Branded Tree बिजनेस की पूरी जानकारी | Branded Tree Business Plan in Hindi

दोस्तों अगर आप आप Branded Tree के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Branded Tree Kya Hai या Branded Tree Business Plan in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में हम Branded Tree Review करेंगे और इसके बारे में विस्तार से जानेंगे की ब्रांडेड ट्री क्या है, इससे पैसे कैसे कमाएं, इसका बिजनेस प्लान क्या है, यह काम कैसे करता है इत्यादि। तो चलिए दोस्तों अब शुरु करते हैं और जानते हैं Branded Tree Company Details in Hindi के बारे में।

Branded Tree Kya Hai

Branded Tree का पूरा नाम Branded Tree Private Limited है, यह एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की 2022 में शुरू हुई थी इसके डायरेक्टर का नाम निशान सिंह और जशविंदर कौर है तथा इस कंपनी का मुख्यालय मोहाली, पंजाब में स्थित है। ब्रांडेड ट्री डायरेक्ट सेलिंग का काम करती है जिसमे ब्रांडेड ट्री डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से एक नेटवर्क बनाकर प्रोडक्ट की सेलिंग की जाती है, कोई भी व्यक्ति ब्रांडेड ट्री में इसके डिस्ट्रीब्यूटर के रुप में जुड़ सकता है और इसमें काम कर सकता है, ब्रांडेड ट्री में डिस्ट्रीब्यूटर के रुप में जुड़ने के लिए 1100 या 3200 रुपए की Branded Tree Product खरीदने होते हैं, फिर जुड़ने के बाद अन्य लोगों को भी अपने साथ ब्रांडेड ट्री कंपनी में ज्वाइन कराना होता है और उनसे भी प्रोडक्ट खरीदवाने होते हैं जिससे ब्रांडेड ट्री कंपनी उन्हे कमीशन देती है।

Branded Tree Company Profile

Company NameBRANDEDTREE PRIVATE LIMITED
Date of Incorporation12/05/2021
CINU51390PB2021PTC053377
Registration Number053377
DirectorsNISHAN SINGH, JASVINDER KAUR
Registered AddressPLOT NO. 961, JLPL SECTOR 82 MOHALI Mohali PB 140308 IN
Company Pancard NumberAAJCB8432D
GST Ragistration Certificate Number0AAJCB8432D1Z0
Websitewww.brandedtree.in

Branded Tree Products

Branded Tree कंपनी के पास Groceries, Crockery, Home Appliances और Electronics के प्रोडक्ट मौजूद हैं।

Groceries

Soaps
Shampoo
Ketchup’s
Bread Jam
All Pulses
Black/White Channa
Rajma
Rice
Spices
Red Chilli Powder
Turmeric Powder
Salt
Dhania Powder

Crockery

Dinner Sets
Coffe Mugs
Juice Jar & Glasses
Water Glass
Tea Cups
Cups & Plates
Snacks & Biscuit Container

Electronics & Home Appliances

Air Conditioner
Refrigerator
Washing Machine
Microwave Oven
Dish Washer
LED

Branded Tree Business Plan in Hindi

Branded Tree Network Marketing के Binary Plan पर काम करता है जिसमे एक डिस्ट्रीब्यूटर को अपने नीचे दो लोगों को ज्वाइन कराना होता है और उनसे प्रोडक्ट खरीदवाने होते हैं, फिर वो दो लोग भी अपने नीचे दो दो लोगों को जोड़ते हैं और उनसे प्रोडक्ट खरीदवाते हैं और इस तरह से यह प्रोसेस चलता रहता है और जैसे जैसे डिस्ट्रीब्यूटर के नीचे लोग जुड़ते जाते हैं Branded Tree Company में उनका रैंक अपग्रेड होता जाता है और कमीशन भी बढ़ते जाते जाता है।

Branded Tree Income Plan in Hindi

Branded Tree Company अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 6 प्रकार की इनकम प्रदान करती है

1. Matching Income

यह इनकम टीम की मैचिंग पर मिलता है, जैसे मान लीजिए आपने Branded Tree Company में 1100 से ज्वाइन किया और अपने नीचे दो लोगों को ज्वाइन कराया और उन्होंने ने भी 1100-1100 रुपए की Branded Tree Product खरीदे तो इससे आपको 250 रुपए मिलेंगे और इस तरह से आपके नीचे जितने लोग भी जुड़ते जाते हैं और जब जब भी Pair बनता है तो आपको यह इनकम मिलता रहता है।

2. Refferal Income

यह इनकम आपकी टीम की रेफरल से मिलता है यानी की आपका डाउनलाइन जितना भी अर्निंग करते हैं उसका 25% आपको मिलता है। जैसे मान लीजिए आपके नीचे दो लोग हैं और उन्होंने 1,00,000 रुपए अर्निंग की तो इसका 25% यानी की 25000 रुपए आपको मिल जाएंगे। इस तरह से आप अपने नीचे अनलिमिटेड लोगों को ज्वाइन करा सकते हैं और उनकी अर्निंग से 25% का प्रॉफिट ले सकते हैं।

