Youtag क्या है? बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी

दोस्तों अगर आप Youtag के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में मैं आपको यूटैग के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी प्रदान करूंगा जिसमें आप जानेंगे की Youtag Kya Hai, इससे पैसे कैसे कमाएं, यह काम कैसे करता है, इसका बिजनेस प्लान क्या है इत्यादि, तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे टॉपिक पे आते हैं और जानते Youtag Company Details in Hindi के बारे में।

Youtag Kya Hai

Youtag एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट और पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा ले सकते हैं, यह ठीक Paytm और Phonepe की तरह ही है लेकिन इसकी सबसे खास बात यह है की इससे आप B2B करके पैसे भी कमा सकते हैं इसके बारे में हम आगे इसके बिजनेस प्लान में जानेंगे।

Youtag Company का रजिस्टर्ड नेम YOUTAG INFOTECH PRIVATE LIMITED है जो की सन् 2020 में MCA में रजिस्टर हुई थी तथा इसका मुख्यालय जयपुर, राजस्थान में स्थित है, वर्तमान में इस कंपनी में दो डायरेक्टर मौजूद हैं जिनके नाम चंद्र भान सिंह और विनोद कुमार है। Youtag App को आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट www.youtagindia.in में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – MLM क्या है? जानिए इसके फायदे व नुकसान

Youtag Company Details

Company NameYOUTAG INFOTECH PRIVATE LIMITED
DirectorsVINOD KUMAR, CHANDRA BHAN SINGH
CINU51909RJ2020PTC072779
Date of Incorporation30/12/2020
Registration Number072779
Registered AddressPLOT NO. 23A GAGAN VIHAR HARNATHPURA, JHOTWARA JAIPUR Jaipur RJ 302012 IN
Company CategoryCompany limited by Shares
Company SubCategoryNon-govt company
Class of CompanyPrivate
Company PlanNetwork Marketing
Company Service Mobile Recharge, DTH Recharge, Utility Bill Payment etc.
GST08AABCY3283HIZ4
PANAABCY3283H
ISO 9001 : 2015
Email[email protected]
Customer Care Number 911414025034
Websitewww.youtagindia.in
Company Status Active

Youtag Services

Recharge & Bills

  • Mobile Prepaid
  • DTH
  • Cable TV
  • Fastag
  • Electricity
  • Mobile Postpaid
  • Water
  • Subscription
  • Landline Postpaid
  • Broadband Postpaid
  • Datacard Prepaid
  • Digital Voucher

Fuels

  • LPG Gas
  • Gas
  • HP Petrol

Insurance & Finance

  • LIC
  • Life Insurance
  • Insurance
  • Health Insurance
  • Credit Card
  • Education Fees
  • Loan Repayment

Youtag Health & Society

  • Hospital & Pathology
  • Housing Society
  • Municipal Services
  • Municipal Taxes

Others

  • Pancard
  • Demat Account
  • Instant Pancard
  • Amazon

यह भी पढ़ें – डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के 10 फायदे

Youtag Business Plan in Hindi

Youtag Plan की बात करें तो यह नेटवर्क मार्केटिंग कांसेप्ट को फॉलो करता है यानी की जब आप Youtag Company में ज्वाइन करते हैं तो आपको अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन कराना होता है और अपना एक नेटवर्क बनाना रहता है जिससे जब भी यदि कोई आपके नेटवर्क का व्यक्ति Youtag App से कुछ रिचार्ज करता है, बिल पेमेंट करता है या शॉपिंग करता है तो उससे आपको कमीशन मिलता है जो की Youtag Company में आपके लेवल के आधार पर % के हिसाब में मिलता है। तो दोस्तों इस तरह से इसमें काम करना रहता है अब चलिए Youtag Income Plan को समझ लेते हैं की इसमें पैसे किन किन तरीकों से मिलता है।

Note – Youtag Company में Distributor के रूप में जुड़ने के लिए 590 रुपए लगते हैं।

Youtag Income Plan in Hindi

यदि आप Youtag Company का Distributor बनते हैं तो इससे आप 10 प्रकार की Income प्राप्त कर सकते हैं –

  • Cashback
  • Team Sales Commission
  • Team Performance Bonus
  • Team Super Performance Bonus
  • Performance Club Bonus
  • Seven Types of Royalty Income
  • Mobile Fund Reward Income
  • Bike Fund Reward Income
  • Car Fund Reward Income
  • House Fund Reward Income

