तों अगर आप Tallwin Life के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Tallwin Life Kya Hai या Tallwin Life Business Plan in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में हम Tallwin Life Review करेंगे और इसके बारे में पूरी विस्तार से जानेंगे की Tallwin Life Kya Hai इससे पैसे कैसे कमाएं, Tallwin Life is Real or Fake, इसका प्रोफाइल क्या है, Tallwin Life Plan in Hindi, यह काम कैसे करता है, इत्यादि। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे टॉपिक पे आते हैं और जानते Tallwin Life Company Details in Hindi के बारे में।

Tallwin Life Kya Hai

Tallwin Life नेटवर्क मार्केटिंग स्कीम पर चलने वाली एक US Based Program है जो की www.tallwinlife.com वेबसाइट द्वारा संचालित होती है, इसके Founder का नाम Wesley Milo है तथा इस वेबसाइट के Programmer का नाम Hazel Lyla और Jack Mason है। Tallwin Life के पास कोई प्रोडक्ट या सर्विस नही है बल्कि इसमें Investment Plan के माध्यम से काम होता है यानी की इसमें जुड़ने के लिए आपको पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं फिर जब अन्य लोगों को भी इसमें इन्वेस्ट कराते हैं तो उसी का आपको कमीशन मिलता है।

Tallwin Life Profile

Company NameTallwin Life
FounderWesley Milo
ProgrammerHazel Lyla, Jack Mason
Websitewww.tallwinlife.com
Email[email protected]
PlanNetwork Marketing
Income6 Types of Bonus
Minimum Joining Fees$30

Tallwin Life Business Plan in Hindi

Tallwin Life Investment Plan पर चलती है जिसमे लोगों से इन्वेस्ट कराया जाता है और जब इसमें इन्वेस्ट किया हुआ व्यक्ति अन्य लोगों को भी इसमें इन्वेस्ट करवाता है तब उसको कमीशन मिलता है, चूंकि यह नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम को फॉलो करता है इसलिए जितने लोग भी इसमें जुड़ते जाते हैं उनका एक नेटवर्क बनता जाता है और जिसका जितना ज्यादा नेटवर्क होता है उसकी कमाई भी अधिक होती है।

Tallwin Life में अपनी आईडी को एक्टिवेट कराने के लिए 30$ यानी की लगभग 2400 रुपए इन्वेस्ट करने पड़ते हैं जिससे Opal Rank मिल जाता है।

अब चलिए Tallwin Life Commission Plan को समझ लेते हैं की इसमें इनकम किन किन तरीकों से इनकम मिलता है।

Tallwin Life Income Plan in Hindi

Tallwin Life अपने मेंबर को 6 प्रकार का इनकम प्रदान करता है –

  • Sponsor Bonus
  • Boosting Board
  • Team Building Bonus
  • Team Promotion Bonus
  • Team Performance Bonus
  • Autopool Bonus

1. Sponsor Bonus

Tallwin Life में जुड़ने के बाद जब आप अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन कराते हैं तब आपको 50% Sponsor Bonus मिलता है यानी की जब लोग 30$ से ज्वाइन करते हैं तो 15$ आपको मिलता है, इस प्रकार आप  जितने लोगों को ज्वाइन कराते जाएंगे उन सब से 50% का कमीशन मिलता जाएगा।

2. Boosting Board

यह आपकी टीम की Structure के अनुसार मिलता है यानी की जब आपके नीचे दो लोग ज्वाइन हो जाते हैं और उनके नीचे भी दो दो लोग ज्वाइन हो जाते हैं तब आपको Boosting Board के रूप में 50$ मिलता है।

3. Team Building Bonus

Tallwin Life में जब आपके टीम में किसी भी लेवल पर कोई भी नया व्यक्ति ज्वाइन होता है तब आपको Team Building Bonus मिलता है। जो की आप नीचे टेबल में देख सकते हैं।

LevelOpalJasperHessoniteAlexanderTopazBlue Suphire
1$1$2$4$8$16$32
2$1$2$4$8$16$32
3$1$2$4$8$16$32
4$1$2$4$8$16$32
5$1$2$4$8$16$32
6$0.5$1$2$4$8$16
7$0.5$1$2$4$8$16
8$0.5$1$2$4$8$16
9$0.5$1$2$4$8$16
10$0.5$1$2$4$8$16
Total$7.5$15$30$60$120$240

जैसे यदि आपके पहले लेवल में कोई व्यक्ति Opal Rank से ज्वाइन करता है तो आपको 1$ मिलता है और 6th लेवल पर कोई Opal Rank से ज्वाइन होता है तो 0.5$ मिलता है।

4. Team Promotion Bonus

यह बोनस Tallwinlife में आपकी टीम की प्रोमोशन पर मिलता है यानी की जब आपके टीम में किसी का रैंक अपग्रेड होता है