3. Repurchase Discount

Branded Tree Company में एक बार प्रोडक्ट खरीदने के बाद जब आप दुबारा से Branded Tree Product खरीदते हैं तब आपको 25% का डिस्काउंट मिलता है, जैसे मान लीजिए किसी प्रोडक्ट की कीमत 100 रुपए है तो यह आपको 75 रुपए में मिल जाएगा और इस तरह से आप इसके हर प्रोडक्ट से 25% का प्रॉफिट कमा सकते हैं।

4. Repurchase Income

यह इनकम Branded Tree Company में आपकी टीम की रिपरचेस करने से मिलता है जो की 13BV से लेकर 13,000BV की खरीदारी तक 6% मिलता है, इसमें आपका रैंक Smart होता है, इसी तरह आपकी टीम से 13,013 से लेकर 45,000 BV तक की खरीदारी में 9% मिलता है। नीचे आप टेबल में सभी रैंक, रिपरचेज और प्रॉफिट % के बारे में देख सकते हैं।

RankBusiness Volume (BV)%
Smart13BV To 13000BV6%
Manager13,013BV To 45,000BV9%
Leader45,013BV To 85,000BV12%
V. President85,013BV To 1,50,000BV15%
President1,50,013BV To 2,50,000BV18%
Director2,50,013BV & Above21%

5. Royalty Income

Branded Tree Company में आपको Royalty Income भी मिलता है जो की 1st लेवल से 2% मिलता है, 2nd लेवल से 3% मिलता है और 3rd लेवल से 4% मिलता है। यानी की तीन से आप 9% की रॉयल्टी इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

6. Bonanza

Branded Tree Company हर महीने अपने डिस्ट्रीब्यूटर के लिए Rewards & Awards निकालती रहती है जो की डिस्ट्रीब्यूटर के बिजनेस परफॉर्मेंस के आधार पर मिलता है।

7. Centre Point Life Time Margin

यह इनकम पूरे Branded Tree के लिए होता है जो की Kit के आधार पर मिलता है, जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

3 Kits To 10 KitsRs. 50 Per Kits
11 Kits To 29 KitsRs. 70 Per Kits
30 Kits To 49 Kits1 Kit Free
50 Kits To 80 KitsRs. 150 Per Kits
80 Kits To Above KitsRs. 240 Per Kits

तो दोस्तों ये थी Branded Tree Business Plan in Hindi जिससे आप इन 7 तरह को प्राप्त कर सकते हैं।

Branded Tree FAQ

Branded Tree कंपनी में काम क्या करना पड़ता है?

Branded Tree कंपनी में ज्वाइन करने के बाद अन्य लोगों को भी अपने साथ इस कंपनी में ज्वाइन कराना होता है और उनसे प्रोडक्ट की खरीदारी कराना होता है।

Branded Tree कहां की कंपनी है?

Branded Tree एक भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है इसका मुख्यालय मोहाली पंजाब में स्थित है।

Branded Tree कंपनी के मालिक कौन हैं?

Branded Tree कंपनी में दो डायरेक्टर हैं जिनके नाम निशान सिंह और जशविंदर है जो की पंजाब के रहने वाले हैं।

Branded Tree कंपनी में जुड़ने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

Branded Tree कंपनी में आप फ्री में साइन अप कर सकते हैं लेकिन इसमें डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम करने के लिए आपको 1100 या 3200 का Branded Tree Product खरीदने होंगे।

Branded Tree कंपनी में ज्वाइन कैसे करें?

Branded Tree कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर के रुप में जुड़ने के लिए आपको एक स्पॉन्सर आईडी की जरूरत पड़ेगी जो की आप किसी भी Branded Tree Distributor से सकते हैं फिर उसके बाद आप इसके वेबसाइट www.brandedtree.in में जाकर साइन अप कर सकते हैं। लेकिन इसमें जुड़ने के बाद आपको KYC करना होगा इसके लिए आपके पास आधार कार्ड या पैन कार्ड होना चाहिए।

Branded Tree से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Branded Tree कंपनी कोई फिक्स सैलरी नही देता है इसमें आपकी सेलिंग और बिजनेस वॉल्यूम के आधार पर इनकम मिलता है।

Branded Tree Business Plan PDF – Download

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Branded Tree Company Details in Hindi के बारे में बताया जिसमे आपने इसके प्रोफाइल, प्रोडक्ट और बिजनेस प्लान के बारे में विस्तार से जाना, मुझे पूरा उम्मीद है अब आप Branded Tree Kya Hai के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी Branded Tree Business Plan in Hindi के बारे में जान सकें।