Youtag Company में आपको अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह लेग मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती है इसमें सिर्फ आपके BV (Business Volume) के आधार पर ही इनकम मिलता है जो की 1 रूपए बराबर 1 BV होता है।

1. Cashback Income

जब आप Youtag App का इस्तेमाल करते हैं और इसके माध्यम से रिचार्ज करते हैं या बिल पेमेंट करते हैं तो आपको कुछ Cashback मिलता है जो की आपकी कैशबैक इनकम कहलाता है।

2. Team Sales Commission

Levels Percentage Amount
150%250
26%30
34%20
4-52%10
6-201%5

Youtag Company में जब आप किसी को अपने नीचे ज्वाइन कराते हैं तब यह इनकम मिलता है जो की पहले लेवल से 50% of BV यानी की 250 रुपए मिलता है, दूसरे लेवल से 6% of BV यानी की 30 रुपए मिलता है, तीसरे लेवल से 4% of BV यानी की 20 रुपए मिलता है, चौथे लेवल से 2% of BV यानी की 10 रुपए मिलता है।

3. Team Performance Bonus

जब आप Youtag Company में अपने नीचे 15 लोगों को ज्वाइन करा देते हैं और 7500 BV का बिजनेस पूरा हो जाता है तब आपको पूरी टीम की BV का 1% Team Performance Bonus के रूप में मिलना शुरू हो जाता है।

4. Team Super Performance Bonus

जब आप Youtag Company में अपने पहले लेवल से 25,000 BV का बिजनेस पूरा कर लेते हैं तब आपको आपकी टीम की पूरी टर्नओवर BV का 1% Team Super Performance Bonus के रूप में मिलता है।

5. Performance Club Bonus

इस इनकम को आप महीने में तीन बार ले सकते हैं जिसकी टाइम पीरियड है महीने की 1 तारीक से लेकर 10 तारीक, फिर 11 तारीक से लेकर 20 तारीक और 21 तारीक से लेकर 31 तारीक तक। इस इनकम को लेने के लिए आपको 10 दिन के अंदर 10 लोगों को ज्वाइन कराना होता है यानी की 5000 BV का बिजनेस करना होता है, अगर आप इस कंडीशन को पूरा कर लेते हैं तब आपको यह इनकम मिलता है जो की कंपनी अपने 10 दिन के टर्नओवर का 1% हिस्सा सभी Performance Club Bonus Achiever के बीच में बांटती है।

6. Rank & Royalty Income

यह इनकम Youtag Company में आपकी रैंक के आधार पर मिलता है जो की आप नीचे देख सकते हैं

Projected Income as per ranks

LevelRanksPersonIncome Per PersonLevel IncomeRank Incom
1Bronze152503750Gift
2Silver75302250Gift
3Gold375207500Gift
4Platinum18751018750Gift
5Diamond93751093750Gift
6Royal Star468755234375450000
7Crown Star234375511718752100000
8Crown Ambassador11718755585937511500000

जब आप अपने नीचे 15 लोगों को ज्वाइन करा लेते हैं और 7500 BV का बिजनेस पूरा कर लेते हैं तब Youtag Company में आपका रैंक Bronze हो जाता है।

जब आप अपने नीचे 75 लोगों को ज्वाइन करा लेते हैं तब Youtag Company में आपका रैंक Silver हो जाता है और आपको 2250 रुपए लेवल इनकम मिलता है।

इसी प्रकार जब आप Youtag Company में Crown Ambassador बन जाते हैं तो तब आपको 5859375 रुपए लेवल इनकम मिलता है।

Royalty Income

RanksNo. of Prime Business Associate Per DayDaily Prime Membership Turnover Per Day Royalty PercentageRoyalty Per Day Income
Silver 20001 Crore1%100000
Gold20001 Crore0.30%30000
Platinum 20001 Crore0.20%20000
Diamond20001 Crore0.10%10000
Royal Star20001 Crore0.20%20000
Crown Star20001 Crore0.30%30000
Crown Ambassador20001 Crore0.40%40000

7. Mobile Reward Fund

Youtag Company में जब आप Gold Rank पर पहुंच जाते हैं तो आपको कंपनी टर्नओवर का 1% यानी की लगभग 15,000 रुपए Mobile Reward Fund के रूप में मिलता है।