RanksBonus
Jasper$15
Hessonite$30
Alexander$60
Topaz$120
Blue Suphire $240
Total Bonus$465

जैसे मान लीजिए कोई Jasper Rank अचीव करता है तो 15$ मिलते हैं, Hessonite Rank अचीव करता है तो 30$ मिलते हैं।

5. Team Performance Bonus

यह बोनस आपकी टीम के आधार पर मिलता है जो की आप नीचे टेबल में देख सकते हैं

RanksNo. of IDIncome
Opal Star50$50
Jasper Star150$150
Hessonite Star500$500
Alexander Star1500$1500
Topaz Star5000$5000
Blue Suphire15000$15000

जैसे यदि आप Opal Rank पर रहते हैं और आपके टीम में एक महीने में 50 लोग जुड़ते हैं तो आपको 50$ का एक्स्ट्रा कमीशन मिलता है, ठीक इसी तरह सभी यदि आप Jasper Rank पर होते हैं और आपके नीचे एक महीने में 150 लोग जुड़ते हैं तब आपको 150$ की कमाई होती है।

Tallwin Rank Upgradation Package

Tallwin Life में 30$ से जुड़ने पर आपका रैंक Opal होता है जिसे आप अपग्रेड भी कर सकते हैं इसके लिए आपको फिर से इन्वेस्ट करने होते हैं जैसे यदि आप 60$ इन्वेस्ट करते हैं तो आपका रैंक Jasper में अपग्रेड हो जाता है, 120$ इन्वेस्ट करने पर Hessonite में अपग्रेड हो जाता है।

Jasper$60
Hessonite $120
Alexander$240
Topaz$480
Blue Suphire$960

6. Tallwin Life Autopool

Tallwin Life में आपका जो भी रैंक होगा उससे आप 10 लेवल तक कमाई कर सकते हैं जैसे यदि आपका रैंक Opal है तो आप इससे 1,534.5$ तक की कमाई कर सकते हैं फिर आप 60$ से अपनी आईडी को Jasper रैंक में अपग्रेड कर सकते हैं और इससे 1,638$ तक की कमाई कर सकते हैं। इसी तरह बाकी सभी रैंक में अपनी आईडी को एक्टिवेट करके 1,91,812.5$ तक की कमाई कर सकते हैं।

S.NUpgradeRankAutopool
1$30Opal$1535.5
2$60Jasper $6138
3$120Hessonite$12276
4$240Alexander$24552
5$480Topaz$49104
6$960Blue Suphire$98208
Total$1890………………..$191812.5

तो दोस्तों ये थी Tallwin Life Plan in Hindi जिससे आप इन 6 तरह की इनकम ले सकते हैं।

Tallwin Life में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (Tallwin Life Ragistration)

Tallwin Life में रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें –

Step 1 – सबसे पहले Tallwin Life की वेबसाइट www.tallwinlife.com में जाएं।

Step 2 – ऊपर राइट कॉर्नर में 3 लाइन पर क्लिक करें।

Step 3 – यहां नीचे आपको एक रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।

Step 4 – रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा इसमें आपको अपना डिटेल भरना है।

Step 5 – सबसे पहले उस व्यक्ति का रेफरल आईडी डालें जिसके नीच आप ज्वाइन होना चाहते हैं, फिर उसके बाद अपना Username और Password बना लें, अपना फुल नाम और ईमेल डालें, इसके बाद अपना Country सेलेक्ट करें और 10 अंको का अपना मोबाइल डाल लें।

Step 6 – इतना भरने के बाद Captcha Verify कर लें और I accept the Terms and Conditions पर चेक मार्क लगा के Signup के बटन पर क्लिक कर दें।

Step 7 – जैसे ही आप साइन अप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपका नाम, यूजर आईडी और पासवर्ड लिखा होगा इसे नोट करके रख लें क्योंकि इसी से अब आप Tallwin Life Login करेंगे। साथ ही आपके ईमेल में भी एक Transection Password चला जाएगा उसे भी नोट करके रख लें क्योंकि उसी से आप Tallwin Life में Fund डिपॉजिट करेंगे।

Tallwin Life Login कैसे करते हैं?

Step 1 – Tallwin Life में लॉगिन करने के लिए इसके वेबसाइट पर जाएं।

Step 2 – ऊपर राइट कॉर्नर में 3 लाइन पर क्लिक करें।

Step 3 – यहां नीचे आपको एक Login का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Step 4 – Login पर क्लिक करते ही आपके सामने Tallwin Life Login पेज ओपन हो जाएगा।

Step 5 – यहां आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना है जो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय बनाया था।

Step 6 – यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के बाद Captcha Verify कर लें और Login Now के बटन पर क्लिक कर दें। इतना करते ही आप अपने Tallwin Life के अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे।

Tallwin Life में Fund डिपॉजिट कैसे करते हैं?

Tallwin Life में फंड डिपॉजिट करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें –

Step 1 – सबसे पहले Tallwin Life के अपने अकाउंट में लॉगिन कर लें।

Step 2 – लॉगिन करने के बाद आपके प्रोफाइल के बगल में एक Arrow का निसान होगा उस पर क्लिक करें।

Step 3 – Arrow पर क्लिक करने के बाद Activation Area पर क्लिक करें यहां आपको Add Fund का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है।

Step 4 – यहां आपको अमाउंट एड करने को बोला जाएगा जो की Tallwin Life में मिनिमम 30 USD से आईडी एक्टिवेट होता है इसलिए 30 USD डालना है और Payment Mode में USDT को सेलेक्ट करना है।

Step 5 – इतना करने के बाद Proceed & Add Fund के बटन पर क्लिक कर देना है यहां आपको एक QR Code मिलेगा इसे Copy कर लेना हैं। अब इसी QR Code पर आपको Trust Wallet App के माध्यम से USDT ट्रांसफर करना है।

Step 6 – जैसे ही आप Trust Wallet से इस दिए हुए QR कोड पे USDT ट्रांसफर करेंगे वह आपके Tallwin Life की आईडी में ऐड हो जाएगा।

Tallwin Life में आईडी एक्टिवेट कैसे करते हैं? (Tallwin Life ID Activation)

Tallwin Life में आईडी एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें –

Step 1 – सबसे पहले Tallwin Life में लॉगिन कर लें।

Step 2 – प्रोफाइल के बगल में Arrow के निसान पर क्लिक करें यहां आपको Activation Area पर क्लिक करना है। इसमें आपको Tallwin Life ID Activate करने का ऑप्शन मिल जाएगा इस पर क्लिक करना।

Step 3 – जैसे ही आप आईडी एक्टिवेट पर क्लिक करेंगे आपके सामने Tallwin Life ID Activation का पेज ओपन हो जाएगा।

Step 4 – यहां आपको अपना यूजर आईडी डालना है और Transection ID डालना है फिर इसके बाद Opal Package को सेलेक्ट करना है और Activate Now पर क्लिक कर देना है।

Step 5 – एक्टिवेट नाउ पर क्लिक करते ही Tallwin Life में आपका Opal Rank से आईडी एक्टिवेट हो जाएगा।

Tallwin Life Terms & Conditions

  • Ragistration is Free in System.
  • Instant Closing Available.
  • Activation Only Opal.
  • One by one promotion.
  • Withdrawal available 24×7.
  • Minimum withdrawal is $5.
  • P2P Transfer available.
  • Activation USDT & TRX.
  • Withdrawal fee is 10%.

Tallwin Life is Real or Fake in Hindi

Tallwin Life अभी तक MCA में रजिस्टर्ड नही हुई है और ना ही इसके वेबसाइट पर कोई लीगल डॉक्यूमेंट मौजूद है लेकिन फिर भी यह भारत में चल रही है और कई लोग इससे पैसे भी कमा रहें हैं क्योंकि यह काम करने पर Genuine पैसे देता है लेकिन यह कब तक चलेगी कोई नही जानता क्योंकि इसका ना तो कोई प्रोडक्ट है और ना ही सर्विस यह सिर्फ Investment Scheme से चल रही है।

Tallwin Life Founder Name

Tallwin Life के Founder का नाम Wesley Milo है।

Tallwin Life Member

Tallwin Life में तीन आधिकारिक मेंबर हैं जिनके नाम Wesley Milo, Hazel Lyla और Jack Mason है।

Tallwin Life Kya Hai in Hindi

Tallwin Life Autopool System पर काम करने वाली एक US Based प्रोग्राम है की नेटवर्क मार्केटिंग कांसेप्ट पर चलता है।

Tallwin Life Login

Tallwin Life Login करने के लिए आपको सबसे पहले इसके वेबसाइट www.tallwin life.com में जाकर साइन अप करना होगा जिसमे आपको एक Sponsor Id की जरूरत पड़ेगी जो की आप पहले से जुड़े हुए किसी भी Tallwin Life Member से ले सकते हैं फिर आप इसमें आसानी से साइन अप कर सकेंगे।

Tallwin Life Head Office

Tallwin Life का हेड ऑफिस Washington D.C US में स्थित है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Tallwin Life in Hindi के बारे में विस्तार से बताया जिसमे आपने जाना की Tallwin Life Kya Hai, इसका प्रोफाइल क्या है, Tallwin Life is Real or Fake in Hindi यह काम कैसे करता है इत्यादि मुझे पूरा उम्मीद है अब आप Tallwin Life Plan in Hindi के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Tallwin Life Company Details in Hindi के बारे में जान सकें।