Small Business Idea : इस बिजनेस से कमाओ 70 हजार हर महीने

दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को एक ऐसा Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप हर महीने 70 हजार से भी अधिक की कमाई कर सकते हैं, जी हां दोस्तों यह बिजनेस है गन्ने का जूस बेचने का, गन्ने की जूस की डिमांड हर समय बनी रहती है और गर्मी के सीजन में तो इसकी डिमांड और भी बढ़ जाती है ऐसे में आप इस बिजनेस को अपने एरिया या लोकेशन में शुरु कर सकते हैं और इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं गन्ना जूस बेचने का बिजनेस आप कैसे शुरू कर सकते हैं।

गन्ना जूस बेचने का बिजनेस कैसे करें?

इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी 1. जगह, 2. गन्ना, 3. गन्ना रस निकालने वाला मशीन

1. जगह

जगह आप अपने अनुसार चुन सकते हैं आप जिस भी एरिया में रहते हों लेकिन इस बात का ध्यान रखें की वह जगह ऐसी जगह पर हो जहां पर ज्यादा से ज्यादा से लोग आते जाते रहते हों।

2. गन्ना

गन्ना आपको आपके पास के Wholesale Market से मिल जाएगा या फिर आप Indiamart के वेबसाइट से भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं जो की एक किलो गन्ने की कीमत 3 से 4 रुपए रहता है, आप क्वालिटी अनुसार देखकर खरीद सकते हो।

3. मशीन

गन्ने का जूस निकालने के लिए आपको एक इलेक्ट्रिक मशीन की जरूरत पड़ेगी जो ऑटोमैटिक गन्ने का जूस निकाल देता है, इसमें आपको कुछ करने की जरूरत नही पड़ती बस इसमें गन्ने को डालना होता है यह मशीन ऑटोमैटिक ही एक बार में पूरे गन्ने का जूस निकाल देता है इसमें आपको बार बार डालने की जरूरत नही पड़ती।

Sugarcane Business Idea in Hindi

एक किलो गन्ने से लगभग 500ml से 800ml तक जूस निकलता है ऐसे में अगर आप एक घंटे में 100 किलो गन्ना भी पीसते हो तो लगभग 60 लीटर जूस निकल जाएगा और 1 लीटर जूस से 4 ग्लास भरते हैं यानी की एक घंटे में आपने 240 Glass जूस निकाल लिया, इस तरह से आप इस मशीन से एक घंटे में 200 से 300 लीटर जूस आराम से निकाल सकते हैं।

इस मशीन को आप Flipkart या Amazon से मंगवा सकते हैं या फिर अपने पास के शहर से भी खरीद सकते हैं। यह मशीन 30 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक में मिल जाता है। मशीन की कीमत जितना महंगा होगा उसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी भी ज्यादा होगी, आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं।

बिजनेस को रजिस्टर कैसे करें?

अपने बिजनेस को रजिस्टर करने के लिए आपको 2 Licence की जरूरत पड़ेगी 1. Trade License और 2. Food Operator Licence और साथ ही आपको अपनी कंपनी को ROC में भी रजिस्टर करना होगा।

Profit Calculation

मान लीजिए आपने एक दिन में 4 रुपए प्रति गन्ना के हिसाब से 100 किलो गन्ना लिया यानी 100 किलो गन्ने को खरीदने में आपको 400 रुपए खर्च आया।

100 किलो गन्ने से आप 250 Glass जूस निकाल सकते हैं यानी की यदि आप दिनभर में 20 रुपए के हिसाब से 250 Glass गन्ना भी बेचेंगे तो एक दिन में 5000 रुपए कमा सकते हैं यानी की आपका एक दिन का प्रॉफिट हुआ 5000-400=4600 और एक महीना का हुआ 4600×30=138000

लेकिन इसमें से आपको खर्चा भी लग जाएगा जैसे की दुकान किराया, बिजली बिल, लेबर कॉस्ट या और दूसरा खर्चा लेकिन फिर भी आप 138000 में से 50,000 भी निकाल दें तो महीने का 70-80 हजार आराम से कमा सकते हैं।