8. Bike Fund

Youtag Company में जब आप Platinum Rank पर पहुंच जाते हैं तो कंपनी आपको लगभग 100000 रुपए Bike Fund के रूप में देती है।

9. Car Fund

Youtag Company में जब आप Diamond Rank पर पहुंच जाते हैं तो कंपनी आपको लगभग 500000 रुपए Car Fund के रूप में देती है।

10. House Reward Fund

Youtag Company में जब आप Royal Star Rank अचीव कर लेते हैं तब कंपनी आपको लगभग 2100000 रुपए House Fund के रूप में देती है।

यह भी पढ़ें – AWPL क्या है? बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी

Youtag कंपनी में ज्वाइन कैसे करें? (Youtag Ragistration)

Youtag में ज्वाइन करना बहुत ही इसके लिए आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट www.youtagindia.in में जा सकते हैं या फिर Youtag App के माध्यम से भी ज्वाइन हो सकते हैं। ऐप के माध्यम से ज्वाइन होने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें

Step 1 –  सबसे पहले Google Play Store से Youtag App Download कर लें।

Step 2 – Youtag App Download करने के बाद जब  आप इसे पहली बार ओपन करेंगे तो आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा Youtag Ragistration और Sign In का, यदि आपका इसमें पहले से अकाउंट रहता तो आप सीधे साइन इन कर लेते हैं लेकिन यदि आप पहली बार इसमें अकाउंट बना रहें हैं तो आपको Ragistration पर क्लिक करना है।

Step 3 – Youtag Ragistration पर क्लिक करते ही आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, मोबाइल नंबर डालने के बाद OTP पर क्लिक करना है, जैसे ही OTP के बटन पर क्लिक करेंगे आपके दिए हुए मोबाइल नंबर में OTP आ जाएगा उसे डाल देना है।

Step 4 – Youtag App में OTP डालने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा उसमें आपको अपनी जानकारी भरनी है, सबसे पहले नाम देना है, ईमेल देना है और अपने घर का पता डालना है, उसके बाद आपको एक पासवर्ड बनाना है जिससे आप Youtag App Login करेंगे और एक Transection Password बनाना है जिसके माध्यम से आप Youtag App में रिचार्ज करेंगे या पैसे ट्रांसफर करेंगे। इन पासवर्ड को कहीं पर लिख के रख लें क्योंकि इन्ही पासवर्ड से अब आपका Youtag App में काम होगा।

Step 5 – सारा जानकारी भरने के बाद Youtag App में आपका Ragistration पूरा हो जाएगा अब आप Youtag Login पेज पर जाकर इसमें लॉगिन हो सकते हैं।

तो दोस्तों इस प्रकार से आप Youtag Ragistration कर सकते हैं और यदि आपको इसका डिस्ट्रीब्यूटर बनना होगा तो किसी Youtag Distributor से उनका Youtag Sponser Id लेकर उनके नीचे ज्वाइन हो सकते हैं जो आपको Youtag Business करने में भी सपोर्ट करेंगे।

Youtag Plan PDF – Download

Youtag FAQ

Youtag Kya Hai in Hindi

Youtag एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको पैसे ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट जैसी सुविधाएं प्रदान करती है।

Youtag Fake or Real in Hindi

Youtag एक लीगल प्लेटफार्म है यहां से आप Genuine तरीके से काम करके पैसे कमा सकते हैं।

Youtag में जुड़ने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

Youtag में आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन इसका डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में अपने आईडी को एक्टिवेट कराने के लिए 590 रुपए लगते हैं।

Youtag Features

Mobile Recharge, DTH Recharge, Utility Bill Payment

Youtag Customer Care Number

+91141 4025034, +919672427863

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Youtag Infotech Pvt Ltd के बारे में विस्तार से बताया, जिसमे आपने Youtag Plan प्रोफाइल, कंपनी डिटेल्स और इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करें के बारे में विस्तार से जाना, मुझे पूरा उम्मीद है अब आप Youtag Kya Hai के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे।

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी Youtag Review के बारे में जान सकें और Youtag Business Plan in Hindi के बारे में समझ सकें।

यह भी पढ़ें – Forever Living Products क्या है? बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी