दोस्तों अगर आप YPV Dymers कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं या सर्च कर रहें हैं YPV Company Details in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको YPV कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा, जिसमे आप जानेंगे की YPV कंपनी क्या है, इसमें काम क्या करना पड़ता है, यह कंपनी लीगल है या फ्रॉड, इस कंपनी का प्रोफाइल क्या है इत्यादि। तो दोस्तों अगर आप YPV Company के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
YPV Kya Hai
YPV एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, इसका पूरा नाम Young Passion Value Marketing Pvt Ltd है, यह कंपनी सन् 2020 में MCA में रजिस्टर हुई थी तथा इसका मुख्यालय Gautam Buddha Nagar, UP में स्थित है। वर्तमान में इस कंपनी में तीन डायरेक्टर मौजूद हैं जिनके नाम मुनेश कुमार, योगेश भट्ट और संतोष कुमार है।
डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति YPV Company में इसके डायरेक्ट सेलर के रुप में ज्वाइन कर सकता है और इसमें काम कर सकता है, इसमें जुड़ने के बाद YPV Direct Seller को दो प्रमुख काम करने होते हैं पहला है लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराना और दूसरा है उनसे प्रोडक्ट की खरीदारी कराना।
YPV एक प्रोडक्ट बेस कंपनी है जो की फैशन के प्रोडक्ट पर काम करती है, इसमें Garments और Accessories के लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं।
YPV Company Details
Company Name | YOUNG PASSION VALUE MARKETING PRIVATE LIMITED |
Directors | Munesh Kumar, YOGESH BHATT, SANTOSH KUMAR |
Date of Incorporation | 13/03/2020 |
CIN | U17299UP2020PTC127772 |
Registration Number | 127772 |
Registered Address | G-39, first floor, sector-63 Noida Gautam Buddha Nagar UP 201301 IN |
Customer Care Number | 0135-2975656 |
info@ypvdymers.in | |
Website | www.ypvdymers.com |
YPV Company Products
किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के लिए उसका प्रोडक्ट बहुत मायने रखता है क्योंकि प्रोडक्ट से ही कंपनी का बिजनेस चलता है इसलिए यह जरूरी है की प्रोडक्ट ऐसे हों जो लंबे समय तक टिकाऊ हों और जिनकी डिमांड हर सीजन में बने रहे, लेकिन बहुत सी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां यह गलती कर देती है और ऐसे प्रोडक्ट के साथ मार्केट में उतरती हैं जिनका डिमांड हर सीजन में नहीं रहता और वे टिकाऊ भी नही होते जिसके वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।
और इन्ही को देखते हुए Young Passion Value Marketing Pvt Ltd कंपनी ने फैशन के प्रोडक्ट के साथ मार्केट में कदम रखा जो की लंबे समय तक टिकाऊ होते हैं और इनकी डिमांड भी हर सीजन में बनी रहती है।
YPV कंपनी के पास Garments और Accessories के विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट मौजूद हैं जैसे की पेंट, शर्ट, जींस, टाई, जूते, बेल्ट इत्यादि।
इनकी कीमत की बात करें तो यह मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट से बहुत महंगे होते हैं हालांकि जो लोग इस कंपनी का डायरेक्ट सेलर बनते हैं उन्हे थोड़ा डिस्काउंट जरूर मिलता है।
YPV कंपनी का प्रोडक्ट Asort कंपनी के प्रोडक्ट से काफी मिलता जुलता है।
YPV Business Plan in Hindi
YPV कंपनी की बिजनेस प्लान की बात करें करें तो यह MLM प्लान पर काम करता है जिसमे दो प्रमुख काम करने होते हैं –
1.प्रोडक्ट की खरीद व बिक्री
YPV कंपनी में ज्वाइन करने के लिए इस कंपनी का प्रोडक्ट खरीदना पड़ता है क्योंकि बिना प्रोडक्ट खरीदे आप इस कंपनी में डायरेक्ट सेलर नही बन सकते इसके लिए प्रोडक्ट खरीदना अनिवार्य होता है, जब आप इस कंपनी का प्रोडक्ट खरीद लेते हैं तब आपको इस कंपनी में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस करने के लिए लाइसेंस मिल जाता, अब आप इस कंपनी का प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अन्य लोगों को को अपने साथ ज्वाइन कराना होगा।
2.बिजनेस पार्टनर बनाना
YPV कंपनी का प्रोडक्ट खरीद लेने के बाद आप इस कंपनी का एक आत्मनिर्भर डायरेक्ट सेलर बन जाते हैं अब आपका दूसरा प्रमुख काम होता है अन्य लोगों को भी अपने साथ इस कंपनी में ज्वाइन कराना और उन्हे अपना बिजनेस पार्टनर बनाना, और जैसे जैसे आपका टीम बड़ा होते जाता है वैसे ही इस कंपनी में आपका रैंक भी प्रोमोट होते जाता है जिससे आपकी कमाई भी अधिक होती है।
YPV Dymers कंपनी लीगल है या फ्रॉड?
Young Passion Value Marketing Pvt Ltd एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है लेकिन कुछ लोग इस कंपनी में गलत तरीके से बिजनेस कर रहें हैं जैसे की लोगों को झूठ बोलकर बुलाना, फिक्स सैलरी देने का वादा करना, फ्री में रहने खाने की सुविधा प्रदान करना इत्यादि। इन्ही कारणों के वजह से जो लोग इस कंपनी में फंस चुके हैं वे इसे फ्रॉड बताते हैं और लोगों के बीच में नेगेटिविटी फैलाते हैं। इसलिए दोस्तों सच क्या है और झूठ यह जानना आपके लिए जरूरी है तभी आप इस कंपनी की सच्चाई जान पाएंगे। तो दोस्तों मैं आपको बता दूं की YPV एक लीगल कंपनी है लेकिन इस कंपनी में कोई भी जॉब नहीं मिलता, इसमें आपको बिजनेस पार्टनर बनाया जाता है और इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलती बल्कि जब आप प्रोडक्ट सेल करते हैं तब आपको कमीशन मिलता है।
YPV FAQ
YPV Full Form
YPV का फुल फॉर्म Young Passion Value Marketing Pvt Ltd है।
YPV कहां की कंपनी है?
YPV एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है इसका मुख्यालय उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर शहर में स्थित है।
YPV कंपनी का मालिक कौन है?
YPV कंपनी में तीन डायरेक्टर हैं जिनके नाम मुनेश कुमार, संतोष कुमार है और योगेश भट्ट है।
YPV कंपनी को किन किन नामों से जाना जाता है?
Young Passion Value Marketing Pvt Ltd कंपनी को कई नामों से जाना जाता है जैसे की ypv textile pvt ltd, ypv dymers pvt ltd, ypv pvt ltd इत्यादि।
YPV कंपनी में जुड़ने में जुड़ने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
Young Passion Value Marketing Pvt Ltd कंपनी में आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसमें रजिस्ट्रेशन करने का पैसा नही लगता, लेकिन डायरेक्ट सेलर के रुप में काम करने के लिए आपको इस कंपनी का प्रोडक्ट खरीदना अनिवार्य है।
YPV Login कैसे करते हैं?
YPV कंपनी में लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट www.ypvdymers.com में जाकर साइनअप करना होगा जिसमे आपको एक स्पॉन्सर आईडी की जरूरत जो की आप किसी भी Dymers Community के मेंबर से ले सकते हैं फिर आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल लगाकर इसमें साइन अप कर सकते हैं जिससे आपको भी एक स्पॉन्सर आईडी मिल जाएगा फिर आप YPV Login कर सकते हैं।
YPV कंपनी से कितने पैसे कमा सकते हैं?
YPV कंपनी में कोई फिक्स सैलरी नही मिलता इसके आपकी प्रोडक्ट सेलिंग के आधार पर कमीशन मिलता है, इस कंपनी में ऐसे कई लोग हैं जो महीने के लाखों रुपए कमा रहें हैं और कई लोग बिना कुछ कमाएं ही इस कंपनी को छोड़ चुके हैं, इसलिए यह आप पर निर्भर करता है की आप इसमें काम कर पाते हैं या नहीं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको YPV Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया, जिसमे आपने जाना जाना की YPV Kya Hai और इसका प्रोफाइल, प्रोडक्ट तथा बिजनेस प्लान क्या है, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Young Passion Value Marketing Pvt Ltd कंपनी के बारे में जान सकें।
इन्हे भी पढ़ें